ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM - Uttarakhand latest news

सीएम पुष्कर सिंह धामी अपने दिल्ली दौरे से वापस देहरादून लौटे. अनाथ बच्चों के आरक्षण को लेकर नया शासनादेश जारी किया गया. अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी ने संतों के साथ द कश्मीर फाइल्स फिल्म देखी. खटीमा में बैंक ऑफ बड़ौदा में तमंचा और चाकू की नोंक पर दो बदमाशों ने लूट की. पढ़िए रात 9 बजे की 10 बड़ी खबरें...

top ten
टॉप टेन
author img

By

Published : Apr 6, 2022, 8:59 PM IST

1- दिल्ली दौरे के बाद CM धामी लौटे देहरादून, बोले- जल्द धरातल पर दिखेगा काम

सीएम पुष्कर सिंह धामी अपने दिल्ली दौरे से वापस देहरादून आ गए हैं. इस दौरान सीएम धामी ने केंद्रीय नेताओं से उत्तराखंड के विकास कार्यों को लेकर हुई चर्चा के बारे में बताया.

2- बड़ी खबर! उत्तराखंड में अनाथ बच्चों को सरकारी नौकरियों में मिलेगा 5% आरक्षण

अनाथ बच्चों के आरक्षण मामले में आड़े आ रही तकनीकी पेंच को दूर कर दिया गया है. इसके अनाथ बच्चों के आरक्षण को लेकर नया शासनादेश जारी किया गया है, जिसमें बाद साफ हो गया है कि अनाथ बच्चों को अब 5 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा.

3- अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष ने संतों को दिखाई 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म, कांग्रेस को सुनाई खरी-खोटी

हरिद्वार में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी ने संतों के साथ द कश्मीर फाइल्स फिल्म देखी. जिसके बाद उन्होंने कश्मीर के हालात के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है. साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस देशभर में अपनी पकड़ खो रही है, जिसका मुख्य कारण कश्मीर है.

4- खटीमा: बैंक ऑफ बड़ौदा में दिनदहाड़े डकैती, कर्मचारियों को बंधक बनाकर 5 लाख की लूट

खटीमा कोतवाली क्षेत्र के झनकट स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में तमंचा और चाकू की नोंक पर दो बदमाशों ने पहले तो बैंक कर्मचारियों को बंधक बनाया और उसके बाद करीब 5 लाख रुपए लूट कर फरार हो गए हैं.

5- हल्द्वानी में 4,500 घरों पर चलेगा बुलडोजर, नागालैंड और असम से बुलाई गई फोर्स

हल्द्वानी रेलवे स्टेशन के पास करीब 4,500 घरों पर बुलडोजर चलाने की तैयारी जिला प्रशासन और रेलवे की तरफ की जा रही है. मामले की गंभीरता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इस कार्रवाई के लिए उत्तराखंड ने नागालैंड और असम से अतिरिक्त पुलिस फोर्स की मांग की है.

6- हल्द्वानी में नशे के दो सौदागर गिरफ्तार, भारी मात्रा में इंजेक्शन बरामद

बनभूलपुरा पुलिस ने 63 नशे के इंजेक्शन के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है. आरोपी नशे की लत में डूबे युवकों को इंजेक्शन बेचने का काम करते थे. पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है.

7- बागेश्वर: हत्या के आरोपी दानिश को आजीवन कारावास की सजा, ममेरे भाई का किया था मर्डर

उत्तर प्रदेश के जाम बहेड़ी निवासी दानिश हसन ने बागेश्वर में अपने ही ममरे भाई राशिद की बेरहमी से हत्या कर दी थी. दानिश ने लाश को सड़क से नीचे फेंक दिया था. साथ ही शव पर पेट्रोल डालकर जलाने का प्रयास किया, ताकि शव की पहचान न हो सके. अब कोर्ट ने अर्थदंड के साथ दानिश को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है.

8- थलीसैंण: भालू के हमले में चाची और भतीजी गंभीर रूप से जख्मी

थलीसैंण में भालू ने हीरा देवी और रेखा पर हमला कर दिया. जिसमें दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए. उनके साथ एक वर्षीय मासूम भी था, जो सुरक्षित है. भालू ने उस वक्त हमला किया, जब हीरा देवी अपने भतीजी और पोते को लेकर मायके से लौट रही थीं.

9- हाईवे चौड़ीकरण के नाम पर हजारों पेड़ों की बलि, पर्यावरणविद् रवि चौपड़ा ने उठाई आवाज

राजमार्ग चौड़ीकरण के लिए पेड़ कटान के विरोध में उतरी संस्थाओं का पर्यावरणविद् रवि चौपड़ा ने समर्थन किया. उन्होंने कहा कि राजाजी नेशनल पार्क में जो वन्य जीवों की विविधता पाई जाती है, वह आज भी कहीं नहीं मिलती है. इसलिए कार्यदायी संस्था को कोई अन्य विकल्प निकालकर मार्ग बनाना चाहिए.

10- ऋषिकेश: व्यापारियों ने उठाए नाला निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल, NHAI पर लगाई आरोपों की झड़ी

ऋषिकेश में एनएचएआई द्वारा किए जा रहा नाला निर्माण कार्य में व्यापारियों ने लापरवाही का आरोप लगाया है. व्यापारियों का कहना है कि नाला निर्माण के लिए सड़क को खोदकर कई दिनों तक यूं ही छोड़ दिया जा रहा है. जिससे व्यापार चौपट हो रहा है. साथ ही गुणवत्ता के साथ भी लीपापोती हो रही है.

1- दिल्ली दौरे के बाद CM धामी लौटे देहरादून, बोले- जल्द धरातल पर दिखेगा काम

सीएम पुष्कर सिंह धामी अपने दिल्ली दौरे से वापस देहरादून आ गए हैं. इस दौरान सीएम धामी ने केंद्रीय नेताओं से उत्तराखंड के विकास कार्यों को लेकर हुई चर्चा के बारे में बताया.

2- बड़ी खबर! उत्तराखंड में अनाथ बच्चों को सरकारी नौकरियों में मिलेगा 5% आरक्षण

अनाथ बच्चों के आरक्षण मामले में आड़े आ रही तकनीकी पेंच को दूर कर दिया गया है. इसके अनाथ बच्चों के आरक्षण को लेकर नया शासनादेश जारी किया गया है, जिसमें बाद साफ हो गया है कि अनाथ बच्चों को अब 5 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा.

3- अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष ने संतों को दिखाई 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म, कांग्रेस को सुनाई खरी-खोटी

हरिद्वार में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी ने संतों के साथ द कश्मीर फाइल्स फिल्म देखी. जिसके बाद उन्होंने कश्मीर के हालात के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है. साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस देशभर में अपनी पकड़ खो रही है, जिसका मुख्य कारण कश्मीर है.

4- खटीमा: बैंक ऑफ बड़ौदा में दिनदहाड़े डकैती, कर्मचारियों को बंधक बनाकर 5 लाख की लूट

खटीमा कोतवाली क्षेत्र के झनकट स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में तमंचा और चाकू की नोंक पर दो बदमाशों ने पहले तो बैंक कर्मचारियों को बंधक बनाया और उसके बाद करीब 5 लाख रुपए लूट कर फरार हो गए हैं.

5- हल्द्वानी में 4,500 घरों पर चलेगा बुलडोजर, नागालैंड और असम से बुलाई गई फोर्स

हल्द्वानी रेलवे स्टेशन के पास करीब 4,500 घरों पर बुलडोजर चलाने की तैयारी जिला प्रशासन और रेलवे की तरफ की जा रही है. मामले की गंभीरता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इस कार्रवाई के लिए उत्तराखंड ने नागालैंड और असम से अतिरिक्त पुलिस फोर्स की मांग की है.

6- हल्द्वानी में नशे के दो सौदागर गिरफ्तार, भारी मात्रा में इंजेक्शन बरामद

बनभूलपुरा पुलिस ने 63 नशे के इंजेक्शन के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है. आरोपी नशे की लत में डूबे युवकों को इंजेक्शन बेचने का काम करते थे. पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है.

7- बागेश्वर: हत्या के आरोपी दानिश को आजीवन कारावास की सजा, ममेरे भाई का किया था मर्डर

उत्तर प्रदेश के जाम बहेड़ी निवासी दानिश हसन ने बागेश्वर में अपने ही ममरे भाई राशिद की बेरहमी से हत्या कर दी थी. दानिश ने लाश को सड़क से नीचे फेंक दिया था. साथ ही शव पर पेट्रोल डालकर जलाने का प्रयास किया, ताकि शव की पहचान न हो सके. अब कोर्ट ने अर्थदंड के साथ दानिश को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है.

8- थलीसैंण: भालू के हमले में चाची और भतीजी गंभीर रूप से जख्मी

थलीसैंण में भालू ने हीरा देवी और रेखा पर हमला कर दिया. जिसमें दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए. उनके साथ एक वर्षीय मासूम भी था, जो सुरक्षित है. भालू ने उस वक्त हमला किया, जब हीरा देवी अपने भतीजी और पोते को लेकर मायके से लौट रही थीं.

9- हाईवे चौड़ीकरण के नाम पर हजारों पेड़ों की बलि, पर्यावरणविद् रवि चौपड़ा ने उठाई आवाज

राजमार्ग चौड़ीकरण के लिए पेड़ कटान के विरोध में उतरी संस्थाओं का पर्यावरणविद् रवि चौपड़ा ने समर्थन किया. उन्होंने कहा कि राजाजी नेशनल पार्क में जो वन्य जीवों की विविधता पाई जाती है, वह आज भी कहीं नहीं मिलती है. इसलिए कार्यदायी संस्था को कोई अन्य विकल्प निकालकर मार्ग बनाना चाहिए.

10- ऋषिकेश: व्यापारियों ने उठाए नाला निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल, NHAI पर लगाई आरोपों की झड़ी

ऋषिकेश में एनएचएआई द्वारा किए जा रहा नाला निर्माण कार्य में व्यापारियों ने लापरवाही का आरोप लगाया है. व्यापारियों का कहना है कि नाला निर्माण के लिए सड़क को खोदकर कई दिनों तक यूं ही छोड़ दिया जा रहा है. जिससे व्यापार चौपट हो रहा है. साथ ही गुणवत्ता के साथ भी लीपापोती हो रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.