ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7PM - कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर से बरसाए गए फूल

18 साल से कम उम्र में शादी के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई. UKSSSC भर्ती परीक्षा में हुई गड़बड़ी के खिलाफ मुकदमा दर्ज. यूरोपीय देशों के दौरे पर जाएंगे कृषि मंत्री समेत 6 विधायक. हरिद्वार में कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर से बरसाए गए फूल. पटवारी के खिलाफ पंतनगर थाने में मारपीट और लूट का मुकदमा दर्ज. देहरादून नगर निगम में एमसीबी खरीद के नाम पर घोटाला. पढ़िए शाम 7 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Jul 22, 2022, 7:01 PM IST

1. 18 साल से कम उम्र में शादी के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई, HC ने केंद्र और राज्य सरकार से मांगा जवाब

मुस्लिम लॉ में 18 वर्ष से कम उम्र की लड़कियों को शादी की अनुमति को गैर कानूनी घोषित किये जाने को लेकर दायर याचिका पर नैनीताल हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. याचिका में कहा गया है कि एक तरफ सरकार पॉक्सो जैसे कानून लाती है वहीं, दूसरी तरफ 18 वर्ष से कम उम्र की लड़की को शादी की अनुमति देना इस अधिनियम का उल्लंघन है.

2. UKSSSC भर्ती परीक्षा में हुई गड़बड़ी के खिलाफ मुकदमा दर्ज, मुख्यमंत्री के आदेश पर STF करेगी जांच

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा साल 2021 में 4 और 5 दिसंबर को अलग-अलग पदों के लिए भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी की शिकायत मिली थी. जिसके बाद इस मामले में मुख्यमंत्री के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं, इस मामले की जांच स्पेशल टॉस्क फोर्स करेगी.

3. यूरोपीय देशों के दौरे पर जाएंगे कृषि मंत्री समेत 6 विधायक, जैविक खेती के सीखेंगे गुर

सूबे के कृषि मंत्री गणेश जोशी आगामी 25 जुलाई को यूरोपीय देशों के दौरे पर जाएंगे. इस दौरान उनके साथ 6 विधायक और अधिकारियों का दल भी जाएगा. खास बात ये है कि इन विधायकों में कांग्रेस के दो विधायक भी शामिल हैं, जो यूरोपीय देशों में जैविक खेती के गुर सीखेंगे.

4. पटवारी के खिलाफ पंतनगर थाने में मारपीट और लूट का मुकदमा दर्ज, पुलिस जांच में जुटी

रुद्रपुर में तैनात पटवारी के खिलाफ उसी के साले ने कोर्ट के माध्यम से मारपीट और लूट का मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. फिलहाल, पुलिस मामले में बारीकी से छानबीन कर रही है.

5. हरिद्वार में कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर से बरसाये गए फूल

कांवड़ यात्रा 14 जुलाई से शुरू हो चुकी है. कांवड़ियों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए विभिन्न हाईवे पर भारी वाहनों का डायवर्जन किया गया है. इसी कड़ी में आज नारसन बॉर्डर से लेकर हर की पैड़ी हरिद्वार तक जगह-जगह हेलीकॉप्टर से कांवड़ियों के ऊपर पुष्प वर्षा की गई. विशेष रूप से हर की पैड़ी पर कई जगह आसमान से फूल डाले गए. इस स्वागत को देख कावड़िए भी गदगद नजर आए. पुष्प वर्षा होते देख शिवभक्तों ने बोल बम का जयघोष किया और खुशी जताई.

6. नर्सों की लंबित पड़ी भर्तियों को लेकर विरोध प्रदर्शन, प्रदर्शनकारियों ने यमुना कॉलोनी गेट पर दिया धरना

अपनी मांग को लेकर आज एलिंग वेलफेयर नर्सेज फाउंडेशन और भारतीय किसान यूनियन भानु ने विरोध प्रदर्शन किया. जिसके बाद एक प्रतिनिधिमंडल ने स्वास्थ्य मंत्री धनसिंह रावत से मुलाकात भी की. जिसमें स्वास्थ्य मंत्री ने उन्हें जल्द भर्तियां करने का आश्वासन दिया.

7. देहरादून नगर निगम में एमसीबी खरीद के नाम पर घोटाला, नगर आयुक्त ने किया पर्दाफाश

देहरादून नगर निगम में किस तरह से घोटालों को अंजाम दिया है, इसकी एक बानगी एमसीबी खरीद में सामने आई है. देहरादून नगर निगम के अधिकारियों की मिलीभगत से किस तरह कंपनी ने 350 का माल 4000 में बेचा. हालांकि, नगर आयुक्त ने इस घोटाले को पकड़ लिया और कंपनी अपना बिल पास नहीं करवा पाई.

8. हल्द्वानी इंटरनेशनल स्पोर्ट्स स्टेडियम के निर्माण में ढिलाई, HC ने दो सप्ताह में मांगा जवाब

नैनीताल हाईकोर्ट ने आज हल्द्वानी में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स स्टेडियम निर्माण कार्य तय समय में पूरा न करने के खिलाफ दायर जनहित याचिका पर सुनवाई की. जिसके बाद कोर्ट की खंडपीठ ने इस मामले में निर्माण एजेंसी यूजेवीएनएल, स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया, भारत सरकार, उत्तराखंड खेल सचिव और कुमाऊं कमिश्नर को भी नोटिस जारी कर जवाब पेश करने को कहा है.

9. गढ़वाल विवि के परीक्षा नियंत्रक को हटाने की मांग, गुस्साए छात्रों ने फूंका अरुण रावत का पुतला

बीते दिनों एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय के छात्रों ने परीक्षा नियंत्रक अरुण रावत को उनके ही कार्यालय में कैद कर लिया था, अब छात्रा उनके इस्तीफे की मांग पर अड़ गए. इतना ही नहीं छात्रों ने उनका पुतला दहन कर जोरदार प्रदर्शन भी किया.

10. पौड़ी में लीसा की तस्करी, पुलिस ने एक करोड़ का माल पकड़ा, 5 लोग अरेस्ट

उत्तराखंड के पौड़ी जिले में पुलिस ने 5 तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस को दो हजार लीसा के भरे हुए कनस्तर मिले हैं, जिनकी कीमत करीब एक करोड़ रुपए बताई जा रही है.

1. 18 साल से कम उम्र में शादी के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई, HC ने केंद्र और राज्य सरकार से मांगा जवाब

मुस्लिम लॉ में 18 वर्ष से कम उम्र की लड़कियों को शादी की अनुमति को गैर कानूनी घोषित किये जाने को लेकर दायर याचिका पर नैनीताल हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. याचिका में कहा गया है कि एक तरफ सरकार पॉक्सो जैसे कानून लाती है वहीं, दूसरी तरफ 18 वर्ष से कम उम्र की लड़की को शादी की अनुमति देना इस अधिनियम का उल्लंघन है.

2. UKSSSC भर्ती परीक्षा में हुई गड़बड़ी के खिलाफ मुकदमा दर्ज, मुख्यमंत्री के आदेश पर STF करेगी जांच

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा साल 2021 में 4 और 5 दिसंबर को अलग-अलग पदों के लिए भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी की शिकायत मिली थी. जिसके बाद इस मामले में मुख्यमंत्री के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं, इस मामले की जांच स्पेशल टॉस्क फोर्स करेगी.

3. यूरोपीय देशों के दौरे पर जाएंगे कृषि मंत्री समेत 6 विधायक, जैविक खेती के सीखेंगे गुर

सूबे के कृषि मंत्री गणेश जोशी आगामी 25 जुलाई को यूरोपीय देशों के दौरे पर जाएंगे. इस दौरान उनके साथ 6 विधायक और अधिकारियों का दल भी जाएगा. खास बात ये है कि इन विधायकों में कांग्रेस के दो विधायक भी शामिल हैं, जो यूरोपीय देशों में जैविक खेती के गुर सीखेंगे.

4. पटवारी के खिलाफ पंतनगर थाने में मारपीट और लूट का मुकदमा दर्ज, पुलिस जांच में जुटी

रुद्रपुर में तैनात पटवारी के खिलाफ उसी के साले ने कोर्ट के माध्यम से मारपीट और लूट का मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. फिलहाल, पुलिस मामले में बारीकी से छानबीन कर रही है.

5. हरिद्वार में कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर से बरसाये गए फूल

कांवड़ यात्रा 14 जुलाई से शुरू हो चुकी है. कांवड़ियों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए विभिन्न हाईवे पर भारी वाहनों का डायवर्जन किया गया है. इसी कड़ी में आज नारसन बॉर्डर से लेकर हर की पैड़ी हरिद्वार तक जगह-जगह हेलीकॉप्टर से कांवड़ियों के ऊपर पुष्प वर्षा की गई. विशेष रूप से हर की पैड़ी पर कई जगह आसमान से फूल डाले गए. इस स्वागत को देख कावड़िए भी गदगद नजर आए. पुष्प वर्षा होते देख शिवभक्तों ने बोल बम का जयघोष किया और खुशी जताई.

6. नर्सों की लंबित पड़ी भर्तियों को लेकर विरोध प्रदर्शन, प्रदर्शनकारियों ने यमुना कॉलोनी गेट पर दिया धरना

अपनी मांग को लेकर आज एलिंग वेलफेयर नर्सेज फाउंडेशन और भारतीय किसान यूनियन भानु ने विरोध प्रदर्शन किया. जिसके बाद एक प्रतिनिधिमंडल ने स्वास्थ्य मंत्री धनसिंह रावत से मुलाकात भी की. जिसमें स्वास्थ्य मंत्री ने उन्हें जल्द भर्तियां करने का आश्वासन दिया.

7. देहरादून नगर निगम में एमसीबी खरीद के नाम पर घोटाला, नगर आयुक्त ने किया पर्दाफाश

देहरादून नगर निगम में किस तरह से घोटालों को अंजाम दिया है, इसकी एक बानगी एमसीबी खरीद में सामने आई है. देहरादून नगर निगम के अधिकारियों की मिलीभगत से किस तरह कंपनी ने 350 का माल 4000 में बेचा. हालांकि, नगर आयुक्त ने इस घोटाले को पकड़ लिया और कंपनी अपना बिल पास नहीं करवा पाई.

8. हल्द्वानी इंटरनेशनल स्पोर्ट्स स्टेडियम के निर्माण में ढिलाई, HC ने दो सप्ताह में मांगा जवाब

नैनीताल हाईकोर्ट ने आज हल्द्वानी में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स स्टेडियम निर्माण कार्य तय समय में पूरा न करने के खिलाफ दायर जनहित याचिका पर सुनवाई की. जिसके बाद कोर्ट की खंडपीठ ने इस मामले में निर्माण एजेंसी यूजेवीएनएल, स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया, भारत सरकार, उत्तराखंड खेल सचिव और कुमाऊं कमिश्नर को भी नोटिस जारी कर जवाब पेश करने को कहा है.

9. गढ़वाल विवि के परीक्षा नियंत्रक को हटाने की मांग, गुस्साए छात्रों ने फूंका अरुण रावत का पुतला

बीते दिनों एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय के छात्रों ने परीक्षा नियंत्रक अरुण रावत को उनके ही कार्यालय में कैद कर लिया था, अब छात्रा उनके इस्तीफे की मांग पर अड़ गए. इतना ही नहीं छात्रों ने उनका पुतला दहन कर जोरदार प्रदर्शन भी किया.

10. पौड़ी में लीसा की तस्करी, पुलिस ने एक करोड़ का माल पकड़ा, 5 लोग अरेस्ट

उत्तराखंड के पौड़ी जिले में पुलिस ने 5 तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस को दो हजार लीसा के भरे हुए कनस्तर मिले हैं, जिनकी कीमत करीब एक करोड़ रुपए बताई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.