1-उत्तराखंड में बढ़े साइबर ठगी के मामले, 15 दिन में 5.72 करोड़ की धोखाधड़ी
उत्तराखंड में साइबर ठगी के मामले बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 15 दिन में 5 लोगों से 5.72 करोड़ की धोखाधड़ी के मामले सामने आये हैं. हल्द्वानी के रहने वाले एक किसान से 3.50 करोड़ की ठगी की गई. बीमा पॉलिसी के नाम पर अलग-अलग हथकंडे अपनाकर करोड़ों की ठगी की जा रही है.
2-उत्तरकाशी: हर्षिल वैली ब्रिज के एबटमेंट पर पड़ी दरारें, ग्रामीणों में रोष
हर्षिल-मुखबा मोटर मार्ग पर भागीरथी नदी के ऊपर स्थित हर्षिल वैली ब्रिज के एबटमेंट पर दरारें आने से पुल पर खतरा मंडरा रहा है. देर शाम प्रशासन ने पुल पर भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी. वहीं, अगर इस पुल पर आवाजाही बाधित हुई तो हर्षिल समेत कई क्षेत्रों का जिला मुख्यालय से संपर्क कट जाएगा.
3-देहरादून: विवि के कुलपतियों और शासन के अधिकारियों के साथ राज्यपाल ने की बैठक
राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने शासन के अधिकारियों और विश्वविद्यालय के कुलपतियों के साथ राजभवन में बैठक की.
4-प्रदेश में आज 3 जिलों में बारिश का अनुमान, YELLOW ALERT जारी
प्रदेश में आज 3 जिले में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ भारी बारिश की आशंका जताई गई है.
5-सीएम से शिकायत के बाद अधिकारियों का ताबड़तोड़ निरीक्षण
मंगलवार को सीएम कार्यालय के निर्देश पर नगर आयुक्त विनय शंकर पांडेय, जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव और उपाध्यक्ष एमडीडीए रणवीर सिंह चौहान ने जल भराव वाले स्थानों का निरीक्षण किया
6-कांग्रेस का बढ़ा कुनबा, युवाओं ने थामा 'हाथ'
आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस अभी से तैयारियों में जुट गई है. प्रदेश मुख्यालय में सैकड़ों युवाओं ने कांग्रेस ज्वाइन किया. जिन्हें प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने सदस्यता दिलाई.
7-उत्तराखंड के पर्यटन व्यवसाय पर तिहरी मार, कुंभ, चारधाम के बाद कांवड़ यात्रा रद्द
पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) सरकार ने इस साल होने वाली कांवड़ यात्रा रद्द कर दी है. कांवड़ यात्रा रद्द होने से उत्तराखंड को तिहरी मार लगी है. पहले कुंभ सूक्ष्म हुआ, फिर चारधाम यात्रा रद्द की गई और अब धामी सरकार ने कांवड़ यात्रा रद्द करने का फैसला लिया है.
8-जन कल्याणकारी योजनाओं को जल्द से जल्द धरातल पर उतारेंः मुख्य सचिव
मुख्य सचिव सुखवीर सिंह संधू ने जिलाधिकारियों को जन कल्याणकारी योजनाओं को जल्द धरातल पर उतारने के निर्देश दिए. साथ ही सभी विभागों को पेंडेंसी खत्म करने को कहा.
9-दो बैठकों से नहीं निकला हल, कार्य बहिष्कार पर अड़े रोडवेज कर्मचारी
उत्तराखंड रोडवेज कर्मचारियों की मंगलवार को रोडवेज प्रबंधन के साथ दो बार बैठक हुई. हालांकि, दोनों ही बैठक में कर्मचारियों की मांगों पर बात नहीं बन पाई.
10-उत्तराखंड में कांवड़ यात्रा रद्द, हरिद्वार को कोरोना केंद्र नहीं बनाना चाहती सरकार
उत्तराखंड सरकार ने कोरोना को देखते हुए कांवड़ यात्रा रद्द करने का फैसला लिया है. कल ही इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर कांवड़ यात्रा रद्द करने की अपील की थी.