1- फर्जी मुकदमों से हड़पता था जमीन, बागपत थाने की 'क्लास' ने बनाया शातिर, पढ़ें गैंगस्टर यशपाल की कुंडली
गैंगस्टर यशपाल तोमर (Gangster Yashpal Tomar) की 153 करोड़ 30 लाख की हरिद्वार से लेकर दिल्ली तक की अवैध संपत्ति को कोर्ट के आदेश पर जब्त कर लिया गया है. कोर्ट के आदेश के बाद उत्तर प्रदेश और दिल्ली के लिए एसटीएफ और जिला प्रशासन की टीमें गई हैं. इसके साथ ही उत्तराखंड एसटीएफ इस गैंगस्टर की गैंग के अन्य सदस्यों के खिलाफ भी शिकंजा कसने में जुटी है.
2- राजीव भरतरी को पद से हटाने की याचिका HC से निस्तारित, CAT में चुनौती देने का आदेश
वन विभाग के पूर्व प्रमुख राजीव भरतरी को पद से हटाए जाने को लेकर दाखिल याचिका को निस्तारित करते हुए हाईकोर्ट ने सरकार के फैसले के खिलाफ उन्हें सेंट्रल एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रिब्यूनल (Central Administrative Tribunal) में चुनौती देने को कहा है.
3- उत्तराखंड में मिले 9 नए कोरोना पॉजिटिव, 26 मरीजों का चल रहा इलाज
उत्तराखंड में 24 घंटे के भीतर कोरोना के 9 नए मरीज मिले हैं. जबकि, 4 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. वहीं, एक्टिव केस की संख्या 26 रह गई है. पिछले 24 घंटे में एक भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है. प्रदेश में सैंपल पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो 0.78% है.
4- बस दो दिन और इंतजार, 20 अप्रैल के बाद बारिश देगी गर्मी से राहत
उत्तराखंडवासियों को जल्द ही गर्मी और वनाग्नि से राहत मिलने वाली (rain and hailstorm in Uttarakhand) है. मौसम विभाग (Meteorological Department) की मानें तो आगामी 21 और 22 अप्रैल को उत्तराखंड में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है. इससे जहां तापमान में गिरवाट आएगी तो वहीं वनाग्नि पर भी काबू पाया जा सकेगा (relief from heatwaves in Uttarakhand).
5- चंपावत सीट से चुनाव लड़ने के सवाल पर बोले सीएम धामी, 'सस्पेंस अभी बाकी, इंतजार कीजिए'
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज काशीपुर दौरे पर हैं. इसी कड़ी में उन्होंने काशीपुर में कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी (CSR) के तहत एक पेपर मिल की ओर से सरकारी विद्यालयों में कराए गए नवीनीकरण और आधुनिकीकरण के कार्यों का उद्घाटन किया. साथ ही प्राइम लाइफ केयर सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का भी लोकार्पण किया.
6- यशपाल आर्य ने संभाली नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी, कार्यक्रम से नदारद रहे कांग्रेस के 9 विधायक
कांग्रेस ने नए प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के कार्यभार ग्रहण करने के बाद आज नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने भी पदभार ग्रहण किया. विधानसभा भवन में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव सहित पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की मौजूदगी में यशपाल आर्य ने जिम्मेदारी संभाली. साथ ही उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने भी आज कार्यभार संभाला.
7- गौलापार ट्रंचिंग ग्राउंड में लगी आग, मुसीबन बना 'जहरीला' धुआं, PCB लगाएगा वायु प्रदूषण मापने की मशीन
गौलापार स्थित ट्रंचिंग ग्राउंड में भीषण आग लगी हुई है. देर रात से सुबह तक अग्निशमन की कई गाड़ियों ने कचरे में लगी आग को काबू करने की कोशिश की. लेकिन आग इतनी विकराल है कि काबू पाना मुश्किल हो रहा है. भारी प्रदूषण को देखते हुए क्षेत्रीय पर्यावरण प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड हल्द्वानी द्वारा ट्रंचिंग ग्राउंड के पास पॉल्यूशन रिकॉर्ड करने वाला उपकरण स्थापित किया जा रहा है.
8- नैनीताल में जंगल की आग हुई विकराल, मझेड़ा गांव में मकान जला
उत्तराखंड के जंगलों में आग की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. नैनीताल के जंगलों में लगी आग अब विकराल होती जा रही है. जंगल में भड़की आग की चपेट में मझेड़ा गांव में एक मकान आ गया है. जिससे मकान धू-धू कर जल गया. हालांकि, मकान में लंबे समय से कोई नहीं रह रहा था, इसलिए मानव हानि नहीं हुई.
9- कल खुलेंगे डोडीताल में अन्नपूर्णा देवी मंदिर के कपाट, यहीं हुआ था भगवान गणेश का जन्म
विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल डोडीताल में अन्नपूर्णा देवी मंदिर के कपाट कल 19 अप्रैल को खुलेंगे. कपाट खुलने से पहले आज 18 अप्रैल को अगोड़ा गांव से केलसू क्षेत्र के आराध्य देव डोलियों के साथ ग्रामीणों का हुजूम डोडिताल के लिए रवाना हुआ. इस दौरान ग्रामीणों ने देव डोलियों के साथ नृत्य किया.
10- रुड़की: जलालपुर हिंसा में अब तक 11 गिरफ्तारियां, भारी पुलिस बल तैनात
रुड़की के डाडा जलालपुर गांव में हनुमान जयंती की शोभायात्रा पर पथराव के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया था. इतना ही नहीं गांव में आगजनी भी की गई. जिसमें कुछ लोग घायल हो गए. अब पुलिस ने शोभायात्रा पर पत्थरबाजी मामले में 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही 52 लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया है. वहीं, बताया जा रहा है कि नामजद आरोपितों के परिजन घर पर ताला लगाकर कहीं चले गए हैं.