1- उत्तराखंड में 24 घंटे में मिले 14 नए कोरोना संक्रमित, एक्टिव केस 361
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार दिन प्रति दिन कम होती जा रही है. बीते 24 घंटे के भीतर 14 नए कोरोना मरीज मिले हैं. जबकि, 30 मरीज ठीक हुए हैं. वहीं, किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है. प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 361 हो गई है.
2- जीत का अजीबो-गरीब जश्न, गणेश जोशी के स्वागत में निकाली एंबुलेंस रैली
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी जी जीत को लेकर देहरादून में आभार रैली का आयोजन किया गया. इस दौरान गणेश जोशी ने एंबुलेंसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
3- 'द कश्मीर फाइल्स' देखने पहुंची साध्वी प्राची, PM मोदी से की फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग
साध्वी प्राची ने पीएम मोदी से 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग की है. साथ ही उन्होंने कहा इस फिल्म को देश के सभी कॉलेजों में दिखाया जाना चाहिए, जिससे सच्चाई सभी लोग जान सकें.
4- धन सिंह रावत ने कांग्रेसियों पर की आपत्तिजनक टिप्पणी, कांग्रेस ने जताई आपत्ति, देखें वीडियो
इन दिनों सोशल मीडिया में श्रीनगर सीट से भाजपा विधायक धन सिंह रावत का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वह कांग्रेस और अन्य प्रत्याशियों पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहे हैं. वीडियो चुनाव प्रचार प्रसार का बताया जा रहा है. वहीं, कांग्रेस ने इस वीडियो पर आपत्ति जताई है.
5- Uttarakhand Election: जानें उत्तराखंड चुनाव में किस दल के खाते में कितने प्रतिशत वोट पड़े
उत्तराखंड में इस बार कुल 65.37 प्रतिशत मतदान हुआ है. प्रदेश के पहाड़ी जनपदों के मुकाबले मैदानी जनपद हरिद्वार और उधम सिंह नगर जनपद में सबसे ज्यादा 74.06 और 71.45 फीसदी मतदान हुआ है. आइये नजर डालते हैं प्रदेश में जनपदवार किस पार्टी को कितने फीसदी वोट मिले हैं.
6- होली के बाद ही होगा मुख्यमंत्री के नाम पर फैसला, 19 मार्च को विधायक दल की बैठक
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने शाम्भवी आश्रम में संतों के साथ होली का जश्न मनाया. इस मौके पर मदन कौशिक ने कहा कि होली के बाद नए सीएम का चयन किया जाएगा.
7- बैसाखी पर हेमकुंड साहिब के कपाट खुलने की तिथि होगी तय, तैयारियों में जुटा प्रबंधन
बैसाखी के दिन हेमकुंड साहिब के कपाट खुलने की तिथि तय की जाएगी. अभी फिलहाल बर्फबारी के कारण यहां से रास्ते बंद हैं. जिन्हें खोलने का कार्य जल्द शुरू कर दिया जाएगा.
8- राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज का शताब्दी समारोह, अब तक देश को दिये हैं 6 सेनाध्यक्ष
रविवार को देहरादून स्थित राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज (आरआईएमसी) ने अपने गौरवशाली 100 वर्ष पूरे कर लिये हैं. ऐसे में आरआईएससी का शताब्दी समारोह धूमधाम से मनाया गया. साथ ही इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया.
9- चारधाम यात्रा के लिए जेब करनी होगी ढीली, 20 प्रतिशत तक बढ़ सकता है किराया
3 मई से चार धामयात्रा शुरू होने जा रही है. व्यवसायी और पुरोहित समाज को उम्मीद है कि इस साल यात्रा पहले की तरह चलेगी. हालांकि, ट्रेवल्स एजेंसी और टैक्सी मैक्सी एसोसिएशन से जुड़े पदाधिकारियों ने पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के कारण चारधाम यात्रा महंगी होने के संकेत दिए हैं.
10- कोटद्वार: मामूली विवाद में दो पक्षों के बीच खूनी झड़प, एक की मौत, तीन घायल
कोटद्वार के गाड़ीघाट में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया. संघर्ष में एक शख्स की मौत हो गई है. जबकि 3 युवक गंभीर रूप से घायल हैं. फिलहाल पुलिस के पास किसी भी पक्ष ने कोई तहरीर नहीं दी है.