ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM

आवास विकास विभाग की समीक्षा बैठक में गरजे मंत्री अग्रवाल. उत्तराखंड पुलिस भर्ती को लेकर बड़ा अपडेट. सुमित हृदयेश को नजरबंद करने पर कांग्रेस भड़की. HC में प्रेमचंद अग्रवाल को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई. एक्टर आयुष्मान खुराना की पत्नी ने शेयर किए कई अनछुई बातें. पढ़िए रात 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Apr 4, 2022, 9:01 PM IST

1. अब तक जो हुआ..सो हुआ, अब मेरे हिसाब से होगा काम, बैठक में गरजे मंत्री अग्रवाल

शहरी विकास और आवास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने आवास विकास विभाग की समीक्षा बैठक ली. जिसमें विभाग के अंतर्गत चल रही विभिन्न योजनाओं के संबंध में अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की गई. बैठक में कैबिनेट मंत्री ने कहा पार्किंग परियोजना पर विशेष फोकस किया जाए. निजी भूमि पर पार्किंग को बढ़ावा दिया जाए.

2. उत्तराखंड पुलिस भर्ती को लेकर बड़ा अपडेट, इस दिन होगी फिजिकल परीक्षा

उत्तराखंड पुलिस भर्ती को लेकर बड़ा अपडेट आया है. उत्तराखंड डीजीपी अशोक कुमार के मानें तो 9 अप्रैल से फिजिकल परीक्षा शुरू हो सकती हैं. अगर इस दिन परीक्षा नहीं हुई तो एक-दो दिन के लिए तारीख बढ़ाई जा सकती है.

3. सुमित हृदयेश को नजरबंद करने पर कांग्रेस भड़की, बोली- सरकार के इशारे पर पुलिस कर रही उत्पीड़न

हल्द्वानी में आज 4 अप्रैल सुबह पुलिस ने कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश को घर में नजरबंद कर दिया था, जिस पर कांग्रेसियों ने अपनी नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने इसे सरकार के इशारे पर पुलिस द्वारा कांग्रेस के बड़े नेताओं का उत्पीड़न बताया है.

4. HC में प्रेमचंद अग्रवाल को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई, कल फिर से होगी जिरह

ऋषिकेश निवासी याचिकाकर्ता कनक धनै ने हाईकोर्ट में चुनाव याचिका दायर कर कहा है कि चुनाव के दौरान प्रेमचंद अग्रवाल ने चुनाव प्रक्रिया में विवेकाधीन राहत कोष से करीब पांच करोड़ रुपए निकालकर लोगों को डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से बांटा हैं. जिसपर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. सुनवाई मंगलवार को भी जारी रहेगी.

5. HC में पिरान कलियर के दान पात्रों के टेंडर मामले में सुनवाई, वक्फ बोर्ड सचिव को दिए ये आदेश

नैनीताल हाईकोर्ट ने वक्फ बोर्ड सचिव को 30 दिन के भीतर याचिकाकर्ता के प्रत्यावेदन को विधि अनुसार निस्तारित करने के आदेश दिए हैं. दरअससल, मामला पिरान कलियर और किलकिली दरगाह में दान पात्रों का टेंडर और दुकानों के आवंटन से जुड़ा हुआ है.

6. चारधाम यात्रा को लेकर जबरदस्त उत्साह, GMVN को मिली 5 करोड़ की एडवांस बुकिंग

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. आगामी 3 मई से चारधाम यात्रा शुरू हो जाएगी. ऐसे में इस बार यात्रा को लेकर काफी क्रेज देखा जा रहा है. जिसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि गढ़वाल मंडल विकास निगम यानी जीएमवीएन में अभी तक 5 करोड़ से ज्यादा की एडवांस बुकिंग हो चुकी है.

7. CM धामी बोलेः विकास के लिए ना चैन से सोऊंगा, ना सोने दूंगा, अधिकारियों को दी चेतावनी

सीएम धामी ने सचिवालय में लोक निर्माण विभाग की समीक्षा बैठक की. बैठक में मुख्यमंत्री धामी ने लोक निर्माण विभाग के अवशेष कार्यों की प्रगति रिपोर्ट प्रत्येक 15 दिन में मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव के समक्ष प्रस्तुत करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि विभाग टारगेट का ग्राफ बनाकर लक्ष्य पूरा करें. सीएम ने कहा कि विकास के लिए न चैन से सोऊंगा, ना सोने दूंगा.

8. देहरादून लिटरेचल फेस्टिवल: एक्टर आयुष्मान खुराना की पत्नी ने शेयर किए कई अनछुई बातें

देहरादून लिटरेचर फेस्टिवल में लेखक और निर्माता ताहिरा कश्यप खुराना ने अपनी जीवन के अनछुए बातों को साझा किए. जिसमें उन्होंने बताया कि लिखने के शौक ने उन्हें एक लेखक बनाया. जबकि, वो डॉक्टर बनना चाहती थीं.

9. छत से गिरे तो टूट गई पसलियां, पौड़ी के जसपाल के लिए डॉक्टर बने भगवान, ऐसे बचाई जान

जाको राखे साइयां मार सके ना कोई. ऐसा ही कुछ पौड़ी के पाबौ के रहने वाले जसपाल सिंह के साथ देखने को मिला. 20 मार्च को छत से गिरे जसपाल सिंह 10 दिन तक मौत से लड़ते रहे. आखिरकार वह ठीक हुए और अब घर के लिए रवाना हो गए. जाते-जाते उन्होंने डॉक्टरों का शुक्रिया भी अदा किया.

10. अतिक्रमण हटाने गई टीम की कारोबारियों से नोकझोंक, व्यापारी को मांगनी पड़ी माफी

उत्तराखंड के रामनगर शहर में सोमवार को नगर पालिका के अधिकारियों और व्यापारियों के बीच अतिक्रमण को लेकर जमकर नोकझोंक हुई. मामला इतना बढ़ गया कि पुलिस को बीच में आना पड़ा, तब जाकर विवाद शांत हुआ है. व्यापारियों ने लिखित में माफीनामा भी दिया है.

1. अब तक जो हुआ..सो हुआ, अब मेरे हिसाब से होगा काम, बैठक में गरजे मंत्री अग्रवाल

शहरी विकास और आवास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने आवास विकास विभाग की समीक्षा बैठक ली. जिसमें विभाग के अंतर्गत चल रही विभिन्न योजनाओं के संबंध में अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की गई. बैठक में कैबिनेट मंत्री ने कहा पार्किंग परियोजना पर विशेष फोकस किया जाए. निजी भूमि पर पार्किंग को बढ़ावा दिया जाए.

2. उत्तराखंड पुलिस भर्ती को लेकर बड़ा अपडेट, इस दिन होगी फिजिकल परीक्षा

उत्तराखंड पुलिस भर्ती को लेकर बड़ा अपडेट आया है. उत्तराखंड डीजीपी अशोक कुमार के मानें तो 9 अप्रैल से फिजिकल परीक्षा शुरू हो सकती हैं. अगर इस दिन परीक्षा नहीं हुई तो एक-दो दिन के लिए तारीख बढ़ाई जा सकती है.

3. सुमित हृदयेश को नजरबंद करने पर कांग्रेस भड़की, बोली- सरकार के इशारे पर पुलिस कर रही उत्पीड़न

हल्द्वानी में आज 4 अप्रैल सुबह पुलिस ने कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश को घर में नजरबंद कर दिया था, जिस पर कांग्रेसियों ने अपनी नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने इसे सरकार के इशारे पर पुलिस द्वारा कांग्रेस के बड़े नेताओं का उत्पीड़न बताया है.

4. HC में प्रेमचंद अग्रवाल को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई, कल फिर से होगी जिरह

ऋषिकेश निवासी याचिकाकर्ता कनक धनै ने हाईकोर्ट में चुनाव याचिका दायर कर कहा है कि चुनाव के दौरान प्रेमचंद अग्रवाल ने चुनाव प्रक्रिया में विवेकाधीन राहत कोष से करीब पांच करोड़ रुपए निकालकर लोगों को डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से बांटा हैं. जिसपर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. सुनवाई मंगलवार को भी जारी रहेगी.

5. HC में पिरान कलियर के दान पात्रों के टेंडर मामले में सुनवाई, वक्फ बोर्ड सचिव को दिए ये आदेश

नैनीताल हाईकोर्ट ने वक्फ बोर्ड सचिव को 30 दिन के भीतर याचिकाकर्ता के प्रत्यावेदन को विधि अनुसार निस्तारित करने के आदेश दिए हैं. दरअससल, मामला पिरान कलियर और किलकिली दरगाह में दान पात्रों का टेंडर और दुकानों के आवंटन से जुड़ा हुआ है.

6. चारधाम यात्रा को लेकर जबरदस्त उत्साह, GMVN को मिली 5 करोड़ की एडवांस बुकिंग

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. आगामी 3 मई से चारधाम यात्रा शुरू हो जाएगी. ऐसे में इस बार यात्रा को लेकर काफी क्रेज देखा जा रहा है. जिसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि गढ़वाल मंडल विकास निगम यानी जीएमवीएन में अभी तक 5 करोड़ से ज्यादा की एडवांस बुकिंग हो चुकी है.

7. CM धामी बोलेः विकास के लिए ना चैन से सोऊंगा, ना सोने दूंगा, अधिकारियों को दी चेतावनी

सीएम धामी ने सचिवालय में लोक निर्माण विभाग की समीक्षा बैठक की. बैठक में मुख्यमंत्री धामी ने लोक निर्माण विभाग के अवशेष कार्यों की प्रगति रिपोर्ट प्रत्येक 15 दिन में मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव के समक्ष प्रस्तुत करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि विभाग टारगेट का ग्राफ बनाकर लक्ष्य पूरा करें. सीएम ने कहा कि विकास के लिए न चैन से सोऊंगा, ना सोने दूंगा.

8. देहरादून लिटरेचल फेस्टिवल: एक्टर आयुष्मान खुराना की पत्नी ने शेयर किए कई अनछुई बातें

देहरादून लिटरेचर फेस्टिवल में लेखक और निर्माता ताहिरा कश्यप खुराना ने अपनी जीवन के अनछुए बातों को साझा किए. जिसमें उन्होंने बताया कि लिखने के शौक ने उन्हें एक लेखक बनाया. जबकि, वो डॉक्टर बनना चाहती थीं.

9. छत से गिरे तो टूट गई पसलियां, पौड़ी के जसपाल के लिए डॉक्टर बने भगवान, ऐसे बचाई जान

जाको राखे साइयां मार सके ना कोई. ऐसा ही कुछ पौड़ी के पाबौ के रहने वाले जसपाल सिंह के साथ देखने को मिला. 20 मार्च को छत से गिरे जसपाल सिंह 10 दिन तक मौत से लड़ते रहे. आखिरकार वह ठीक हुए और अब घर के लिए रवाना हो गए. जाते-जाते उन्होंने डॉक्टरों का शुक्रिया भी अदा किया.

10. अतिक्रमण हटाने गई टीम की कारोबारियों से नोकझोंक, व्यापारी को मांगनी पड़ी माफी

उत्तराखंड के रामनगर शहर में सोमवार को नगर पालिका के अधिकारियों और व्यापारियों के बीच अतिक्रमण को लेकर जमकर नोकझोंक हुई. मामला इतना बढ़ गया कि पुलिस को बीच में आना पड़ा, तब जाकर विवाद शांत हुआ है. व्यापारियों ने लिखित में माफीनामा भी दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.