ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7PM - उत्तराखंड की 10 बड़ी खबर

धामी सरकार का 'यूनिफॉर्म सिविल कोड' लागू करने की दिशा में पहला कदम, समिति गठित करेगी सरकार. धामी कैबिनेट में जगह न मिलने पर बंशीधर भगत ने दी प्रतिक्रिया. पौड़ी जिले में 18 हजार छात्र देंगे बोर्ड परीक्षा, बनाये गये 165 परीक्षा केंद्र. चारधाम यात्रा को लेकर DGP ने ली बैठक, यातायात व्यवस्थाओं को लेकर दिए निर्देश. पढ़िए 7 बजे तक की 10 बड़ी खबर.

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Mar 24, 2022, 7:01 PM IST

1- धामी सरकार का 'यूनिफॉर्म सिविल कोड' लागू करने की दिशा में पहला कदम, समिति गठित करेगी सरकार

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमारी सरकार उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है. इसी क्रम में हमारी सरकार एक कमेटी का गठन करेगी, जो प्रदेश में यूनिफॉर्म सिविल कोड लेकर ड्राफ्ट तैयार करेगी.

2- 'कोटद्वार से चुनाव जीतने पर ठहाके मार हंसे थे पिता, संसदीय परंपराओं का पालन कराना बड़ी जिम्मेदारी'

ऋतु खंडूड़ी को उत्तराखंड की पहली महिला विधानसभा अध्यक्ष बनाया जा रहा है. इस मौके पर ऋतु खंडूड़ी ने कहा विधानसभा में उनकी कोशिश होगी कि सभी संसदीय परंपराओं और नियमों का ठीक से पालन हो. उन्होंने कहा एक महिला विधानसभा अध्यक्ष होने के नाते विधानसभा में इसका प्रतिबिंब भी दिखेगा.

3- वादों को पूरा करने में जुटी धामी सरकार, संगठन ने सौंपा विजन लेटर

उत्तराखंड में एक बार फिर बीजेपी की सरकार आ गई है. ऐसे में बीजेपी ने विधानसभा चुनाव 2022 में जो जनता से वादे किए थे, उन वादों पर संगठन ने पहले दिन से ही काम करना शुरू कर दिया है. इसी क्रम में संगठन ने धामी कैबिनेट को विजन लेटर भी सौंप दिया है.

4- धामी 2.0 कैबिनेट में सबसे अमीर मंत्री कौन? जानिए सबसे 'गरीब' मंत्री का भी नाम

इस बार उत्तराखंड मंत्रिमडंल में शामिल हुए सभी मंत्री करोड़पति हैं. वहीं, सीएम धामी की संपत्ति भी करोड़ों में है. ऐसे में देखना होगा कि उत्तराखंड की जनता की गरीबी और बेरोजगारी कितनी जल्द दूर होती है. क्योंकि प्रदेश को नई धामी कैबिनेट से बहुत उम्मीदें हैं.

5- धामी कैबिनेट में जगह न मिलने पर बंशीधर भगत ने दी प्रतिक्रिया, कही ये बात

मंत्रिमंडल से हटाए जाने पर बंशीधर भगत ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा पार्टी ने उन्हें बहुत कुछ दिया है, मंत्रिमंडल में शामिल न किये जाने से वे नाराज नहीं हैं.

6- चारधाम यात्रा को लेकर DGP ने ली बैठक, यातायात व्यवस्थाओं को लेकर दिए निर्देश

इस बैठक में DGP अशोक कुमार ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन/यातायात टिहरी गढ़वाल चारधाम यात्रा पड़ावों पर पड़ने वाले स्थान मुनिकीरेती, लक्ष्मणझूला सहित ऋषिकेश के नोडल अधिकारी होंगे.

7- Uttarakhand Board Exam: पौड़ी जिले में 18 हजार छात्र देंगे बोर्ड परीक्षा, बनाये गये 165 परीक्षा केंद्र

28 मार्च से प्रदेश बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो रही हैं. जिसके लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. इस बार बोर्ड परीक्षा में 18625 छात्र बैठेंगे. बोर्ड परीक्षाओं के लिए पौड़ी जिले में 165 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जिले में 6 संवेदनशील जबकि 4 अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं.

8- World TB Day: उत्तराखंड में हर साल बढ़ रहे TB के मरीज, 30 हजार एक्टिव केस

उत्तराखंड में पिछले 5 सालों का टीबी मरीजों का रिकॉर्ड देखा जाए तो मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. वर्तमान में उत्तराखंड में 30 हजार टीबी मरीज एक्टिव हैं. दुनिया में हर साल टीबी से 15 लाख मरीजों की मौत होती है. जिसमें करीब 3 लाख 75 हजार मरीजों की मौत सिर्फ भारत में होती है.

9- कृषि वैज्ञानिकों ने तैयार किया ड्रोन, फसलों में लगने वाले रोगों का लगाएगा पता

कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों द्वारा खेती में प्रयोग किए जाने वाला ड्रोन तैयार किया गया है. ड्रोन की मदद से फसलों में लगने वाले रोगों की पहचान कर कीटनाशक स्प्रे छिड़काव का काम किया जाएगा.

10- रुद्रप्रयाग के अगस्त्यमुनि महाविद्यालय 'टैबलेट घोटला', धड़ल्ले से बन रहे फर्जी बिल

रुद्रप्रयाग में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि के छात्र सरकार को पलीता लगाने का काम कर रहे हैं. छात्र सरकार को दुकानों से टैबलेट के फर्जी बिल बनवा रहे हैं. दुकानों में फर्जी बिल बनाने के लिए लाइन लगी है.

1- धामी सरकार का 'यूनिफॉर्म सिविल कोड' लागू करने की दिशा में पहला कदम, समिति गठित करेगी सरकार

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमारी सरकार उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है. इसी क्रम में हमारी सरकार एक कमेटी का गठन करेगी, जो प्रदेश में यूनिफॉर्म सिविल कोड लेकर ड्राफ्ट तैयार करेगी.

2- 'कोटद्वार से चुनाव जीतने पर ठहाके मार हंसे थे पिता, संसदीय परंपराओं का पालन कराना बड़ी जिम्मेदारी'

ऋतु खंडूड़ी को उत्तराखंड की पहली महिला विधानसभा अध्यक्ष बनाया जा रहा है. इस मौके पर ऋतु खंडूड़ी ने कहा विधानसभा में उनकी कोशिश होगी कि सभी संसदीय परंपराओं और नियमों का ठीक से पालन हो. उन्होंने कहा एक महिला विधानसभा अध्यक्ष होने के नाते विधानसभा में इसका प्रतिबिंब भी दिखेगा.

3- वादों को पूरा करने में जुटी धामी सरकार, संगठन ने सौंपा विजन लेटर

उत्तराखंड में एक बार फिर बीजेपी की सरकार आ गई है. ऐसे में बीजेपी ने विधानसभा चुनाव 2022 में जो जनता से वादे किए थे, उन वादों पर संगठन ने पहले दिन से ही काम करना शुरू कर दिया है. इसी क्रम में संगठन ने धामी कैबिनेट को विजन लेटर भी सौंप दिया है.

4- धामी 2.0 कैबिनेट में सबसे अमीर मंत्री कौन? जानिए सबसे 'गरीब' मंत्री का भी नाम

इस बार उत्तराखंड मंत्रिमडंल में शामिल हुए सभी मंत्री करोड़पति हैं. वहीं, सीएम धामी की संपत्ति भी करोड़ों में है. ऐसे में देखना होगा कि उत्तराखंड की जनता की गरीबी और बेरोजगारी कितनी जल्द दूर होती है. क्योंकि प्रदेश को नई धामी कैबिनेट से बहुत उम्मीदें हैं.

5- धामी कैबिनेट में जगह न मिलने पर बंशीधर भगत ने दी प्रतिक्रिया, कही ये बात

मंत्रिमंडल से हटाए जाने पर बंशीधर भगत ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा पार्टी ने उन्हें बहुत कुछ दिया है, मंत्रिमंडल में शामिल न किये जाने से वे नाराज नहीं हैं.

6- चारधाम यात्रा को लेकर DGP ने ली बैठक, यातायात व्यवस्थाओं को लेकर दिए निर्देश

इस बैठक में DGP अशोक कुमार ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन/यातायात टिहरी गढ़वाल चारधाम यात्रा पड़ावों पर पड़ने वाले स्थान मुनिकीरेती, लक्ष्मणझूला सहित ऋषिकेश के नोडल अधिकारी होंगे.

7- Uttarakhand Board Exam: पौड़ी जिले में 18 हजार छात्र देंगे बोर्ड परीक्षा, बनाये गये 165 परीक्षा केंद्र

28 मार्च से प्रदेश बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो रही हैं. जिसके लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. इस बार बोर्ड परीक्षा में 18625 छात्र बैठेंगे. बोर्ड परीक्षाओं के लिए पौड़ी जिले में 165 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जिले में 6 संवेदनशील जबकि 4 अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं.

8- World TB Day: उत्तराखंड में हर साल बढ़ रहे TB के मरीज, 30 हजार एक्टिव केस

उत्तराखंड में पिछले 5 सालों का टीबी मरीजों का रिकॉर्ड देखा जाए तो मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. वर्तमान में उत्तराखंड में 30 हजार टीबी मरीज एक्टिव हैं. दुनिया में हर साल टीबी से 15 लाख मरीजों की मौत होती है. जिसमें करीब 3 लाख 75 हजार मरीजों की मौत सिर्फ भारत में होती है.

9- कृषि वैज्ञानिकों ने तैयार किया ड्रोन, फसलों में लगने वाले रोगों का लगाएगा पता

कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों द्वारा खेती में प्रयोग किए जाने वाला ड्रोन तैयार किया गया है. ड्रोन की मदद से फसलों में लगने वाले रोगों की पहचान कर कीटनाशक स्प्रे छिड़काव का काम किया जाएगा.

10- रुद्रप्रयाग के अगस्त्यमुनि महाविद्यालय 'टैबलेट घोटला', धड़ल्ले से बन रहे फर्जी बिल

रुद्रप्रयाग में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि के छात्र सरकार को पलीता लगाने का काम कर रहे हैं. छात्र सरकार को दुकानों से टैबलेट के फर्जी बिल बनवा रहे हैं. दुकानों में फर्जी बिल बनाने के लिए लाइन लगी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.