ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM - उत्तराखंड ताजा समाचार टुडे

उत्तराखंड में 3 कोरोना मरीजों की मौत, 24 घंटे में मिले 291 नए संक्रमित. यूनिफॉर्म सिविल कोड पर बोले ओवैसी- BJP की खिसक रही जमीन, CM धामी ने बौखलाहट में दिया बयान. कांग्रेस ने जताई ईवीएम से छेड़छाड़ की आशंका, पार्टी कार्यकर्ताओं को किया अलर्ट. CM धामी ने निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का किया निरीक्षण. पढ़िए 9 बजे तक की 10 बड़ी खबर.

UTTARAKHAND TOP TEN NEWS
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Feb 17, 2022, 9:00 PM IST

1- यूनिफॉर्म सिविल कोड पर बोले ओवैसी- BJP की खिसक रही जमीन, CM धामी ने बौखलाहट में दिया बयान

ओवैसी ने कहा कि बीजेपी के चुनावी घोषणा-पत्र को उन्होंने पढ़ा है. उसमें कहीं भी यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने की बात नहीं कही गई है. ऐसे में चुनाव से कुछ दिन पहले सीएम धामी का यह बयान दर्शाता है कि उत्तराखंड में उनकी जमीन खिसक रही है.

2- कांग्रेस ने जताई ईवीएम से छेड़छाड़ की आशंका, पार्टी कार्यकर्ताओं को किया अलर्ट

हरीश रावत ने कहा कांग्रेस की ये परंपरा रही है कि विधायक दल चुनकर कुछ नाम केंद्रीय नेताओं को भेजता है. जिसके बाद केंद्रीय नेतृत्व ही सीएम फेस पर फैसला करता है. वहीं, हरीश रावत ने उत्तराखंड में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन यानी ईवीएम से छेड़छाड़ की भी आशंका जताई है.

3- उत्तराखंड कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग पर लगाया आरोप, कहा- मतदान कर्मियों को वोटिंग से रखा गया दूर

उत्तराखंड कांग्रेस ने चुनाव आयोग पर मतदान कर्मियों को मतदान से वंचित करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि बस और वाहन में लगे कर्मियों को मतदान से वंचित रखा गया है. कांग्रेस ने चुनाव आयोग से मामले की जांच की मांग की है.

4- CM धामी ने निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का किया निरीक्षण, लेटलतीफी पर अधिकारियों को लगाई फटकार

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रुद्रपुर निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने प्रदेश में दोबारा सरकार बनाने का दावा भी किया है.

5- 'CM बनूंगा या घर बैठूंगा, मेरे पास कोई तीसरा ऑप्शन नहीं, प्रीतम सिंह के बयान पर एतराज भी नहीं'

हरीश रावत ने कहा है कि 48 सीटों के साथ वह सरकार बनाने जा रहे हैं यही नहीं हरीश रावत ने कहा है कि उनके पास मुख्यमंत्री बनने या घर बैठने के अलावा कोई तीसरा काम नहीं है. ऐसे में नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने हरीश रावत के इस बयान पर आपत्ति जताते हुए कहा है कि कांग्रेस हाईकमान आदेश होगा, सभी लोग उसका पालन करेंगे.

6- ₹500 में सिलेंडर के वादे पर कांग्रेस का यू टर्न, BJP बोली- जनता से बोला झूठ

कांग्रेस के घोषणा पत्र में ₹500 सिलेंडर दिए के वादे पर प्रीतम सिंह ने बयान दिया है. उन्होंने कहा आर्थिक रूप से कमजोर तबके के लोगों को ही ₹500 में सिलेंडर मुहैया कराया जाएगा. वहीं, इस मामले में बीजेपी ने भी कांग्रेस पर हमला बोला है.

7- AAP नेता नरेश शर्मा ने मंत्री यतीश्वरानंद से बताया जान का खतरा, कनखल थाने में दी तहरीर

हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी नरेश शर्मा ने कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद पर गंभीर आरोप लगाये हैं. उन्होंने स्वामी यतीश्वरानंद और उनके कुछ समर्थकों के खिलाफ हरिद्वार के कनखल थाने में तहरीर भी दी है.

8- देवभूमि में दिखा 'मिस्टर खिलाड़ी' का अनोखा अंदाज, ITBP के जवानों के साथ खेला वॉलीबॉल

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार अपनी अपकमिंग फिल्म रत्नासन रीमेक की शूटिंग के लिए उत्तराखंड में हैं. फिल्म की शूटिंग देहरादून, मसूरी सहित कई जगहों पर हो रही है. वहीं, गुरुवार को बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने आईटीबीपी के जवानों के साथ वॉलीबॉल खेला.

9- नैनीताल HC ने सांसदों व विधायकों के खिलाफ दर्ज आपराधिक मुकदमों की मांगी लिस्ट, पूछा ये सवाल

उत्तराखंड के कई सांसदों और विधायकों के खिलाफ आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. जिस पर नैनीताल हाईकोर्ट ने स्वतः संज्ञान लेते हुए राज्य सरकार से मुकदमों की लिस्ट मांगी है.

10- उत्तराखंड में 3 कोरोना मरीजों की मौत, 24 घंटे में मिले 291 नए संक्रमित

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी पड़ती नजर आ रही है. हालांकि, मौत का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. बीते 24 घंटे के भीतर 3 मरीजों की मौत हुई है. इसके अलावा प्रदेश में 291 नए कोरोना पॉजिटिव भी मिले हैं. वहीं, 1085 मरीज ठीक भी हुए हैं.

1- यूनिफॉर्म सिविल कोड पर बोले ओवैसी- BJP की खिसक रही जमीन, CM धामी ने बौखलाहट में दिया बयान

ओवैसी ने कहा कि बीजेपी के चुनावी घोषणा-पत्र को उन्होंने पढ़ा है. उसमें कहीं भी यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने की बात नहीं कही गई है. ऐसे में चुनाव से कुछ दिन पहले सीएम धामी का यह बयान दर्शाता है कि उत्तराखंड में उनकी जमीन खिसक रही है.

2- कांग्रेस ने जताई ईवीएम से छेड़छाड़ की आशंका, पार्टी कार्यकर्ताओं को किया अलर्ट

हरीश रावत ने कहा कांग्रेस की ये परंपरा रही है कि विधायक दल चुनकर कुछ नाम केंद्रीय नेताओं को भेजता है. जिसके बाद केंद्रीय नेतृत्व ही सीएम फेस पर फैसला करता है. वहीं, हरीश रावत ने उत्तराखंड में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन यानी ईवीएम से छेड़छाड़ की भी आशंका जताई है.

3- उत्तराखंड कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग पर लगाया आरोप, कहा- मतदान कर्मियों को वोटिंग से रखा गया दूर

उत्तराखंड कांग्रेस ने चुनाव आयोग पर मतदान कर्मियों को मतदान से वंचित करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि बस और वाहन में लगे कर्मियों को मतदान से वंचित रखा गया है. कांग्रेस ने चुनाव आयोग से मामले की जांच की मांग की है.

4- CM धामी ने निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का किया निरीक्षण, लेटलतीफी पर अधिकारियों को लगाई फटकार

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रुद्रपुर निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने प्रदेश में दोबारा सरकार बनाने का दावा भी किया है.

5- 'CM बनूंगा या घर बैठूंगा, मेरे पास कोई तीसरा ऑप्शन नहीं, प्रीतम सिंह के बयान पर एतराज भी नहीं'

हरीश रावत ने कहा है कि 48 सीटों के साथ वह सरकार बनाने जा रहे हैं यही नहीं हरीश रावत ने कहा है कि उनके पास मुख्यमंत्री बनने या घर बैठने के अलावा कोई तीसरा काम नहीं है. ऐसे में नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने हरीश रावत के इस बयान पर आपत्ति जताते हुए कहा है कि कांग्रेस हाईकमान आदेश होगा, सभी लोग उसका पालन करेंगे.

6- ₹500 में सिलेंडर के वादे पर कांग्रेस का यू टर्न, BJP बोली- जनता से बोला झूठ

कांग्रेस के घोषणा पत्र में ₹500 सिलेंडर दिए के वादे पर प्रीतम सिंह ने बयान दिया है. उन्होंने कहा आर्थिक रूप से कमजोर तबके के लोगों को ही ₹500 में सिलेंडर मुहैया कराया जाएगा. वहीं, इस मामले में बीजेपी ने भी कांग्रेस पर हमला बोला है.

7- AAP नेता नरेश शर्मा ने मंत्री यतीश्वरानंद से बताया जान का खतरा, कनखल थाने में दी तहरीर

हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी नरेश शर्मा ने कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद पर गंभीर आरोप लगाये हैं. उन्होंने स्वामी यतीश्वरानंद और उनके कुछ समर्थकों के खिलाफ हरिद्वार के कनखल थाने में तहरीर भी दी है.

8- देवभूमि में दिखा 'मिस्टर खिलाड़ी' का अनोखा अंदाज, ITBP के जवानों के साथ खेला वॉलीबॉल

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार अपनी अपकमिंग फिल्म रत्नासन रीमेक की शूटिंग के लिए उत्तराखंड में हैं. फिल्म की शूटिंग देहरादून, मसूरी सहित कई जगहों पर हो रही है. वहीं, गुरुवार को बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने आईटीबीपी के जवानों के साथ वॉलीबॉल खेला.

9- नैनीताल HC ने सांसदों व विधायकों के खिलाफ दर्ज आपराधिक मुकदमों की मांगी लिस्ट, पूछा ये सवाल

उत्तराखंड के कई सांसदों और विधायकों के खिलाफ आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. जिस पर नैनीताल हाईकोर्ट ने स्वतः संज्ञान लेते हुए राज्य सरकार से मुकदमों की लिस्ट मांगी है.

10- उत्तराखंड में 3 कोरोना मरीजों की मौत, 24 घंटे में मिले 291 नए संक्रमित

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी पड़ती नजर आ रही है. हालांकि, मौत का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. बीते 24 घंटे के भीतर 3 मरीजों की मौत हुई है. इसके अलावा प्रदेश में 291 नए कोरोना पॉजिटिव भी मिले हैं. वहीं, 1085 मरीज ठीक भी हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.