1-उत्तराखंड में दिखा छठ महापर्व का रंग, अस्तगामी सूर्य को व्रतियों ने दिया अर्घ्य
बिहार और पूर्वांचल की लोक आस्था का महापर्व का रूप आज उत्तराखंड में दिखाई दिया. गया. इस दौरान प्रदेश के कई शहरों में व्रतियों ने अस्तगामी सूर्य देवता को घाट पहुंचकर अर्घ्य दिया. हालांकि, इस बार कोरोना महामारी के चलते राज्य सरकार ने घाटों और सार्वजनिक स्थलों पर छठ पूजा करने को लेकर रोक लगाई थी. इसके बावजूद देहरादून, हरिद्वार, लक्सर, हल्द्वानी और डोईवाला में लोगों ने नदी और तालाबों में खड़ें होकर सूर्य देवता को अर्घ्य दिया.
2-DG अशोक कुमार होंगे उत्तराखंड के अगले पुलिस महानिदेशक
DG अशोक कुमार, उत्तराखंड के अगले पुलिस महानिदेशक बनेंगे. DGP अनिल कुमार रतूड़ी आगामी 30 नवंबर को सेवानिवृत्त होने जा रहे हैं. ऐसे में उत्तराखंड के नए DGP की जिम्मेदारी अशोक कुमार संभालने जा रहे हैं.
3-एनआईटी के डायरेक्टर कोरोना पॉजिटिव, एम्स में भर्ती
उत्तराखंड एनआईटी के डायरेक्टर प्रो. श्याम लाल सोनी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिन्हें उपचार के लिए एम्स में भर्ती किया गया है.
4-आज मिले 512 नए कोरोना मरीज, 91.72 % पहुंचा रिकवरी रेट
उत्तराखंड में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. शुक्रवार को प्रदेश में 512 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 70,205 पहुंच गया है, जबकि 64,939 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, अब तक 1138 लोगों की जान जा चुकी है.
5-बर्फ की सफेद चादर से ढका मद्महेश्वर धाम, खूबसूरत बना नजारा
पंच केदारों में द्वितीय केदार के नाम से विख्यात भगवान मद्महेश्वर धाम में जमकर बर्फबारी हो रही है. धाम में सीजन की यह तीसरी बर्फबारी है.
6-ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल मार्ग के कार्य का विरोध किया तो होगी जेल, धारा 144 लागू
ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल मार्ग परियोजना स्थल के 100 गज की परिधि में बिना अनुमति आंदोलन नहीं हो सकेंगे. जिला मजिस्ट्रेट टिहरी ने परियोजना कार्यस्थलों में धारा 144 लागू कर दी है, जिससे इन स्थानों पर समूहों में इकट्ठा होने और धरना-प्रदर्शन करने पर प्रतिबंध लग गया है.
7-आपकी गाढ़ी कमाई पर हैकरों की नजर, साइबर ठगी से ऐसे बचें
आज के दौर में साइबर की घटनाएं बढ़ी रही हैं. मोबाइल के जरिए उन्हें कई मैसेज मिलते हैं. जो एटीएम, बैंक अकाउंट के बारे में जानकारी हासिल करने की कोशिश करते हैं. बता दें कि साइबर क्रिमिनल तरह-तरह के हथकंडे अपनाकर ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. ऐसे में साइबर ठगों से बचने के लिए इन बातों का विशेष ध्यान रखें.
8-फर्जी कागज लगाकार वॉल्वो बस खरीदने का मामला, चार के खिलाफ केस दर्ज
दिल्ली में फर्जी कागज लगातार बस खरीदने के संबंध में आज रुड़की सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने चार अभियुक्तों के खिलाफ केस दर्ज किया है. केस पीड़ित बलराम चौहान नाम की तहरीर के आधार पर दर्ज किया गया है.
9-मनसा और चंडी देवी पर चढ़ावे के फूलों से बनेगी धूपबत्ती और हवन सामग्री, जल्द ग्रीन टेम्पल माॅडल होगा तैयार
जिलाधिकारी सी.रविशंकर की अध्यक्षता में आज मां मनसा देवी व मां चंडी देवी मंदिर परिसर को ग्रीन टेम्पल माॅडल के रूप में विकसित करने को लेकर बैठक हुई. बैठक में जिलाधिकारी ने आईटीसी के अधिकारियों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए.
10-गड्ढे दे रहे हादसों को दावत, जिम्मेदार नहीं ले रहे सुध
लक्सर के इस्माइलपुर गांव के बाहर गंगा के पास से खेतों से निकलकर लक्सर बाईपास जाने वाले मार्ग की हालत खस्ताहाल है. जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जगह-जगह बने गड्ढे आए दिन हादसों को दावत दे रहे हैं. लोगों का कहना है कि समस्या से अवगत कराने के बाद भी जिम्मेदार अधिकारी सुध नहीं ले रहे हैं.