ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7PM - dehradun latest hindi news

आज से जीएसटी की नई दरें लागू, अनाज-दाल-आटे के पैक हुए महंगे. टिहरी में शहीद प्रवीन सिंह गुसाईं के परिजनों से मिले CM धामी, हर संभव मदद का दिया आश्वासन. हेलंग घाटी से घास ले जाती ग्रामीण महिलाओं का चालान, वन मंत्री ने दिए जांच के आदेश. पढ़िए शाम 7 बजे की 10 बड़ी खबरें...

uttarakhand top ten news at 7pm
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Jul 18, 2022, 7:01 PM IST

1- उत्तराखंड में जरूरत से कम लेकिन बागेश्वर और चमोली में हुई बेतहाशा बारिश, जानें पूरा हाल
उत्तराखंड में इस साल मॉनसून बागेश्वर और चमोली जिलों में जरूरत से ज्यादा ही मेहरबान हो रहा है. एक जून से लेकर अभीतक के आंकड़ों पर नजर डालें तो इन दो जिलों में बेहताशा बारिश हुई है. वहीं, पूरे उत्तराखंड की बात करें तो प्रदेश में सामान्य से कम बारिश हुई है.

2- उत्तराखंड में 20 साल में बाघों ने किया 40 इंसानों का शिकार, बाइक वालों से है खास दुश्मनी!
रामनगर के मोहान क्षेत्र में बाघ के आतंक के बाद क्षेत्र के लोगों में रोष है. पिछले तीन महीने में बाघ 10 लोगों का शिकार कर चुका है लेकिन वन विभाग की टीम अभी तक बाघ को पकड़ नहीं पाई है. एक आंकड़े के मुताबिक उत्तराखंड गठन के बाद से अभी तक 40 लोग बाघ का निवाला बन चुके हैं.

3- आज से जीएसटी की नई दरें लागू, अनाज-दाल-आटे के पैक हुए महंगे
पैकेटबंद और लेबल वाले खाद्य पदार्थ मसलन आटा, दालें और अनाज सोमवार से माल एवं सेवा कर (जीएसटी) के दायरे में आ गए हैं. इनके 25 किलोग्राम से कम वजन के पैक पर पांच प्रतिशत जीएसटी लागू हो गया है. वित्त मंत्रालय ने कहा कि जीएसटी उन उत्पादों पर लगेगा, जिनकी आपूर्ति पैकेटबंद सामग्री के रूप में की जा रही है.

4- टिहरी में शहीद प्रवीन सिंह गुसाईं के परिजनों से मिले CM धामी, हर संभव मदद का दिया आश्वासन
जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आईडी ब्लास्ट में शहीद जवान प्रवीन सिंह गुसाईं के परिजनों से सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मुलाकात की है. सीएम ने शहीद के परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है.

5- हेलंग घाटी से घास ले जाती ग्रामीण महिलाओं का चालान, वन मंत्री ने दिए जांच के आदेश
चमोली के हेलंग घाटी में घास काटकर ले जाती महिलाओं के चालान के वायरल वीडियो पर वन मंत्री ने जांच के आदेश दे दिए हैं. वन मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि जिस भूमि की बात की जा रही है, वह एनटीपीसी के पास है. यहां पर मैदान बनाया जाना प्रस्तावित है. इसका कुछ परिवार विरोध कर रहे हैं और यह पूरा मामला उसी विरोध से जुड़ा हुआ है.

6- परिवहन अधिकारी दिनेश चंद्र पठोई हुए बहाल, जांच में मिली क्लीन चिट, CM धामी ने किया था सस्पेंड
उत्तराखंड में पिछले दिनों काफी चर्चाओं में रहे परिवहन अधिकारी दिनेश चंद्र पठोई आखिरकार बहाल हो गए हैं. परिवहन सचिव अरविंद सिंह ह्यांकी ने उनकी बहाली के आदेश जारी कर दिए हैं. बीते 18 मई को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आदेश पर दिनेश चंद्र पठोई को सस्पेंड किया गया था.

7- हरिद्वार में तेज रफ्तार टैंकर ने मैक्स को मारी टक्कर, 15 लोग घायल
उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में सोमवार को सड़क हादसे में 15 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को 108 एंबुलेंस सेवा की मदद से जिला हॉस्पिटल हरिद्वार में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है.

8- प्रभारी मंत्री गणेश जोशी ने जसपुर में कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक, जानी समस्या
ऊधमसिंह नगर प्रभारी मंत्री गणेश जोशी ने जसपुर में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की साथ ही उनकी समस्या सुनी. उन्होंने कहा कि आने वाला समय भाजपा के लिए उज्ज्वल है.

9- ICSE रिजल्ट में उत्तराखंड के 3 छात्र-छात्राओं का परचम, दून की तन्वी शर्मा बनीं स्टेट टॉपर
देहरादून के डालनवाला स्थित ब्राइटलैंड स्कूल की छात्रा तन्वी शर्मा समेत दून के 3 छात्रों ने आईसीएसई की दसवीं कक्षा के परिणाम में पूरे देश में परचम लहराया है. तन्वी ने 99.6 फीसदी अंक हासिल कर ऑल इंडिया में दूसरा रैंक और उत्तराखंड में पहला रैंक हासिल किया है.

10- दिल्ली के विशाल ने भोलेनाथ से मांगी थी मन्नत, पूरी हुई तो कांवड़ियों के लिए लगाते हैं भंडारा
रुड़की आईआईटी से पीएचडी करने वाले विशाल साल 2016 से लगातार कांवड़ियों और शिवभक्तों के लिए भंडारे का आयोजन कर रहे हैं. उनके इस काम में उसके साथी उनका साथ देते हैं.

1- उत्तराखंड में जरूरत से कम लेकिन बागेश्वर और चमोली में हुई बेतहाशा बारिश, जानें पूरा हाल
उत्तराखंड में इस साल मॉनसून बागेश्वर और चमोली जिलों में जरूरत से ज्यादा ही मेहरबान हो रहा है. एक जून से लेकर अभीतक के आंकड़ों पर नजर डालें तो इन दो जिलों में बेहताशा बारिश हुई है. वहीं, पूरे उत्तराखंड की बात करें तो प्रदेश में सामान्य से कम बारिश हुई है.

2- उत्तराखंड में 20 साल में बाघों ने किया 40 इंसानों का शिकार, बाइक वालों से है खास दुश्मनी!
रामनगर के मोहान क्षेत्र में बाघ के आतंक के बाद क्षेत्र के लोगों में रोष है. पिछले तीन महीने में बाघ 10 लोगों का शिकार कर चुका है लेकिन वन विभाग की टीम अभी तक बाघ को पकड़ नहीं पाई है. एक आंकड़े के मुताबिक उत्तराखंड गठन के बाद से अभी तक 40 लोग बाघ का निवाला बन चुके हैं.

3- आज से जीएसटी की नई दरें लागू, अनाज-दाल-आटे के पैक हुए महंगे
पैकेटबंद और लेबल वाले खाद्य पदार्थ मसलन आटा, दालें और अनाज सोमवार से माल एवं सेवा कर (जीएसटी) के दायरे में आ गए हैं. इनके 25 किलोग्राम से कम वजन के पैक पर पांच प्रतिशत जीएसटी लागू हो गया है. वित्त मंत्रालय ने कहा कि जीएसटी उन उत्पादों पर लगेगा, जिनकी आपूर्ति पैकेटबंद सामग्री के रूप में की जा रही है.

4- टिहरी में शहीद प्रवीन सिंह गुसाईं के परिजनों से मिले CM धामी, हर संभव मदद का दिया आश्वासन
जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आईडी ब्लास्ट में शहीद जवान प्रवीन सिंह गुसाईं के परिजनों से सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मुलाकात की है. सीएम ने शहीद के परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है.

5- हेलंग घाटी से घास ले जाती ग्रामीण महिलाओं का चालान, वन मंत्री ने दिए जांच के आदेश
चमोली के हेलंग घाटी में घास काटकर ले जाती महिलाओं के चालान के वायरल वीडियो पर वन मंत्री ने जांच के आदेश दे दिए हैं. वन मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि जिस भूमि की बात की जा रही है, वह एनटीपीसी के पास है. यहां पर मैदान बनाया जाना प्रस्तावित है. इसका कुछ परिवार विरोध कर रहे हैं और यह पूरा मामला उसी विरोध से जुड़ा हुआ है.

6- परिवहन अधिकारी दिनेश चंद्र पठोई हुए बहाल, जांच में मिली क्लीन चिट, CM धामी ने किया था सस्पेंड
उत्तराखंड में पिछले दिनों काफी चर्चाओं में रहे परिवहन अधिकारी दिनेश चंद्र पठोई आखिरकार बहाल हो गए हैं. परिवहन सचिव अरविंद सिंह ह्यांकी ने उनकी बहाली के आदेश जारी कर दिए हैं. बीते 18 मई को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आदेश पर दिनेश चंद्र पठोई को सस्पेंड किया गया था.

7- हरिद्वार में तेज रफ्तार टैंकर ने मैक्स को मारी टक्कर, 15 लोग घायल
उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में सोमवार को सड़क हादसे में 15 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को 108 एंबुलेंस सेवा की मदद से जिला हॉस्पिटल हरिद्वार में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है.

8- प्रभारी मंत्री गणेश जोशी ने जसपुर में कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक, जानी समस्या
ऊधमसिंह नगर प्रभारी मंत्री गणेश जोशी ने जसपुर में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की साथ ही उनकी समस्या सुनी. उन्होंने कहा कि आने वाला समय भाजपा के लिए उज्ज्वल है.

9- ICSE रिजल्ट में उत्तराखंड के 3 छात्र-छात्राओं का परचम, दून की तन्वी शर्मा बनीं स्टेट टॉपर
देहरादून के डालनवाला स्थित ब्राइटलैंड स्कूल की छात्रा तन्वी शर्मा समेत दून के 3 छात्रों ने आईसीएसई की दसवीं कक्षा के परिणाम में पूरे देश में परचम लहराया है. तन्वी ने 99.6 फीसदी अंक हासिल कर ऑल इंडिया में दूसरा रैंक और उत्तराखंड में पहला रैंक हासिल किया है.

10- दिल्ली के विशाल ने भोलेनाथ से मांगी थी मन्नत, पूरी हुई तो कांवड़ियों के लिए लगाते हैं भंडारा
रुड़की आईआईटी से पीएचडी करने वाले विशाल साल 2016 से लगातार कांवड़ियों और शिवभक्तों के लिए भंडारे का आयोजन कर रहे हैं. उनके इस काम में उसके साथी उनका साथ देते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.