ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9AM

प्रदेश में कम हो रहा कोरोना का ग्राफ, रिकवरी रेट बढ़ा. कांग्रेस की कोविड रिलीफ टास्क फोर्स की वर्चुअल बैठक. एलोपैथी के बाद रामदेव ने ज्योतिष पर साधा निशाना. पहाड़ों में कोरोना जांच भी मैदान के भरोसे, सरकार के मंत्री ने भी माना रेफरल सेंटर बने अस्पताल. पढ़िए 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9AM
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9AM
author img

By

Published : Jun 3, 2021, 9:01 AM IST

  1. प्रदेश में कम हो रहा कोरोना का ग्राफ, रिकवरी रेट बढ़ा
    पहले जहां कोरोना के नए मामले रोज 6 से 7 हजार और कभी 9 हजार के पार जा रहे थे वहीं, अब आंकड़ा एक हजार के करीब आ गया है. बुधवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1003 नए मामले सामने आए हैं.
  2. कांग्रेस की कोविड रिलीफ टास्क फोर्स की वर्चुअल बैठक, राज्य में कोरोना की स्थित पर हुई चर्चा
    राष्ट्रीय कांग्रेस ने कोविड रिलीफ टास्क फोर्स की वर्चुअल बैठक की. जिसमें उत्तराखंड से नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश और प्रीतम सिंह ने भाग लिया.
  3. एलोपैथी के बाद रामदेव ने ज्योतिष पर साधा निशाना, ज्योतिषाचार्यों ने कहा- बाबा खो बैठे हैं मानसिक संतुलन
    एलोपैथी चिकित्सा पद्धति वाला विवादित बयान अभी शांत भी नहीं हुआ था कि अब बाबा रामदेव ने ज्योतिष पर सवाल खड़े कर दिए है और ज्योतिष को एक लाख करोड़ रुपये की इंडस्ट्री बता दिया है.
  4. कुलियों पर कोरोना कर्फ्यू की मार, सरकार से मदद की गुहार
    राजधानी देहरादून रेलवे स्टेशन के फड़ व्यवसायी और कुलियों में कोरोना कर्फ्यू का असर देखा जा रहा है. कोरोना कर्फ्यू के कारण उनके सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है.
  5. मनरेगा कर्मियों को हटाने के आदेश होंगे निरस्त, मिलेगा वेतन वृद्धि का लाभ
    उत्तराखंड में किसी भी मनरेगा कर्मचारी को नौकरी से नहीं निकाला जाएगा. जबकि, इससे पहले करीब 250 मनरेगा कर्मियों की सेवाएं खत्म करने के आदेश भी जारी किए गए थे.
  6. वैक्सीन ऑन व्हील्स सेवा की शुरूआत, ग्रामीणों और निराश्रितों का घर पर होगा वैक्सीनेशन
    हरिद्वार के ग्रामीणों, बुजुर्ग, निराश्रित और दिव्यांग लोगों, जिन्हें वैक्सीनेशन सेंटर तक पहुंचने में मुश्किलें आ रही हैं. ऐसे लोगों के लिए एनजीओ बींग भागीरथ ने वैक्सीन ऑन व्हील सेवा शुरू की है.
  7. पहाड़ों में कोरोना जांच भी मैदान के भरोसे, सरकार के मंत्री ने भी माना रेफरल सेंटर बने अस्पताल
    उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग पहाड़ी जनपदों पर सुविधाओं को जुटाने में नाकाम रहा है. यह बात समय-समय पर तमाम तस्वीरों और पहाड़ में रहने वाले लोगों की जुबान से सुनाई देती रही हैं.
  8. चरणबद्ध तरीके से खुलेगा कोविड कर्फ्यू, फिलहाल राहत की नहीं उम्मीद
    उत्तराखंड में कोविड कर्फ्यू से अभी राहत नहीं मिलेगी. सरकार का मानना है कि प्राथमिकता कोरोना को खत्म करना है. उसके बाद ही चरणबद्ध तरीके से कर्फ्यू खोला जाएगा.
  9. उत्तरकाशी की सविता कंसवाल ने 'माउंट ल्होत्से' किया फतह
    बुधवार को निम में अस्थाई इंस्ट्रक्टर पद पर तैनात उत्तरकाशी की सविता कंसवाल ने माउंट ल्होत्से चोटी को फतह किया. सविता की इस सफलता पर माता-पिता काफी खुशी हैं.
  10. अल्मोड़ा के इस गांव में नहीं मिलते 2G, 3G के सिग्नल, जंगलों में पढ़ाई करते हैं बच्चे
    आज के 5जी के दौर में अल्मोड़ा के गड़स्यारी गांव में नेटवर्क की समस्या है. यहां आज भी लोगों को 2जी और 3 जी नेटवर्क नहीं मिल पाते हैं. जिसके कारण यहां के प्रधान ने अब पीएम मोदी को पत्र लिखा है.

  1. प्रदेश में कम हो रहा कोरोना का ग्राफ, रिकवरी रेट बढ़ा
    पहले जहां कोरोना के नए मामले रोज 6 से 7 हजार और कभी 9 हजार के पार जा रहे थे वहीं, अब आंकड़ा एक हजार के करीब आ गया है. बुधवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1003 नए मामले सामने आए हैं.
  2. कांग्रेस की कोविड रिलीफ टास्क फोर्स की वर्चुअल बैठक, राज्य में कोरोना की स्थित पर हुई चर्चा
    राष्ट्रीय कांग्रेस ने कोविड रिलीफ टास्क फोर्स की वर्चुअल बैठक की. जिसमें उत्तराखंड से नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश और प्रीतम सिंह ने भाग लिया.
  3. एलोपैथी के बाद रामदेव ने ज्योतिष पर साधा निशाना, ज्योतिषाचार्यों ने कहा- बाबा खो बैठे हैं मानसिक संतुलन
    एलोपैथी चिकित्सा पद्धति वाला विवादित बयान अभी शांत भी नहीं हुआ था कि अब बाबा रामदेव ने ज्योतिष पर सवाल खड़े कर दिए है और ज्योतिष को एक लाख करोड़ रुपये की इंडस्ट्री बता दिया है.
  4. कुलियों पर कोरोना कर्फ्यू की मार, सरकार से मदद की गुहार
    राजधानी देहरादून रेलवे स्टेशन के फड़ व्यवसायी और कुलियों में कोरोना कर्फ्यू का असर देखा जा रहा है. कोरोना कर्फ्यू के कारण उनके सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है.
  5. मनरेगा कर्मियों को हटाने के आदेश होंगे निरस्त, मिलेगा वेतन वृद्धि का लाभ
    उत्तराखंड में किसी भी मनरेगा कर्मचारी को नौकरी से नहीं निकाला जाएगा. जबकि, इससे पहले करीब 250 मनरेगा कर्मियों की सेवाएं खत्म करने के आदेश भी जारी किए गए थे.
  6. वैक्सीन ऑन व्हील्स सेवा की शुरूआत, ग्रामीणों और निराश्रितों का घर पर होगा वैक्सीनेशन
    हरिद्वार के ग्रामीणों, बुजुर्ग, निराश्रित और दिव्यांग लोगों, जिन्हें वैक्सीनेशन सेंटर तक पहुंचने में मुश्किलें आ रही हैं. ऐसे लोगों के लिए एनजीओ बींग भागीरथ ने वैक्सीन ऑन व्हील सेवा शुरू की है.
  7. पहाड़ों में कोरोना जांच भी मैदान के भरोसे, सरकार के मंत्री ने भी माना रेफरल सेंटर बने अस्पताल
    उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग पहाड़ी जनपदों पर सुविधाओं को जुटाने में नाकाम रहा है. यह बात समय-समय पर तमाम तस्वीरों और पहाड़ में रहने वाले लोगों की जुबान से सुनाई देती रही हैं.
  8. चरणबद्ध तरीके से खुलेगा कोविड कर्फ्यू, फिलहाल राहत की नहीं उम्मीद
    उत्तराखंड में कोविड कर्फ्यू से अभी राहत नहीं मिलेगी. सरकार का मानना है कि प्राथमिकता कोरोना को खत्म करना है. उसके बाद ही चरणबद्ध तरीके से कर्फ्यू खोला जाएगा.
  9. उत्तरकाशी की सविता कंसवाल ने 'माउंट ल्होत्से' किया फतह
    बुधवार को निम में अस्थाई इंस्ट्रक्टर पद पर तैनात उत्तरकाशी की सविता कंसवाल ने माउंट ल्होत्से चोटी को फतह किया. सविता की इस सफलता पर माता-पिता काफी खुशी हैं.
  10. अल्मोड़ा के इस गांव में नहीं मिलते 2G, 3G के सिग्नल, जंगलों में पढ़ाई करते हैं बच्चे
    आज के 5जी के दौर में अल्मोड़ा के गड़स्यारी गांव में नेटवर्क की समस्या है. यहां आज भी लोगों को 2जी और 3 जी नेटवर्क नहीं मिल पाते हैं. जिसके कारण यहां के प्रधान ने अब पीएम मोदी को पत्र लिखा है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.