ETV Bharat / state

उत्तराखंड की सुबह 9 बजे की 10 बड़ी खबरें, एक क्लिक में पढ़िए

टनकपुर में पहली बार किताब कौथिग का आयोजन. कोरोना के नए वेरिएंट के खतरे का असर नैनीताल के पर्यटन में दिखा. रुड़की में मारपीट के मामले में तीन लड़कियों को पुलिस ने हिरासत में लिया. पढ़िए सुबह 9 बजे की 10 बड़ी खबरें.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Dec 26, 2022, 9:03 AM IST

1- चंपावत: CM धामी 'किताब कौथिग' कार्यक्रम में हुए शामिल, छात्रों से भी मिले

टनकपुर में पहली बार किताब कौथिग (kitab kauthig in Tanakpur) का आयोजन किया जा रहा है. सीएम धामी आज किताब कौथिग (CM Dhami in Kitab Kauthig) कार्यक्रम में शामिल हुए.

2- पच्छयाण 2022: गुलाबी नगरी जयपुर की धरा पर साकार हुई उत्तराखंड की संस्कृति

जयपुर में प्रवासी उत्तराखंड के लोगों के लिए सांस्कृतिक महोत्सव 'पच्छयाण 2022' का (Uttarakhand cultural festival Pachhayan 2022) आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्देश्य उत्तराखंड से बाहर अन्य राज्यों में रह रहे प्रवासी उत्तराखंडी को वहां की वेश-भूषा, खान-पान और संस्कृति से रूबरू कराना था. इस दौरान लोक कलाकारों ने भी नृत्य व संगीत प्रस्तुत किए.

3- राजस्थान: दौसा में अखिल भारतीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आगाज, उत्तराखंड की टीम ने खेला उद्घाटन मैच

दौसा में रविवार से ऑल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट की शुरुआत हुई. उद्घाटन मैच हैदराबाद आर्मी (All India Football Tournament started in Dausa) और उत्तराखंड गढ़वाल के बीच खेला गया. जिसमें हैदराबाद आर्मी ने 3-0 से जीत हासिल की.

4- नैनीताल के पर्यटन पर कोरोना के नये वेरिएंट का असर! होटल बुकिंग में 30% की गिरावट

कोरोना के नए वेरिएंट के खतरे का असर नैनीताल के पर्यटन (effect of corona on nainital) पर दिखने लगा है. यहां की होटल बुकिंग में 30 प्रतिशत की गिरावट (30 percent drop in hotel bookings) आई है. होटल व्यवसायियों (Nainital Hoteliers) ने पर्यटकों से निसंकोच घूमने नैनीताल आने की अपील की है. पर्यटकों के स्वागत के लिए नैनीताल के होटल व्यवसायी पूरी तरह से तैयार हैं.

5- मसूरी में मनाई गई अटल बिहारी वाजपेयी की 98वीं जयंती, बागेश्वर में लगी जन चौपाल

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की 98वीं जयंती पर मसूरी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनको याद किया. इस मौके पर योगेश्वर शिशु मंदिर के सभागार में अटल जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की. तो वहीं, बागेश्वर में जिलाधिकारी के निर्देश पर दो जगहों पर चौपाल लगाकर जनता की समस्याएं सुनीं गईं.

6- काशीपुर SDM की गाड़ी पर हमला करने वाले आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल

काशीपुर में एसडीएम की गाड़ी पर हमला (Kashipur SDM car attacked) करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों की गिरफ्तारी मानपुर रोड से हुई है. आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया.

7- रुड़की: मारपीट के मामले में तीन लड़कियों को पुलिस ने हिरासत में लिया

रुड़की में लड़कियों की मारपीट (Girls fight in Roorkee) का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Video of girls fighting viral on social media) हो रहा है. वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए रुड़की पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस ने मारपीट मामले में तीन लड़कियों को हिरासत (three girls in police custody) में लिया है.

8- दाल-चावल और आलू की सब्जी...RSS कार्यकर्ता के घर CM धामी ने किया दोपहर का भोजन

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार को चंपावत दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने चिलियाघोल ऊंचौलीगोठ में आरएसएस कार्यकर्ता बंशी कुमार के घर दोपहर का भोजन किया और उनके परिजनों से मुलाकात भी की.

9- 'एक स्टेशन एक उत्पाद' योजना से उत्तराखंड के उत्पादों को मिल रही पहचान

उत्तराखंड के काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर 'एक स्टेशन एक उत्पाद' के तहत स्टॉल लगाए गए हैं. जहां पर उत्तराखंड के उत्पादों की भरमार देखने को मिल रही है. इससे स्थानीय और छोटे उद्यमियों को उनके उत्पादों की बिक्री का भी मौका मिल रहा है.

10- मसूरी में दिखी क्रिसमस की धूम, जश्न में डूबे टूरिस्ट

क्रिमसम के मौके पर मसूरी में गिरजाघरों को रंग-बिरंगी लाइटों, फूलों और गुब्बारों से सजाया गया. कैथोलिक और मेथाडिस्ट चर्च में भगवान यीशु के जन्म के अवसर पर विशेष पूजा अर्चना की गई.

1- चंपावत: CM धामी 'किताब कौथिग' कार्यक्रम में हुए शामिल, छात्रों से भी मिले

टनकपुर में पहली बार किताब कौथिग (kitab kauthig in Tanakpur) का आयोजन किया जा रहा है. सीएम धामी आज किताब कौथिग (CM Dhami in Kitab Kauthig) कार्यक्रम में शामिल हुए.

2- पच्छयाण 2022: गुलाबी नगरी जयपुर की धरा पर साकार हुई उत्तराखंड की संस्कृति

जयपुर में प्रवासी उत्तराखंड के लोगों के लिए सांस्कृतिक महोत्सव 'पच्छयाण 2022' का (Uttarakhand cultural festival Pachhayan 2022) आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्देश्य उत्तराखंड से बाहर अन्य राज्यों में रह रहे प्रवासी उत्तराखंडी को वहां की वेश-भूषा, खान-पान और संस्कृति से रूबरू कराना था. इस दौरान लोक कलाकारों ने भी नृत्य व संगीत प्रस्तुत किए.

3- राजस्थान: दौसा में अखिल भारतीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आगाज, उत्तराखंड की टीम ने खेला उद्घाटन मैच

दौसा में रविवार से ऑल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट की शुरुआत हुई. उद्घाटन मैच हैदराबाद आर्मी (All India Football Tournament started in Dausa) और उत्तराखंड गढ़वाल के बीच खेला गया. जिसमें हैदराबाद आर्मी ने 3-0 से जीत हासिल की.

4- नैनीताल के पर्यटन पर कोरोना के नये वेरिएंट का असर! होटल बुकिंग में 30% की गिरावट

कोरोना के नए वेरिएंट के खतरे का असर नैनीताल के पर्यटन (effect of corona on nainital) पर दिखने लगा है. यहां की होटल बुकिंग में 30 प्रतिशत की गिरावट (30 percent drop in hotel bookings) आई है. होटल व्यवसायियों (Nainital Hoteliers) ने पर्यटकों से निसंकोच घूमने नैनीताल आने की अपील की है. पर्यटकों के स्वागत के लिए नैनीताल के होटल व्यवसायी पूरी तरह से तैयार हैं.

5- मसूरी में मनाई गई अटल बिहारी वाजपेयी की 98वीं जयंती, बागेश्वर में लगी जन चौपाल

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की 98वीं जयंती पर मसूरी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनको याद किया. इस मौके पर योगेश्वर शिशु मंदिर के सभागार में अटल जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की. तो वहीं, बागेश्वर में जिलाधिकारी के निर्देश पर दो जगहों पर चौपाल लगाकर जनता की समस्याएं सुनीं गईं.

6- काशीपुर SDM की गाड़ी पर हमला करने वाले आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल

काशीपुर में एसडीएम की गाड़ी पर हमला (Kashipur SDM car attacked) करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों की गिरफ्तारी मानपुर रोड से हुई है. आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया.

7- रुड़की: मारपीट के मामले में तीन लड़कियों को पुलिस ने हिरासत में लिया

रुड़की में लड़कियों की मारपीट (Girls fight in Roorkee) का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Video of girls fighting viral on social media) हो रहा है. वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए रुड़की पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस ने मारपीट मामले में तीन लड़कियों को हिरासत (three girls in police custody) में लिया है.

8- दाल-चावल और आलू की सब्जी...RSS कार्यकर्ता के घर CM धामी ने किया दोपहर का भोजन

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार को चंपावत दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने चिलियाघोल ऊंचौलीगोठ में आरएसएस कार्यकर्ता बंशी कुमार के घर दोपहर का भोजन किया और उनके परिजनों से मुलाकात भी की.

9- 'एक स्टेशन एक उत्पाद' योजना से उत्तराखंड के उत्पादों को मिल रही पहचान

उत्तराखंड के काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर 'एक स्टेशन एक उत्पाद' के तहत स्टॉल लगाए गए हैं. जहां पर उत्तराखंड के उत्पादों की भरमार देखने को मिल रही है. इससे स्थानीय और छोटे उद्यमियों को उनके उत्पादों की बिक्री का भी मौका मिल रहा है.

10- मसूरी में दिखी क्रिसमस की धूम, जश्न में डूबे टूरिस्ट

क्रिमसम के मौके पर मसूरी में गिरजाघरों को रंग-बिरंगी लाइटों, फूलों और गुब्बारों से सजाया गया. कैथोलिक और मेथाडिस्ट चर्च में भगवान यीशु के जन्म के अवसर पर विशेष पूजा अर्चना की गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.