ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM - Uttarakhand big news

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होने के बाद एक बार फिर बढ़ने लगी. उत्तराखंड विधानसभा के पहले सत्र को लेकर मुख्यमंत्री आवास पर बीजेपी विधानमंडल दल की बैठक बुलाई गई. उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं पर टिकट बेचने के आरोप लगे हैं. गायत्री परिवार ट्रस्ट के साथ लाखों रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. आगे पढ़ें रात 9 बजे की 10 बड़ी खबरें...

top ten
टॉप टेन
author img

By

Published : Mar 28, 2022, 9:00 PM IST

1- 24 घंटे में मिले 42 नए संक्रमित, हरिद्वार में सबसे ज्यादा

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होने के बाद एक बार फिर बढ़ने लगी है. बीते 24 घंटे में 42 नए कोरोना मरीज मिले हैं. जबकि रविवार को नए मरीज मिले थे. वहीं, पिछले 24 घंटे में 59 मरीज ठीक हुए हैं, जबकि पिछले 24 घंटे में एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है. प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 199 हो गई है.

2- मुख्यमंत्री आवास पर बीजेपी विधानमंडल दल की बैठक शुरू, विधानसभा सत्र के लिए बनाई जाएगी रणनीति

कल से शुरू होने वाले पांचवीं उत्तराखंड विधानसभा के पहले सत्र को लेकर मुख्यमंत्री आवास पर बीजेपी विधानमंडल दल की बैठक बुलाई गई है. बैठक शुरू हो चुकी है. बैठक में सत्र की तैयारियों पर चर्चा के साथ ही विपक्ष की ओर से उठाए जाने वाले विषयों का जवाब देने की रणनीति तय की जाएगी.

3- टिकट बंटवारा आरोप पर बोले पूर्व मंत्री, कांग्रेस में कोई नियंत्रण नहीं, उत्तराखंड बन रहा टिकट नीलामी प्रदेश

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं पर टिकट बेचने के आरोप लगे हैं. अब इस मामले में कांग्रेस के पूर्व मंत्री हीरा सिंह बिष्ट ने कहा कि अगर ऐसा ही चलता रहा तो उत्तराखंड केवल टिकट नीलाम करने वाला राज्य बन जाएगा. हीरा सिंह बिष्ट ने कहा है कि जिस तरह प्रदेश में कहीं पैसे तो कहीं जमीनों के सौदे करके टिकट दिए जाने की खबरें हैं उससे कांग्रेस की छवि को बेहद नुकसान पहुंचा है.

4- HC में पूर्व स्पीकर के खिलाफ दायर याचिका पर की सुनवाई, चुनाव में राहत कोष से पैसे बांटने का मामला

उत्तराखंड हाईकोर्ट ने सोमवार को ऋषिकेश से बीजेपी विधायक प्रेमचंद और पूर्व विधानसभा स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल के खिलाफ आचार संहिता के दौरान विवेकाधीन राहत कोष से जनता को पैसे बांटने के मामले सुनवाई की.

5- गायत्री परिवार से ₹44 लाख की धोखाधड़ी, 18 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

उत्तराखंड में गायत्री परिवार ट्रस्ट के साथ लाखों रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. इस मामले 18 लोगों के खिलाफ देहरादून जिले के रायवाला थाना क्षेत्र में मामला दर्ज कराया गया है.

6- महिला ग्राम प्रधान के साथ मारपीट, पति और सास-ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज

पौड़ी कोतवाली क्षेत्र की ग्राम पंचायत चमगांव में महिला ग्राम प्रधान के साथ मारपीट और गाली गालौज देने का मामला सामने आया है. महिला प्रधान ने पति और ससुराल पक्ष के अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

7- रुड़की में दो ट्रकों की जोरदार भिड़ंत, एक शख्स की मौत

रुड़की में सोमवार शाम को बड़ा हादसा हो गया. यहां दो ट्रकों की जोरदार भिड़त में एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक यूपी के एटा का रहने वाला है, जो ट्रक का चालक था.

8- हरिद्वार में अतिक्रमण के खिलाफ चला पीला पंजा, कांग्रेस बोली- हार का बदला ले रहे स्वामी यतीश्वरानंद

हरिद्वार में पुलिस-प्रशासन, नगर निगम और जिला पंचायत की संयुक्त टीम ने अलग-अलग इलाकों में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया. मुख्य बाचार में पुलिस चारधाम यात्रा को ध्यान में रखते हुए ये कार्रवाई कर रही है.

9- कूड़ा प्रबंधन और संपत्ति कर को लिंक करने वाली पहली नगर पालिका बनी मुनि की रेती, बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पास

टिहरी जिले की मुनि की रेती नगर पालिका ने सोमवार को बोर्ड बैठक में बड़ा निर्णय लिया है. बोर्ड में कूड़ा प्रबंधन एवं संपत्ति कर को लिंक करने का प्रस्ताव पास किया गया हैं. मुनि की रेती नगर पालिका ऐसा करने वाली प्रदेश की पहली नगर पालिका है.

10- 51 साल की उम्र में अपने सपने पूरे कर रही आशा, दे रही 10वीं की बोर्ड परीक्षा

गोपेश्वर में 51 वर्षीय आशा थपलियाल हाईस्कूल की परीक्षा देकर ये संदेश दे रही है कि पढ़ने और लिखने की कोई उम्र नहीं होती है. आप किसी भी उम्र में अपने सपने पूरे कर सकते है. इस उम्र में अपनी पढ़ाई पूरी करने की ललक से आशा थपलियाल समाज के लोगों के लिए प्रेरणास्त्रोत बन रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.