1. हरिद्वार सांसद निशंक ने गिनाईं सरकार की उपलब्धियां, कहा- मील का पत्थर साबित होगा विकास
हरिद्वार सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक (Haridwar MP Ramesh Pokhriyal Nishank) के लक्सर पहुंचने पर नगर पालिका चेयरमैन अमरीश गर्ग और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. उन्होंने कहा कि हरिद्वार जिले में हजारों करोड़ की विकास की योजनाएं (Haridwar Development Plan) चल रही हैं. जिससे विकास को पंख लगेंगे.
2. देहरादून में चल रहा था अवैध बस अड्डा, पकड़ी गई 10 बसों पर नहीं हुई कार्रवाई, मुख्य सचिव को लिखा पत्र
देहरादून में अवैध बस अड्डे से पकड़ी गई बसों के खिलाफ प्रवर्तन टीम ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है. 11 नवंबर को उत्तराखंड पुलिस और उत्तराखंड परिवहन निगम की संयुक्त टीम ने रिस्पना पुल स्थित अवैध बस अड्डे पर छापा मारा था. तमाम परिवहन नियमों का उल्लंघन कर रही 10 बसों को संयुक्त टीम ने पकड़ा था. एक हफ्ते बाद भी प्रवर्तन टीम द्वारा इन बसों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने से नाराज कर्मचारियों ने मुख्य सचिव को पत्र लिखा है.
3. मांगों को लेकर प्रांतीय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा संघ ने भरी हुंकार, आंदोलन की दी चेतावनी
प्रांतीय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा संघ (Provincial Medical Health Service Association) की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. लंबित मांगों को लेकर संघ ने सरकार के खिलाफ अपना आक्रोश व्यक्त किया. संघ के प्रदेश अध्यक्ष मनोज वर्मा ने कहा कि सुगम और दुर्गम क्षेत्रों का गलत निर्धारण किया गया है. साथ ही कहा कि ऐसे सभी चिकित्सक जो सेवा के दौरान पोस्ट ग्रेजुएशन करने जाते हैं, उन्हें सरकार पूर्ण वेतन दे.
4. तीरथ-त्रिवेंद्र के बयानों से बढ़ी धामी सरकार की मुश्किलें! महेंद्र भट्ट को जाना पड़ा दिल्ली?
क्या पिछले दिनों पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और तीरथ सिंह रावत के बयानों के बाद भाजपा असहज महसूस कर रही है. वहीं, कांग्रेस भी इसको लेकर धामी सरकार पर हमलावर नजर आई. इसी बीच बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का दिल्ली दौरा (Mahendra Bhatt reached delhi) हुआ है, जहां भट्ट ने संगठन के बड़े नेताओं से बात की है. फोन पर हुई बातचीत में भट्ट ने बताया कि दिल्ली में दोनों पूर्व मुख्यमंत्रियों के बयानों को लेकर भी बात हुई है.
5. महल सिंह हत्याकांड: आरोपियों के घर कुर्की के लिए ढोल नगाड़े के साथ पुलिस ने कराई मुनादी
काशीपुर में खनन कारोबारी महल सिंह हत्याकांड (Kashipur Mahal Singh murder case) में फरार चल रहे मुख्य आरोपी बाप-बेटे हरजीत सिंह काला और तनवीर की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. गुरुवार को मुख्य आरोपियों (main accused in Mahal Singh murder) के घर पर पुलिस ने कोर्ट से जारी कुर्की नोटिस मुनादी के साथ चस्पा किया है (notice of attachment was pasted). इसके बाद भी यदि दोनों आरोपी पुलिस या कोर्ट के सामने पेश नहीं होते है तो उनकी चल-अचल संपत्ति जब्त की जाती है.
6. 'देवभूमि में धर्म परिवर्तन के लिए कोई जगह नहीं', धर्मांतरण कानून पर बोले CM धामी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) गुरुवार शाम को खटीमा पहुंचे, जहां उन्होंने धर्मांतरण कानून (anti conversion law Uttarakhand) पर बयान दिया और स्पष्ट शब्दों ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड में मतांतरण और धर्मांतरण के लिए कोई जगह नहीं है. ऐसे करने वालों को सख्त सजा दी जाएगी.
7. विरुष्का का फेवरेट हॉलिडे डेस्टिनेशन बना मुक्तेश्वर, आप भी पहुंच सकते हैं 'मिनी स्विट्जरलैंड'
इन दिनों भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा (विरुष्का) और बेटी के संग उत्तराखंड पहुंचे हुए हैं. विराट बुधवार को परिवार संग चॉपर से नैनीताल पहुंचे, जहां से वे कार से मुक्तेश्वर स्थित एक रिजॉर्ट में स्टे किया. वहीं, उनके उत्तराखंड आने से पर्यटकों के मन में भी मुक्तेश्वर को लेकर जिज्ञासा देखी जा रही है.
8. चारधाम में बनाए जाएंगे हर्बल गार्डन, वन अधिकारी को बनाया जाएगा नोडल
वन मंत्री सुबोध उनियाल ने गुरुवार को वन विभाग के मंथन सभागार ने भारत सरकार आयुष मंत्रालय राष्ट्रीय औषिधीय पादप बोर्ड द्वारा संचालिय योजनाओं की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कुछ जरूरी दिशा निर्देश भी दिए. इसके साथ ही चारधाम में हर्बल गार्डन बनाने पर भी विचार किया गया.
9. उत्तराखंड में छात्रों का बनेगा डिजिटल हेल्थ आईडी, सभी महाविद्यालयों का NAAC मूल्यांकन अनिवार्य
उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने विभागीय बैठक में राजकीय एवं अशासकीय अनुदानित महाविद्यालयों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने सभी महाविद्यालयों को अनिवार्य रूप से नैक मूल्यांकन (NAAC Accreditation) कराने को कहा. साथ ही सभी छात्रों के डिजिटल आईडी जारी करने के निर्देश दिए.
10. छात्रसंघ चुनाव: बीजीआर परिसर पौड़ी में NSUI का दबदबा, अध्यक्ष और सचिव के पदों पर कब्जा
गढ़वाल विश्वविद्यालय के बीजीआर परिसर पौड़ी में छात्रसंघ चुनाव के तहत मतदान और मतगणना की प्रक्रिया संपन्न हो गई. ऐसे में इस छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष, सचिव और यूआर के पद पर एनएसयूआई के प्रतिनिधियों ने जीत हासिल की है.