ETV Bharat / state

शाम 7 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें - भुवन कापड़ी ने खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा

UKSSSC भर्ती घोटाला मामले में भुवन कापड़ी ने खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा, CBI जांच की मांग. उत्तराखंड में नए जिले बनाने का मुद्दा फिर गर्माया, CM धामी ने कही ये बड़ी बात, हरदा ने बताया शिगूफा. विधानसभा बैकडोर भर्ती पर BJP हाईकमान सख्त, प्रेमचंद अग्रवाल दिल्ली तलब. हरिद्वार पंचायत चुनाव का ऐलान, 26 सितंबर को वोटिंग. पढ़िए 7 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

uttarakhand top ten news
उतराखंड की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Aug 31, 2022, 7:01 PM IST

1- UKSSSC भर्ती घोटाला: भुवन कापड़ी ने खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा, CBI जांच की मांग

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग यानी यूकेएसएसएससी भर्ती घोटाले में विपक्ष ने सरकार को घेरने के लिए और कदम बढ़ाया है. कांग्रेस विधायक और उत्तराखंड विधानसभा के उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने इस मामले सीबीआई जांच की मांग को लेकर उत्तराखंड हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.

2- उत्तराखंड में नए जिले बनाने का मुद्दा फिर गर्माया, CM धामी ने कही ये बड़ी बात, हरदा ने बताया शिगूफा

उत्तराखंड में एक बार फिर से नए जिलों के गठन का मुद्दा गरमाने लगा है. विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भी कोटद्वार को नया जिला बनाने की मांग कर चुकी हैं. ऐसे में अब सरकार के ऊपर भी दबाव बढ़ गया है. वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अब इस मसले पर जनप्रतिनिधियों के साथ विचार विमर्श कुछ नया निर्णय लेने के बारे में कह रहे है.

3- BJP के गले की फांस बनी भर्तियों में गड़बड़ी, डैमेज कंट्रोल में जुटा हाईकमान, क्या गिरेगा कोई विकेट?

उत्तराखंड में नियुक्तियों में गड़बड़ी को लेकर जिस तरह से तमाम नेताओं के रिश्तेदारों और करीबियों के नाम आ रहे हैं, उसके बाद माना जा रहा है कि भाजपा हाईकमान जल्द ही इस पर कोई बड़ा फैसला कर सकता है. उधर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी फिलहाल उत्तराखंड में नहीं हैं. बताया जा रहा है कि दिल्ली में भाजपा हाईकमान भी बैक डोर भर्ती मामले में डैमेज कंट्रोल को लेकर रणनीति बना रही है.

4- विधानसभा बैकडोर भर्ती पर BJP हाईकमान सख्त, प्रेमचंद अग्रवाल दिल्ली तलब!

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में बैकडोर से की गई भर्तियों का मामला सरकार के गले की फांस बन गया है. इस मामले में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल घिरते हुए नजर आ रहे है. विवाद बढ़ने के बाद राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष ने कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को दिल्ली तलब किया है.

5- हरिद्वार पंचायत चुनाव में मजबूती से उतरेगी कांग्रेस, 16 सदस्यीय कमेटी का गठन

उत्तराखंड कांग्रेस ने हरिद्वार पंचायत चुनाव में मजबूती से उतरने के लिए 16 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है. जिसमें कई दिग्गजों के नाम हैं. बता दें कि मतदान 26 सितंबर को होगा. जबकि, 29 सितंबर को परिणाम घोषित किया जाएगा.

6- हरिद्वार पंचायत चुनाव का ऐलान, 26 सितंबर को वोटिंग, 28 को मतगणना

हरिद्वार के पंचायत चुनाव का ऐलान हो गया है. हरिद्वार पंचायत चुनाव 26 सितंबर को होंगे. 28 सितंबर को पंचायत चुनाव की मतगणना होगी. हरिद्वार जिले में एक चरण में ही पंचायत चुनाव संपन्न हो जाएंगे.

7- 'नौकर हो...नौकर रहो, शाम तक करा दूंगा ट्रांसफर', अधिकारी को BJP नेता की धमकी

उत्तराखडं में बीजेपी नेताओं पर सत्ता का नशा सिर चढ़कर बोल रहा है. बीजेपी के छोटे-माटे नेता भी अधिकारियों को कुछ नहीं समझ रहे हैं और शाम तक ट्रांसफर कराने की धमकी तक दे रहे हैं. ऐसा ही एक मामला रुड़की से सामने आया है, जहां खुद को बीजेपी नेता बताते हुए एक व्यक्ति ने लेखपाल को ट्रांसफर की धमकी दी.

8- हरिद्वार के गीता भवन में दिखा बप्पा का जीवंत रूप, पलक झपकाते और सूंड हिलाते दिखें विघ्नहर्ता

देश के साथ साथ उत्तराखंड में भी गणपति महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. हरिद्वार और रामनगर में भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित की गई है. वहीं, हरिद्वार के गीता भवन में स्थापित बप्पा का बाल स्वरूप सबके आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. यहां गणपति पलक झपकते और उनका सूंड हिलाते नजर आ रहे हैं. जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है.

9- पौड़ी के टीला गांव पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम, अज्ञात बीमारी से ग्रामीणों में दहशत

उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत के विधानसभा क्षेत्र के टीला गांव में वायरल बीमारी का कहर देखने को मिल रहा है. यहां कई ग्रामीण अज्ञात बीमारी के चपेट में आने से बिस्तर पकड़े हुए हैं तो कुछ अस्पतालों में भर्ती है. इसी कड़ी में स्वास्थ्य विभाग की टीम टीला गांव पहुंची. जहां उन्होंने लोगों का चेकअप किया.

10- यमुनोत्री पैदल मार्ग एक माह से क्षतिग्रस्त, जान जोखिम में डाल यात्रा करने पर मजबूर श्रद्धालु

यमुनोत्री धाम को जोड़ने वाला पैदल मार्ग भंगेली गाड़ के पास पिछले एक माह से क्षतिग्रस्त है. जिसकी वजह से यमुनोत्री धाम जाने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यात्रियों ने जिला प्रशासन की कार्यशैली और मार्ग निर्माण पर सवाल उठाये हैं.

1- UKSSSC भर्ती घोटाला: भुवन कापड़ी ने खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा, CBI जांच की मांग

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग यानी यूकेएसएसएससी भर्ती घोटाले में विपक्ष ने सरकार को घेरने के लिए और कदम बढ़ाया है. कांग्रेस विधायक और उत्तराखंड विधानसभा के उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने इस मामले सीबीआई जांच की मांग को लेकर उत्तराखंड हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.

2- उत्तराखंड में नए जिले बनाने का मुद्दा फिर गर्माया, CM धामी ने कही ये बड़ी बात, हरदा ने बताया शिगूफा

उत्तराखंड में एक बार फिर से नए जिलों के गठन का मुद्दा गरमाने लगा है. विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भी कोटद्वार को नया जिला बनाने की मांग कर चुकी हैं. ऐसे में अब सरकार के ऊपर भी दबाव बढ़ गया है. वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अब इस मसले पर जनप्रतिनिधियों के साथ विचार विमर्श कुछ नया निर्णय लेने के बारे में कह रहे है.

3- BJP के गले की फांस बनी भर्तियों में गड़बड़ी, डैमेज कंट्रोल में जुटा हाईकमान, क्या गिरेगा कोई विकेट?

उत्तराखंड में नियुक्तियों में गड़बड़ी को लेकर जिस तरह से तमाम नेताओं के रिश्तेदारों और करीबियों के नाम आ रहे हैं, उसके बाद माना जा रहा है कि भाजपा हाईकमान जल्द ही इस पर कोई बड़ा फैसला कर सकता है. उधर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी फिलहाल उत्तराखंड में नहीं हैं. बताया जा रहा है कि दिल्ली में भाजपा हाईकमान भी बैक डोर भर्ती मामले में डैमेज कंट्रोल को लेकर रणनीति बना रही है.

4- विधानसभा बैकडोर भर्ती पर BJP हाईकमान सख्त, प्रेमचंद अग्रवाल दिल्ली तलब!

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में बैकडोर से की गई भर्तियों का मामला सरकार के गले की फांस बन गया है. इस मामले में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल घिरते हुए नजर आ रहे है. विवाद बढ़ने के बाद राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष ने कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को दिल्ली तलब किया है.

5- हरिद्वार पंचायत चुनाव में मजबूती से उतरेगी कांग्रेस, 16 सदस्यीय कमेटी का गठन

उत्तराखंड कांग्रेस ने हरिद्वार पंचायत चुनाव में मजबूती से उतरने के लिए 16 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है. जिसमें कई दिग्गजों के नाम हैं. बता दें कि मतदान 26 सितंबर को होगा. जबकि, 29 सितंबर को परिणाम घोषित किया जाएगा.

6- हरिद्वार पंचायत चुनाव का ऐलान, 26 सितंबर को वोटिंग, 28 को मतगणना

हरिद्वार के पंचायत चुनाव का ऐलान हो गया है. हरिद्वार पंचायत चुनाव 26 सितंबर को होंगे. 28 सितंबर को पंचायत चुनाव की मतगणना होगी. हरिद्वार जिले में एक चरण में ही पंचायत चुनाव संपन्न हो जाएंगे.

7- 'नौकर हो...नौकर रहो, शाम तक करा दूंगा ट्रांसफर', अधिकारी को BJP नेता की धमकी

उत्तराखडं में बीजेपी नेताओं पर सत्ता का नशा सिर चढ़कर बोल रहा है. बीजेपी के छोटे-माटे नेता भी अधिकारियों को कुछ नहीं समझ रहे हैं और शाम तक ट्रांसफर कराने की धमकी तक दे रहे हैं. ऐसा ही एक मामला रुड़की से सामने आया है, जहां खुद को बीजेपी नेता बताते हुए एक व्यक्ति ने लेखपाल को ट्रांसफर की धमकी दी.

8- हरिद्वार के गीता भवन में दिखा बप्पा का जीवंत रूप, पलक झपकाते और सूंड हिलाते दिखें विघ्नहर्ता

देश के साथ साथ उत्तराखंड में भी गणपति महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. हरिद्वार और रामनगर में भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित की गई है. वहीं, हरिद्वार के गीता भवन में स्थापित बप्पा का बाल स्वरूप सबके आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. यहां गणपति पलक झपकते और उनका सूंड हिलाते नजर आ रहे हैं. जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है.

9- पौड़ी के टीला गांव पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम, अज्ञात बीमारी से ग्रामीणों में दहशत

उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत के विधानसभा क्षेत्र के टीला गांव में वायरल बीमारी का कहर देखने को मिल रहा है. यहां कई ग्रामीण अज्ञात बीमारी के चपेट में आने से बिस्तर पकड़े हुए हैं तो कुछ अस्पतालों में भर्ती है. इसी कड़ी में स्वास्थ्य विभाग की टीम टीला गांव पहुंची. जहां उन्होंने लोगों का चेकअप किया.

10- यमुनोत्री पैदल मार्ग एक माह से क्षतिग्रस्त, जान जोखिम में डाल यात्रा करने पर मजबूर श्रद्धालु

यमुनोत्री धाम को जोड़ने वाला पैदल मार्ग भंगेली गाड़ के पास पिछले एक माह से क्षतिग्रस्त है. जिसकी वजह से यमुनोत्री धाम जाने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यात्रियों ने जिला प्रशासन की कार्यशैली और मार्ग निर्माण पर सवाल उठाये हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.