ETV Bharat / state

उत्तराखंड की सुबह 9 बजे की 10 बड़ी खबरें

पीएम मोदी आज गुजरात के मोढेरा को भारत का पहला सौर ऊर्जा संचालित गांव घोषित करेंगे, दफ्तर छोड़ कब फील्ड में उतरेंगे अफसर? सीएम धामी के जिलेवार दौरों से उठे सवाल, Sharad Purnima 2022: शरद पूर्णिमा आज, जानिए क्या है शुभ मुहूर्त और पूजन विधि, लक्सर में नवनिर्वाचित प्रधान के घर में घुसकर की मारपीट, मुकदमा दर्ज, काशीपुर में पेयजल लाइन के लिए खोद दी सड़क, महिलाओं की तनी भौहें, आगे पढ़ें उत्तराखंड की सुबह 9 बजे की 10 बड़ी खबरें.

uttarakhand
उत्तराखंड की सुबह 9 बजे की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Oct 9, 2022, 9:01 AM IST

1-पीएम मोदी आज गुजरात के मोढेरा को भारत का पहला सौर ऊर्जा संचालित गांव घोषित करेंगे

स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बढ़ाते हुए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को गुजरात के मेहसाणा जिले के एक गांव मोढेरा को भारत का पहला सौर ऊर्जा संचालित गांव घोषित करेंगे. मोढेरा अपने सूर्य मंदिर के लिए प्रसिद्ध है.

2-दफ्तर छोड़ कब फील्ड में उतरेंगे अफसर? सीएम धामी के जिलेवार दौरों से उठे सवाल

मॉनसून की विदाई के साथ ही उत्तराखंड में सरकार एक बार फिर जनता के द्वार पहुंचने की कोशिशों में जुट गई है. जाहिर है कि मॉनसून (Uttarakhand Monsoon) की विदाई के बाद सरकार जनता से संवाद को लेकर एक सकारात्मक संदेश देना चाहती है. लेकिन इस बीच सवाल सरकार के मंत्रियों और अफसरों को लेकर उठने लगे हैं.

3-लक्सर में नवनिर्वाचित प्रधान के घर में घुसकर की मारपीट, मुकदमा दर्ज

पंचायत चुनाव संपन्न (laksar panchayat election 2022) होने के बाद आपसी रंजिश के मामले आने शुरू हो गए हैं. लक्सर कोतवाली क्षेत्र (Laksar Kotwali area) के मुखिया ली खुर्द गांव में चुनावी रंजिश के चलते मारपीट व जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि गांव की नवनिर्वाचित महिला प्रधान पति के घर मे घुसकर मारपीट की गई है. पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

4-Sharad Purnima 2022: शरद पूर्णिमा आज, जानिए क्या है शुभ मुहूर्त और पूजन विधि

शरद पूर्णिमा (Sharad Purnima festival) 9 अक्टूबर दिन रविवार यानी आज मनाया जा रहा है. आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को शरद पूर्णिमा के नाम से जाना जाता है. शरद पूर्णिमा (Sharad Purnima) की रात का अपना विशेष धार्मिक महत्व है. इस रात भगवान चंद्रमा, माता लक्ष्मी और भगवान श्रीकृष्ण की पूजा करने का विधान है. मान्यता है कि शरद पूर्णिमा की रात्रि चंद्रमा पृथ्वी के सबसे निकट होता है. इस दिन चंद्रमा अपनी सोलह कलाओं से परिपूर्ण रहता है. इस दिन चंद्रमा की किरणें अमृत की वर्षा करती हैं.

5-काशीपुर में पेयजल लाइन के लिए खोद दी सड़क, महिलाओं की तनी भौहें

सड़क निर्माण की मांग को लेकर महिलाओं ने शासन-प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन (Protest of women in Kashipur) किया. महिलाओं का कहना है कि जल निगम (Jal Nigam ) द्वारा पेयजल लाइन के लिए जगह-जगह सड़कों को खोद दिया गया है. जिससे मार्ग पर गड्ढे हो गए हैं और राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. गुस्साई महिलाओं का कहना है कि मार्ग को जल्द दुरुस्त नहीं किया गया तो वो उग्र आंदोलन के लिए विवश होंगी.

6- आरोपियों की राह में 'पुष्प' बने कांटे, मिलिए उस शख्स से जिसकी मदद से खुला अंकिता मर्डर केस

वनंत्रा रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य ने अंकिता भंडारी की हत्या की साजिश रची और उसकी लापता होने की रिपोर्ट दर्ज करा कर पुलिस को भटकाने की कोशिश की, लेकिन पूरे मामले में अंकिता के दोस्त पुष्प राज ने अपनी दोस्ती निभाते हुए इस हत्याकांड का खुलासा करने में एसआईटी और पुलिस की मदद की. जिसके कारण आज तीनों आरोपी सलाखों के पीछे हैं.

7- रुद्रप्रयाग को 466 करोड़ की योजनाओं की सौगात, CM बोले- विकास के लिए संकल्पित सरकार

प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत हेलीकाॅप्टर के माध्यम से दोपहर 12.15 बजे करीब अगस्त्यमुनि स्थित हेलीपैड पहुंचे. जिसके बाद उन्होंने यहां विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया.

8- चमोली: बिरही-निजमुला मार्ग पर कार दुर्घटनाग्रस्त, दो की मौत

बिरही-निजमुला मोटरमार्ग पर गाड़ी गांव के समीप यह हादसा हुआ है. कार सवार सभी पांच लोग जोशीमठ विकासखंड के बताये जा रहे हैं. जिनमें से दो की मौत हो गई और तीन घायल हैं.

9- हरिद्वार महापंचायत में मोदी सरकार पर बरसे राकेश टिकैत, बोले- एकजुट होकर लड़नी होगी लड़ाई

हरिद्वार के दिनारपुर में आज किसानों और मजदूर की महापंचायत बुलाई गई थी. जिसमें यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत समेत कई किसान नेता शामिल हुए. इस मौके पर राकेश टिकैत केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर जुबानी हमला बोला.

10- बॉबी कटारिया की दून पुलिस पर 'स्ट्राइक', अपने 'खेल' से बटोरी सुर्खियां

जिस अंदाज में बीते दिनों यूट्यूबर बॉबी कटारिया ने बीते दिनों देहरादून के सीजेएम कोर्ट में सरेंडर किया, उसके बाद उसे जमानत मिल गई, जिससे कई सवाल खड़े हो रहे हैं. सवाल उठ रहा है कहीं यूट्यूबर बॉबी कटारिया लाइक और व्यूज के लिए उत्तराखंड पुलिस का सहारा तो नहीं ले रहा है, क्योंकि जब से यूट्यूबर बॉबी कटारिया का उत्तराखंड विवाद प्रकरण शुरू हुआ है, तब से उसके व्यूज चार गुना बढ़ गये हैं.

1-पीएम मोदी आज गुजरात के मोढेरा को भारत का पहला सौर ऊर्जा संचालित गांव घोषित करेंगे

स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बढ़ाते हुए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को गुजरात के मेहसाणा जिले के एक गांव मोढेरा को भारत का पहला सौर ऊर्जा संचालित गांव घोषित करेंगे. मोढेरा अपने सूर्य मंदिर के लिए प्रसिद्ध है.

2-दफ्तर छोड़ कब फील्ड में उतरेंगे अफसर? सीएम धामी के जिलेवार दौरों से उठे सवाल

मॉनसून की विदाई के साथ ही उत्तराखंड में सरकार एक बार फिर जनता के द्वार पहुंचने की कोशिशों में जुट गई है. जाहिर है कि मॉनसून (Uttarakhand Monsoon) की विदाई के बाद सरकार जनता से संवाद को लेकर एक सकारात्मक संदेश देना चाहती है. लेकिन इस बीच सवाल सरकार के मंत्रियों और अफसरों को लेकर उठने लगे हैं.

3-लक्सर में नवनिर्वाचित प्रधान के घर में घुसकर की मारपीट, मुकदमा दर्ज

पंचायत चुनाव संपन्न (laksar panchayat election 2022) होने के बाद आपसी रंजिश के मामले आने शुरू हो गए हैं. लक्सर कोतवाली क्षेत्र (Laksar Kotwali area) के मुखिया ली खुर्द गांव में चुनावी रंजिश के चलते मारपीट व जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि गांव की नवनिर्वाचित महिला प्रधान पति के घर मे घुसकर मारपीट की गई है. पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

4-Sharad Purnima 2022: शरद पूर्णिमा आज, जानिए क्या है शुभ मुहूर्त और पूजन विधि

शरद पूर्णिमा (Sharad Purnima festival) 9 अक्टूबर दिन रविवार यानी आज मनाया जा रहा है. आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को शरद पूर्णिमा के नाम से जाना जाता है. शरद पूर्णिमा (Sharad Purnima) की रात का अपना विशेष धार्मिक महत्व है. इस रात भगवान चंद्रमा, माता लक्ष्मी और भगवान श्रीकृष्ण की पूजा करने का विधान है. मान्यता है कि शरद पूर्णिमा की रात्रि चंद्रमा पृथ्वी के सबसे निकट होता है. इस दिन चंद्रमा अपनी सोलह कलाओं से परिपूर्ण रहता है. इस दिन चंद्रमा की किरणें अमृत की वर्षा करती हैं.

5-काशीपुर में पेयजल लाइन के लिए खोद दी सड़क, महिलाओं की तनी भौहें

सड़क निर्माण की मांग को लेकर महिलाओं ने शासन-प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन (Protest of women in Kashipur) किया. महिलाओं का कहना है कि जल निगम (Jal Nigam ) द्वारा पेयजल लाइन के लिए जगह-जगह सड़कों को खोद दिया गया है. जिससे मार्ग पर गड्ढे हो गए हैं और राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. गुस्साई महिलाओं का कहना है कि मार्ग को जल्द दुरुस्त नहीं किया गया तो वो उग्र आंदोलन के लिए विवश होंगी.

6- आरोपियों की राह में 'पुष्प' बने कांटे, मिलिए उस शख्स से जिसकी मदद से खुला अंकिता मर्डर केस

वनंत्रा रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य ने अंकिता भंडारी की हत्या की साजिश रची और उसकी लापता होने की रिपोर्ट दर्ज करा कर पुलिस को भटकाने की कोशिश की, लेकिन पूरे मामले में अंकिता के दोस्त पुष्प राज ने अपनी दोस्ती निभाते हुए इस हत्याकांड का खुलासा करने में एसआईटी और पुलिस की मदद की. जिसके कारण आज तीनों आरोपी सलाखों के पीछे हैं.

7- रुद्रप्रयाग को 466 करोड़ की योजनाओं की सौगात, CM बोले- विकास के लिए संकल्पित सरकार

प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत हेलीकाॅप्टर के माध्यम से दोपहर 12.15 बजे करीब अगस्त्यमुनि स्थित हेलीपैड पहुंचे. जिसके बाद उन्होंने यहां विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया.

8- चमोली: बिरही-निजमुला मार्ग पर कार दुर्घटनाग्रस्त, दो की मौत

बिरही-निजमुला मोटरमार्ग पर गाड़ी गांव के समीप यह हादसा हुआ है. कार सवार सभी पांच लोग जोशीमठ विकासखंड के बताये जा रहे हैं. जिनमें से दो की मौत हो गई और तीन घायल हैं.

9- हरिद्वार महापंचायत में मोदी सरकार पर बरसे राकेश टिकैत, बोले- एकजुट होकर लड़नी होगी लड़ाई

हरिद्वार के दिनारपुर में आज किसानों और मजदूर की महापंचायत बुलाई गई थी. जिसमें यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत समेत कई किसान नेता शामिल हुए. इस मौके पर राकेश टिकैत केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर जुबानी हमला बोला.

10- बॉबी कटारिया की दून पुलिस पर 'स्ट्राइक', अपने 'खेल' से बटोरी सुर्खियां

जिस अंदाज में बीते दिनों यूट्यूबर बॉबी कटारिया ने बीते दिनों देहरादून के सीजेएम कोर्ट में सरेंडर किया, उसके बाद उसे जमानत मिल गई, जिससे कई सवाल खड़े हो रहे हैं. सवाल उठ रहा है कहीं यूट्यूबर बॉबी कटारिया लाइक और व्यूज के लिए उत्तराखंड पुलिस का सहारा तो नहीं ले रहा है, क्योंकि जब से यूट्यूबर बॉबी कटारिया का उत्तराखंड विवाद प्रकरण शुरू हुआ है, तब से उसके व्यूज चार गुना बढ़ गये हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.