1- उत्तराखंड में बारिश का कहर, कहीं भूस्खलन तो कहीं पूरा इलाका जलमग्न, 122 सड़कें बंद
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबित शनिवार सुबह से राजधानी देहरादून समेत प्रदेश के कई जिलों में सुबह से भारी बारिश जारी है. भारी बारिश के कारण विभिन्न जनपदों में कुल 122 सड़कें बंद हैं. तो वहीं, चमोली जनपद में ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे बंद हैं.
2- खराब मौसम की वजह से केदारनाथ यात्रा पर लगा ब्रेक, सोनप्रयाग में रोके गए श्रद्धालु
उत्तराखंड में बारिश ने कहर बरपा रखा है. भारी बारिश को देखते हुए रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन ने केदारनाथ यात्रा को रोक दिया है. किसी भी यात्री को सोनप्रयाग से आगे नहीं जाने दिया जा रहा है.
3- CM धामी का बड़ा फैसला, अब सरकारी कार्यक्रम होटलों में नहीं होंगे, CS को दिए आदेश
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्य सचिव को राजधानी में होटलों या अन्य निजी स्थानों के बजाय मुख्य सेवक सदन में सरकारी कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिये हैं. साथ ही सीएम ने सभी जिलों में इसे लागू करने को भी कहा है.
4- कांग्रेस प्रवक्ता अभय दुबे का बीजेपी पर हमला, पूछा- सरकार का आतंकवाद से यह रिश्ता क्या कहलाता है?
देहरादून पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अभय दुबे ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा आजाद भारत में पहली बार किसी राजनीतिक दल पर आतंकी गतिविधियों में शामिल लोगों को पार्टी की सदस्यता और चुनावी टिकट देने के गंभीर आरोप लगे हैं.
5- अमरनाथ हादसे पर CM धामी ने जताया दुख, उत्तराखंड के तीर्थयात्रियों से की बात
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अमरनाथ गुफा क्षेत्र में बादल फटने से हुई जन हानि पर दुख जताया है. धामी ने कहा उत्तराखंड के लोग भी वहां फंसे हुए हैं. हम उन्हें बचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. मैं केंद्रीय गृह मंत्री और जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा से भी अनुरोध करूंगा कि उत्तराखंड के तीर्थयात्रियों को बचाने के लिए हर संभव व्यवस्था करें.
6- हरेला: अरविंद पांडे ने काशीपुर में किया पौधरोपण, जल-जंगल बचाने को लेकर हुई चर्चा
आगामी 16 जुलाई को हरेला पर्व मनाया जा रहा है. हरेला पर्व को लेकर अभी से पौधरोपण का कार्यक्रम शुरू हो गया है. काशीपुर और कालाढूंगी में इसी को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
7- काशीपुर: 19 से 21 जुलाई तक चलेगा बीजेपी का प्रदेश प्रशिक्षण शिविर
जल्द ही भाजपा के प्रदेश प्रशिक्षण शिविर का आयोजन होने जा रहा है. प्रदेश प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 19 से 21 जुलाई तक काशीपुर में किया जाएगा. जिसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है.
8- आफत की बारिश: कहीं नदी में फंसी कार, तो कहीं पानी में बहे बाइक सवार
बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ानी शुरू कर दी है. पहाड़ों से मैदानी इलाकों में सुबह से बारिश हो रही है. जिससे सड़क से लेकर मोहल्लों तक जलभराव हो गया है. जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है.
9- बदरीनाथ मंदिर में कैसे पड़ी दरारें? सामने आई बड़ी वजह, जल्द करना होगा ये काम
बदरीनाथ मंदिर की दीवार पर दरारें आई हैं. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के सालाना सर्वे में इसका पता चला है. मंदिर की दीवार पर दरारों की खबरों के बाद मंदिर समिति से लेकर सरकार की टेंशन बढ़ गई है. दोनों ने अपने-अपने स्तर पर इसके लिए काम करना शुरू कर दिया है.
10- उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों में ब्रिज कोर्स के जरिए पूरा होगा सिलेबस, ये रही रणनीति
उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों में ब्रिज कोर्स के माध्यम से छात्रों का सिलेबस पूरा करवाया जा रहा है. साथ ही सभी जिलों को गुणवत्तापरक शिक्षा पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये गये हैं.