- 8517 नए केस के साथ कोरोना ने ध्वस्त किए सारे रिकॉर्ड, 151 ने तोड़ा दम
गुरुवार को कोरोना के रिकॉर्ड तोड़ 8517 नए मामले सामने आए हैं. वहीं बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमित 151 मरीजों ने दम तोड़ा है, जो अभीतक की सबसे ज्यादा संख्या है. - कोरोना संक्रमण पर बोले हरक सिंह रावत, 'त्रिवेंद्र होते तो क्या कर लेते?'
कोरोना महामारी से जूझ रहे प्रदेश की स्थिति को लेकर कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर निधाना साधते हुए नेतृत्व परिवर्तन को जिम्मेदार ठहराया है. वहीं, कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कैबिनेट मंत्री हरक रावत ने कहा कि अगर त्रिवेंद्र रावत मुख्यमंत्री होते तो इस परिस्थिति में वो क्या कर लेते ? - डॉक्टरों पर घर खाली करने का दबाव, पौड़ी DM ने मकान मालिकों को दी चेतावनी
जिला चिकित्सालय पौड़ी में कार्य कर रहे नये चिकित्सक व स्टाफ के लिए अभी रहने की उचित व्यवस्था नहीं है. इस वजह से वे अभी किराए पर रह रहे हैं. लेकिन अब कोरोना के खौफ से मकान मालिक उन पर घर खाली कराने का दबाव बना रहे हैं. - मदन कौशिक ने विपक्ष पर लगाया दुष्प्रचार का आरोप, हरदा ने दिया करारा जवाब
पूर्व सीएम हरीश रावत ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक पर पलटवार करते हुए कहा कि आज राज्य साधारण स्थिति में नहीं है. इस स्थिति में सत्तारूढ़ दल को हर संभव विपक्ष का सहयोग लेने का प्रयास करना चाहिए. न कि उसे अपनी चुटकी लेने की आदत से खंडित करना चाहिए. - CM तीरथ और उनकी पत्नी ने लगवाई वैक्सीन की पहली डोज
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने आज अपनी पत्नी के साथ दून मेडिकल कॉलेज के नए ओपीडी भवन में कोरोनावायरस वैक्सीन की पहली डोज लगवाई. इस दौरान अस्पताल में तमाम चिकित्सक भी मौजूद रहे. - ऑक्सीजन सिलेंडर रिफिलिंग के लिए घंटों खड़े परिजन, जानिए क्या है स्थिति ?
देहरादून के विभिन्न ऑक्सीजन गैस सिलेंडर एजेंसियों के बाहर सुबह 6 बजे से लेकर रात 10 बजे तक लोग ऑक्सीजन सिलेंडर रिफिल कराने के लिए खड़े दिखाई दे रहे हैं. - HC का बड़ा आदेश, 7 साल तक की सजा पाने वाले कैदी पैरोल पर होंगे रिहा
नैनीताल हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश खंडपीठ ने सुप्रीम कोर्ट की गठित हाई पावर कमेटी के निर्देश पर उत्तराखंड की जेल में बंद उन कैदियों को रिहा करने पर कमेटी विचार करें. जिन कैदियों को 7 साल से कम की सजा दी गई है. - HC ने कृषि सचिव को जारी किया अवमानना नोटिस, तीन हफ्ते में मांगा जवाब
नैनीताल हाईकोर्ट के न्यायाधीश की एकल पीठ ने प्रदेश के कृषि सचिव के खिलाफ अवमानना नोटिस जारी किया है. सचिव से 3 सप्ताह के भीतर अपना जवाब पेश करने को कहा है. - सावधान ! बच्चे हो रहे कोरोना के शिकार, इलाज से ज्यादा सावधानी की दरकार
कोरोना की दूसरी लहर में देशभर में नए मामले एक दिन में 4.12 लाख से अधिक पहुंच गए हैं. कोरोना संक्रमण की ये रफ्तार खतरे की घंटी तो है लेकिन सबसे बड़ा डर बच्चों में फैल रहे संक्रमण का है. - बड़ी लापरवाही: कबाड़ से बरामद हुआ कोविड जांच में इस्तेमाल बायो मेडिकल वेस्ट
हल्द्वानी के एक कबाड़ी से पुलिस की टीम ने भारी मात्रा में बायो मेडिकल वेस्ट बरामद किया है. सिटी मजिस्ट्रेट ने इसे स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही बताते हुए जांच की बात कही है.
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM
8517 नए केस के साथ कोरोना ने ध्वस्त किए सारे रिकॉर्ड, 151 ने तोड़ा दम. कोरोना संक्रमण पर बोले हरक सिंह रावत, 'त्रिवेंद्र होते तो क्या कर लेते?'. HC का बड़ा आदेश, 7 साल तक की सजा पाने वाले कैदी पैरोल पर होंगे रिहा. मदन कौशिक ने विपक्ष पर लगाया दुष्प्रचार का आरोप, हरदा ने दिया करारा जवाब. पढ़िए 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM
- 8517 नए केस के साथ कोरोना ने ध्वस्त किए सारे रिकॉर्ड, 151 ने तोड़ा दम
गुरुवार को कोरोना के रिकॉर्ड तोड़ 8517 नए मामले सामने आए हैं. वहीं बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमित 151 मरीजों ने दम तोड़ा है, जो अभीतक की सबसे ज्यादा संख्या है. - कोरोना संक्रमण पर बोले हरक सिंह रावत, 'त्रिवेंद्र होते तो क्या कर लेते?'
कोरोना महामारी से जूझ रहे प्रदेश की स्थिति को लेकर कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर निधाना साधते हुए नेतृत्व परिवर्तन को जिम्मेदार ठहराया है. वहीं, कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कैबिनेट मंत्री हरक रावत ने कहा कि अगर त्रिवेंद्र रावत मुख्यमंत्री होते तो इस परिस्थिति में वो क्या कर लेते ? - डॉक्टरों पर घर खाली करने का दबाव, पौड़ी DM ने मकान मालिकों को दी चेतावनी
जिला चिकित्सालय पौड़ी में कार्य कर रहे नये चिकित्सक व स्टाफ के लिए अभी रहने की उचित व्यवस्था नहीं है. इस वजह से वे अभी किराए पर रह रहे हैं. लेकिन अब कोरोना के खौफ से मकान मालिक उन पर घर खाली कराने का दबाव बना रहे हैं. - मदन कौशिक ने विपक्ष पर लगाया दुष्प्रचार का आरोप, हरदा ने दिया करारा जवाब
पूर्व सीएम हरीश रावत ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक पर पलटवार करते हुए कहा कि आज राज्य साधारण स्थिति में नहीं है. इस स्थिति में सत्तारूढ़ दल को हर संभव विपक्ष का सहयोग लेने का प्रयास करना चाहिए. न कि उसे अपनी चुटकी लेने की आदत से खंडित करना चाहिए. - CM तीरथ और उनकी पत्नी ने लगवाई वैक्सीन की पहली डोज
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने आज अपनी पत्नी के साथ दून मेडिकल कॉलेज के नए ओपीडी भवन में कोरोनावायरस वैक्सीन की पहली डोज लगवाई. इस दौरान अस्पताल में तमाम चिकित्सक भी मौजूद रहे. - ऑक्सीजन सिलेंडर रिफिलिंग के लिए घंटों खड़े परिजन, जानिए क्या है स्थिति ?
देहरादून के विभिन्न ऑक्सीजन गैस सिलेंडर एजेंसियों के बाहर सुबह 6 बजे से लेकर रात 10 बजे तक लोग ऑक्सीजन सिलेंडर रिफिल कराने के लिए खड़े दिखाई दे रहे हैं. - HC का बड़ा आदेश, 7 साल तक की सजा पाने वाले कैदी पैरोल पर होंगे रिहा
नैनीताल हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश खंडपीठ ने सुप्रीम कोर्ट की गठित हाई पावर कमेटी के निर्देश पर उत्तराखंड की जेल में बंद उन कैदियों को रिहा करने पर कमेटी विचार करें. जिन कैदियों को 7 साल से कम की सजा दी गई है. - HC ने कृषि सचिव को जारी किया अवमानना नोटिस, तीन हफ्ते में मांगा जवाब
नैनीताल हाईकोर्ट के न्यायाधीश की एकल पीठ ने प्रदेश के कृषि सचिव के खिलाफ अवमानना नोटिस जारी किया है. सचिव से 3 सप्ताह के भीतर अपना जवाब पेश करने को कहा है. - सावधान ! बच्चे हो रहे कोरोना के शिकार, इलाज से ज्यादा सावधानी की दरकार
कोरोना की दूसरी लहर में देशभर में नए मामले एक दिन में 4.12 लाख से अधिक पहुंच गए हैं. कोरोना संक्रमण की ये रफ्तार खतरे की घंटी तो है लेकिन सबसे बड़ा डर बच्चों में फैल रहे संक्रमण का है. - बड़ी लापरवाही: कबाड़ से बरामद हुआ कोविड जांच में इस्तेमाल बायो मेडिकल वेस्ट
हल्द्वानी के एक कबाड़ी से पुलिस की टीम ने भारी मात्रा में बायो मेडिकल वेस्ट बरामद किया है. सिटी मजिस्ट्रेट ने इसे स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही बताते हुए जांच की बात कही है.