ETV Bharat / state

शाम 7 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें - uttarakhand political news

हेल्थ डिपार्टमेंट को पता नहीं CM कौन, कराई सरकार की फजीहत, नोटिस जारी. सालम क्रांति दिवस पर एक मंच पर दिखे कांग्रेस और BJP के दिग्गज नेता, शहीदों को दी श्रद्धांजलि. UKSSSC पेपर लीक मामले में STF की रिमांड पर हाकम सिंह ने उगले कई राज, जल्द होंगी बड़ी गिरफ्तारियां. राज्यपाल से मिला कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल, UKSSSC भर्ती प्रक्रिया में धांधली को लेकर सौंपा ज्ञापन. पढ़िए 7 बजे तक की 10 बड़ी खबर.

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Aug 25, 2022, 7:00 PM IST

1- हेल्थ डिपार्टमेंट को पता नहीं CM कौन, कराई सरकार की फजीहत, नोटिस जारी

उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को उनकी एक गलती के लिए कारण बताओ नोटिस जारी हुआ है. दरअसल, स्वास्थ्य विभाग को उत्तराखंड का मुख्यमंत्री कौन हैं? इसकी जानकारी तक ही नहीं है. नेत्रदान पखवाड़ा कार्यक्रम में त्रिवेंद्र रावत के संदेश की बुकलेट बांटी गई. जिसमें बकायदा त्रिवेंद्र रावत उत्तराखंड में लिंगानुपात पर चिंता भी जता रहे हैं.

2- सालम क्रांति दिवस पर एक मंच पर दिखे कांग्रेस और BJP के दिग्गज नेता, शहीदों को दी श्रद्धांजलि

अल्मोड़ा के जैंती में सालम क्रांति दिवस पर स्वतंत्रता सेनानी नर सिंह एवं टीका सिंह को सीएम पुष्कर सिंह धामी समेत कांग्रेस और बीजेपी के दिग्गज नेताओं ने श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर दोनों पार्टी के नेता एक मंच पर नजर आए.

3- UKSSSC पेपर लीक मामले में STF की रिमांड पर हाकम सिंह ने उगले कई राज, जल्द होंगी बड़ी गिरफ्तारियां

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक मामला प्रदेश में लगातार सुर्खियों में है. UKSSSC पेपर लीक मामले में हाकम सिंह से एसटीएफ लगातार पूछताछ कर रही है. एसटीएफ की पूछताछ में हाकम सिंह ने कई राज खोले हैं. जिनके आधार पर आने वाले कुछ घंटों में बड़ी गिरफ्तारियां हो सकती हैं.

4- राज्यपाल से मिला कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल, UKSSSC भर्ती प्रक्रिया में धांधली को लेकर सौंपा ज्ञापन

UKSSSC पेपर लीक मामला सहित अन्य भर्तियों में हुई धांधली को लेकर कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल गुरमीत सिंह से मुलाकात की. साथ ही मामले में सीबीआई जांच कराने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा. वहीं, उत्तरकाशी में भी कांग्रेस नेताओं ने वीपीडीओ परीक्षा पेपर लीक मामले को लेकर राज्य सरकार का पुतला फूंका.

5- देहरादून में राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक, CM ने बैंकों को लक्ष्य बढ़ाने का दिया निर्देश

देहरादून में राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक हुई. बैंकर्स समिति की बैठक में सीएम धामी ने हिस्सा लिया. इस दौरान सीएम धामी ने बैंक अधिकारियों को लक्ष्य बढ़ाने के निर्देश दिये. जिससे अधिक से अधिक लोगों तक सरकार की योजनाओं को पहुंचाया जाए.

6- उत्तराखंड के मेडिकल कॉलेजों में खुलेंगे EYE बैंक, धन सिंह रावत ने भरा नेत्रदान संकल्प पत्र

देहरादून में 37वें राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़े की शुरुआत हो गई है. स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने 37वें राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़े का शुभारंभ किया. इस दौरान धन सिंह रावत ने नेत्रदान के लिए पंजीकरण कर शपथपत्र भी भरा. साथ ही उन्होंने अन्य लोगों को भी नेत्रदान करने के लिए प्रेरित किया.

7- डीजीपी से मिले BJP नेता, त्रिवेंद्र सिंह रावत के खिलाफ भ्रामक खबरें फैलाने वालों पर कार्रवाई की मांग

बीजेपी नेताओं ने डीजीपी से मुलाकात की. इन नेताओं ने त्रिवेंद्र सिंह रावत के खिलाफ भ्रामक खबरें फैलाने वाले न्यूज चैनल, समाचार पत्रों और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म संचालित करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

8- बॉबी कटारिया पर 25 हजार का इनाम घोषित करने की तैयारी, कुर्की का आदेश जारी

अपनी हरकतों की वजह से सोशल मीडिया पर विवादों में रहने वाले यूट्यूबर बॉबी कटारिया पुलिस की रडार पर है. अब उत्तराखंड पुलिस ने बॉबी कटारिया के ऊपर 25 हजार का इनाम घोषित का आदेश जारी किया है. इसके साथ ही कुर्की के आदेश भी जारी किए गए हैं.

9- कोटद्वार में लंपी वायरस से 40 से ज्यादा गायें बीमार, मवेशी और चारे के खरीद फरोख्त पर लगी रोक

पौड़ी जिले में लंपी वायरस ने पशु पालकों के माथे पर चिंता की लकीर डाल दी है. जिले में लगातार लंपी वायरस के मामले सामने आ रहे हैं. कोटद्वार में लंपी वायरस से 40 से ज्यादा गायें बीमार हैं. वहीं, पशुपालन विभाग ने एडवाइजरी जारी करते हुए मवेशी और चारे के खरीद-फरोख्त पर रोक लगा दी है.

10- लैंडस्लाइड के कारण गंगोत्री यमुनोत्री हाईवे बंद, लगातार गिर रहे पत्थर और मलबा

गंगोत्री और यमुनोत्री हाईवे पर आवाजाही बंद है. हेलगूगाड़ के पास भारी मात्रा में मलबा सड़क पर आ गया है. जिसके कारण गंगोत्री हाईवे बाधित हो गया है. वहीं, यमुनोत्री हाईवे भी सरूखेत के पास बाधित है.

1- हेल्थ डिपार्टमेंट को पता नहीं CM कौन, कराई सरकार की फजीहत, नोटिस जारी

उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को उनकी एक गलती के लिए कारण बताओ नोटिस जारी हुआ है. दरअसल, स्वास्थ्य विभाग को उत्तराखंड का मुख्यमंत्री कौन हैं? इसकी जानकारी तक ही नहीं है. नेत्रदान पखवाड़ा कार्यक्रम में त्रिवेंद्र रावत के संदेश की बुकलेट बांटी गई. जिसमें बकायदा त्रिवेंद्र रावत उत्तराखंड में लिंगानुपात पर चिंता भी जता रहे हैं.

2- सालम क्रांति दिवस पर एक मंच पर दिखे कांग्रेस और BJP के दिग्गज नेता, शहीदों को दी श्रद्धांजलि

अल्मोड़ा के जैंती में सालम क्रांति दिवस पर स्वतंत्रता सेनानी नर सिंह एवं टीका सिंह को सीएम पुष्कर सिंह धामी समेत कांग्रेस और बीजेपी के दिग्गज नेताओं ने श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर दोनों पार्टी के नेता एक मंच पर नजर आए.

3- UKSSSC पेपर लीक मामले में STF की रिमांड पर हाकम सिंह ने उगले कई राज, जल्द होंगी बड़ी गिरफ्तारियां

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक मामला प्रदेश में लगातार सुर्खियों में है. UKSSSC पेपर लीक मामले में हाकम सिंह से एसटीएफ लगातार पूछताछ कर रही है. एसटीएफ की पूछताछ में हाकम सिंह ने कई राज खोले हैं. जिनके आधार पर आने वाले कुछ घंटों में बड़ी गिरफ्तारियां हो सकती हैं.

4- राज्यपाल से मिला कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल, UKSSSC भर्ती प्रक्रिया में धांधली को लेकर सौंपा ज्ञापन

UKSSSC पेपर लीक मामला सहित अन्य भर्तियों में हुई धांधली को लेकर कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल गुरमीत सिंह से मुलाकात की. साथ ही मामले में सीबीआई जांच कराने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा. वहीं, उत्तरकाशी में भी कांग्रेस नेताओं ने वीपीडीओ परीक्षा पेपर लीक मामले को लेकर राज्य सरकार का पुतला फूंका.

5- देहरादून में राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक, CM ने बैंकों को लक्ष्य बढ़ाने का दिया निर्देश

देहरादून में राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक हुई. बैंकर्स समिति की बैठक में सीएम धामी ने हिस्सा लिया. इस दौरान सीएम धामी ने बैंक अधिकारियों को लक्ष्य बढ़ाने के निर्देश दिये. जिससे अधिक से अधिक लोगों तक सरकार की योजनाओं को पहुंचाया जाए.

6- उत्तराखंड के मेडिकल कॉलेजों में खुलेंगे EYE बैंक, धन सिंह रावत ने भरा नेत्रदान संकल्प पत्र

देहरादून में 37वें राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़े की शुरुआत हो गई है. स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने 37वें राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़े का शुभारंभ किया. इस दौरान धन सिंह रावत ने नेत्रदान के लिए पंजीकरण कर शपथपत्र भी भरा. साथ ही उन्होंने अन्य लोगों को भी नेत्रदान करने के लिए प्रेरित किया.

7- डीजीपी से मिले BJP नेता, त्रिवेंद्र सिंह रावत के खिलाफ भ्रामक खबरें फैलाने वालों पर कार्रवाई की मांग

बीजेपी नेताओं ने डीजीपी से मुलाकात की. इन नेताओं ने त्रिवेंद्र सिंह रावत के खिलाफ भ्रामक खबरें फैलाने वाले न्यूज चैनल, समाचार पत्रों और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म संचालित करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

8- बॉबी कटारिया पर 25 हजार का इनाम घोषित करने की तैयारी, कुर्की का आदेश जारी

अपनी हरकतों की वजह से सोशल मीडिया पर विवादों में रहने वाले यूट्यूबर बॉबी कटारिया पुलिस की रडार पर है. अब उत्तराखंड पुलिस ने बॉबी कटारिया के ऊपर 25 हजार का इनाम घोषित का आदेश जारी किया है. इसके साथ ही कुर्की के आदेश भी जारी किए गए हैं.

9- कोटद्वार में लंपी वायरस से 40 से ज्यादा गायें बीमार, मवेशी और चारे के खरीद फरोख्त पर लगी रोक

पौड़ी जिले में लंपी वायरस ने पशु पालकों के माथे पर चिंता की लकीर डाल दी है. जिले में लगातार लंपी वायरस के मामले सामने आ रहे हैं. कोटद्वार में लंपी वायरस से 40 से ज्यादा गायें बीमार हैं. वहीं, पशुपालन विभाग ने एडवाइजरी जारी करते हुए मवेशी और चारे के खरीद-फरोख्त पर रोक लगा दी है.

10- लैंडस्लाइड के कारण गंगोत्री यमुनोत्री हाईवे बंद, लगातार गिर रहे पत्थर और मलबा

गंगोत्री और यमुनोत्री हाईवे पर आवाजाही बंद है. हेलगूगाड़ के पास भारी मात्रा में मलबा सड़क पर आ गया है. जिसके कारण गंगोत्री हाईवे बाधित हो गया है. वहीं, यमुनोत्री हाईवे भी सरूखेत के पास बाधित है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.