ETV Bharat / state

शाम 7 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें - उत्तराखंड में बारिश

14 शिक्षक और शिक्षिकाओं को शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार पुरस्कार से नवाजा गया. त्रिवेंद्र सिंह रावत के लगातार बयान से अपनी ही पार्टी को कटघरे में खड़ा किया. पूर्व लोकसभा सांसद हरपाल साथी बीजेपी में शामिल. उत्तराखंड हाईकोर्ट ने कांग्रेस विधायक भुवन चंद्र कापड़ी की याचिका पर सुनवाई की. पढ़िए 7 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

TOP TEN
टॉप टेन
author img

By

Published : Sep 5, 2022, 7:00 PM IST

1- उत्तराखंड के 41 शिक्षकों को मिला शैलेश मटियानी अवॉर्ड, गवर्नर ने किया सम्मानित

उत्तराखंड में शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर काम करने वाले 14 शिक्षक और शिक्षिकाओं को शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार पुरस्कार से नवाजा गया है. उन्हें राज्यपाल गुरजीत सिंह ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. इसके अलावा बागेश्वर में 5 स्कूलों को दीनदयाल उपाध्याय पुरस्कार दिया गया.

2- खुमाड़ के शहीदों को CM धामी ने किया नमन, बोले- विकल्प रहित संकल्प से उत्तराखंड बढ़ रहा आगे

सीएम धामी ने अल्मोड़ा के खुमाड़ गांव पहुंचकर शहीद स्वतंत्रता सेनानियों की शहादत को नमन किया. इस दौरान एक जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम धामी ने कहा कि खुमाड़ अल्मोड़ा के उन महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन करता हूं, जिन्होंने देश की आज़ादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दी.

3- पार्टी लाइन से हटकर बयान दे रहे हैं पूर्व सीएम त्रिवेंद्र, कहीं सच बोलने की सजा न मिल जाए?

उत्तराखंड में यूकेएसएसएससी पेपर लीक और विधानसभा बैकडोर भर्ती घोटाला सुर्खियों में हैं. साथ ही नियुक्तियों में धांधली और भाई भतीजावाद की वजह से सरकार भी सवालों के घेरे में है. इन सबके इतर त्रिवेंद्र सिंह रावत ने लगातार बयान दे रहे हैं. अपने इन बयानों से उन्होंने अपनी ही पार्टी को कटघरे में खड़ा किया है.

4- पूर्व लोकसभा सांसद हरपाल सिंह साथी ने थामा 'कमल' का फूल, कांग्रेस में जाने को बताया 'भूल'

तीन बार लोकसभा सांसद रहे हरपाल साथी सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ बीजेपी में शामिल हो गए. इससे पहले उन्होंने बीजेपी से कांग्रेस का दामन थामा था. उन्होंने कांग्रेस में जाने को बड़ी भूल करार दिया है. साथ ही लक्ष्मण रेखा पार करने की बात कही है.

5- बीजेपी और कांग्रेस में अजीब कंपटीशन, किसकी कमीज ज्यादा मैली इस पर जोर

उत्तराखंड में विधानसभा से लेकर अलग-अलग सरकारी विभागों में हुई भर्तियों के भ्रष्टाचार के मामलों में बीजेपी और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग छिड़ी हुई है. दोनों ही पार्टियां युवाओं को इंसाफ दिलाने के बजाए ये दिखाने में लगी हुई हैं कि बड़ा भ्रष्टाचारी कौन है? कांग्रेस के नेता बीजेपी का भ्रष्टाचार उजागर कर रहे हैं तो बीजेपी वाले कांग्रेस के घोटाले की लिस्ट लेकर अपने आप को बचाने में लगे हुए हैं.

6- UKSSSC पेपर लीक: HC ने MLA भुवन कापड़ी से पूछा STF जांच पर क्यों है शक, क्यों चाहते हैं CBI जांच

यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले पर उत्तराखंड हाईकोर्ट ने कांग्रेस विधायक भुवन चंद्र कापड़ी की याचिका पर सुनवाई की. हाईकोर्ट ने भुवन कापड़ी से पूछा कि उन्हें एसटीएफ की जांच पर संदेह क्यों है. वो सीबीआई जांच क्यों चाहते हैं. इस पर 12 सितंबर तक जवाब दें.

7- वन दारोगा भर्ती मामले में पहला एक्शन, दो आरोपी गिरफ्तार, पैसे लेकर नकल कराने का आरोप

वन दारोगा भर्ती मामले में एसटीएफ ने कार्रवाई की है. एसटीएफ ने वन दारोगा भर्ती मामले में दो आरोपियों की गिरफ्तारी की है. इस मामले में अभी कई और छात्रों से पूछताछ होनी बाकी है. जिसके बाद वन दारोगा भर्ती मामले में गिरफ्तार होने वाले छात्रों की संख्या बढ सकती है.

8- भर्ती घोटालों के खिलाफ बेरोजगारों का हल्ला बोल, चमोली में निकाली रैली, ऋषिकेश में जलाई डिग्रियां

उत्तराखंड में भर्तियों में गड़बड़ी को लेकर विरोध प्रदर्शनों का दौर रुकने का नाम नहीं ले रहा है. युवा हर रोज सड़कों पर उतरकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. विधानसभा बैक डोर भर्ती मामला हो या यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामला सभी को लेकर युवा सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं.

9- हाउस लोन चुकाने के लिए किसान से मांगी 10 लाख की रंगदारी, पहुंचा सलाखों के पीछे

किसान से दस लाख की रंगदारी मांगने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने किसान की कार रोककर उसे तमंचे के बल पर धमकाया था और दस लाख रुपए की रंगदारी मांगी थी. रंगदारी नहीं देने पर बेटे के जान से मारने की धमकी दी थी.

10- कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में 15 साल बाद फिर होगी गिद्ध-चीलों की गणना, ये रहा प्लान

15 साल बाद कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में गिद्ध और चीलों की गणना फिर से किए जाने की कवायद शुरू की गई है. इससे पहले 2007 में गिद्धों और चीलों की गणना की गई थी. गिद्ध और चीलों की संख्या 346 थी.

1- उत्तराखंड के 41 शिक्षकों को मिला शैलेश मटियानी अवॉर्ड, गवर्नर ने किया सम्मानित

उत्तराखंड में शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर काम करने वाले 14 शिक्षक और शिक्षिकाओं को शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार पुरस्कार से नवाजा गया है. उन्हें राज्यपाल गुरजीत सिंह ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. इसके अलावा बागेश्वर में 5 स्कूलों को दीनदयाल उपाध्याय पुरस्कार दिया गया.

2- खुमाड़ के शहीदों को CM धामी ने किया नमन, बोले- विकल्प रहित संकल्प से उत्तराखंड बढ़ रहा आगे

सीएम धामी ने अल्मोड़ा के खुमाड़ गांव पहुंचकर शहीद स्वतंत्रता सेनानियों की शहादत को नमन किया. इस दौरान एक जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम धामी ने कहा कि खुमाड़ अल्मोड़ा के उन महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन करता हूं, जिन्होंने देश की आज़ादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दी.

3- पार्टी लाइन से हटकर बयान दे रहे हैं पूर्व सीएम त्रिवेंद्र, कहीं सच बोलने की सजा न मिल जाए?

उत्तराखंड में यूकेएसएसएससी पेपर लीक और विधानसभा बैकडोर भर्ती घोटाला सुर्खियों में हैं. साथ ही नियुक्तियों में धांधली और भाई भतीजावाद की वजह से सरकार भी सवालों के घेरे में है. इन सबके इतर त्रिवेंद्र सिंह रावत ने लगातार बयान दे रहे हैं. अपने इन बयानों से उन्होंने अपनी ही पार्टी को कटघरे में खड़ा किया है.

4- पूर्व लोकसभा सांसद हरपाल सिंह साथी ने थामा 'कमल' का फूल, कांग्रेस में जाने को बताया 'भूल'

तीन बार लोकसभा सांसद रहे हरपाल साथी सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ बीजेपी में शामिल हो गए. इससे पहले उन्होंने बीजेपी से कांग्रेस का दामन थामा था. उन्होंने कांग्रेस में जाने को बड़ी भूल करार दिया है. साथ ही लक्ष्मण रेखा पार करने की बात कही है.

5- बीजेपी और कांग्रेस में अजीब कंपटीशन, किसकी कमीज ज्यादा मैली इस पर जोर

उत्तराखंड में विधानसभा से लेकर अलग-अलग सरकारी विभागों में हुई भर्तियों के भ्रष्टाचार के मामलों में बीजेपी और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग छिड़ी हुई है. दोनों ही पार्टियां युवाओं को इंसाफ दिलाने के बजाए ये दिखाने में लगी हुई हैं कि बड़ा भ्रष्टाचारी कौन है? कांग्रेस के नेता बीजेपी का भ्रष्टाचार उजागर कर रहे हैं तो बीजेपी वाले कांग्रेस के घोटाले की लिस्ट लेकर अपने आप को बचाने में लगे हुए हैं.

6- UKSSSC पेपर लीक: HC ने MLA भुवन कापड़ी से पूछा STF जांच पर क्यों है शक, क्यों चाहते हैं CBI जांच

यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले पर उत्तराखंड हाईकोर्ट ने कांग्रेस विधायक भुवन चंद्र कापड़ी की याचिका पर सुनवाई की. हाईकोर्ट ने भुवन कापड़ी से पूछा कि उन्हें एसटीएफ की जांच पर संदेह क्यों है. वो सीबीआई जांच क्यों चाहते हैं. इस पर 12 सितंबर तक जवाब दें.

7- वन दारोगा भर्ती मामले में पहला एक्शन, दो आरोपी गिरफ्तार, पैसे लेकर नकल कराने का आरोप

वन दारोगा भर्ती मामले में एसटीएफ ने कार्रवाई की है. एसटीएफ ने वन दारोगा भर्ती मामले में दो आरोपियों की गिरफ्तारी की है. इस मामले में अभी कई और छात्रों से पूछताछ होनी बाकी है. जिसके बाद वन दारोगा भर्ती मामले में गिरफ्तार होने वाले छात्रों की संख्या बढ सकती है.

8- भर्ती घोटालों के खिलाफ बेरोजगारों का हल्ला बोल, चमोली में निकाली रैली, ऋषिकेश में जलाई डिग्रियां

उत्तराखंड में भर्तियों में गड़बड़ी को लेकर विरोध प्रदर्शनों का दौर रुकने का नाम नहीं ले रहा है. युवा हर रोज सड़कों पर उतरकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. विधानसभा बैक डोर भर्ती मामला हो या यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामला सभी को लेकर युवा सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं.

9- हाउस लोन चुकाने के लिए किसान से मांगी 10 लाख की रंगदारी, पहुंचा सलाखों के पीछे

किसान से दस लाख की रंगदारी मांगने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने किसान की कार रोककर उसे तमंचे के बल पर धमकाया था और दस लाख रुपए की रंगदारी मांगी थी. रंगदारी नहीं देने पर बेटे के जान से मारने की धमकी दी थी.

10- कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में 15 साल बाद फिर होगी गिद्ध-चीलों की गणना, ये रहा प्लान

15 साल बाद कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में गिद्ध और चीलों की गणना फिर से किए जाने की कवायद शुरू की गई है. इससे पहले 2007 में गिद्धों और चीलों की गणना की गई थी. गिद्ध और चीलों की संख्या 346 थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.