- PM मोदी के केदारनाथ दौरे पर सियासी तकरार, बहुगुणा ने किया गुणगान, हरदा ने उठाए सवाल
5 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड आ रहे हैं. वो भगवान केदारनाथ के दर्शन करेंगे और कई विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. वहीं, पीएम मोदी के केदारनाथ दौरे को लेकर कांग्रेस और बीजेपी में सियासत तेज हो गई है. उत्तराखंड के दो दिग्गज हरीश रावत और विजय बहुगुणा आमने-सामने आ गए हैं.
- Chardham Yatra: आज 14 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किए दर्शन, बर्फबारी ले रही इम्तिहान
उत्तराखंड में चारधाम यात्रा लगभग अपने अंतिम चरण पर है. ऐसे में श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. आज शाम चार बजे तक चारों धामों में कुल 14,136 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए. इसके साथ ही चारधाम आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 3,48,232 हो गई है.
- असदुद्दीन ओवैसी ने पिरान कलियर में की चादरपोशी, धक्का-मुक्की में टूटा चश्मा
एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी आज उत्तराखंड पहुंचे. हरिद्वार जिले के नारसन बॉर्डर पर कार्यकर्ताओं ने ओवैसी का जोरदार स्वागत किया. स्वागत कार्यक्रम के बाद ओवैसी का काफिला प्रसिद्ध पिरान कलियर के लिए रवाना हुआ जहां उन्होंने पिरान कलियर दरगाह साबिर पाक के दर्शन किए. इस दौरान अव्यवस्था अपने चरम पर थी. धक्का-मुक्की में ओवैसी का चश्मा भी टूट गया.
- गणेश जोशी की बैठक में नहीं पहुंचे अधिशासी अभियंता, निलंबन के आदेश
बैठक के दौरान अधिशासी अभियंता अवस्थापना खंड के उपस्थित न होने से मंत्री गणेश जोशी नाराज हो गए. जनहित में कार्यशैली ठीक न होने का हवाला देते हुए जिलाधिकारी को ईई के निलंबन की संस्तुति शासन को भेजने के निर्देश दिए.
- देहरादून: कोर्ट में जबरन घुसा 12वीं का छात्र, हांफते हुए बोला- मैंने की है हत्या, करूंगा सरेंडर
देहरादून में सनसनीखेज वारदात हुई है. प्रेमनगर क्षेत्र के विंग नंबर 7 टी-स्टेट में 15 साल छात्रा की गला काट कर बेरहमी हत्या की गई है. हालांकि, घटना के बाद आरोपी ने कोर्ट में खुद जाकर सरेंडर कर दिया है. कोर्ट परिसर में जाकर युवक ने कुबूला कि उसने एक लड़की की हत्या कर दी है और वो सरेंडर करना चाहता है. पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
- आमरण अनशन पर बैठी महिला की बिगड़ी तबीयत, पुलिस ने हॉस्पिटल में भर्ती कराया
हल्द्वानी नगर निगम में ठेका प्रथा के तहत काम कर रहे 6 कर्मचारियों को हाल ही में बाहर निकाल दिया गया है. इसी को लेकर कर्मचारी विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. वहीं आमरण अनशन पर बैठी महिला की तबीयत खराब हो गई, जिसे पुलिस ने हॉस्पिटल में भर्ती कराया.
- अब दलित चेहरे का क्या होगा? हरीश रावत ने बाबा केदार से मांगा खुद को CM बनाने का आशीर्वाद
हरीश रावत एक बार फिर उत्तराखंड में मुख्यमंत्री की कुर्सी पर काबिज होना चाहते हैं. कांग्रेस हाईकमान ने अभी भले ही उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए सीएम का चेहरा घोषित नहीं किया हो, लेकिन हरीश रावत ने बाबा केदार से खुद मुख्यमंत्री बनने के लिए आशीर्वाद मांगा है.
- विजय बहुगुणा पर हरीश रावत का तंज, बोले- BJP ने बेरोजगार को रूठों को मनाने भेजा
बीजेपी ने बागी नेताओं को मनाने के लिए विजय बहुगुणा को देहरादून बुलाया है. विजय बहुगुणा के देहरादून दौरे पर हरीश रावत ने तंज कसा है. उन्होंने कहा है कि विजय बहुगुणा के पास कोई काम नहीं है. बेरोजगार विजय बहुगुणा को बीजेपी ने कांग्रेसियों के मूल नेताओं को मानने का काम दिया है.
- कांग्रेस का आपदा राहत में ढिलाई का आरोप, कल सांकेतिक उपवास
आपदा प्रभावितों तक सरकारी मदद न पहुंचाने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस कल यानी गुरुवार को सांकेतिक उपवास पर बैठेगी. इस दौरान कांग्रेसी सचिवालय गेट के बाहर धरना देंगे. साथ ही आगे की रणनीति भी तैयार करेंगे. उनका कहना है कि सरकार ने अल्टीमेटम पूरा नहीं किया है.
- अश्लील वीडियो बनाकर नाबालिग से किया रेप, पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
नाबालिग लड़की का अश्लील वीडियो बनाने और उसे वायरल करने की धमकी देकर पीड़िता के साथ रेप करने के मामले में पुलिस ने तीन युवकों को पॉक्सो एक्ट में गिरफ्तार किया है. मामला उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले का है. तीनों युवकों को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM
PM मोदी के केदारनाथ दौरे पर सियासी तकरार. आज 14 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किए चारधाम के दर्शन. असदुद्दीन ओवैसी ने पिरान कलियर में की चादरपोशी. बैठक में नहीं पहुंचने पर अधिशासी अभियंता के खिलाफ निलंबन के आदेश. आमरण अनशन पर बैठी महिला की बिगड़ी तबीयत. अश्लील वीडियो बनाकर नाबालिग से किया रेप. पढ़िए रात 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...
top ten news
- PM मोदी के केदारनाथ दौरे पर सियासी तकरार, बहुगुणा ने किया गुणगान, हरदा ने उठाए सवाल
5 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड आ रहे हैं. वो भगवान केदारनाथ के दर्शन करेंगे और कई विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. वहीं, पीएम मोदी के केदारनाथ दौरे को लेकर कांग्रेस और बीजेपी में सियासत तेज हो गई है. उत्तराखंड के दो दिग्गज हरीश रावत और विजय बहुगुणा आमने-सामने आ गए हैं.
- Chardham Yatra: आज 14 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किए दर्शन, बर्फबारी ले रही इम्तिहान
उत्तराखंड में चारधाम यात्रा लगभग अपने अंतिम चरण पर है. ऐसे में श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. आज शाम चार बजे तक चारों धामों में कुल 14,136 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए. इसके साथ ही चारधाम आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 3,48,232 हो गई है.
- असदुद्दीन ओवैसी ने पिरान कलियर में की चादरपोशी, धक्का-मुक्की में टूटा चश्मा
एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी आज उत्तराखंड पहुंचे. हरिद्वार जिले के नारसन बॉर्डर पर कार्यकर्ताओं ने ओवैसी का जोरदार स्वागत किया. स्वागत कार्यक्रम के बाद ओवैसी का काफिला प्रसिद्ध पिरान कलियर के लिए रवाना हुआ जहां उन्होंने पिरान कलियर दरगाह साबिर पाक के दर्शन किए. इस दौरान अव्यवस्था अपने चरम पर थी. धक्का-मुक्की में ओवैसी का चश्मा भी टूट गया.
- गणेश जोशी की बैठक में नहीं पहुंचे अधिशासी अभियंता, निलंबन के आदेश
बैठक के दौरान अधिशासी अभियंता अवस्थापना खंड के उपस्थित न होने से मंत्री गणेश जोशी नाराज हो गए. जनहित में कार्यशैली ठीक न होने का हवाला देते हुए जिलाधिकारी को ईई के निलंबन की संस्तुति शासन को भेजने के निर्देश दिए.
- देहरादून: कोर्ट में जबरन घुसा 12वीं का छात्र, हांफते हुए बोला- मैंने की है हत्या, करूंगा सरेंडर
देहरादून में सनसनीखेज वारदात हुई है. प्रेमनगर क्षेत्र के विंग नंबर 7 टी-स्टेट में 15 साल छात्रा की गला काट कर बेरहमी हत्या की गई है. हालांकि, घटना के बाद आरोपी ने कोर्ट में खुद जाकर सरेंडर कर दिया है. कोर्ट परिसर में जाकर युवक ने कुबूला कि उसने एक लड़की की हत्या कर दी है और वो सरेंडर करना चाहता है. पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
- आमरण अनशन पर बैठी महिला की बिगड़ी तबीयत, पुलिस ने हॉस्पिटल में भर्ती कराया
हल्द्वानी नगर निगम में ठेका प्रथा के तहत काम कर रहे 6 कर्मचारियों को हाल ही में बाहर निकाल दिया गया है. इसी को लेकर कर्मचारी विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. वहीं आमरण अनशन पर बैठी महिला की तबीयत खराब हो गई, जिसे पुलिस ने हॉस्पिटल में भर्ती कराया.
- अब दलित चेहरे का क्या होगा? हरीश रावत ने बाबा केदार से मांगा खुद को CM बनाने का आशीर्वाद
हरीश रावत एक बार फिर उत्तराखंड में मुख्यमंत्री की कुर्सी पर काबिज होना चाहते हैं. कांग्रेस हाईकमान ने अभी भले ही उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए सीएम का चेहरा घोषित नहीं किया हो, लेकिन हरीश रावत ने बाबा केदार से खुद मुख्यमंत्री बनने के लिए आशीर्वाद मांगा है.
- विजय बहुगुणा पर हरीश रावत का तंज, बोले- BJP ने बेरोजगार को रूठों को मनाने भेजा
बीजेपी ने बागी नेताओं को मनाने के लिए विजय बहुगुणा को देहरादून बुलाया है. विजय बहुगुणा के देहरादून दौरे पर हरीश रावत ने तंज कसा है. उन्होंने कहा है कि विजय बहुगुणा के पास कोई काम नहीं है. बेरोजगार विजय बहुगुणा को बीजेपी ने कांग्रेसियों के मूल नेताओं को मानने का काम दिया है.
- कांग्रेस का आपदा राहत में ढिलाई का आरोप, कल सांकेतिक उपवास
आपदा प्रभावितों तक सरकारी मदद न पहुंचाने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस कल यानी गुरुवार को सांकेतिक उपवास पर बैठेगी. इस दौरान कांग्रेसी सचिवालय गेट के बाहर धरना देंगे. साथ ही आगे की रणनीति भी तैयार करेंगे. उनका कहना है कि सरकार ने अल्टीमेटम पूरा नहीं किया है.
- अश्लील वीडियो बनाकर नाबालिग से किया रेप, पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
नाबालिग लड़की का अश्लील वीडियो बनाने और उसे वायरल करने की धमकी देकर पीड़िता के साथ रेप करने के मामले में पुलिस ने तीन युवकों को पॉक्सो एक्ट में गिरफ्तार किया है. मामला उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले का है. तीनों युवकों को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.