ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM - राजभवन में अखंड पाठ का आयोजन

सीएम धामी ने किया गौरा देवी के बेटे को सम्मानित. कांग्रेस संगठन में गढ़वाल की उपेक्षा पर राजनीतिक जानकारों को नजर आ रहा 'दांव'. राजभवन में बैशाखी को लेकर श्री अखंड पाठ का आयोजन. वित्त मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल ने की समीक्षा बैठक. बदरीनाथ हाईवे पर डिफेक्ट कटिंग के कार्यों में तेजी. पढ़िए रात 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Apr 12, 2022, 9:01 PM IST

1. सीएम धामी ने किया गौरा देवी के बेटे को सम्मानित, सौंपा पांच लाख रुपए का चेक

चिपको आंदोलन की सूत्रधार गौरा देवी के बेटे को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पांच लाख रुपए की राशि का चेक दिया. ये राशि उन्हें उत्तराखंड रत्न के सम्मान के रूप में दी गई थी. उत्तराखंड सरकार ने साल 2016 में मरणोपरांत गौरी देवी को उत्तराखंड रत्न से सम्मानित किया था, लेकिन तब सरकार ने सम्मान की धनराशि परिवार को नहीं दी थी.

2. कांग्रेस संगठन में गढ़वाल की उपेक्षा पर राजनीतिक जानकारों को नजर आ रहा 'दांव', पढ़िए क्या कहा

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में हार का सामने करने के बाद कांग्रेस हाईकमान ने बहुत सोच-समझकर पार्टी के तीनों अहम पद ऐसे ही कुमाऊं की झोली में नहीं डाले हैं, बल्कि इसके पीछे एक बहुत बड़ी रणनीति है. राजनीतिक जानकारों की मानें तो कांग्रेस अब बीजेपी को उसी की चाल से मात देने का प्रयास कर रही है.

3. राजभवन में बैशाखी को लेकर श्री अखंड पाठ का आयोजन, राज्यपाल ने की सुख समृद्धि की कामना की

पहली बार राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह की पहल पर राज्यभवन में बैशाखी पर्व को लेकर तीन दिवसीय श्री अखंड पाठ का आयोजन किया जा रहा है. इस मौके पर गुरु गोविंद सिंह के पंच प्यारे और उनके वंशज भी राजभवन पहुंचे. अंतिम दिन सीएम धामी सहित कई लोग श्री अखंड पाठ में शामिल होंगे.

4. ट्रैफिक व्यवस्था बिगड़ी तो थानेदार होंगे जिम्मेदार, देहरादून में कार पूलिंग बढ़ाने पर जोर

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा समेत पर्यटन सीजन शुरू होने जा रहा है. लिहाजा, पुलिस महकमा यातायात और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने में जुट गया है. इसके तहत ऋषिकेश और मसूरी में ट्रैफिक इंस्पेक्टर की अलग से तैनाती की जाएगी. साथ ही ट्रैफिक दबाव को कम करने के लिए देहरादून में कार पूलिंग पर जोर दिया जाएगा.

5. वित्त मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल ने की समीक्षा बैठक, अफसरों को दिए स्टाम्प चोरी रोकने के निर्देश

वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने स्टाम्प एवं निबंधन विभाग की समीक्षा बैठक ली. इस दौरान उन्होंने स्टाम्प चोरी रोकने के लिए अधिकारियों को टाइट किया. साथ ही कई अन्य मामलों को लेकर भी अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए.

6. बदरीनाथ हाईवे पर डिफेक्ट कटिंग के कार्यों में तेजी, युद्धस्तर पर चारधाम यात्रा की तैयारी

बदरीनाथ हाईवे पर ऑल वेदर रोड परियोजना के तहत सड़क चौड़ीकरण का कार्य किया गया, लेकिन कई स्थानों पर कटिंग नहीं हो पाई. जिससे सड़क संकरी रह गई. ऐसे में अब चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले बदरीनाथ हाईवे पर डिफेक्ट कटिंग का कार्य जोरों पर चल रहा है.

7. उत्तराखंड: 24 घंटे में मिले सिर्फ दो नए कोरोना संक्रमित, एक्टिव केस 84

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार कम होती जा रही है. बीते 24 घंटे में 2 नए कोरोना मरीज मिले हैं. जबकि, 6 लोगों ने कोरोना को मात दी है. वहीं, मंगलवार को किसी भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है.

8. गढ़वाल कमिश्नर ने चारधाम यात्रा की व्यवस्था परखी, काउंटर पर जाकर खुद का कराया रजिस्ट्रेशन

चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं को लेकर दो बार बैठक करने के बाद गढ़वाल कमिश्नर ने इस बार बीटीसी परिसर का निरीक्षण किया. इस दौरान तमाम व्यवस्थाओं के बारे में अधिकारियों से फीडबैक लेकर उन्हें व्यवस्थाओं को ज्यादा दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं.

9. बुधवार को होगी प्रदेश महिला कांग्रेस की बैठक, मई तक होगा कार्यकारिणी का गठन

13 अप्रैल को प्रदेश कांग्रेस महिला कार्यकारिणी के गठन को लेकर बैठक होने जा रही है. इसमें संगठन को मजबूत करने और महंगाई जैसे मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. वहीं, महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने कहा मई तक महिला कांग्रेस कार्यकारिणी का गठन हो जाएगा.

10. उत्तराखंड आयुर्वेद विवि ने बढ़ाई फीस, परीक्षा की तैयारी छोड़ धरने पर बैठे छात्र

उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के बीएएमएस के छात्रों की परीक्षाएं सिर पर हैं, लेकिन उन्हें पढ़ाई की जगह धरना-प्रदर्शन पर उतरना पड़ रहा है. दरअसल, उनका प्रदर्शन फीस बढ़ोत्तरी के खिलाफ है. उनका साफ आरोप है कि उनकी फीस 1 लाख 20 हजार कर दी गई है. ऐसे में उनपर बढ़ी फीस भरने का दबाव बनाया जा रहा है.

1. सीएम धामी ने किया गौरा देवी के बेटे को सम्मानित, सौंपा पांच लाख रुपए का चेक

चिपको आंदोलन की सूत्रधार गौरा देवी के बेटे को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पांच लाख रुपए की राशि का चेक दिया. ये राशि उन्हें उत्तराखंड रत्न के सम्मान के रूप में दी गई थी. उत्तराखंड सरकार ने साल 2016 में मरणोपरांत गौरी देवी को उत्तराखंड रत्न से सम्मानित किया था, लेकिन तब सरकार ने सम्मान की धनराशि परिवार को नहीं दी थी.

2. कांग्रेस संगठन में गढ़वाल की उपेक्षा पर राजनीतिक जानकारों को नजर आ रहा 'दांव', पढ़िए क्या कहा

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में हार का सामने करने के बाद कांग्रेस हाईकमान ने बहुत सोच-समझकर पार्टी के तीनों अहम पद ऐसे ही कुमाऊं की झोली में नहीं डाले हैं, बल्कि इसके पीछे एक बहुत बड़ी रणनीति है. राजनीतिक जानकारों की मानें तो कांग्रेस अब बीजेपी को उसी की चाल से मात देने का प्रयास कर रही है.

3. राजभवन में बैशाखी को लेकर श्री अखंड पाठ का आयोजन, राज्यपाल ने की सुख समृद्धि की कामना की

पहली बार राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह की पहल पर राज्यभवन में बैशाखी पर्व को लेकर तीन दिवसीय श्री अखंड पाठ का आयोजन किया जा रहा है. इस मौके पर गुरु गोविंद सिंह के पंच प्यारे और उनके वंशज भी राजभवन पहुंचे. अंतिम दिन सीएम धामी सहित कई लोग श्री अखंड पाठ में शामिल होंगे.

4. ट्रैफिक व्यवस्था बिगड़ी तो थानेदार होंगे जिम्मेदार, देहरादून में कार पूलिंग बढ़ाने पर जोर

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा समेत पर्यटन सीजन शुरू होने जा रहा है. लिहाजा, पुलिस महकमा यातायात और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने में जुट गया है. इसके तहत ऋषिकेश और मसूरी में ट्रैफिक इंस्पेक्टर की अलग से तैनाती की जाएगी. साथ ही ट्रैफिक दबाव को कम करने के लिए देहरादून में कार पूलिंग पर जोर दिया जाएगा.

5. वित्त मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल ने की समीक्षा बैठक, अफसरों को दिए स्टाम्प चोरी रोकने के निर्देश

वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने स्टाम्प एवं निबंधन विभाग की समीक्षा बैठक ली. इस दौरान उन्होंने स्टाम्प चोरी रोकने के लिए अधिकारियों को टाइट किया. साथ ही कई अन्य मामलों को लेकर भी अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए.

6. बदरीनाथ हाईवे पर डिफेक्ट कटिंग के कार्यों में तेजी, युद्धस्तर पर चारधाम यात्रा की तैयारी

बदरीनाथ हाईवे पर ऑल वेदर रोड परियोजना के तहत सड़क चौड़ीकरण का कार्य किया गया, लेकिन कई स्थानों पर कटिंग नहीं हो पाई. जिससे सड़क संकरी रह गई. ऐसे में अब चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले बदरीनाथ हाईवे पर डिफेक्ट कटिंग का कार्य जोरों पर चल रहा है.

7. उत्तराखंड: 24 घंटे में मिले सिर्फ दो नए कोरोना संक्रमित, एक्टिव केस 84

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार कम होती जा रही है. बीते 24 घंटे में 2 नए कोरोना मरीज मिले हैं. जबकि, 6 लोगों ने कोरोना को मात दी है. वहीं, मंगलवार को किसी भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है.

8. गढ़वाल कमिश्नर ने चारधाम यात्रा की व्यवस्था परखी, काउंटर पर जाकर खुद का कराया रजिस्ट्रेशन

चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं को लेकर दो बार बैठक करने के बाद गढ़वाल कमिश्नर ने इस बार बीटीसी परिसर का निरीक्षण किया. इस दौरान तमाम व्यवस्थाओं के बारे में अधिकारियों से फीडबैक लेकर उन्हें व्यवस्थाओं को ज्यादा दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं.

9. बुधवार को होगी प्रदेश महिला कांग्रेस की बैठक, मई तक होगा कार्यकारिणी का गठन

13 अप्रैल को प्रदेश कांग्रेस महिला कार्यकारिणी के गठन को लेकर बैठक होने जा रही है. इसमें संगठन को मजबूत करने और महंगाई जैसे मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. वहीं, महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने कहा मई तक महिला कांग्रेस कार्यकारिणी का गठन हो जाएगा.

10. उत्तराखंड आयुर्वेद विवि ने बढ़ाई फीस, परीक्षा की तैयारी छोड़ धरने पर बैठे छात्र

उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के बीएएमएस के छात्रों की परीक्षाएं सिर पर हैं, लेकिन उन्हें पढ़ाई की जगह धरना-प्रदर्शन पर उतरना पड़ रहा है. दरअसल, उनका प्रदर्शन फीस बढ़ोत्तरी के खिलाफ है. उनका साफ आरोप है कि उनकी फीस 1 लाख 20 हजार कर दी गई है. ऐसे में उनपर बढ़ी फीस भरने का दबाव बनाया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.