1. उत्तराखंड में मिले दो नए कोरोना संक्रमित, एक्टिव केस 84
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार कम होती जा रही है. बीते 24 घंटे में 2 नए कोरोना मरीज मिले हैं. जबकि, 6 लोगों ने कोरोना को मात दी है. वहीं, मंगलवार को किसी भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है.
2. बागेश्वर में राज्यपाल गुरमीत सिंह ने बताए विकास के 5 मंत्र, कहा- यहां पर्यटन की अपार संभावनाएं
राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (से.नि.) गुरमीत सिंह आज बागेश्वर पहुंचे. यहां उन्होंने अधिकारियों की बैठक लेते हुए स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं समेत कई संगठनों से मुलाकात की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रदेश के विकास के लिए जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को मिलकर काम करना चाहिए क्योंकि बागेश्वर जिले में पर्यटन, साहसिक पर्यटन के साथ ही होम स्टे की अपार सम्भावनाएं हैं.
3. Deoghar Trikut Ropeway Accident: जानिए हरिद्वार रोपवे की कैसी है सुरक्षा व्यवस्था
हरिद्वार में प्रसिद्ध मनसा देवी और चंडी देवी मंदिर पहुंचने के लिए रोपवे की सुविधा है. देवघर रोपवे हादसे के बाद लोग अब हवा में सफर करने से थोड़ा कतराने लगे हैं. हरिद्वार की बात करें तो यहां एक ही बार हादसा हुआ है. हालांकि, अभी तक कोई जनहानि नहीं हुई.
4. बुधवार को होगी प्रदेश महिला कांग्रेस की बैठक, मई तक होगा कार्यकारिणी का गठन
13 अप्रैल को प्रदेश कांग्रेस महिला कार्यकारिणी के गठन को लेकर बैठक होने जा रही है. इसमें संगठन को मजबूत करने और महंगाई जैसे मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. वहीं, महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने कहा मई तक महिला कांग्रेस कार्यकारिणी का गठन हो जाएगा.
5. कांग्रेस संगठन में गढ़वाल की उपेक्षा पर राजनीतिक जानकारों को नजर आ रहा 'दांव', पढ़िए क्या कहा
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में हार का सामने करने के बाद कांग्रेस हाईकमान ने बहुत सोच-समझकर पार्टी के तीनों अहम पद ऐसे ही कुमाऊं की झोली में नहीं डाले हैं, बल्कि इसके पीछे एक बहुत बड़ी रणनीति है. राजनीतिक जानकारों की मानें तो कांग्रेस अब बीजेपी को उसी की चाल से मात देने का प्रयास कर रही है.
6. जगन्नाथपुर की ग्राम प्रधान को HC से मिली राहत, उधमसिंह नगर जिलाधिकारी के आदेश पर लगाई रोक
उत्तराखंड हाईकोर्ट ने उधमसिंह नगर जिले के जगन्नाथपुर की ग्राम प्रधान रमनीक शर्मा को बड़ी राहत दी है. कोर्ट ने उधमसिंह नगर जिलाधिकारी के उस आदेश पर रोक लगा दी है, जिसमें डीएम ने ग्राम प्रधान रमनीक शर्मा को उनसे पद से हटा दिया था. क्योंकि नामांकन के दौरान उन्होंने सही जाति प्रमाण-पत्र दाखिल नहीं किया था.
7. उत्तराखंड आयुर्वेद विवि ने बढ़ाई फीस, परीक्षा की तैयारी छोड़ धरने पर बैठे छात्र
उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के बीएएमएस के छात्रों की परीक्षाएं सिर पर हैं, लेकिन उन्हें पढ़ाई की जगह धरना-प्रदर्शन पर उतरना पड़ रहा है. दरअसल, उनका प्रदर्शन फीस बढ़ोत्तरी के खिलाफ है. उनका साफ आरोप है कि उनकी फीस 1 लाख 20 हजार कर दी गई है. ऐसे में उनपर बढ़ी फीस भरने का दबाव बनाया जा रहा है.
8. उत्तराखंड जेल विभाग में 22 साल बाद हुआ प्रमोशन, पढ़ें पूरी खबर
उत्तराखंड जेल विभाग में 22 वर्षों के बाद किसी चतुर्थ श्रेणी कर्मी का प्रमोशन आरक्षी चालक के पद पर हुआ है. इससे पहले 28 मार्च 2022 को 22 वर्ष बाद ही 11 हेड वॉर्डन डिप्टी जेलर के पद पर पदोन्नत हुए थे. महानिरीक्षक कारागार का पद ग्रहण करने के बाद पुष्पक ज्योति ने लम्बे समय से अटकी पदोन्नति प्रक्रिया को सुचारू किया है.
9. कोरोना और महंगाई ने तोड़ी ढोलक व्यवसाय की कमर, चैती मेले में भी नहीं मिल रहे ग्राहक
काशीपुर में सुप्रसिद्ध चैती मेले में पिछले काफी समय से ढोलक बाजार लगता आ रहा है, लेकिन पिछले दो सालों से कोरोना और महंगाई ने इस व्यवसाय की कमर तोड़ दी है. मेले में आने वाले ग्राहक ढोलक की बढ़ी कीमतों की वजह से खरीरदारी नहीं कर रहे हैं, जिससे ढोलक कारोबारी परेशान हैं.
10. हरिद्वार में युवती ने दो युवकों पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, अश्लील VIDEO बनाकर कर रहे थे ब्लैकमेल
हरिद्वार में एक युवती ने दो युवकों पर ब्लैकमेल कर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. आरोप है कि दोनों अश्लील वीडियो बनाकर युवती को ब्लैकमेल कर रहे थे. पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर सुलतान और वाकिब के खिलाफ दुष्कर्म समेत कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.