1.मनीष सिसोदिया की ललकार, दिल्ली में बहस के लिए मदन कौशिक को फिर लिखा पत्र
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने एक बार फिर उत्तराखंड सरकार को ललकारा है. इस बार सियासी बहस के लिए आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को दिल्ली में बुलाया है.
2.वैक्सीनेशन की तैयारियों को लेकर CS की बैठक, 8 जनवरी को सभी जिलों में ड्राई रन
कोविड वैक्सीन को लेकर समीक्षा बैठक में मुख्यसचिव ओम प्रकाश ने निर्देश दिए कि वैक्सीनेशन का पूरा प्रोसेस जन-जन तक पहुंचाने के लिए इसका पूर्ण प्रचार-प्रसार किया जाए. इसके साथ ही कोल्ड चेन लाॅजिस्टिक्स की व्यवस्था और टीकाकरण स्थलों की निगरानी हेतु भी अधिकारियों की तैनाती सुनिश्चित कर ली जाए. प्रत्येक जनपद में 8 जनवरी को 10 बूथों पर ड्राई रन चलाया जाएगा.
3.BJP प्रदेश अध्यक्ष के विवादित बयान से कांग्रेस में आक्रोश, फूंका पुतला
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत द्वारा भीमताल में एक जनसभा के दौरान नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश पर अभद्र टिप्पणी की गई. जिसके बाद से ही कांग्रेस कार्यकर्तों में नाराजगी और आक्रोश है. आज शाम हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत का पुतला फूंका. उन्होंने बंशीधर भगत से बयान को लेकर माफी मांगने की बात कही.
4.दून नगर निगम शहर में लगा रहा 1000 टाइमर, अब समय से चालू और बंद होंगी स्ट्रीट लाइट
देहरादून नगर निगम शहर के पुराने वार्डों में एक हज़ार टाइमर लगा रही है. 20 जनवरी तक टाइमर लगने की उम्मीद है. शहर में टाइमर लग जाने के बाद स्ट्रीट लाइट समय से बंद होगी और समय से जल सकेगी.
5.सोमेश्वरः शराब पीकर उत्पात मचाने वाले दो गिरफ्तार, 63 अन्य पर भी हुई पुलिस कार्रवाई
पुलिस टीम ने नियमों का उल्लंघन कर रहे 65 लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए 22,400 रुपए का नकद जुर्माना वसूला. साथ ही शराब पीकर उत्पात मचा रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया.
6.रोडवेज में MST पास न बनने से यात्रियों की जेब ढीली, अधिकारी बोले- निगम मुख्यालय से करेंगे बात
उत्तराखंड परिवहन निगम (रोडवेज) बसों के एमएसटी पास न बनने से रोजाना यात्रा करने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बस अड्डे पर बने एमएसटी काउंटर भी बंद पड़े हैं. जबकि, अधिकारी इंटरनेट में तकनीकी खराबी होने का हवाला देकर एमएसटी न बनने की बात कह रहे हैं.
7.राजाजी टाइगर रिजर्व की मोतीचूर रेंज में जंगल सफारी पर रोक, ये है बड़ी वजह
उत्तराखंड के राजाजी टाइगर रिजर्व की मोतीचूर रेंज को पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है. लिहाजा मोतीचूर से की जाने वाली जंगल सफारी का आनंद फिलहाल, सैलानी नहीं ले पाएंगे. मोतीचूर रेंज में जंगल सफारी कब तक के लिए बंद की गई है, अभी ये तय नहीं किया गया है. लेकिन मुख्य रूप से मोतीचूर रेंज में बाघों की शिफ्टिंग का कार्य चलने की वजह से फिलहाल सैलानियों की आवाजाही पर पूर्ण रूप से रोक लगा दी है. इसके साथ ही पर्यटकों के लिए बने गेस्ट हाउस भी बंद कर दिए गए हैं.
8.पर्यटन सचिव जावलकर ने किया निरीक्षण, टिहरी झील के चारों तरफ बनेगी रिंग रोड
पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने टिहरी झील का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान जावलकर ने गोरण में ईको ग्लिम्पिंग के लिए भूमि तलाशने के लिए सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये.
9.DM की पहल बदरंग पार्कों की सूरत रही निखर, इस पार्क में दिखेगी चिपको आंदोलन की झलक
डीएम की पहल पर जनपद के नगर क्षेत्रों को जिला प्रशासन आकर्षक बनाने के लिए सड़क किनारे बने पार्कों के सौंदर्यीकरण में जुटा है. गोपेश्वर नगर में गोपीनाथ मंदिर से लेकर अन्य रख रखाव के आभाव में बदरंग पड़े महत्वपूर्ण पार्कों को सजाने-संवारने का कार्य जोरों पर चल रहा है.
10.रुद्रप्रयाग: हरिद्वार क्लब ने जीती वालीबॉल प्रतियोगिता
तल्लानागपुर के दुर्गाधार में रुद्रा क्लब की ओर से आयोजित वालीबॉल प्रतियोगिता का समापन हो गया है. फाइनल मैच हरिद्वार और अगस्त्यमुनि की टीमों के बीच खेला गया. हरिद्वार की टीम विजेता रही. प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले शुभम गैरोला मैन ऑफ द टूर्नामेंट रहे.