ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM

उत्तराखंड पहुंची लाउडस्पीकर विवाद की आंच, संतों ने लाउडस्पीकर पर किया हनुमान चालीसा का पाठ. गढ़रत्न नेगी दा को मिलेगा संगीत नाट्य अकादमी पुरस्कार. उत्तराखंड के दो IFS अफसरों पर गिर सकती है गाज, गंभीर आरोपों के चलते विदाई तय. कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास करेंगे रोडवेज का कायाकल्प, समाज कल्याण विभाग पर भी जोर. पढ़िए 9 बजे तक की 10 बड़ी खबर.

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज
author img

By

Published : Apr 8, 2022, 9:00 PM IST

1- उत्तराखंड पहुंची लाउडस्पीकर विवाद की आंच, संतों ने लाउडस्पीकर पर किया हनुमान चालीसा का पाठ

महाराष्ट्र से शुरू हुआ लाउडस्पीकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है. इस विवाद की तपिश उत्तराखंड में भी दिखने लगी है. यहां साधु-संतों ने लाउडस्पीकर लगवाकर हनुमान चालीसा का पाठ करना शुरू कर दिया है. वहीं, हिंदू संगठनों ने हरिद्वार में भी मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटवाने की मांग की है.

2- गढ़रत्न नेगी दा को मिलेगा संगीत नाट्य अकादमी पुरस्कार, उप राष्ट्रपति करेंगे सम्मानित

गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी नेगी दा को कल संगीत नाट्य अकादमी पुरस्कार से नवाजा जाएगा. राष्ट्रपति लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी समेत 44 हस्तियों पुरस्कृत करेंगे. इसके साथ ही 12 अप्रैल को नेगी दा अपने साथी कलाकारों के साथ राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के सामने अपने लोकगीतों की प्रस्तुति भी देंगे.

3- उत्तराखंड के दो IFS अफसरों पर गिर सकती है गाज, गंभीर आरोपों के चलते विदाई तय

उत्तराखंड के दो आईएफएस अफसरों के खिलाफ वन मंत्री ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अनिवार्य सेवानिवृत्ति देने का फैसला लिया है. ये दोनों अधिकारी डीएफओ रैंक के हैं. दोनों पर गंभीर आरोपों के चलते कार्रवाई की जा रही है.

4- उत्तराखंड की स्वास्थ्य व्यवस्था की मुंह चिढ़ाती तस्वीर, मंत्री रेखा आर्य ने दिल्ली में कराया ऑपरेशन

प्रदेश सरकार के मंत्री भी उत्तराखंड के सरकारी हॉस्पिटलों में इलाज कराना पसंद नहीं करते हैं. प्रदेश में मंत्री से लेकर बड़े नेता तक छोटे-मोटे इलाज के लिए दिल्ली का रुख करते हैं. ताजा मामला कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य का है. रेखा आर्य ने एक जरूरी ऑपरेशन दिल्ली में कराया है.

5- दो करोड़पति हाथी जिनके पास अब नहीं है कोई 'साथी', 5 करोड़ की जमीन के हैं मालिक लेकिन दाने-दाने को मोहताज

कॉर्बेट पार्क में दो हाथियों की देखभाल करने वाले इमाम की हत्या होने के बाद से इन बेजुबानों पर संकट मंडराने लगा है. इन दिनों दोनों हाथी चारे के लिए मोहताज हो रखे हैं. इन हाथियों के लिए चारा और पानी जुटा पाना ऐरावत संस्था के लिए मुश्किल हो गया है.

6- कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास करेंगे रोडवेज का कायाकल्प, समाज कल्याण विभाग पर भी जोर

हल्द्वानी पहुंचे कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास ने रोडवेज और समाज कल्याण विभाग को लेकर अपनी कार्य योजना बताई. उन्होंने कहा कि मेरी पहली प्राथमिकता होगी कि सबसे पहले यात्रियों को अच्छी सुविधा दी जाए. उसके बाद चालकों को नियमित तनख्वाह दिया जाए. ताकि चालकों का मनोबल बढ़े और रोडवेज की आय अच्छी हो सके.

7- श्रीनगर स्टोन क्रशर के संचालन पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक, इनसे मांगा शपथ पत्र

नैनीताल हाईकोर्ट ने श्रीनगर गढ़वाल के कांडा लगा रामपुर में संचालित अलकनंदा स्टोन क्रशर पर रोक लगा दी है. साथ ही कोर्ट ने राज्य के औद्योगिक, वन सचिव, कमिश्नर गढ़वाल, डीएम पौड़ी, पर्यावरण नियंत्रण बोर्ड और अन्य से शपथ पत्र मांगा है.

8- काशीपुर में खेत के बीच सेना के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, देखिए VIDEO

काशीपुर में सेना के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग हुई है. यह हेलीकॉप्टर खेत के बीच सड़क में उतारा गया. जबकि, दूसरा हेलीकॉप्टर काफी देर तक ऊपर मंडराता रहा. बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ गई थी. जिसकी वजह से हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी.

9- गोरखनाथ मंदिर में हमले के बाद उत्तराखंड में अलर्ट, धार्मिक स्थलों की बढ़ाई गई सुरक्षा

गोरखनाथ मंदिर के सुरक्षा कर्मियों पर हुए हमले के बाद उत्तराखंड के धार्मिक स्थलों की सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. डीजीपी अशोक कुमार ने सभी 13 जनपदों के जिला प्रभारियों को धार्मिक स्थलों की सुरक्षा बढ़ाने को लेकर कड़े निर्देश दिए हैं.

10- उत्तराखंड: 24 घंटे में मिले 4 नए संक्रमित, 9 स्वस्थ, एक्टिव केस 164

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार कम होती जा रही है. बीते 24 घंटे में 4 नए कोरोना मरीज मिले हैं. जबकि, 9 लोगों ने कोरोना को मात दी है. वहीं, शुक्रवार को किसी भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है.

1- उत्तराखंड पहुंची लाउडस्पीकर विवाद की आंच, संतों ने लाउडस्पीकर पर किया हनुमान चालीसा का पाठ

महाराष्ट्र से शुरू हुआ लाउडस्पीकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है. इस विवाद की तपिश उत्तराखंड में भी दिखने लगी है. यहां साधु-संतों ने लाउडस्पीकर लगवाकर हनुमान चालीसा का पाठ करना शुरू कर दिया है. वहीं, हिंदू संगठनों ने हरिद्वार में भी मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटवाने की मांग की है.

2- गढ़रत्न नेगी दा को मिलेगा संगीत नाट्य अकादमी पुरस्कार, उप राष्ट्रपति करेंगे सम्मानित

गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी नेगी दा को कल संगीत नाट्य अकादमी पुरस्कार से नवाजा जाएगा. राष्ट्रपति लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी समेत 44 हस्तियों पुरस्कृत करेंगे. इसके साथ ही 12 अप्रैल को नेगी दा अपने साथी कलाकारों के साथ राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के सामने अपने लोकगीतों की प्रस्तुति भी देंगे.

3- उत्तराखंड के दो IFS अफसरों पर गिर सकती है गाज, गंभीर आरोपों के चलते विदाई तय

उत्तराखंड के दो आईएफएस अफसरों के खिलाफ वन मंत्री ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अनिवार्य सेवानिवृत्ति देने का फैसला लिया है. ये दोनों अधिकारी डीएफओ रैंक के हैं. दोनों पर गंभीर आरोपों के चलते कार्रवाई की जा रही है.

4- उत्तराखंड की स्वास्थ्य व्यवस्था की मुंह चिढ़ाती तस्वीर, मंत्री रेखा आर्य ने दिल्ली में कराया ऑपरेशन

प्रदेश सरकार के मंत्री भी उत्तराखंड के सरकारी हॉस्पिटलों में इलाज कराना पसंद नहीं करते हैं. प्रदेश में मंत्री से लेकर बड़े नेता तक छोटे-मोटे इलाज के लिए दिल्ली का रुख करते हैं. ताजा मामला कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य का है. रेखा आर्य ने एक जरूरी ऑपरेशन दिल्ली में कराया है.

5- दो करोड़पति हाथी जिनके पास अब नहीं है कोई 'साथी', 5 करोड़ की जमीन के हैं मालिक लेकिन दाने-दाने को मोहताज

कॉर्बेट पार्क में दो हाथियों की देखभाल करने वाले इमाम की हत्या होने के बाद से इन बेजुबानों पर संकट मंडराने लगा है. इन दिनों दोनों हाथी चारे के लिए मोहताज हो रखे हैं. इन हाथियों के लिए चारा और पानी जुटा पाना ऐरावत संस्था के लिए मुश्किल हो गया है.

6- कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास करेंगे रोडवेज का कायाकल्प, समाज कल्याण विभाग पर भी जोर

हल्द्वानी पहुंचे कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास ने रोडवेज और समाज कल्याण विभाग को लेकर अपनी कार्य योजना बताई. उन्होंने कहा कि मेरी पहली प्राथमिकता होगी कि सबसे पहले यात्रियों को अच्छी सुविधा दी जाए. उसके बाद चालकों को नियमित तनख्वाह दिया जाए. ताकि चालकों का मनोबल बढ़े और रोडवेज की आय अच्छी हो सके.

7- श्रीनगर स्टोन क्रशर के संचालन पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक, इनसे मांगा शपथ पत्र

नैनीताल हाईकोर्ट ने श्रीनगर गढ़वाल के कांडा लगा रामपुर में संचालित अलकनंदा स्टोन क्रशर पर रोक लगा दी है. साथ ही कोर्ट ने राज्य के औद्योगिक, वन सचिव, कमिश्नर गढ़वाल, डीएम पौड़ी, पर्यावरण नियंत्रण बोर्ड और अन्य से शपथ पत्र मांगा है.

8- काशीपुर में खेत के बीच सेना के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, देखिए VIDEO

काशीपुर में सेना के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग हुई है. यह हेलीकॉप्टर खेत के बीच सड़क में उतारा गया. जबकि, दूसरा हेलीकॉप्टर काफी देर तक ऊपर मंडराता रहा. बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ गई थी. जिसकी वजह से हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी.

9- गोरखनाथ मंदिर में हमले के बाद उत्तराखंड में अलर्ट, धार्मिक स्थलों की बढ़ाई गई सुरक्षा

गोरखनाथ मंदिर के सुरक्षा कर्मियों पर हुए हमले के बाद उत्तराखंड के धार्मिक स्थलों की सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. डीजीपी अशोक कुमार ने सभी 13 जनपदों के जिला प्रभारियों को धार्मिक स्थलों की सुरक्षा बढ़ाने को लेकर कड़े निर्देश दिए हैं.

10- उत्तराखंड: 24 घंटे में मिले 4 नए संक्रमित, 9 स्वस्थ, एक्टिव केस 164

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार कम होती जा रही है. बीते 24 घंटे में 4 नए कोरोना मरीज मिले हैं. जबकि, 9 लोगों ने कोरोना को मात दी है. वहीं, शुक्रवार को किसी भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.