1. कॉर्बेट नेशनल पार्क के जंगलों में लगी आग, आबादी क्षेत्र तक पहुंची
रामनगर स्थित कॉर्बेट नेशनल पार्क के जंगलों में आग लगी हुई है. वनकर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं, आग कॉर्बेट पार्क के बिजरानी जोन के बफर जोन आमडंडा खत्ते में आबादी क्षेत्र तक पहुंची गई है.
2. वीकेंड पर पर्यटकों की गाड़ियां नहीं जा पाएगी मसूरी, बाइकर्स पर भी लगी रोक
अब वीकेंड पर पर्यटकों के वाहन मसूरी नहीं जा पाएंगे. सिर्फ उन्हीं पर्यटकों को मसूरी जाने की इजाजत मिलेगी. जिनके पास मसूरी के होटल में बुकिंग और होटल में पार्किंग की सुविधा होगी. इसके अलावा बिना बुकिंग के सिर्फ मस्ती के लिए जाने वाले बाइकर्स पर भी रोक लगाई गई है.
3. सरकारी विभागों में बायोमेट्रिक अटेंडेंस शुरू, लेटलतीफी कर्मचारियों को पड़ेगी भारी
उत्तराखंड में सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों की लेटलतीफी पर लगाम लगाने के लिए सीएम धामी ने मुख्य सचिव एसएस संधू को निर्देश दिए थे. जिसके बाद प्रदेश के सभी सरकारी कार्यालयों में फिर से बायोमेट्रिक अटेंडेंस शुरू कर दी गई है. ऐसे में कार्यालय देर से पहुंचना अब अधिकारी और कर्मचारियों को भारी पड़ सकता है.
4. उत्तराखंड में कोरोना ने लगाया शतक, शुक्रवार को मिले 21 नए मरीज
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार फिर से धीरे-धीरे बढ़ने लगी है. बीते 24 घंटे में 21 नए कोरोना मरीज मिले हैं. ऐसे में एक्टिव केसों की संख्या 103 पहुंच गई है. वहीं, 7 मरीजों ने कोरोना को मात भी दी है.
5. दो सर्किल अफसरों के तबादले, SI विपिन पंत को चंपावत की कमान
उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय ने 2 सर्किल ऑफिसर के तबादले किए हैं. यह तबादले चारधाम यात्रा को देखते हुए किए हैं.
6. बीजेपी पार्षदों ने एसएसपी से की मुलाकात, सोनिया आनंद के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग
मेयर सुनील उनियाल गामा और सोनिया आनंद के बीच विवाद का मामला गरमाता जा रहा है. आज बीजेपी पार्षदों ने एसएसपी जन्मेजय खंडूरी से मुलाकात कर सोनिया आनंद के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. साथ ही कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं.
7. चारों धामों में PM मोदी के नाम से होगी पहली पूजा, 3 मई से होने जा रहा है यात्रा का आगाज
3 मई से चारधाम यात्रा का आगाज होने जा रहा है. चारों धामों में पहली पूजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से की जाएगी. पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि चारों धामों में पहली पूजा देश की खुशहाली और विकास की कामना को लेकर पीएम मोदी के नाम से की जाएगी.
8. विनोद कुमार ने सार्वजनिक रूप से मांगी माफी, महिलाओं और जोनपुर समाज से की थी अभद्रता
मसूरी पालिका परिषद के पर्यटन प्रभारी द्वारा महिलाओं से अभद्रता और जौनपुर समाज के लिए की गई अभ्रद टिप्पणी से मचा बवाल अब शांत हो गया. मामले में पर्यटन प्रभारी विनोद कुमार ने मसूरी कोतवाली में सार्वजनिक रूप से जौनपुर समाज के लोगों से माफी मांगी और इस तरीके का व्यवहार दोबारा ना करने का भी आश्वासन दिया.
9. पूर्व राज्यमंत्री ने बैंक प्रबंधक पर लगाया घोटाले का आरोप, पुलिस से की शिकायत
पूर्व राज्यमंत्री व कांग्रेस नेता चौधरी आदित्य राणा ने इंडियन ओवरसीज बैंक के प्रबंधक पर 3 लाख 51 हजार रुपए के घोटाले का आरोप लगाया है. कांग्रेस नेता का कहना है कि टीडीएस के नाम पर बैंक ने उनके रुपए हड़प लिए. उन्होंने पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है.
10. इस बार खास रहेगी उत्तराखंड चारधाम यात्रा, केदारनाथ दर्शन के लिए ये है विशेष व्यवस्था
उत्तराखंड चारधाम यात्रा 2022 की शुरुआत 3 मई को हो रही है. गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट 3 मई को खुलेंगे. 6 मई को केदारनाथ धाम के कपाट खुलेंगे. बदरीनाथ धाम के कपाट 8 मई को खुलेंगे तो चारधाम यात्रा तब चरम पर होगी. केदारनाथ धाम में यात्रा के लिए शानदार व्यवस्था की गई है. पढ़िए किस सुविधा का कैसे उठा पाएंगे लाभ.