1- New year 2023: पहाड़ से मैदान तक जश्न में डूबा, सरोवर नगरी में कुछ इस तरह किया नए साल का स्वागत
नए साल 2023 का जश्न मनाने के लिए दूर-दूर से पर्यटक नैनीताल पहुंचे थे. सभी ने भव्य तरीके से नए साल का जश्न मनाया. पर्यटकों ने मॉल रोड में की जमकर मस्ती की तो वहीं, होटल में आयोजित कार्यक्रमों में पर्यटक और स्थानीय लोग जमकर थिरके.
2- ऋषिकेश: नए साल के मौके पर फूलों से हुआ नीलकंठ महादेव का श्रृंगार
नये साल के मौके पर नीलकंठ महादेव के मंदिर को फूलों से सजाया गया है. यहां भगवान शिव का श्रृंगार गुलाब, गेंदा सहित कई अन्य फूलों से किया गया. साथ ही मंदिर में फूलों से 2023 लिखा गया है. मंदिर की ये तस्वीर लोगों को खूब पसंद आ रही है.
3- ऋषभ पंत की एक झलक पाने अस्पताल पहुंचे युवा, अब VIP भी नहीं कर पाएंगे मुलाकात
उत्तराखंड के रुड़की में सड़क हादसे में घायल हुए क्रिकेटर ऋषभ पंत का इलाज चल रहा है. उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस अस्पताल ही पहुंच रहे हैं. ऐसे ही कुछ युवाओं से ईटीवी भारत की टीम ने बातचीत की. इस दौरान युवाओं ने बताया कि वो ऋषभ पंत के जल्द ठीक होने की दुआएं कर रहे हैं.
4- साल के आखिरी दिन प्रेमचंद अग्रवाल का बड़ा 'धमाका', 'मंत्री बनने में बाद से ही लोग कर रहे हैं टारगेट'
साल 2022 में धामी सरकार के कैबिनेट मंत्री मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल खबरों में छाए रहे. विधानसभा सचिवालय में बैक डोर भर्ती मामले में जमकर प्रेमचंद अग्रवाल का नाम उछाला गया. जिसके बाद उनके इस्तीफे की भी मांग हुई. इसके साथ ही पार्टी में धीमी आवाजों में ही प्रेमचंद अग्रवाल को लेकर आवाज उठी. अब प्रेमचंद अग्रवाल ने साल के आखिर दिन बड़ा बयान दिया है. प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि मंत्री बनने में बाद से ही लोग उन्हें टारगेट कर रहे हैं.
5- राजकीय प्राथमिक विद्यालय रतूड़ा के 100 साल पूरे, ब्रिटिश काल में स्थापित हुआ था स्कूल
उत्तराखंड में कई सरकारी स्कूल छात्र विहीन होने की वजह से बंद होने की कगार पर हैं, लेकिन इन सबके बीच रुद्रप्रयाग का राजकीय प्राथमिक विद्यालय रतूड़ा अपनी स्वर्ण जयंती मना रहा है. ब्रिटिश काल में स्थापित यह स्कूल अभी भी चल रहा है. जिसमें छात्रों की संख्या भी अच्छी खासी है.
6- चमोली: गौचर में 300 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, दो की मौत, दो घायल
चमोली के गौचर में एक अर्टिगा कार गहरी खाई में जा गिरी. रोड हादसे में (road accident in chamoli) कार सवार दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि दो लोग घायल हुए हैं. बताया जा रहा है कि कार सवार दुआ से सिंद्रवाणी जाते वक्त हादसे का शिकार हुए. वहीं मौत से दोनों परिवारों में कोहराम मच गया.
7- ऋषभ पंत और परिजनों से मिले विधायक उमेश कुमार, बोले- अस्पताल से आई अच्छी खबर
देहरादून के मैक्स अस्पताल में क्रिकेटर ऋषभ पंत का इलाज चल रहा है. इलाज के दौरान मैक्स अस्पताल के डॉक्टर सभी रिपोर्ट बीसीसीआई के डॉक्टरों को भेज रहे हैं. आपसी बातचीत के बाद इलाज को आगे बढ़ाया जा रहा है. खास बात ये है कि डॉक्टरों ने ऋषभ पंत को कोई भी मूवमेंट न करने की सलाह दी है.
8- मालामाल बनाएगा नए साल का खास उपाय , जानें कैसा बीतेगा पहला सप्ताह
कैसा रहेगा आपका आने वाला सप्ताह बताएंगे राशि अनुसार. लगातार बदलती रहती है ग्रहों की चाल, आपको कौन सी सावधानी बरतनी होगी, आपके लिए इस हफ्ते क्या करना फायदेमंद रहेगा. Weekly rashifal उपाय बता रहे हैं बॉलीवुड फेमस Acharya P khurana weekly horoscope में.
9- हादसे के बाद कैसे 1.2 करोड़ की मर्सिडीज जलकर हुई खाक, देखें वीडियो
देहरादून हाईवे पर ऋषभ पंत की कार डिवाइडर से टकरा गई, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि ऋषभ पंत दिल्ली से रुड़की के अपने घर जा रहे थे. तभी उनका कार पर से कंट्रोल खत्म हो गया. जिससे कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और उसमें आग लग गई.
10- नाबालिग को भगाकर ले गया था बेटा, मां ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर करवा दी शादी, अब गिरफ्तार
आखिरकार नाबालिग लड़की का फर्जी जन्म प्रमाण पत्र तैयार कर अपने बेटे से शादी करवाने वाली महिला पुलिस के हत्थे चढ़ गई है. इससे पहले आरोपी महिला का बेटा नाबालिग को भगाकर ले गया था. पुलिस ने आरोपी बेटे को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. अब आरोपी मां को भी पुलिस ने दबोच लिया है. आरोपी महिला 4 महीने से फरार चल रही थी.