- उत्तराखंड में 24 घंटे में मिले 4818 नए कोरोना पॉजिटिव, 4 की मौत, एक्टिव केस 24 हजार पार
उत्तराखंड में एक बार फिर से कोरोना बेकाबू होने लगा है. बीते 24 घंटे के भीतर उत्तराखंड में 4818 नए कोरोना मरीज मिले हैं. चिंता की बात ये है कि 4 मरीजों की भी मौत हुई है. वहीं, एक्टिव केस 24 हजार के पार हो गए हैं.
- हरक की मौजूदा स्थिति: न ख़ुदा ही मिला न विसाल-ए-सनम, न इधर के हुए न उधर के हम
उत्तराखंड के जाने-माने नेता और अपनी हनक से बीजेपी-कांग्रेस की नाक में दम करने वाले हरक सिंह रावत के लिए बीते कुछ दिन काले दिन से कम नहीं गुजरे हैं. 2016 में कांग्रेस की हरीश रावत सरकार में बगावत कर बीजेपी में शामिल होकर प्रमुख विभागों के मंत्री बनने से लेकर पार्टी से निकाले जाने तक का सफर तय करने वाले हरक इस वक्त पशोपेश की स्थिति में है.
- बीजेपी ने जारी की प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, टिकट पाने वालों ने जताया आभार
बीजेपी ने उत्तराखंड में 59 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में कई सीटिंग विधायकों पर फिर से पार्टी ने भरोसा जताया है, तो कई विधायकों के टिकट काट दिए हैं. वहीं, जिन लोगों को भाजपा ने टिकट दिया है, उन्होंने पार्टी नेतृत्व का आभार जताया है.
- स्वामी चिन्मयानंद की गिरफ्तारी पर HC ने लगाई रोक, 31 जनवरी को पेश होने का आदेश
नैनीताल हाईकोर्ट ने पूर्व गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद की गिरफ्तारी पर रोक लगाने और एफआईआर को निरस्त करने के संबंध में सुनवाई की. कोर्ट ने चिन्मयनंद की गिरफ्तारी पर रोक लगाने के साथ ही 31 जनवरी को आईओ के सामने पेश होने के आदेश दिए हैं.
- उत्तराखंड बीजेपी की पहली लिस्ट में 10 विधायकों के कटे टिकट, इनके उम्मीदों पर फिरा पानी
उत्तराखंड बीजेपी में प्रत्याशियों की पहली सूची जारी होने के साथ ही 10 विधायकों के उम्मीदों पर पानी फिर गया है. जिसमें खानपुर से कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन, यमकेश्वर विधानसभा से रितु खंडूरी, द्वाराहाट से महेश नेगी, गंगोलीहाट से मीना गंगोला समेत अन्य सिटिंग विधायकों को इस बार टिकट नहीं दिया गया है.
- 'कांग्रेस 24 घंटे में करेगी प्रत्याशियों की घोषणा, BJP करती है जातिवाद की राजनीति'
उत्तराखंड में भाजपा ने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट कर दी है. जिसको लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधा है. कांग्रेस ने कहा बीजेपी जातिवाद की राजनीति करती है. हमने 70 के 70 उत्तराखंड के नागरिकों को इस बार मौका दिया है, ना की किसी जाति वर्ग को.
- केदारघाटी के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी, शीतलहर से बढ़ीं मुश्किलें
केदारनाथ सहित ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो रही है. भारी ठंड और शीतलहर के चलते ग्रामीणों को घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. इसके साथ ही मवेशियों के लिए चारा की समस्या भी उत्पन्न होने लगी है.
- विकासनगर: 45 हजार की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार, ड्रग पैडलर की भी मिली जानकारी
कालसी थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान 45 हजार के स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. थाना कालसी पुलिस टीम द्वारा कोटि तिराहे के पास चेकिंग के दौरान एक व्यवसायिक वाहन को रोककर चेक किया गया तो उसमें 6.59 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुआ.
- पुलिस ने लौटाए 23 लाख रुपये के मोबाइल फोन, लोगों के चेहरे पर आई मुस्कान
पुलिस ने गुम हुए 217 मोबाइल फोन को बरामद करने के साथ ही उनके वास्तविक हकदारों को लौटा दिया गया है. बरामद किए गए मोबाइल की कीमत 23 लाख रुपये से अधिक बताई गई है.
- मसूरी से गणेश जोशी का टिकट फाइनल, भाजपा कार्यकर्ताओं में दिखा उत्साह
मसूरी विधानसभा सीट से एक बार फिर से बीजेपी ने कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी पर भरोसा जताया है. ऐसे में गणेश जोशी को टिकट मिलने पर उनके समर्थकों और भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह देखने को मिल रहा है.
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7PM - स्वामी चिन्मयानंद की गिरफ्तारी
उत्तराखंड में 24 घंटे में मिले 4818 नए कोरोना पॉजिटिव. स्वामी चिन्मयानंद की गिरफ्तारी पर HC ने लगाई रोक. उत्तराखंड बीजेपी की पहली लिस्ट में 10 विधायकों के कटे टिकट. बीजेपी की पहली लिस्ट में 10 विधायकों के कटे टिकट. पढ़िए शाम 7 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें
- उत्तराखंड में 24 घंटे में मिले 4818 नए कोरोना पॉजिटिव, 4 की मौत, एक्टिव केस 24 हजार पार
उत्तराखंड में एक बार फिर से कोरोना बेकाबू होने लगा है. बीते 24 घंटे के भीतर उत्तराखंड में 4818 नए कोरोना मरीज मिले हैं. चिंता की बात ये है कि 4 मरीजों की भी मौत हुई है. वहीं, एक्टिव केस 24 हजार के पार हो गए हैं.
- हरक की मौजूदा स्थिति: न ख़ुदा ही मिला न विसाल-ए-सनम, न इधर के हुए न उधर के हम
उत्तराखंड के जाने-माने नेता और अपनी हनक से बीजेपी-कांग्रेस की नाक में दम करने वाले हरक सिंह रावत के लिए बीते कुछ दिन काले दिन से कम नहीं गुजरे हैं. 2016 में कांग्रेस की हरीश रावत सरकार में बगावत कर बीजेपी में शामिल होकर प्रमुख विभागों के मंत्री बनने से लेकर पार्टी से निकाले जाने तक का सफर तय करने वाले हरक इस वक्त पशोपेश की स्थिति में है.
- बीजेपी ने जारी की प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, टिकट पाने वालों ने जताया आभार
बीजेपी ने उत्तराखंड में 59 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में कई सीटिंग विधायकों पर फिर से पार्टी ने भरोसा जताया है, तो कई विधायकों के टिकट काट दिए हैं. वहीं, जिन लोगों को भाजपा ने टिकट दिया है, उन्होंने पार्टी नेतृत्व का आभार जताया है.
- स्वामी चिन्मयानंद की गिरफ्तारी पर HC ने लगाई रोक, 31 जनवरी को पेश होने का आदेश
नैनीताल हाईकोर्ट ने पूर्व गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद की गिरफ्तारी पर रोक लगाने और एफआईआर को निरस्त करने के संबंध में सुनवाई की. कोर्ट ने चिन्मयनंद की गिरफ्तारी पर रोक लगाने के साथ ही 31 जनवरी को आईओ के सामने पेश होने के आदेश दिए हैं.
- उत्तराखंड बीजेपी की पहली लिस्ट में 10 विधायकों के कटे टिकट, इनके उम्मीदों पर फिरा पानी
उत्तराखंड बीजेपी में प्रत्याशियों की पहली सूची जारी होने के साथ ही 10 विधायकों के उम्मीदों पर पानी फिर गया है. जिसमें खानपुर से कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन, यमकेश्वर विधानसभा से रितु खंडूरी, द्वाराहाट से महेश नेगी, गंगोलीहाट से मीना गंगोला समेत अन्य सिटिंग विधायकों को इस बार टिकट नहीं दिया गया है.
- 'कांग्रेस 24 घंटे में करेगी प्रत्याशियों की घोषणा, BJP करती है जातिवाद की राजनीति'
उत्तराखंड में भाजपा ने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट कर दी है. जिसको लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधा है. कांग्रेस ने कहा बीजेपी जातिवाद की राजनीति करती है. हमने 70 के 70 उत्तराखंड के नागरिकों को इस बार मौका दिया है, ना की किसी जाति वर्ग को.
- केदारघाटी के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी, शीतलहर से बढ़ीं मुश्किलें
केदारनाथ सहित ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो रही है. भारी ठंड और शीतलहर के चलते ग्रामीणों को घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. इसके साथ ही मवेशियों के लिए चारा की समस्या भी उत्पन्न होने लगी है.
- विकासनगर: 45 हजार की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार, ड्रग पैडलर की भी मिली जानकारी
कालसी थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान 45 हजार के स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. थाना कालसी पुलिस टीम द्वारा कोटि तिराहे के पास चेकिंग के दौरान एक व्यवसायिक वाहन को रोककर चेक किया गया तो उसमें 6.59 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुआ.
- पुलिस ने लौटाए 23 लाख रुपये के मोबाइल फोन, लोगों के चेहरे पर आई मुस्कान
पुलिस ने गुम हुए 217 मोबाइल फोन को बरामद करने के साथ ही उनके वास्तविक हकदारों को लौटा दिया गया है. बरामद किए गए मोबाइल की कीमत 23 लाख रुपये से अधिक बताई गई है.
- मसूरी से गणेश जोशी का टिकट फाइनल, भाजपा कार्यकर्ताओं में दिखा उत्साह
मसूरी विधानसभा सीट से एक बार फिर से बीजेपी ने कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी पर भरोसा जताया है. ऐसे में गणेश जोशी को टिकट मिलने पर उनके समर्थकों और भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह देखने को मिल रहा है.