1- पूर्व केंद्रीय मंत्री बची सिंह रावत का निधन, PM मोदी और CM तीरथ ने जताया शोक
ऋषिकेश एम्स में रविवार रात 8.45 बजे इलाज के दौरान पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री बची सिंह रावत का निधन हो गया है.
2- महानिर्वाणी अखाड़े की बैठक आज, कुंभ समाप्ति का लिया जा सकता है निर्णय
पीएम मोदी की अपील के बाद निरंजनी, आनंद, जूना, अग्नि, आह्वान अखाड़ों ने कुंभ समापन की घोषणा कर दी है. वहीं, कल तीसरे सबसे बड़े अखाड़े महानिर्वाणी के पंचो की बैठक में कुंभ में रहने अथवा समापन को लेकर फैसला लिया जा सकता है.
3- उत्तराखंड में रविवार को मिले 2630 नए मरीज, 12 लोगों की मौत
कोरोना के बढ़ते आंकड़ों के बीच आपको यात्रा करनी पड़ जाए, तो घबराएं नहीं. आप अपना जरूरी काम निपटा सकते हैं, बशर्ते यात्रा करते समय कुछ रिपोर्ट अपने पास जरूर रखें.
4- उत्तराखंड में आज ये हैं डीजल-पेट्रोल के दाम
उत्तराखंड में लगातार पेट्रोल-डीजल के दामों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. आज की बात करें तो देहरादून में पेट्रोल की कीमतों में तीन पैसे की बढ़त देखी गई तो डीजलों की कीमतों में चार पैसों की बढ़त हुई है. जिसके बाद पेट्रोल 89.31 और डीजल 81.42 रुपये प्रति लीटर के दाम से बिक रहा है. उधर, हरिद्वार और हल्द्वानी में भी पेट्रोल-डीजल की कीमतें स्थिर हैं.
5- उत्तराखंड मिशन 2022 के लिए आप ने कसी कमर, आज शाम को 70 विधानसभाओं से वर्चुअली जुड़ेंगे केजरीवाल
2022 के उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में अभी काफी वक्त है, लेकिन राजनीतिक पार्टियां अभी से अपनी चुनावी तैयारी में जुट गई हैं. आगामी उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) भी अपनी किस्मत अचमाने जा रही है. जिसके लिए पार्टी ने अपनी कमर भी कस ली है. पहाड़ की जनता तक पहुंचाने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संरक्षक अरविंद केजरीवाल आज (सोमवार) उत्तराखंड की सभी 70 विधानसभाओं में वर्जुअली संवाद करेंगे.
6- प्रदेश में आज शुष्क रहेगा मौसम, जानिए आज का तापमान
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत आज देहरादून समेत प्रदेश के पहाड़ी और मैदानी जिलों में मौसम शुष्क रहेगा. दिन के वक्त तापमान में बढ़ोत्तरी दर्ज की जाएगी.
7 - लॉकडाउन गाइडलाइन में आबकारी विभाग को भूली सरकार, अधिकारियों को भी नहीं नियमों की जानकारी
दो दिनों के सप्ताहिक लॉकडाउन के लगाने से पहले शराब की दुकानों के लिए कोई गाइडलाइन जारी नहीं की गई. शराब की दुकानें खोलने को लेकर व्यवसायियों को ना तो कोई जानकारी है और ना ही जिलाधिकारी ही इसके मद्देनजर कोई फैसला ले पाए हैं.
8 - पंतनगर विश्वविद्यालय में फटा कोरोना बम, 34 छात्र मिले संक्रमित
प्रदेश के हर जनपद में दिनों-दिन कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. ऐसे में सरकार और स्वास्थ्य विभाग लगातार एहतियाती कदम उठा रहे हैं.
9- कर्फ्यू से 'लॉक' होगा कोरोना! प्रदेश में वीकली लॉकडाउन का दिखा मिलाजुला असर
राजधानी देहरादून सहित प्रदेशभर में कोरोना की मार से बचने के लिए एहतियात बरती जा रही है. जिसके कारण प्रदेशभर में नाइट कर्फ्यू के साथ वीकेंड लॉकडाउन लगाया गया है. जिसका प्रदेश में मिलाजुला असर देखने को मिला.
10 - सीएम तीरथ ने बुलाई आपात बैठक, कोरोना की स्थिति को लेकर दिए सख्त निर्देश
सीएम ने कहा कि बिना मास्क के घूमने वालों पर जुर्माने की राशि को 200 रूपए से बढ़ाकर 500 रूपए किया जाए. नाइट कर्फ्यू को सख्ती से लागू किया जाए.