ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7PM - उत्तराखंड में मिले 17 नए कोरोना संक्रमित

शादी समारोह में जमकर थिरके हरक रावत. पुलिसकर्मियों के ग्रेड-पे मामले में CM धामी का बयान, व्यवस्था के तहत करेंगे काम. घोड़े-खच्चरों के साथ क्रूरता मामले में 6 लोगों पर FIR. उत्तराखंड में मिले 17 नए कोरोना संक्रमित. चारधाम यात्रा को लेकर टोकन सिस्टम लागू. शिक्षा विभाग में 449 प्रवक्ताओं की होगी नियुक्ति. पढ़िए शाम 7 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

Uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Jun 2, 2022, 7:01 PM IST

1. हनक गई! पर जलवा बरकरार, शादी समारोह में जमकर थिरके हरक रावत

उत्तराखंड के कद्दावर नेता हरक सिंह रावत की सत्ता में न रहने के बाद से भले ही हनक थोड़ी कम जरूर हो गई हो, लेकिन उनका जलवा अभी भी बरकरार है. ऐसे में अक्सर वह किसी न किसी तरह से चर्चाओं में बने रहते हैं. ताजा मामला श्रीनगर गढ़वाल है. जहां गहड़ गांव में एक शादी समारोह में हरक सिंह रावत गढ़वाली गानों पर खूब थिरकते नजर आए.

2. पुलिसकर्मियों के ग्रेड-पे मामले में CM धामी का बयान, व्यवस्था के तहत करेंगे काम

पुलिसकर्मियों के ₹4600 ग्रेड-पे पर सीएम धामी ने बयान दिया है. उन्होंने कहा देश की व्यवस्था के अनुसार उत्तराखंड में भी व्यवस्थाएं लागू की जाएंगी. उन्होंने कहा सभी से संवाद कर पुलिसकर्मी हो या अन्य कर्मचारी सबके पे-ग्रेड को लेकर काम करेंगे.

3. केदारनाथ पैदल मार्ग पर घोड़े-खच्चरों के साथ क्रूरता, 6 लोगों पर FIR

केदारनाथ पैदल मार्ग पर बीमार घोड़े-खच्चरों का संचालन करने के साथ ही अधिक भार ढोने वाले पशु स्वामियों के खिलाफ जिला प्रशासन तेजी से कार्रवाई कर रहा है. दो दिनों के भीतर चेकिंग के दौरान 6 पशु पालकों के खिलाफ गौरीकुंड पुलिस चौकी में एफआईआर दर्ज कर दी गई है.

4. उत्तराखंड में मिले 17 नए कोरोना संक्रमित, 69 मरीजों का चल रहा इलाज

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमा पड़ गई है. बीते 24 घंटे में 17 नए कोरोना मरीज मिले हैं. ऐसे में एक्टिव केसों की संख्या 69 हो गई है. वहीं, 8 मरीजों ने कोरोना को मात दी है.

5. चारधाम यात्रा को लेकर टोकन सिस्टम लागू, रोजाना होंगे 5 हजार रजिस्ट्रेशन

हरिद्वार में जहां चारधाम यात्रा के लिए नया रजिस्ट्रेशन सेंटर खोला गया है. वहीं ऋषिकेश के बीटीसी कैंपस में स्थित सेंटर में रजिस्ट्रेशन की संख्या प्रतिदिन 2 हजार से बढ़ाकर 5 हजार कर दी गई है. इसके अलावा रजिस्ट्रेशन काउंटर पर टोकन सिस्टम लागू किया गया है.

6. चुनाव प्रचार खर्च में उत्तराखंड के विधायक आगे, निधि खर्च करने में फिसड्डी

उत्तराखंड विधायक भी चुनावों में पैसा बहाने से पीछे नहीं है. चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव लड़ने के चुनावी खर्च करने की सीमा बढ़ाकर 40 लाख कर दिया था. उत्तराखंड के कई विधायक ऐसे हैं, जो चुनावों में पैसा बहाने में आगे हैं, लेकिन विकास योजनाओं के लिए खर्च करने में पीछे हैं.

7. शिक्षा विभाग में 449 प्रवक्ताओं की होगी नियुक्ति, पर्वतीय क्षेत्र के विद्यालयों में होगी तैनाती

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित विभिन्न विषयों के 449 प्रवक्ताओं को शीघ्र विद्यालयी शिक्षा के तहत तैनात किया जायेगा. जिसके निर्देश विभागीय उच्चाधिकारियों को दे दिए गए हैं. इन चयनित शिक्षकों को पर्वतीय क्षेत्रों के विद्यालयों में प्राथमिकता के आधार पर नियुक्ति दी जायेगी. जिससे पर्वतीय क्षेत्रों के स्कूलों में पठन-पाठन सुचारू रूप से चल सकेगा.

8. चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं को अजय भट्ट ने बताया बेहतर, श्रद्धालुओं की मौत पर जताई चिंता

केंद्रीय पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि चारधाम यात्रा को लेकर केंद्र सरकार भी गंभीर है. उन्होंने चारधाम यात्रा व्यवस्था को बेहतर बताया है. उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा मार्ग पर जो भी मौतें हुई हैं, वो यात्रियों के स्वास्थ्य में कमी के चलते हुई है. क्योंकि कई लोग अति उत्साहित होकर बिना मेडिकल चेकअप यात्रा पर जा रहे हैं.

9. हरिद्वार में खुला चारधाम रजिस्ट्रेशन का नया सेंटर, अब नहीं भटकना पड़ेगा इधर-उधर

पर्यटन कारोबारी काफी समय से हरिद्वार में नया चारधाम रजिस्ट्रेशन सेंटर खोलने की मांग कर रहे थे, जिसे पर्यटन विभाग ने मान लिया. आज से हरिद्वार की पंतद्वीप पार्किंग में चारधाम रजिस्ट्रेशन सेंटर शुरू हो गया है. अब चारधाम ये तीर्थयात्रियों को रजिस्ट्रेशन के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा.

10. नई पेयजल योजना में गड़बड़ी, काम पूरा होने से पहले पड़ी मरम्मत की जरूरत

बेरीनाग में पेयजल योजना तैयार होने से पहले ही भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ती हुई दिख रही है. विधायक फकीर राम टम्टा की बैठक में पेयजल से जुड़ी कई खामियां सामने आई है, जिसको लेकर उन्होंने एसडीएम को जांच के आदेश दिए है.

1. हनक गई! पर जलवा बरकरार, शादी समारोह में जमकर थिरके हरक रावत

उत्तराखंड के कद्दावर नेता हरक सिंह रावत की सत्ता में न रहने के बाद से भले ही हनक थोड़ी कम जरूर हो गई हो, लेकिन उनका जलवा अभी भी बरकरार है. ऐसे में अक्सर वह किसी न किसी तरह से चर्चाओं में बने रहते हैं. ताजा मामला श्रीनगर गढ़वाल है. जहां गहड़ गांव में एक शादी समारोह में हरक सिंह रावत गढ़वाली गानों पर खूब थिरकते नजर आए.

2. पुलिसकर्मियों के ग्रेड-पे मामले में CM धामी का बयान, व्यवस्था के तहत करेंगे काम

पुलिसकर्मियों के ₹4600 ग्रेड-पे पर सीएम धामी ने बयान दिया है. उन्होंने कहा देश की व्यवस्था के अनुसार उत्तराखंड में भी व्यवस्थाएं लागू की जाएंगी. उन्होंने कहा सभी से संवाद कर पुलिसकर्मी हो या अन्य कर्मचारी सबके पे-ग्रेड को लेकर काम करेंगे.

3. केदारनाथ पैदल मार्ग पर घोड़े-खच्चरों के साथ क्रूरता, 6 लोगों पर FIR

केदारनाथ पैदल मार्ग पर बीमार घोड़े-खच्चरों का संचालन करने के साथ ही अधिक भार ढोने वाले पशु स्वामियों के खिलाफ जिला प्रशासन तेजी से कार्रवाई कर रहा है. दो दिनों के भीतर चेकिंग के दौरान 6 पशु पालकों के खिलाफ गौरीकुंड पुलिस चौकी में एफआईआर दर्ज कर दी गई है.

4. उत्तराखंड में मिले 17 नए कोरोना संक्रमित, 69 मरीजों का चल रहा इलाज

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमा पड़ गई है. बीते 24 घंटे में 17 नए कोरोना मरीज मिले हैं. ऐसे में एक्टिव केसों की संख्या 69 हो गई है. वहीं, 8 मरीजों ने कोरोना को मात दी है.

5. चारधाम यात्रा को लेकर टोकन सिस्टम लागू, रोजाना होंगे 5 हजार रजिस्ट्रेशन

हरिद्वार में जहां चारधाम यात्रा के लिए नया रजिस्ट्रेशन सेंटर खोला गया है. वहीं ऋषिकेश के बीटीसी कैंपस में स्थित सेंटर में रजिस्ट्रेशन की संख्या प्रतिदिन 2 हजार से बढ़ाकर 5 हजार कर दी गई है. इसके अलावा रजिस्ट्रेशन काउंटर पर टोकन सिस्टम लागू किया गया है.

6. चुनाव प्रचार खर्च में उत्तराखंड के विधायक आगे, निधि खर्च करने में फिसड्डी

उत्तराखंड विधायक भी चुनावों में पैसा बहाने से पीछे नहीं है. चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव लड़ने के चुनावी खर्च करने की सीमा बढ़ाकर 40 लाख कर दिया था. उत्तराखंड के कई विधायक ऐसे हैं, जो चुनावों में पैसा बहाने में आगे हैं, लेकिन विकास योजनाओं के लिए खर्च करने में पीछे हैं.

7. शिक्षा विभाग में 449 प्रवक्ताओं की होगी नियुक्ति, पर्वतीय क्षेत्र के विद्यालयों में होगी तैनाती

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित विभिन्न विषयों के 449 प्रवक्ताओं को शीघ्र विद्यालयी शिक्षा के तहत तैनात किया जायेगा. जिसके निर्देश विभागीय उच्चाधिकारियों को दे दिए गए हैं. इन चयनित शिक्षकों को पर्वतीय क्षेत्रों के विद्यालयों में प्राथमिकता के आधार पर नियुक्ति दी जायेगी. जिससे पर्वतीय क्षेत्रों के स्कूलों में पठन-पाठन सुचारू रूप से चल सकेगा.

8. चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं को अजय भट्ट ने बताया बेहतर, श्रद्धालुओं की मौत पर जताई चिंता

केंद्रीय पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि चारधाम यात्रा को लेकर केंद्र सरकार भी गंभीर है. उन्होंने चारधाम यात्रा व्यवस्था को बेहतर बताया है. उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा मार्ग पर जो भी मौतें हुई हैं, वो यात्रियों के स्वास्थ्य में कमी के चलते हुई है. क्योंकि कई लोग अति उत्साहित होकर बिना मेडिकल चेकअप यात्रा पर जा रहे हैं.

9. हरिद्वार में खुला चारधाम रजिस्ट्रेशन का नया सेंटर, अब नहीं भटकना पड़ेगा इधर-उधर

पर्यटन कारोबारी काफी समय से हरिद्वार में नया चारधाम रजिस्ट्रेशन सेंटर खोलने की मांग कर रहे थे, जिसे पर्यटन विभाग ने मान लिया. आज से हरिद्वार की पंतद्वीप पार्किंग में चारधाम रजिस्ट्रेशन सेंटर शुरू हो गया है. अब चारधाम ये तीर्थयात्रियों को रजिस्ट्रेशन के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा.

10. नई पेयजल योजना में गड़बड़ी, काम पूरा होने से पहले पड़ी मरम्मत की जरूरत

बेरीनाग में पेयजल योजना तैयार होने से पहले ही भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ती हुई दिख रही है. विधायक फकीर राम टम्टा की बैठक में पेयजल से जुड़ी कई खामियां सामने आई है, जिसको लेकर उन्होंने एसडीएम को जांच के आदेश दिए है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.