उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM
- उत्तराखंड को सौगात: मसूरी बाईपास टनल के लिए नितिन गडकरी ने स्वीकृत किए ₹700 करोड़
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने मसूरी में प्रस्तावित अंडर ग्राउंड टनल के लिए 700 करोड़ के बजट की स्वीकृति दे दी है. - STF ने 250 करोड़ की देश की सबसे बड़ी साइबर ठगी का किया खुलासा, मुख्य सरगना नोएडा से अरेस्ट
STF ने 250 करोड़ की साइबर ठगी का खुलासा किया है. पावर बैंक नामक एप के माध्यम से ये साइबर ठग 15 दिन में पैसे डबल करने का लालच देते थे. एडीजी अभिनव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इसका खुलासा किया है. - PM मोदी से मिले तीरथ, 2022 के चुनावों की रणनीति पर भी हुई चर्चा
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत पिछले तीन दिन से दिल्ली में हैं. इन तीन दिनों में उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह समेत अनेक केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात की. - उत्तराखंड में कोरोना कर्फ्यू में ढील, सरकार ने सभी दुकानें खोलने की दी अनुमति
सरकार ने व्यापारियों की मांग को देखते हुए कोरोना कर्फ्यू के दौरान 9, 11 और 14 जून को सभी दुकानें सुबह आठ बजे से शाम पांच तक खोलने की अनुमति दे दी है, जबकि शनिवार और रविवार को कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा. - पौने पांच लाख अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी, जुलाई या अगस्त में होगी UKSSSC की परीक्षाएं
कोरोना संक्रमण के घटते मामलों के बीच अब युवाओं ने उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) जल्द से जल्द लिखित परीक्षाएं आयोजित करने की मांग शुरू कर दी है. इसे देखते हुए आयोग की तरफ से आदेश जारी करते हुए विभिन्न परीक्षाओं को लेकर स्थिति साफ की गई है. - 39 घंटे बाद खुला गंगोत्री हाईवे, सुनगड़ के पास लैंडस्लाइड के कारण हुआ था बंद
39 घंटे बाद गंगोत्री हाईवे यातायात के लिए खुल गया है. बीते सोमवार सुबह सुनगड़ के समीप चट्टानें टूटने से हाईवे बंद हो गया था. - देश में NPA वसूलने में उत्तराखंड सबसे आगे, सहकारिता बैंकों ने वसूला 60% बकाया
सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत का कहना है कि लॉकडाउन के बाद सभी कॉपरेटिव बैंक प्रॉफिट में हैं. देश में एनपीए वसूलने में उत्तराखंड सहकारिता बैंक सबसे आगे है. - भारत का पहला सौर अंतरिक्ष मिशन, ISRO की मदद करेगा उत्तराखंड का ARIES
भारत के पहले सौर अंतरिक्ष मिशन से प्राप्त होने वाले आंकड़ों को एक वेब इंटरफेस पर इकट्ठा करने के लिए एक कम्युनिटी सर्विस सेंटर की स्थापना की गई है. इसे नैनीताल के ARIES में स्थापित किया गया है. - PAC-IRB में पदोन्नति का मामला, HC ने सरकार और DGP से मांगा जवाब
PAC और IRB में मुख्य आरक्षी, प्लाटून कमांडर की पदोन्नति का मामला नैनीताल हाईकोर्ट में पहुंच गया है. हाईकोर्ट की एकल पीठ ने राज्य सरकार से 4 सप्ताह में जवाब मांगा है. - तेल के बढ़े दामों के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल, 11 जून को करेगी प्रदेशव्यापी प्रदर्शन
डीजल-पेट्रोल के बढ़ते दामों और महंगाई के खिलाफ कांग्रेस 11 जून को प्रदेशव्यापी सांकेतिक प्रदर्शन करेगी. इस दौरान कांग्रेसी सरकार से डीजल-पेट्रोल की बढ़ी कीमतें वापस लेने की मांग करेंगे.