1- अंकिता मर्डर केस: वनंत्रा रिजॉर्ट पहुंचकर SIT ने जुटाए सबूत, जल्द दाखिल की जाएगी चार्जशीट
अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले की जांच के लिए गठित एसआईटी की जांच जारी है. एसआईटी प्रभारी डीआईजी पी रेणुका देवी (DIG P Renuka Devi) के साथ एसआईटी की टीम एक बार फिर वनंत्रा रिजॉर्ट पहुंची. वहीं, टीम मौके का मुआयना और साक्ष्य जुटाने के बाद अब एसआईटी की टीम रिजॉर्ट से हुई रवाना हो गई है.
2- अंकिता मामले में पोस्ट वायरल होने पर RSS नेता विपिन कर्णवाल ने मांगी माफी, कही ये बात
आरएसएस नेता विपिन कर्णवाल ने अंकिता भंडारी पर किए पोस्ट पर ईटीवी भारत के माध्यम से प्रदेश की जनता से माफी मांग ली है. उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि वह आत्मिक रूप से अंकिता और उसके परिवार के साथ हैं. उन्होंने कहा है कि अगर उनकी पोस्ट से किसी को दुख हुआ है, तो वो उसके लिए सबसे क्षमा मांगते हैं.
3- केंद्रीय मंत्री रेड्डी से मिले CM धामी, मानसखंड कॉरिडोर के साथ स्वदेश दर्शन और मिनी प्रसाद का प्रस्ताव रखा
आज विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामीने दिल्ली में केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी से मुलाकात की. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मानसखंड कॉरिडोर को लेकर मंत्री जी किशन रेड्डी को जानकारी दी. इसके अलावा पर्यटन के जुड़े कई अन्य प्रोजेक्ट के बारे में भी उन्होंने पर्यटन मंत्री से चर्चा की.
4- विश्व पर्यटन दिवस पर उत्तरकाशी में लॉन्च हुआ V TOP सर्किट, कंडार देवता मंदिर तक शुरू हुई ट्रेकिंग
उत्तरकाशी जिला मुख्यालय के आसपास के गांवों को ट्रेक जोड़ने के लिए जिला प्रशासन और होटल एसोसिएशन सहित पाटा, संग्राली और बगयाल गांव के ग्रामीणों ने ट्रेकिंग की शुरुआत की. इस मौके पर विधायक सुरेश चौहान ने लोगों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
5- जोशीमठ में भू-धंसाव की ये है तीन बड़ी वजहें, जानें सरकार का प्लान
हाल ही में जोशीमठ शहर के भू धंसाव ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा है. इसको लेकर शोधकर्ताओं की जांच टीम भी गठित की गई है. यहा आपको बता दें कि जोशीमठ ही नहीं बल्कि उत्तराखंड के और भी कई शहर ऐसे हैं, जो निकट भविष्य में एक बड़ी आपदा के जद में मौजूद हैं.
6- पंतनगर विवि पर दारोगा भर्ती परीक्षा की OMR शीट नष्ट करने का आरोप, पुलिस कड़ियां खोलने में जुटी
उत्तराखंड पुलिस अब दारोगा भर्ती 2015 में हुई अनियमितता को लेकर अब कड़ियां खोलने में जुटी है. वहीं, पंतनगर विश्वविद्यालय पर दारोगा भर्ती परीक्षा की ओएमआर शीट नष्ट करने का आरोप लगा है. मामले में पंतनगर यूनिवर्सिटी से जुड़े लोगों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है.
7- विधानसभा में तदर्थ कर्मचारियों के टर्मिनेशन की प्रक्रिया शुरू, नए सचिव के नाम पर भी हो रहा मंथन
उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी के आदेश पर अब बैकडोर से भर्ती हुई कर्मचारियों के टर्मिनेशन की कार्रवाई शुरू हो गई है. कर्मचारियों को टर्मिनेशन लेटर जारी किए जा रहे हैं. अभीतक 40 कर्मचारियों का टर्मिनेशन किया जा चुका है.
8- विश्व पर्यटन दिवस: मसूरी जॉर्ज एवरेस्ट में जल्द शुरू होगी हेली सेवा, पर्यटक कर पाएंगे हिमालय दर्शन
विश्व पर्यटन दिवस पर एडिशनल पर्यटन सचिव सी रविशंकर ने जॉर्ज एवरेस्ट में शुरू होने वाली हेली सेवा को लेकर ट्रायल का निरीक्षण किया. उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही जॉर्ज एवरेस्ट में हेली सेवा शुरू कर दी जाएगी.
9- UKSSSC paper leak: हाकम सिंह का सांकरी रिजॉर्ट तोड़ने के लिए नहीं मिल रही JCB, डीएम से मांगी मदद
जेल में बंद यूकेएसएसएससी पेपर लीक के बड़े खिलाड़ी हाकम सिंह का सांकरी स्थित रिजॉर्ट तोड़ने की तैयारी गोविंद वन्य जीव विहार पार्कप्रशासन ने पूरी कर ली है. लेकिन पार्क प्रशासन की समस्या ये है कि मोरी से लेकर पुरोला तक कोई भी जेसीबी मालिक हाकम सिंह का रिजॉर्ट तोड़ने के लिए तैयार नहीं है.
10- चीन सीमा से सटे इलाकों में बदहाल संचार सेवा का मामला, HC ने केंद्र सरकार से मांगा जवाब
उत्तराखंड के सीमांत जिले पिथौरागढ़ में चीन और नेपाल सीमा से लगे धारचूला और मुनस्यारी के इलाकों में किसी भी भारतीय टेलीकॉम कंपनी के नेटवर्क नहीं आते हैं. इन इलाकों में रहने वाले भारतीय नेपाल देश की टेलीकॉम कंपनियों की सेवा का इस्तेमाल करते हैं. जिसका उत्तराखंड हाईकोर्ट ने खुद संज्ञान लिया और केंद्र सरकार से जवाब मांगा.