ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM

गर्दिश में मदन कौशिक के सितारें!. UKSSSC पेपर लीक मामले में STF की 'सर्जिकल स्ट्राइक' जारी. उत्तराखंड के पर्यटक की पहलगाम में मौत. करीब 22 घंटे बाद खुल सका बदरीनाथ NH. मदन कौशिक हटाए गए तो यतीश्वरानंद कैंप में छाई खुशी की लहर. पढ़े रात 9 बजे की 10 बड़ी खबरें

UTTARAKHAND
UTTARAKHAND
author img

By

Published : Jul 30, 2022, 9:01 PM IST

1- गर्दिश में मदन कौशिक के सितारें! आसान नहीं डगर, पद से हटाए जाने पर विरोधी गुट खुश
बीते दो महीने से उत्तराखंड की राजनीति में खासकर बीजेपी संगठन में यह चर्चाएं तेज थी कि कभी भी हरिद्वार से विधायक मदन कौशिक की प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी छीन सकती है. शुक्रवार को ईटीवी भारत ने इसको लेकर एक खबर भी प्रकाशित की थी और शनिवार को ईटीवी भारत खबर पर मुहर लग गई. बीजेपी हाईकमान में मदन कौशिक को प्रदेश अध्यक्ष के पद से हटाकर केदारनाथ के पूर्व विधायक महेंद्र भट्ट को उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंप दी है.

2- UKSSSC पेपर लीक: STF की 'सर्जिकल स्ट्राइक' जारी, नकल करने वाले बनेंगे सरकारी गवाह
उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग (UKSSSC ) 2021 परीक्षा पेपर लीक घपलेबाजी मामला बड़े स्तर पर जाने संकेत मिल रहे हैं. STF की पूरी टीम एक के बाद एक कड़ियों को जोड़ लगातार गिरफ्तारियां और महत्वपूर्ण साक्ष्य-सबूत जुटा रही है. अगले 48 घंटे में बड़ा खुलासा होने की बात सामने आई है. जांच में सामने आया है कि गढ़वाल से लखनऊ और फिर कुमाऊं तक इस घपलेबाजी के तार जुड़े हैं. अब तक की STF जांच-पड़ताल में मिले ऐसे कई अहम एविडेंस एक बड़े खुलासे की तरफ जा रहे हैं.

3- उत्तराखंड के पर्यटक की पहलगाम में मौत, नाले में डूबने से हादसा
उत्तराखंड के पर्यटक की जम्मू कश्मीर में डूबने से मौत हो गई. मृतक का नाम कार्तिकी सिंह था, जो दक्षिण कश्मीर में अनंतनाग जिले के पहलगाम इलाके में घूमने गया था. वहीं पर बिटाब घाटी के नाला लाडरू में शनिवार दोपहर की उसकी डूबकर मौत हो गई.

4- बारिश या आफत! करीब 22 घंटे बाद खुल सका बदरीनाथ NH, बोल्डरों के बीच हो रही आवाजाही
बीते रोज भारी बारिश के कारण बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर खचड़ा और लामबगड़ नाले ने रौद्र रूप ले लिया था, जिस कारण सड़क पर सैलाब आ गया और देखते-देखते हाईवे का 20 मीटर हिस्सा बह गया था. करीब 22 घंटे बाद राष्ट्रीय राजमार्ग को वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया है.

5- आजादी@75 साल: पिछड़ेपन से कराहता देहरादून के पास सौंदणा गांव, लोहे की ट्रॉली है सहारा
उत्तराखंड में मॉनसून के सीजन में इन दिनों जब भारी बारिश लोगों के लिए मुसीबत बनी हुई है, तब राजधानी देहरादून से महज 22 किलोमीटर दूर एक ऐसा क्षेत्र भी है जहां हर मौसम में ही लोगों को पानी के तेज बहाव का सामना करना होता है. यहां मॉनसून सीजन में तो जिंदगी और भी दुश्वार हो जाती है. न केवल गांव वालों को घर के किसी भी छोटे-मोटे काम के लिए नदी पार करके जाना होता है, बल्कि स्कूली बच्चे भी लोहे की एक छोटी सी ट्रॉली में जान खतरे में डालते हुए हर रोज नदी पार करते हैं. ईटीवी भारत पर देखिए ग्राउंड जीरो से ये खास रिपोर्ट.

6- कभी VVIP की पहली पसंद था हरिद्वार का ये गेस्ट हाउस, अब कोई नहीं आता !
धर्मनगरी हरिद्वार में छोटे से लेकर बड़े तक सैकड़ों की संख्या में होटल और गेस्ट हाउस मौजूद हैं, जो पर्यटकों और विशिष्ट और अति विशिष्ट लोगों की पहली पसंद बन चुके हैं. ऐसे में राजाजी टाइगर रिजर्व में पहाड़ी पर स्थिति लोक निर्माण विभाग का गेस्ट हाउस विभागीय अनदेखी के कारण छूमिल होता जा रहा है. अब से करीब 50 साल पहले तक यह गेस्ट हाउस हरिद्वार आने वाले तमाम विशिष्ट और अति विशिष्ट लोगों की पहली पसंद हुआ करता था. लेकिन अब यह गेस्ट हाउस अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहा है.

7- मदन कौशिक हटाए गए तो यतीश्वरानंद कैंप में छाई खुशी की लहर, जानिए इसका कारण
भाजपा के शीर्ष नेतृत्व द्वारा उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष पद पर से मदन कौशिक को हटा दिया गया है. उनके स्थान पर महेंद्र भट्ट को प्रदेश भाजपा की कमान सौंपी गई है. इस घटनाक्रम के बाद से मदन कौशिक के धुर विरोधी रहे पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद के आवास वेद निकेतन पर उनके समर्थकों का जुटना शुरू हो गया. हालांकि इस मौके पर स्वामी यतीश्वरानंद कुछ भी कहने से बचते रहे. लेकिन उनके आवास पर जुट रही समर्थकों की भीड़ और उनकी पूर्व बीजेपी अध्यक्ष मदन कौशिक से रही राजनीतिक प्रतिद्वंदिता कुछ और ही कहानी बयां कर रही थी.

8- हरदा ने अटल जी के किस्से से BJP को याद दिलाया राजधर्म! अधीर रंजन का किया बचाव
संसद में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को 'राष्ट्रपत्नी' कहकर संबोधित करने की गलती को लेकर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने माफी मांग ली है. उन्होंने राष्ट्रपति को चिट्ठी लिखकर सफाई दी है कि उन्होंने भूलवश वो गलत शब्द इस्तेमाल किया था. हालांकि, इसके बाद भी भाजपा इस मामले को छोड़ने के पक्ष में दिखाई नहीं देती. भाजपा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से माफी की मांग कर रही है. वहीं, इस राजनीतिक विवाद के बीच कांग्रेस के पूर्व सांसद एवं उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने एक सार्वजनिक पत्र लिखकर अधीर रंजन प्रकरण को समाप्त करने की गुजारिश की है.

9- उत्तराखंड में मिले कोरोना के 288 नए संक्रमित, एक की मौत, 255 मरीज हुए स्वस्थ
उत्तराखंड में 24 घंटे के भीतर कोरोना के 288 नए मरीज मिले हैं, जबकि 255 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. इसके साथ एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 1553 पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के कारण एक मरीज की मौत हुई है. प्रदेश में सैंपल पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो 16.44% है.

10- बीजेपी हार के डर से टाल रही है हरिद्वार पंचायत चुनाव, यशपाल आर्य का आरोप
उत्तराखंड में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य आज हरिद्वार दौरे पर हैं. यहां उन्होंने सबसे पहले हरकी पैड़ी पर मां गंगा की पूजा अर्चना की. इसके बाद वे राज्य अतिथि गृह पहुंचे, जहां उन्होंने अनेक मुद्दों पर पत्रकारों से बात की.

1- गर्दिश में मदन कौशिक के सितारें! आसान नहीं डगर, पद से हटाए जाने पर विरोधी गुट खुश
बीते दो महीने से उत्तराखंड की राजनीति में खासकर बीजेपी संगठन में यह चर्चाएं तेज थी कि कभी भी हरिद्वार से विधायक मदन कौशिक की प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी छीन सकती है. शुक्रवार को ईटीवी भारत ने इसको लेकर एक खबर भी प्रकाशित की थी और शनिवार को ईटीवी भारत खबर पर मुहर लग गई. बीजेपी हाईकमान में मदन कौशिक को प्रदेश अध्यक्ष के पद से हटाकर केदारनाथ के पूर्व विधायक महेंद्र भट्ट को उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंप दी है.

2- UKSSSC पेपर लीक: STF की 'सर्जिकल स्ट्राइक' जारी, नकल करने वाले बनेंगे सरकारी गवाह
उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग (UKSSSC ) 2021 परीक्षा पेपर लीक घपलेबाजी मामला बड़े स्तर पर जाने संकेत मिल रहे हैं. STF की पूरी टीम एक के बाद एक कड़ियों को जोड़ लगातार गिरफ्तारियां और महत्वपूर्ण साक्ष्य-सबूत जुटा रही है. अगले 48 घंटे में बड़ा खुलासा होने की बात सामने आई है. जांच में सामने आया है कि गढ़वाल से लखनऊ और फिर कुमाऊं तक इस घपलेबाजी के तार जुड़े हैं. अब तक की STF जांच-पड़ताल में मिले ऐसे कई अहम एविडेंस एक बड़े खुलासे की तरफ जा रहे हैं.

3- उत्तराखंड के पर्यटक की पहलगाम में मौत, नाले में डूबने से हादसा
उत्तराखंड के पर्यटक की जम्मू कश्मीर में डूबने से मौत हो गई. मृतक का नाम कार्तिकी सिंह था, जो दक्षिण कश्मीर में अनंतनाग जिले के पहलगाम इलाके में घूमने गया था. वहीं पर बिटाब घाटी के नाला लाडरू में शनिवार दोपहर की उसकी डूबकर मौत हो गई.

4- बारिश या आफत! करीब 22 घंटे बाद खुल सका बदरीनाथ NH, बोल्डरों के बीच हो रही आवाजाही
बीते रोज भारी बारिश के कारण बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर खचड़ा और लामबगड़ नाले ने रौद्र रूप ले लिया था, जिस कारण सड़क पर सैलाब आ गया और देखते-देखते हाईवे का 20 मीटर हिस्सा बह गया था. करीब 22 घंटे बाद राष्ट्रीय राजमार्ग को वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया है.

5- आजादी@75 साल: पिछड़ेपन से कराहता देहरादून के पास सौंदणा गांव, लोहे की ट्रॉली है सहारा
उत्तराखंड में मॉनसून के सीजन में इन दिनों जब भारी बारिश लोगों के लिए मुसीबत बनी हुई है, तब राजधानी देहरादून से महज 22 किलोमीटर दूर एक ऐसा क्षेत्र भी है जहां हर मौसम में ही लोगों को पानी के तेज बहाव का सामना करना होता है. यहां मॉनसून सीजन में तो जिंदगी और भी दुश्वार हो जाती है. न केवल गांव वालों को घर के किसी भी छोटे-मोटे काम के लिए नदी पार करके जाना होता है, बल्कि स्कूली बच्चे भी लोहे की एक छोटी सी ट्रॉली में जान खतरे में डालते हुए हर रोज नदी पार करते हैं. ईटीवी भारत पर देखिए ग्राउंड जीरो से ये खास रिपोर्ट.

6- कभी VVIP की पहली पसंद था हरिद्वार का ये गेस्ट हाउस, अब कोई नहीं आता !
धर्मनगरी हरिद्वार में छोटे से लेकर बड़े तक सैकड़ों की संख्या में होटल और गेस्ट हाउस मौजूद हैं, जो पर्यटकों और विशिष्ट और अति विशिष्ट लोगों की पहली पसंद बन चुके हैं. ऐसे में राजाजी टाइगर रिजर्व में पहाड़ी पर स्थिति लोक निर्माण विभाग का गेस्ट हाउस विभागीय अनदेखी के कारण छूमिल होता जा रहा है. अब से करीब 50 साल पहले तक यह गेस्ट हाउस हरिद्वार आने वाले तमाम विशिष्ट और अति विशिष्ट लोगों की पहली पसंद हुआ करता था. लेकिन अब यह गेस्ट हाउस अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहा है.

7- मदन कौशिक हटाए गए तो यतीश्वरानंद कैंप में छाई खुशी की लहर, जानिए इसका कारण
भाजपा के शीर्ष नेतृत्व द्वारा उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष पद पर से मदन कौशिक को हटा दिया गया है. उनके स्थान पर महेंद्र भट्ट को प्रदेश भाजपा की कमान सौंपी गई है. इस घटनाक्रम के बाद से मदन कौशिक के धुर विरोधी रहे पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद के आवास वेद निकेतन पर उनके समर्थकों का जुटना शुरू हो गया. हालांकि इस मौके पर स्वामी यतीश्वरानंद कुछ भी कहने से बचते रहे. लेकिन उनके आवास पर जुट रही समर्थकों की भीड़ और उनकी पूर्व बीजेपी अध्यक्ष मदन कौशिक से रही राजनीतिक प्रतिद्वंदिता कुछ और ही कहानी बयां कर रही थी.

8- हरदा ने अटल जी के किस्से से BJP को याद दिलाया राजधर्म! अधीर रंजन का किया बचाव
संसद में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को 'राष्ट्रपत्नी' कहकर संबोधित करने की गलती को लेकर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने माफी मांग ली है. उन्होंने राष्ट्रपति को चिट्ठी लिखकर सफाई दी है कि उन्होंने भूलवश वो गलत शब्द इस्तेमाल किया था. हालांकि, इसके बाद भी भाजपा इस मामले को छोड़ने के पक्ष में दिखाई नहीं देती. भाजपा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से माफी की मांग कर रही है. वहीं, इस राजनीतिक विवाद के बीच कांग्रेस के पूर्व सांसद एवं उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने एक सार्वजनिक पत्र लिखकर अधीर रंजन प्रकरण को समाप्त करने की गुजारिश की है.

9- उत्तराखंड में मिले कोरोना के 288 नए संक्रमित, एक की मौत, 255 मरीज हुए स्वस्थ
उत्तराखंड में 24 घंटे के भीतर कोरोना के 288 नए मरीज मिले हैं, जबकि 255 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. इसके साथ एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 1553 पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के कारण एक मरीज की मौत हुई है. प्रदेश में सैंपल पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो 16.44% है.

10- बीजेपी हार के डर से टाल रही है हरिद्वार पंचायत चुनाव, यशपाल आर्य का आरोप
उत्तराखंड में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य आज हरिद्वार दौरे पर हैं. यहां उन्होंने सबसे पहले हरकी पैड़ी पर मां गंगा की पूजा अर्चना की. इसके बाद वे राज्य अतिथि गृह पहुंचे, जहां उन्होंने अनेक मुद्दों पर पत्रकारों से बात की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.