ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7PM - कांग्रेस ने जारी की 109 पदाधिकारियों की सूची

हल्द्वानी की रैली में जमकर पीएम मोदी समेत नेताओं ने लगे ठहाके. कांग्रेस ने जारी की 109 पदाधिकारियों की सूची. IIM काशीपुर के 3 छात्र समेत 5 लोग कोरोना पॉजिटिव. PM मोदी के हल्द्वानी दौरे पर राकेश टिकैत ने ली चुटकी. नियुक्तियां न होने से नाराज बेरोजगार फार्मासिस्टों ने धन सिंह रावत का फूंका पुतला. पढ़िए शाम 7 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Dec 30, 2021, 7:00 PM IST

  1. हल्द्वानी की रैली में जमकर लगे ठहाके जब PM बोले 'आपकी गाड़ी पलट रही, पुष्कर के हाथ में लगी चोट'
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संबोधन के बाद मंच से आगे बढ़ ही रहे थे कि अचानक धन सिंह रावत को देखकर रूक गए. उन्होंने धन सिंह को देखकर कहा तुम्हारी गाड़ी पलट रही है, पुष्कर के हाथों में चोट लग रही है, यह हो क्या रहा है? जिसे सुन सभी नेता मुस्कुराने लगे.
  2. कांग्रेस ने जारी की 109 पदाधिकारियों की सूची, सभी 70 सीटों पर कॉर्डिनेटर और ऑब्जर्वर नियुक्त
    उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने 109 प्रदेश सचिवों की जंबो सूची जारी की है. आगामी चुनाव के लिए प्रदेश भर के विभिन्न जिलों के नेताओं को प्रदेश सचिव जैसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी इस सूची के जरिए दी गई है.
  3. IIM काशीपुर के 3 छात्र समेत 5 लोग कोरोना पॉजिटिव, संस्थान के 40 कमरे कंटेनमेंट जोन घोषित
    काशीपुर आईआईएम के तीन छात्र समेत पांच लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग ने तुरंत सभी को आइसोलेट कर संस्थान के अन्य छात्र-छात्राओं और परिजनों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं. आईआईएम के 40 कमरों को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है.
  4. PM मोदी के हल्द्वानी दौरे पर राकेश टिकैत ने ली चुटकी, कहा- देश में चल रहा घोषणाओं का दौर
    पीएम मोदी के हल्द्वानी दौरे पर किसान नेता राकेश टिकैत ने चुटकी ली है. उन्होंने कहा अभी घोषणाओं का दौर चल रहा है. कुछ दिनों में आचार संहिता लग जाएगी. ये काम कब करेंगे यह पता नहीं? देश में रोजगार नहीं है, नौजवान त्रस्त है. ऐसे में घोषणाओं से देश नहीं चलने वाला है.
  5. 'उत्तराखंड में BJP का सर्वर होगा डाउन', PM की हल्द्वानी रैली पर प्रमोद कृष्णम का निशाना
    उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के नजदीक आते ही प्रदेश में बयानबाजी का दौरा शुरू हो चुका है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हल्द्वानी रैली पर कल्कि धाम संभल (उप्र) के पीठाधीश्वर और कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री चाहे कितनी भी रैलियां कर लें, लेकिन उसका कोई भी लाभ बीजेपी को नहीं मिलने वाला है.
  6. AAP युवाओं को देगी रोजगार, फौज के लिए तैयार करेगी अधिकारी: कोठियाल
    आम आदमी पार्टी ने 'गंगोत्री विधानसभा मुख्यमंत्री चुनेगी' के नारे के साथ गंगोत्री के मुख्य विकासखंड भटवाड़ी से चुनावी शंखनाद शुरू किया. यहां पर कर्नल अजय कोठियाल के समर्थन में रैली में हुजूम की अच्छी आमद देखने को मिली. साथ ही सैकड़ों लोगों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता भी ग्रहण की.
  7. नियुक्तियां न होने से नाराज बेरोजगार फार्मासिस्टों का चढ़ा पारा, धन सिंह रावत का फूंका पुतला
    उत्तराखंड में प्रशिक्षित बेरोजगार डिप्लोमा फार्मासिस्ट सरकार से नियुक्ति की आस लगाए बैठे हैं, लेकिन अभी तक उनकी मांगों पर कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया है. बेरोजगार फार्मासिस्टों का आरोप है कि पहले 21 हजार पदों के लिए शासनादेश जारी किया, फिर इन पदों को खत्म कर दिया गया है. जिससे नाराज फार्मासिस्टों ने धन सिंह रावत का पुतला दहन किया.
  8. PM मोदी की हल्द्वानी रैली में पहुंचे 'हनुमान', लोगों ने ली सेल्फी
    पीएम मोदी की हल्द्वानी रैली में बिहार के श्रवण साह आकर्षण का केंद्र रहे है. लोगों उनके साथ सेल्फी ले रहे थे. श्रवण साह पीएम मोदी की हर रैली में भगवान हनुमान की वेश में पहुंचते हैं. श्रवण साह पीएम मोदी के बहुत बड़े भक्त है.
  9. उत्तरकाशी: खाई में गिरी तेज रफ्तार कार, वन दारोगा की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल
    उत्तरकाशी में सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर गहरी खाई में जा गिरी. इस घटना में कार सवार वन दरोगा की मौके पर ही मौत हो गई.
  10. देहरादून में हिमाचल के युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, कमरे में मिलीं शराब की बोतलें
    देहरादून में हिमाचल के एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. पुलिस ने परिजनों को घटना की सूचना दे दी है.

  1. हल्द्वानी की रैली में जमकर लगे ठहाके जब PM बोले 'आपकी गाड़ी पलट रही, पुष्कर के हाथ में लगी चोट'
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संबोधन के बाद मंच से आगे बढ़ ही रहे थे कि अचानक धन सिंह रावत को देखकर रूक गए. उन्होंने धन सिंह को देखकर कहा तुम्हारी गाड़ी पलट रही है, पुष्कर के हाथों में चोट लग रही है, यह हो क्या रहा है? जिसे सुन सभी नेता मुस्कुराने लगे.
  2. कांग्रेस ने जारी की 109 पदाधिकारियों की सूची, सभी 70 सीटों पर कॉर्डिनेटर और ऑब्जर्वर नियुक्त
    उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने 109 प्रदेश सचिवों की जंबो सूची जारी की है. आगामी चुनाव के लिए प्रदेश भर के विभिन्न जिलों के नेताओं को प्रदेश सचिव जैसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी इस सूची के जरिए दी गई है.
  3. IIM काशीपुर के 3 छात्र समेत 5 लोग कोरोना पॉजिटिव, संस्थान के 40 कमरे कंटेनमेंट जोन घोषित
    काशीपुर आईआईएम के तीन छात्र समेत पांच लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग ने तुरंत सभी को आइसोलेट कर संस्थान के अन्य छात्र-छात्राओं और परिजनों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं. आईआईएम के 40 कमरों को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है.
  4. PM मोदी के हल्द्वानी दौरे पर राकेश टिकैत ने ली चुटकी, कहा- देश में चल रहा घोषणाओं का दौर
    पीएम मोदी के हल्द्वानी दौरे पर किसान नेता राकेश टिकैत ने चुटकी ली है. उन्होंने कहा अभी घोषणाओं का दौर चल रहा है. कुछ दिनों में आचार संहिता लग जाएगी. ये काम कब करेंगे यह पता नहीं? देश में रोजगार नहीं है, नौजवान त्रस्त है. ऐसे में घोषणाओं से देश नहीं चलने वाला है.
  5. 'उत्तराखंड में BJP का सर्वर होगा डाउन', PM की हल्द्वानी रैली पर प्रमोद कृष्णम का निशाना
    उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के नजदीक आते ही प्रदेश में बयानबाजी का दौरा शुरू हो चुका है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हल्द्वानी रैली पर कल्कि धाम संभल (उप्र) के पीठाधीश्वर और कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री चाहे कितनी भी रैलियां कर लें, लेकिन उसका कोई भी लाभ बीजेपी को नहीं मिलने वाला है.
  6. AAP युवाओं को देगी रोजगार, फौज के लिए तैयार करेगी अधिकारी: कोठियाल
    आम आदमी पार्टी ने 'गंगोत्री विधानसभा मुख्यमंत्री चुनेगी' के नारे के साथ गंगोत्री के मुख्य विकासखंड भटवाड़ी से चुनावी शंखनाद शुरू किया. यहां पर कर्नल अजय कोठियाल के समर्थन में रैली में हुजूम की अच्छी आमद देखने को मिली. साथ ही सैकड़ों लोगों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता भी ग्रहण की.
  7. नियुक्तियां न होने से नाराज बेरोजगार फार्मासिस्टों का चढ़ा पारा, धन सिंह रावत का फूंका पुतला
    उत्तराखंड में प्रशिक्षित बेरोजगार डिप्लोमा फार्मासिस्ट सरकार से नियुक्ति की आस लगाए बैठे हैं, लेकिन अभी तक उनकी मांगों पर कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया है. बेरोजगार फार्मासिस्टों का आरोप है कि पहले 21 हजार पदों के लिए शासनादेश जारी किया, फिर इन पदों को खत्म कर दिया गया है. जिससे नाराज फार्मासिस्टों ने धन सिंह रावत का पुतला दहन किया.
  8. PM मोदी की हल्द्वानी रैली में पहुंचे 'हनुमान', लोगों ने ली सेल्फी
    पीएम मोदी की हल्द्वानी रैली में बिहार के श्रवण साह आकर्षण का केंद्र रहे है. लोगों उनके साथ सेल्फी ले रहे थे. श्रवण साह पीएम मोदी की हर रैली में भगवान हनुमान की वेश में पहुंचते हैं. श्रवण साह पीएम मोदी के बहुत बड़े भक्त है.
  9. उत्तरकाशी: खाई में गिरी तेज रफ्तार कार, वन दारोगा की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल
    उत्तरकाशी में सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर गहरी खाई में जा गिरी. इस घटना में कार सवार वन दरोगा की मौके पर ही मौत हो गई.
  10. देहरादून में हिमाचल के युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, कमरे में मिलीं शराब की बोतलें
    देहरादून में हिमाचल के एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. पुलिस ने परिजनों को घटना की सूचना दे दी है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.