ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM - uttarakhand top 10 news

असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरूण गोगोई का 86 वर्ष के उम्र में निधन हो गया है. उनके निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री समेत देश के तमाम दिग्गजों ने शोक जताया है. नीताल हाईकोर्ट ने प्राइमरी स्कूलों में फर्जी शिक्षकों की नियुक्ति के मामले में सख्त रुख अपनाया है. पढ़िए रात 9 बजे की 10 बड़ी खबरें...

uttarakhand top ten news
uttarakhand top ten news
author img

By

Published : Nov 23, 2020, 9:00 PM IST

1 -असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरूण गोगोई का निधन

असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरूण गोगोई का 86 वर्ष के उम्र में निधन हो गया है. गोगोई का इलाज गौहाटी मेडिकल कॉलेज (जीएमसीएच) में चल रहा था. विभिन्न अंगों के काम करना बंद करने के बाद गोगोई को वेंटिलेटर पर रखा गया था.

2-तरूण गोगोई के निधन पर राष्ट्रपति और पीएम मोदी ने जताया शोक

असम के पूर्व सीएम तरूण गोगोई का निधन हो गया. उनके निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री समेत देश के तमाम दिग्गजों ने शोक जताया है.
3-फर्जी शिक्षक नियुक्ति: दस्तावेज जांचकर कोर्ट में पेश करनी होगी विस्तृत रिपोर्ट

नैनीताल हाईकोर्ट ने प्राइमरी स्कूलों में फर्जी शिक्षकों की नियुक्ति के मामले में सख्त रुख अपनाया है. सभी शिक्षकों के दस्तावेजों की जांच कर उसकी विस्तृत रिपोर्ट कोर्ट में पेश करने के आदेश दिए हैं.

4-पुल हादसा: लापरवाह 'सिस्टम' ने ली मजदूर की जान, PM के ड्रीम प्रोजेक्ट पर लग रहा पलीता

त्तराखंड में किस तरह से निर्माण कार्यों में लापरवाही बरती जा रही है, इसका जीता जागता उदाहरण रविवार (22 नवंबर) देर शाम गूलर में देखने को मिला. यहां ऑल वेदर रोड के अंतर्गत निर्माणाधीन पुल भरभराकर गिर गया. इस हादसे में एक मजदूर की जान भी चली गई और 13 मजदूर घायल हो गए. इस लापरवाही पर सरकार खामोश है.

5-कोविड-19 के चलते पेंशनर्स को बड़ी राहत, जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की समय सीमा बढ़ी

उत्तराखंड में पेंशनर्स को शासन ने बड़ी राहत देते हुए उन्हें प्रमाण पत्र जमा करने के लिए और मोहलत दी है. कोविड-19 के चलते पेंशनर्स को अब शासन ने अपने प्रमाण पत्र जमा करने के लिए दिसंबर तक का समय दे दिया है.

6-राजकीय इंटर कॉलेज जोशीमठ में छात्र-टीचर की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव

राजकीय इंटर कॉलेज जोशीमठ में एक टीचर और छात्र की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद स्कूल में छात्रों और शिक्षकों के बीच हड़कंप मचा हुआ है. पिछले दिनों विद्यालय प्रबंधन की ओर से सभी छात्रों का कोरोना टेस्ट करवाया गया था. सैम्पलिंग के बाद अब धीरे-धीरे सभी की कोविड टेस्ट रिपोर्ट आनी शुरू हो गई है.

7- विधायकों को परफॉर्मेंस के आधार पर ही मिलेगा 2022 का टिकट- बंशीधर भगत

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत मिशन 2022 को लेकर सभी 70 विधानसभा सीटों का भ्रमण करेंगे. इस दौरान विधायकों द्वारा किए गए कार्यों का रिपोर्ट कार्ड बनाएंगे. जिसके आधार पर ही विधायक को आगामी चुनाव में टिकट दिया जाएगा.

8-प्रदेश में मिले 376 नए कोरोना पॉजिटिव, 91.48% पहुंचा रिकवरी रेट

उत्तराखंड में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. सोमवार को प्रदेश में 376 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 71,632 पहुंच गया है, जबकि 65,530 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, अब तक 1162 लोगों की जान जा चुकी है.

9-1700 फीट की ऊंचाई से स्काई डाइवर की छलांग, सांस थामे देखते रहे लोग

बिलखेत में हुए चार दिवसीय नयार वैली एडवेंचर फेस्टिवल में इस बार माउंटेन बाइकिंग, पैराग्लाइडिंग और स्काई डाइविंग आकर्षण का केंद्र रहे. मुंबई के रहने वाले स्काई डाइवर साजिद चोगले ने 1700 फीट की ऊंचाई से स्काई डाइविंग कर दर्शकों का मन मोह लिया.

10- कोरोना को लेकर आम जनता लापरवाह, मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की अनदेखी

त्योहारी सीजन में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी देखी जा रही है, लेकिन आम जनता इसको लेकर लापरवाह है. हरिद्वार और लक्सर में भी लोग सड़कों पर बिना मास्क पहने ही निकल रहे हैं. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं कर रहे हैं.

1 -असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरूण गोगोई का निधन

असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरूण गोगोई का 86 वर्ष के उम्र में निधन हो गया है. गोगोई का इलाज गौहाटी मेडिकल कॉलेज (जीएमसीएच) में चल रहा था. विभिन्न अंगों के काम करना बंद करने के बाद गोगोई को वेंटिलेटर पर रखा गया था.

2-तरूण गोगोई के निधन पर राष्ट्रपति और पीएम मोदी ने जताया शोक

असम के पूर्व सीएम तरूण गोगोई का निधन हो गया. उनके निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री समेत देश के तमाम दिग्गजों ने शोक जताया है.
3-फर्जी शिक्षक नियुक्ति: दस्तावेज जांचकर कोर्ट में पेश करनी होगी विस्तृत रिपोर्ट

नैनीताल हाईकोर्ट ने प्राइमरी स्कूलों में फर्जी शिक्षकों की नियुक्ति के मामले में सख्त रुख अपनाया है. सभी शिक्षकों के दस्तावेजों की जांच कर उसकी विस्तृत रिपोर्ट कोर्ट में पेश करने के आदेश दिए हैं.

4-पुल हादसा: लापरवाह 'सिस्टम' ने ली मजदूर की जान, PM के ड्रीम प्रोजेक्ट पर लग रहा पलीता

त्तराखंड में किस तरह से निर्माण कार्यों में लापरवाही बरती जा रही है, इसका जीता जागता उदाहरण रविवार (22 नवंबर) देर शाम गूलर में देखने को मिला. यहां ऑल वेदर रोड के अंतर्गत निर्माणाधीन पुल भरभराकर गिर गया. इस हादसे में एक मजदूर की जान भी चली गई और 13 मजदूर घायल हो गए. इस लापरवाही पर सरकार खामोश है.

5-कोविड-19 के चलते पेंशनर्स को बड़ी राहत, जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की समय सीमा बढ़ी

उत्तराखंड में पेंशनर्स को शासन ने बड़ी राहत देते हुए उन्हें प्रमाण पत्र जमा करने के लिए और मोहलत दी है. कोविड-19 के चलते पेंशनर्स को अब शासन ने अपने प्रमाण पत्र जमा करने के लिए दिसंबर तक का समय दे दिया है.

6-राजकीय इंटर कॉलेज जोशीमठ में छात्र-टीचर की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव

राजकीय इंटर कॉलेज जोशीमठ में एक टीचर और छात्र की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद स्कूल में छात्रों और शिक्षकों के बीच हड़कंप मचा हुआ है. पिछले दिनों विद्यालय प्रबंधन की ओर से सभी छात्रों का कोरोना टेस्ट करवाया गया था. सैम्पलिंग के बाद अब धीरे-धीरे सभी की कोविड टेस्ट रिपोर्ट आनी शुरू हो गई है.

7- विधायकों को परफॉर्मेंस के आधार पर ही मिलेगा 2022 का टिकट- बंशीधर भगत

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत मिशन 2022 को लेकर सभी 70 विधानसभा सीटों का भ्रमण करेंगे. इस दौरान विधायकों द्वारा किए गए कार्यों का रिपोर्ट कार्ड बनाएंगे. जिसके आधार पर ही विधायक को आगामी चुनाव में टिकट दिया जाएगा.

8-प्रदेश में मिले 376 नए कोरोना पॉजिटिव, 91.48% पहुंचा रिकवरी रेट

उत्तराखंड में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. सोमवार को प्रदेश में 376 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 71,632 पहुंच गया है, जबकि 65,530 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, अब तक 1162 लोगों की जान जा चुकी है.

9-1700 फीट की ऊंचाई से स्काई डाइवर की छलांग, सांस थामे देखते रहे लोग

बिलखेत में हुए चार दिवसीय नयार वैली एडवेंचर फेस्टिवल में इस बार माउंटेन बाइकिंग, पैराग्लाइडिंग और स्काई डाइविंग आकर्षण का केंद्र रहे. मुंबई के रहने वाले स्काई डाइवर साजिद चोगले ने 1700 फीट की ऊंचाई से स्काई डाइविंग कर दर्शकों का मन मोह लिया.

10- कोरोना को लेकर आम जनता लापरवाह, मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की अनदेखी

त्योहारी सीजन में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी देखी जा रही है, लेकिन आम जनता इसको लेकर लापरवाह है. हरिद्वार और लक्सर में भी लोग सड़कों पर बिना मास्क पहने ही निकल रहे हैं. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.