1. कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव AAP में हुए शामिल, जोत सिंह ने कांग्रेस को बताया टुकड़े-टुकड़े गैंग
उत्तराखंड में कांग्रेस आज एक और झटका लगा है. कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव रहे अभय दीपक ने अपने समर्थकों के साथ आम आदमी पार्टी (आप) का दामन थाम लिया है. इस दौरान आप के वरिष्ठ नेता जोत सिंह बिष्ट ने कांग्रेस को टुकड़े-टुकड़े गैंग कहा है.
2. 29 नवंबर से उत्तराखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र, सरकार को घरने की तैयारी में जुटी कांग्रेस
उत्तराखंड विधानसभा में 29 नवंबर से शीतकालीन सत्र शुरू होने जा रहा है. ऐसे में कांग्रेस ने सदन में सरकार को घेरने के लिए रणनीति बना रही है. कांग्रेस इस बार सरकार को सदन के भीतर अंकिता हत्याकांड, पलायन, बेरोजगारी, राज्य में बढ़ते अपराध और आर्थिक मुद्दों पर सरकार को घरने का काम करेगी.
3. क्या अपने क्षेत्र के विकास को लेकर गंभीर नहीं विधायक? CM के आदेश पर भी नहीं भेज रहे प्रस्ताव
उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी विधायकों को अपनी-अपनी विधानसभा में विकास से संबंधित 10-10 प्रस्ताव लाने के आदेश दिए थे, लेकिन इसके बावजूद भी विधायकों की ओर से अपने क्षेत्र के प्रस्ताव देने में लापरवाही बरती जा रही है. यही वजह है कि कम ही प्रस्ताव अभी तक मिल पाए हैं. जिस पर कांग्रेस का कहना है कि मुख्यमंत्री की प्रदेश में कोई सुन ही नहीं रहा है.
4. नैनीताल HC में आर्केडिया ग्रांट में हुए अतिक्रमण मामले की सुनवाई, कोर्ट ने सरकार से मांगी स्टेट्स रिपोर्ट
उत्तराखंड हाईकोर्ट ने देहरादून के आर्केडिया ग्रांट में खसरा नंबर 821 के रास्ते पर हुए अतिक्रमण मामले में सुनवाई की. मामले में कोर्ट ने सरकार से 15 मार्च से पहले स्टेट्स रिपोर्ट कोर्ट में पेश करने को कहा है. ऐसे में अब इस मामले में अगली सुनवाई 15 मार्च 2023 को होगी.
5. 210 करोड़ की लागत से भारत-नेपाल के बीच बनेगा फोरलेन हाईवे, डेढ़ साल में पूरा होगा निर्माण
भारत-नेपाल के बीच बेहतर कनेक्टिविटी बनाने के लिए 4 किमी लंबा फोरलेन हाईवे बनाया जा रहा है, जिसको लेकर तैयारियां तेज हो गयी है. फोरलेन हाईवे के लिए वन विभाग और एनएचएआई ने करीब 2,263 पेड़ों का भौतिक सत्यापन किया.
6. हल्द्वानी नगर निगम की बोर्ड बैठक में 125 करोड़ के प्रस्ताव हुए पास, सीसीटीवी कैमरों से लैस होगा शहर
आज 22 नवंबर को हल्द्वानी नगर निगम की बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में शहर के विकास से जुड़े कई प्रस्ताव पास किए गए है. करीब 125 करोड़ के 12 प्रस्तावों को बोर्ड में मंजूरी दी.
7. देहरादून धर्मांतरण मामले में क्रॉस FIR दर्ज, सख्त कानून के बीच पुलिस के दोहरे रवैये पर उठे सवाल
देहरादून धर्मांतरण मामले में पुलिस ने क्रॉस एफआईआर दर्ज कर लिया है. बीते रविवार को अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था, लेकिन दूसरे ही दिन धर्मांतरण करवाने वालों की तहरीर पर विरोध करने वालों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. ऐसे में सख्त धर्मांतरण कानून के बीच पुलिस की इस रवैये पर सवाल उठाए जा रहे हैं.
8. बीजेपी सरकार का दावा, मील का पत्थर साबित होगा मसूरी चिंतन शिविर, कांग्रेस ने बताया नौटंकी
मसूरी में आज से धामी सरकार का तीन दिवसीय चिंतन शिविर शुरू हो चुका है. इस चिंतन शिविर को बीजेपी नेता जहां प्रदेश के लिए विकास में मील का पत्थर साबित करने में लगे हुए हैं तो वहीं कांग्रेस ने इस धामी सरकार की नौटंकी करार दिया है.
9. घर के अंदर खड़ी स्कूटियों पर हाथ साफ करने वाला दबोचा गया, आरोपी नशे के लिए करता था चोरी
ऋषिकेश पुलिस ने स्कूटी चोर को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने हाल ही में ऋषिकेश के व्यापारी के घर से दो स्कूटियां चुराई थी, जिन्हें पुलिस ने चोर की निशानदेही पर बरामद कर लिया है.
10. धामी के CM बनते ही भाजपा कांग्रेस के नेता हो गए खामोश, ये है वजह
पुष्कर सिंह धामी के सीएम बनते ही मानों भाजपा कांग्रेस के नेता खामोश हो गए हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि हमेशा अपने बयानों और रवैये के कारण सुर्खियों में रहने वाले नेता अब चुपचाप अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं. यहां तक कि विपक्षी नेता भी सरकार के गलतियों पर पर्दा डाल रहे हैं.