ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9AM

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने कुमाऊं के तीन जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई. चंपावत के टनकपुर में निर्माणाधीन भवन की शटरिंग गिरी. एम्स ऋषिकेश ने सड़क हादसे में घायल युवक को भर्ती करने से इनकार कर दिया. हरिद्वार में चोरों ने पुलिस का सिरदर्द बढ़ा दिया है. आगे पढ़ें सुबह 9 बजे की 10 बड़ी खबरें...

top ten
टॉप टेन
author img

By

Published : Jul 28, 2022, 8:59 AM IST

1- कुमाऊं के तीन जिलों में भारी बारिश की आशंका, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने कुमाऊं के तीन जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है. शेष राज्य में हल्की से मध्यम बारिश की आशंका है.

2- Uttarakhand Cabinet: एम्स सेटेलाइट सेंटर के लिए 100 एकड़ भूमि को मिली मंजूरी, 36 प्रस्तावों पर लगी मुहर

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में चल रही कैबिनेट बैठक समाप्त हो गई है. वहीं, इस कैबिनेट बैठक में कुल 36 प्रस्तावों पर चर्चा की गई. इस दौरान कैबिनेट ने कुमाऊं में खुलने वाले एम्स सेटेलाइट सेंटर के लिए 100 एकड़ भूमि दिए जाने को मिली मंजूरी दी है. वहीं, देहरादून-मसूरी रोपवे के टर्मिनल की ऊंचाई बढ़ाने को भी मिली मंजूरी दी गई है.

3- काशीपुर में कमिश्नर दीपक रावत ने किया ताबड़तोड़ निरीक्षण, खामियां मिलने पर जताई नाराजगी

कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत (Kumaon Commissioner Deepak Rawat) ने काशीपुर में एसडीएम कार्यालय व तहसील समेत द्रोणासागर और गिरीताल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कई खामियां उन्हें मिली, जिसपर उन्होंने तत्काल व्यवस्थाएं दुरुस्त करने को कहा. वहीं, एएसआई के संग्रहालय में कीड़े मकौड़े मिलने पर नाराजगी जताई.

4- टनकपुर में निर्माणाधीन भवन की शटरिंग गिरी, दो मजदूर घायल, 5 घंटे चला रेस्क्यू

चंपावत के टनकपुर में रात को हादसा हो गया. निर्माणाधीन भवन की शटरिंग गिरने से दो मजदूर घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक मजदूर जो मलबे में दब गया था, उसे बचाने के लिए पांच घंटे तक रेस्क्यू चला.

5- 'पहले पुलिस बुलाओ तब करेंगे घायल को भर्ती', निर्दयी एम्स कर्मियों से सवा घंटे तक लड़ता रहा 108 कर्मी

देर रात एम्स ऋषिकेश ने सड़क हादसे में घायल युवक को यह कहकर भर्ती करने से इनकार कर दिया कि बेड फुल हैं. इस दौरान 108 कर्मी एम्स प्रशासन से करीब सवा घंटे तक लड़ता रहा. इसके बाद जाकर एम्स ने घायल को भर्ती किया.

6- हरिद्वार में चोरों ने एक साथ सात दुकानों पर किया हाथ साफ

हरिद्वार में चोरों ने पुलिस का सिरदर्द बढ़ा दिया है. पुलिस की सतर्कता के बाद भी चोरों की वारदातें कम नहीं हो रही है. बहादराबाद थाना क्षेत्र में चोरों ने सात दुकानों में एक साथ हाथ साफ किया है.

7- वकील के चैंबर में तमंचा लेकर घुसा शख्स, फायरिंग का किया प्रयास

लक्सर तहसील में एक वकील के चैंबर में एक युवक ने घुसकर गोली चलाने का प्रयास किया. तभी वहां मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया. जिसके बाद आरोपी को पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया. यह व्यक्ति अपने भाई द्वारा बेची जा रही जमीन का विरोध कर रहा था.

8- पिता ने जिस शादीशुदा बॉयफ्रेंड पर दर्ज कराया रेप का मुकदमा, बेटी उसी के साथ रहने पर अड़ी

उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में शादी शुदा व्यक्ति ने युवती को अपने प्रेम जाल में फंसाकर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया. आरोपी ने युवती से वादा किया था कि वो उससे शादी करेगा, लेकिन युवती की अस्मत लूटने के बाद आरोपी ने शादी से इनकार कर दिया है. हालांकि, युवती अभी आरोपी के साथ रहना चाहती है. आरोपी की शादी 8 महीने पहले ही हुई है.

9- एसओजी और मध्यप्रदेश पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, डेढ़ कुंतल गांजे के साथ पांच आरोपी गिरफ्तार

एसओजी और मध्यप्रदेश पुलिस ने डेढ़ कुंतल गांजे के साथ पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बरामद गांजे की कीमत 15 लाख 50 हजार रुपये आंकी जा रही है.

10- अधिकारी ने ही फाइनेंस कंपनी को लगाया चूना, एक करोड़ रुपए से ज्यादा लेकर हुआ फरार

उत्तराखंड के हरिद्वार में फाइनेंस कंपनी के साथ एक करोड़ रुपए से ज्यादा की धोखाधड़ी हुई है. धोखाधड़ी करने वाला कोई और नहीं, बल्कि कंपनी का ही अधिकारी है. पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

1- कुमाऊं के तीन जिलों में भारी बारिश की आशंका, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने कुमाऊं के तीन जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है. शेष राज्य में हल्की से मध्यम बारिश की आशंका है.

2- Uttarakhand Cabinet: एम्स सेटेलाइट सेंटर के लिए 100 एकड़ भूमि को मिली मंजूरी, 36 प्रस्तावों पर लगी मुहर

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में चल रही कैबिनेट बैठक समाप्त हो गई है. वहीं, इस कैबिनेट बैठक में कुल 36 प्रस्तावों पर चर्चा की गई. इस दौरान कैबिनेट ने कुमाऊं में खुलने वाले एम्स सेटेलाइट सेंटर के लिए 100 एकड़ भूमि दिए जाने को मिली मंजूरी दी है. वहीं, देहरादून-मसूरी रोपवे के टर्मिनल की ऊंचाई बढ़ाने को भी मिली मंजूरी दी गई है.

3- काशीपुर में कमिश्नर दीपक रावत ने किया ताबड़तोड़ निरीक्षण, खामियां मिलने पर जताई नाराजगी

कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत (Kumaon Commissioner Deepak Rawat) ने काशीपुर में एसडीएम कार्यालय व तहसील समेत द्रोणासागर और गिरीताल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कई खामियां उन्हें मिली, जिसपर उन्होंने तत्काल व्यवस्थाएं दुरुस्त करने को कहा. वहीं, एएसआई के संग्रहालय में कीड़े मकौड़े मिलने पर नाराजगी जताई.

4- टनकपुर में निर्माणाधीन भवन की शटरिंग गिरी, दो मजदूर घायल, 5 घंटे चला रेस्क्यू

चंपावत के टनकपुर में रात को हादसा हो गया. निर्माणाधीन भवन की शटरिंग गिरने से दो मजदूर घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक मजदूर जो मलबे में दब गया था, उसे बचाने के लिए पांच घंटे तक रेस्क्यू चला.

5- 'पहले पुलिस बुलाओ तब करेंगे घायल को भर्ती', निर्दयी एम्स कर्मियों से सवा घंटे तक लड़ता रहा 108 कर्मी

देर रात एम्स ऋषिकेश ने सड़क हादसे में घायल युवक को यह कहकर भर्ती करने से इनकार कर दिया कि बेड फुल हैं. इस दौरान 108 कर्मी एम्स प्रशासन से करीब सवा घंटे तक लड़ता रहा. इसके बाद जाकर एम्स ने घायल को भर्ती किया.

6- हरिद्वार में चोरों ने एक साथ सात दुकानों पर किया हाथ साफ

हरिद्वार में चोरों ने पुलिस का सिरदर्द बढ़ा दिया है. पुलिस की सतर्कता के बाद भी चोरों की वारदातें कम नहीं हो रही है. बहादराबाद थाना क्षेत्र में चोरों ने सात दुकानों में एक साथ हाथ साफ किया है.

7- वकील के चैंबर में तमंचा लेकर घुसा शख्स, फायरिंग का किया प्रयास

लक्सर तहसील में एक वकील के चैंबर में एक युवक ने घुसकर गोली चलाने का प्रयास किया. तभी वहां मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया. जिसके बाद आरोपी को पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया. यह व्यक्ति अपने भाई द्वारा बेची जा रही जमीन का विरोध कर रहा था.

8- पिता ने जिस शादीशुदा बॉयफ्रेंड पर दर्ज कराया रेप का मुकदमा, बेटी उसी के साथ रहने पर अड़ी

उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में शादी शुदा व्यक्ति ने युवती को अपने प्रेम जाल में फंसाकर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया. आरोपी ने युवती से वादा किया था कि वो उससे शादी करेगा, लेकिन युवती की अस्मत लूटने के बाद आरोपी ने शादी से इनकार कर दिया है. हालांकि, युवती अभी आरोपी के साथ रहना चाहती है. आरोपी की शादी 8 महीने पहले ही हुई है.

9- एसओजी और मध्यप्रदेश पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, डेढ़ कुंतल गांजे के साथ पांच आरोपी गिरफ्तार

एसओजी और मध्यप्रदेश पुलिस ने डेढ़ कुंतल गांजे के साथ पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बरामद गांजे की कीमत 15 लाख 50 हजार रुपये आंकी जा रही है.

10- अधिकारी ने ही फाइनेंस कंपनी को लगाया चूना, एक करोड़ रुपए से ज्यादा लेकर हुआ फरार

उत्तराखंड के हरिद्वार में फाइनेंस कंपनी के साथ एक करोड़ रुपए से ज्यादा की धोखाधड़ी हुई है. धोखाधड़ी करने वाला कोई और नहीं, बल्कि कंपनी का ही अधिकारी है. पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.