ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM

ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने उत्तराखंड के राज्यपाल से की मुलाकात. चुनाव में मिली हार पर बोले धामी- खटीमा की जनता का जनादेश स्वीकार, नहीं रूकेगा क्षेत्र का विकास. उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री को लेकर मंथन तेज, अमित शाह से मिले सभी सांसद. उत्तराखंड में 24 घंटे में मिले 32 नए कोरोना संक्रमित, 18 स्वस्थ, एक्टिव केस 341. पढ़िए 9 बजे तक की 10 बड़ी खबर.

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Mar 16, 2022, 9:00 PM IST

1- देहरादून: ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने राज्यपाल से की मुलाकात

अंतरराष्ट्रीय फलक पर अपने देश का नाम ऊंचा करने वाले नीरज चोपड़ा आज उत्तराखंड राजभवन पहुंचे थे. जहां उन्होंने राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि) गुरुमीत सिंह और डीजीपी अशोक कुमार से मुलाकात की. इन दौरान राज्यपाल गुरमीत सिंह ने कहा कि उत्तराखंड ने नौजवानों को नीरज चोपड़ा से खिलाड़ी से सीख लेनी चाहिए.

2- चुनाव में मिली हार पर बोले धामी- खटीमा की जनता का जनादेश स्वीकार, नहीं रूकेगा क्षेत्र का विकास

दिल्ली दौर से लौटने के बाद कार्यवाहक सीएम पुष्कर सिंह धामी अपने घर के लिए रवाना हुए. इस दौरान जब वह खटीमा पहुंचे तो कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. वहीं, उन्होंने चुनाव में हुई अपनी हार पर कहा कि जनता का फैसला सर आंखों पर है.

3- उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री को लेकर मंथन तेज, अमित शाह से मिले सभी सांसद

उत्तराखंड में बीजेपी को बहुमत मिलने के बाद अब मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर मंथन किया जा रहा है. इसी क्रम में दिल्ली में अमित शाह से सांसद अनिल बलूनी, रमेश पोखरियाल निशंक, अजय टम्टा, अजय भट्ट, माला राज्यलक्ष्मी शाह, नरेश बंसल ने मुलाकात की है.

4- उत्तराखंड में 24 घंटे में मिले 32 नए कोरोना संक्रमित, 18 स्वस्थ, एक्टिव केस 341

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार दिन प्रति दिन कम होती जा रही है. बीते 24 घंटे के भीतर 32 नए कोरोना मरीज मिले हैं. जबकि, 18 मरीज ठीक हुए हैं. वहीं, किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है. प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 341 हो गई है.

5- उत्तराखंड कांग्रेस में इस्तीफों का दौर शुरू, गोदियाल के बाद उनके सलाहकार ने किया रिजाइन

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद इस्तीफों का सिलसिला शुरू हो गया है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल इस्तीफे के बाद अब उनके सोशल मीडिया सलाहकार अमरजीत ने भी इस्तीफा दे दिया है.

6- 'मैं राजनीति में जिंदा रहूं या न रहूं... यहीं खत्म करना चाहता हूं मुस्लिम यूनिवर्सिटी मामला'

प्रदेश में विधानसभा चुनाव में हार को लेकर कांग्रेस में विरोधियों के निशाने पर आए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मुस्लिम यूनिवर्सिटी मामले में बड़ी बात कही है. हरीश रावत ने कहा कि मैं मुस्लिम यूनिवर्सिटी प्रसंग को अपनी तरफ से यहीं खत्म करना चाहता हूं.

7- चारधाम यात्रा का सबको बेसब्री से इंतजार, देखें कैसी तैयारी है इस बार

उत्तराखंड चारधाम यात्रा का सभी को बेसब्री से इंतजार है. इस बार प्रदेश में 3 मई से यात्रा सीजन शुरू हो रहा है. उससे पहले मंदिर समिति, सरकार और जिला प्रशासन सभी चारधाम यात्रा की तैयारियों में जुट गये हैं. चारधाम यात्रा की तैयारियों को लिए 15 अप्रैल की डेडलाइन तय की गई है.

8- खनन माफिया की करतूत: मंदाकिनी के ऊपर बना डाली सड़क, धारा रोककर चीर रहे नदी का सीना

रुद्रप्रयाग में खनन माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हैं कि खनन के लिए मंदाकिनी नदी का प्रवाह रोक दिया है. माफिया ने नदी के बीचों-बीच सड़क बना दी है. जिसके बाद धड़ल्ले से मंदाकिनी नदी में खनन चल रहा है. खास बात ये है कि प्रशासन को मामले की जानकारी ही नहीं है या फिर वो जानबूझकर अंजान बना हुआ है.

9- खुशखबरी: स्वास्थ्य विभाग ने 824 पदों पर निकाली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड की सचिव गरिमा रौंकली ने बताया कि विभाग द्वारा 15 मार्च को जारी विज्ञप्ति में चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में समूह 'ग' के अंर्तगत स्वास्थ्य कार्यकर्ता महिलाओं के लिए भर्तियां निकाली गई हैं. 824 पदों पर स्वास्थ्य कर्मियों की भर्ती की जाएगी.

10- कालाढ़ूंगी: जिंदा व्यक्ति को मृत दिखाकर भूमाफिया ने बेची जमीन, न्याय पाने को भटक रहा पीड़ित

कोटाबाग विकाखंड के कमोला गांव निवासी हरिकृष्ण को मृत बताकर भूमाफिया ने उनकी जमीन बेच दी. वहीं, हरिकृष्ण अब न्याय पाने को दर-बदर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं.

1- देहरादून: ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने राज्यपाल से की मुलाकात

अंतरराष्ट्रीय फलक पर अपने देश का नाम ऊंचा करने वाले नीरज चोपड़ा आज उत्तराखंड राजभवन पहुंचे थे. जहां उन्होंने राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि) गुरुमीत सिंह और डीजीपी अशोक कुमार से मुलाकात की. इन दौरान राज्यपाल गुरमीत सिंह ने कहा कि उत्तराखंड ने नौजवानों को नीरज चोपड़ा से खिलाड़ी से सीख लेनी चाहिए.

2- चुनाव में मिली हार पर बोले धामी- खटीमा की जनता का जनादेश स्वीकार, नहीं रूकेगा क्षेत्र का विकास

दिल्ली दौर से लौटने के बाद कार्यवाहक सीएम पुष्कर सिंह धामी अपने घर के लिए रवाना हुए. इस दौरान जब वह खटीमा पहुंचे तो कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. वहीं, उन्होंने चुनाव में हुई अपनी हार पर कहा कि जनता का फैसला सर आंखों पर है.

3- उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री को लेकर मंथन तेज, अमित शाह से मिले सभी सांसद

उत्तराखंड में बीजेपी को बहुमत मिलने के बाद अब मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर मंथन किया जा रहा है. इसी क्रम में दिल्ली में अमित शाह से सांसद अनिल बलूनी, रमेश पोखरियाल निशंक, अजय टम्टा, अजय भट्ट, माला राज्यलक्ष्मी शाह, नरेश बंसल ने मुलाकात की है.

4- उत्तराखंड में 24 घंटे में मिले 32 नए कोरोना संक्रमित, 18 स्वस्थ, एक्टिव केस 341

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार दिन प्रति दिन कम होती जा रही है. बीते 24 घंटे के भीतर 32 नए कोरोना मरीज मिले हैं. जबकि, 18 मरीज ठीक हुए हैं. वहीं, किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है. प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 341 हो गई है.

5- उत्तराखंड कांग्रेस में इस्तीफों का दौर शुरू, गोदियाल के बाद उनके सलाहकार ने किया रिजाइन

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद इस्तीफों का सिलसिला शुरू हो गया है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल इस्तीफे के बाद अब उनके सोशल मीडिया सलाहकार अमरजीत ने भी इस्तीफा दे दिया है.

6- 'मैं राजनीति में जिंदा रहूं या न रहूं... यहीं खत्म करना चाहता हूं मुस्लिम यूनिवर्सिटी मामला'

प्रदेश में विधानसभा चुनाव में हार को लेकर कांग्रेस में विरोधियों के निशाने पर आए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मुस्लिम यूनिवर्सिटी मामले में बड़ी बात कही है. हरीश रावत ने कहा कि मैं मुस्लिम यूनिवर्सिटी प्रसंग को अपनी तरफ से यहीं खत्म करना चाहता हूं.

7- चारधाम यात्रा का सबको बेसब्री से इंतजार, देखें कैसी तैयारी है इस बार

उत्तराखंड चारधाम यात्रा का सभी को बेसब्री से इंतजार है. इस बार प्रदेश में 3 मई से यात्रा सीजन शुरू हो रहा है. उससे पहले मंदिर समिति, सरकार और जिला प्रशासन सभी चारधाम यात्रा की तैयारियों में जुट गये हैं. चारधाम यात्रा की तैयारियों को लिए 15 अप्रैल की डेडलाइन तय की गई है.

8- खनन माफिया की करतूत: मंदाकिनी के ऊपर बना डाली सड़क, धारा रोककर चीर रहे नदी का सीना

रुद्रप्रयाग में खनन माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हैं कि खनन के लिए मंदाकिनी नदी का प्रवाह रोक दिया है. माफिया ने नदी के बीचों-बीच सड़क बना दी है. जिसके बाद धड़ल्ले से मंदाकिनी नदी में खनन चल रहा है. खास बात ये है कि प्रशासन को मामले की जानकारी ही नहीं है या फिर वो जानबूझकर अंजान बना हुआ है.

9- खुशखबरी: स्वास्थ्य विभाग ने 824 पदों पर निकाली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड की सचिव गरिमा रौंकली ने बताया कि विभाग द्वारा 15 मार्च को जारी विज्ञप्ति में चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में समूह 'ग' के अंर्तगत स्वास्थ्य कार्यकर्ता महिलाओं के लिए भर्तियां निकाली गई हैं. 824 पदों पर स्वास्थ्य कर्मियों की भर्ती की जाएगी.

10- कालाढ़ूंगी: जिंदा व्यक्ति को मृत दिखाकर भूमाफिया ने बेची जमीन, न्याय पाने को भटक रहा पीड़ित

कोटाबाग विकाखंड के कमोला गांव निवासी हरिकृष्ण को मृत बताकर भूमाफिया ने उनकी जमीन बेच दी. वहीं, हरिकृष्ण अब न्याय पाने को दर-बदर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.