ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7PM

author img

By

Published : Apr 6, 2022, 7:00 PM IST

उत्तराखंड में मिले 8 नए कोरोना संक्रमित. चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू. 1 जून से पर्यटकों के लिए खुलेगी फूलों की घाटी. पिता ने नाबालिग बेटी से किया दुष्कर्म का प्रयास. हरिद्वार में जेसीबी ने दो युवकों को कुचला. रुद्रपुर में बाइक सवार दबंगों ने BJP नेता को दौड़ा-दौड़ाकार पीटा. पढ़िए शाम 7 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

1. उत्तराखंड में मिले 8 नए कोरोना संक्रमित, 10 मरीज ठीक हुए

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार कम होती जा रही है. बीते 24 घंटे में 8 नए कोरोना मरीज मिले हैं. जबकि, 10 लोगों ने कोरोना को मात दी है. वहीं, बुधवार को किसी भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है.

2. चारधाम यात्रा: श्रद्धालुओं को कैसे करवाना होगा रजिस्ट्रेशन, कहां मिलेगा टूर पैकेज? जानें पूरे डिटेल्स

चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है. गढ़वाल और कुमाऊं विकास निगम की वेबसाइट में चारधाम यात्रा 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन और 10 दिनों के पैकेज की बुकिंग चालू है.

3. 1 जून से पर्यटकों के लिए खुलेगी फूलों की घाटी, बर्फबारी के चलते दो जगहों पर रास्ता बंद

विश्व प्रसिद्व फूलों की घाटी एक जून से पर्यटकों के लिए खुल जाएगी. इसके तहत पार्क प्रशासन द्वारा जल्द ही घाटी को जोड़ने वाले मार्ग को भी दुरुस्त करने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा. इन दिनों फूलों की घाटी क्षेत्र से भम्रण कर लौटे 11 सदस्यीय दल ने बताया कि वामणधोड़ एवं द्वारीपूल के पास बड़ी तादाद में हिमखंड टूटने से फूलों की घाटी तक जाने वाला रास्ता बंद है. जिसके बाद टीम भी आधे रास्ते से ही वापस लौट आई है.

4. पिता ने नाबालिग बेटी से किया दुष्कर्म का प्रयास, मुकदमा दर्ज

काशीपुर कुंडेश्वरी चौकी क्षेत्र की रहने वाली एक नाबालिग किशोरी ने अपने पिता पर आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि वह चार भाई बहन हैं. वह सबसे बड़ी है और उसके पिता ने उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया.

5. हरिद्वार में जेसीबी ने दो युवकों को कुचला, एक की मौत, परिजनों ने दर्ज कराया मुकदमा

हरिद्वार में बीते रविवार एक जेसीबी ने दो युवकों को कुचल दिया, जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, दूसरे युवक का अस्पताल में इलाज चल रहा है. मामले में मृतक के परिजनों ने आज मुकदमा दर्ज कराया है.

6. रुद्रपुर में बाइक सवार दबंगों ने BJP नेता को दौड़ा-दौड़ाकार पीटा, वीडियो वायरल

रुद्रपुर में भाजपा नेता के साथ मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में बाइक सवार दो युवक बीजेपी नेता को दौड़ा-दौड़ाकर बेल्ट से पीट रहे हैं. मामला बाइकों की टक्कर से जुड़ा बताया जा रहा है. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

7. कांग्रेस छोड़ने वाले हैं हरीश रावत! क्या सिर से उठने वाला है 'हाथ'?

पूर्व सीएम हरीश रावत ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा है. जिसमें उन्होंने कहा कि हारे हुए व्यक्ति को कौन पूछता है. कांग्रेस की भी रुचि मुझ में घटती जा रही है. पता नहीं कितने दिन कांग्रेस मुझे अपने से जोड़े रखना चाहती है.

8. उत्तराखंड में चार रोडवेज डिपो के मर्जर का फैसला रद्द, परिवहन मंत्री ने जताई नाराजगी

उत्तराखंड परिवहन निगम को घाटे से उबारने का अधिकारियों ने जो प्लान तैयार किया था, उस पर मंत्री जी नाराज हो गए हैं. दरअसल, परिवहन मंत्री चंदन रामदास को इस फैसले की जानकारी ही नहीं दी गई थी. यही कारण है कि 24 घंटे के अंदर ही अधिकारियों को उत्तराखंड रोडवेज के डिपो विलय करने का आदेश वापस लेना पड़ा है.

9. हरिद्वारः 24 घंटे बाद भी गंगनहर में डूबे दोनों भाइयों का नहीं लगा कोई सुराग, पानी का लेवल किया गया कम

हरिद्वार जिले में मंगलवार को गंगनहर में डूबे दो भाइयों का 24 घंटे बाद भी पता नहीं चल पाया है. जल पुलिस एवं गोताखोरों की टीम लगातार नहर में तलाश कर रही है. बच्चों को खोजने के लिए गंगनहर का वाटर लेवल भी काफी कम कर दिया गया है.

10. अब कहां करेंगे आइस स्‍केटिंग? बदहाली के आंसू बहा रहा करोड़ों की लागत से बना रिंक

देहरादून में करोड़ों की लागत से बने आइस स्केटिंग रिंक बदहाल होता जा रहा है. इसकी मेंटेनेंस और संचालन पर भी बार-बार सवाल उठते रहे हैं. आइस स्केटिंग रिंक के आस-पास झाड़ियां उग आई हैं.

1. उत्तराखंड में मिले 8 नए कोरोना संक्रमित, 10 मरीज ठीक हुए

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार कम होती जा रही है. बीते 24 घंटे में 8 नए कोरोना मरीज मिले हैं. जबकि, 10 लोगों ने कोरोना को मात दी है. वहीं, बुधवार को किसी भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है.

2. चारधाम यात्रा: श्रद्धालुओं को कैसे करवाना होगा रजिस्ट्रेशन, कहां मिलेगा टूर पैकेज? जानें पूरे डिटेल्स

चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है. गढ़वाल और कुमाऊं विकास निगम की वेबसाइट में चारधाम यात्रा 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन और 10 दिनों के पैकेज की बुकिंग चालू है.

3. 1 जून से पर्यटकों के लिए खुलेगी फूलों की घाटी, बर्फबारी के चलते दो जगहों पर रास्ता बंद

विश्व प्रसिद्व फूलों की घाटी एक जून से पर्यटकों के लिए खुल जाएगी. इसके तहत पार्क प्रशासन द्वारा जल्द ही घाटी को जोड़ने वाले मार्ग को भी दुरुस्त करने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा. इन दिनों फूलों की घाटी क्षेत्र से भम्रण कर लौटे 11 सदस्यीय दल ने बताया कि वामणधोड़ एवं द्वारीपूल के पास बड़ी तादाद में हिमखंड टूटने से फूलों की घाटी तक जाने वाला रास्ता बंद है. जिसके बाद टीम भी आधे रास्ते से ही वापस लौट आई है.

4. पिता ने नाबालिग बेटी से किया दुष्कर्म का प्रयास, मुकदमा दर्ज

काशीपुर कुंडेश्वरी चौकी क्षेत्र की रहने वाली एक नाबालिग किशोरी ने अपने पिता पर आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि वह चार भाई बहन हैं. वह सबसे बड़ी है और उसके पिता ने उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया.

5. हरिद्वार में जेसीबी ने दो युवकों को कुचला, एक की मौत, परिजनों ने दर्ज कराया मुकदमा

हरिद्वार में बीते रविवार एक जेसीबी ने दो युवकों को कुचल दिया, जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, दूसरे युवक का अस्पताल में इलाज चल रहा है. मामले में मृतक के परिजनों ने आज मुकदमा दर्ज कराया है.

6. रुद्रपुर में बाइक सवार दबंगों ने BJP नेता को दौड़ा-दौड़ाकार पीटा, वीडियो वायरल

रुद्रपुर में भाजपा नेता के साथ मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में बाइक सवार दो युवक बीजेपी नेता को दौड़ा-दौड़ाकर बेल्ट से पीट रहे हैं. मामला बाइकों की टक्कर से जुड़ा बताया जा रहा है. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

7. कांग्रेस छोड़ने वाले हैं हरीश रावत! क्या सिर से उठने वाला है 'हाथ'?

पूर्व सीएम हरीश रावत ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा है. जिसमें उन्होंने कहा कि हारे हुए व्यक्ति को कौन पूछता है. कांग्रेस की भी रुचि मुझ में घटती जा रही है. पता नहीं कितने दिन कांग्रेस मुझे अपने से जोड़े रखना चाहती है.

8. उत्तराखंड में चार रोडवेज डिपो के मर्जर का फैसला रद्द, परिवहन मंत्री ने जताई नाराजगी

उत्तराखंड परिवहन निगम को घाटे से उबारने का अधिकारियों ने जो प्लान तैयार किया था, उस पर मंत्री जी नाराज हो गए हैं. दरअसल, परिवहन मंत्री चंदन रामदास को इस फैसले की जानकारी ही नहीं दी गई थी. यही कारण है कि 24 घंटे के अंदर ही अधिकारियों को उत्तराखंड रोडवेज के डिपो विलय करने का आदेश वापस लेना पड़ा है.

9. हरिद्वारः 24 घंटे बाद भी गंगनहर में डूबे दोनों भाइयों का नहीं लगा कोई सुराग, पानी का लेवल किया गया कम

हरिद्वार जिले में मंगलवार को गंगनहर में डूबे दो भाइयों का 24 घंटे बाद भी पता नहीं चल पाया है. जल पुलिस एवं गोताखोरों की टीम लगातार नहर में तलाश कर रही है. बच्चों को खोजने के लिए गंगनहर का वाटर लेवल भी काफी कम कर दिया गया है.

10. अब कहां करेंगे आइस स्‍केटिंग? बदहाली के आंसू बहा रहा करोड़ों की लागत से बना रिंक

देहरादून में करोड़ों की लागत से बने आइस स्केटिंग रिंक बदहाल होता जा रहा है. इसकी मेंटेनेंस और संचालन पर भी बार-बार सवाल उठते रहे हैं. आइस स्केटिंग रिंक के आस-पास झाड़ियां उग आई हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.