ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7PM - पुष्कर सिंह धामी

रुद्रपुर में आप की जनसभा में महिला कार्यकर्ता ने किया जमकर हंगामा. हरक सिंह रावत को त्रिवेंद्र ने बताया महान चरित्र वाला. उत्तराखंड में मिले 49 नए कोरोना पॉजिटिव. 35KM लंबी टनल पर हरीश रावत ने धामी को बताया विश्वकर्मा. 4 दिनों में AAP की वेबसाइट से जुड़े 25 हजार लोग. पढ़िए शाम 7 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

top ten news
top ten news
author img

By

Published : Sep 15, 2021, 7:01 PM IST

  1. कर्नल की सभा में महिला का कोलाहल, बोली- 8 घंटे में खत्म कर दूंगी पार्टी
    आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार कर्नल अजय कोठियाल की रुद्रपुर की सभा में आज अजीब माहौल हो गया. एक महिला कार्यकर्ता ने जमकर हंगामा किया. दरअसल इस महिला कार्यकर्ता को मंच पर जगह नहीं मिली. इससे वो इतनी आग-बबूला हुई कि कोठियाल के सामने की पार्टी को 8 घंटे में मटियामेट करने की धमकी दे डाली.
  2. हरक सिंह रावत को त्रिवेंद्र ने बताया महान चरित्र वाला, कहा- सब जानते हैं उनका कैरेक्टर
    पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आगामी रणनीति से लेकर संगठन में जिम्मेदारी दिये जाने तक के सवाल को लेकर ईटीवी भारत से खास बातचीत की. त्रिवेंद्र ने अपने धुर विरोधी हरक सिंह रावत को महान चरित्र वाला बताया. टीएसआर ने ये भी कहा कि हरक का निजी चरित्र सब जानते हैं.
  3. उत्तराखंड में मिले 49 नए कोरोना पॉजिटिव, अभी भी 296 एक्टिव मरीज
    उत्तराखंड में बुधवार यानी 15 सितंबर को कोरोना के 49 नए मामले मिले हैं. जबकि, 33 मरीजों ने कोरोना को मात दी है.
  4. 35KM लंबी टनल पर हरीश रावत ने लिए मजे, कहा- धामी ने विश्वकर्मा को भी पीछे छोड़ा
    देहरादून से टिहरी तक 35 किलोमीटर लंबी टनल निर्माण पर हरीश रावत ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि सीएम धामी ने भगवान विश्वकर्मा को भी पीछे छोड़ दिया है. सीएम धामी ने कहा था कि देहरादून से टिहरी झील के बीच जल्द 35 किलोमीटर लंबी डबल टनल तैयार करेंगे.
  5. गुटबाजी छिपाने के लिए कांग्रेस निकाल रही परिवर्तन यात्रा, 2022 में बहुमत से बनाएंगे सरकार: भट्ट
    रुद्रपुर पहुंचे केंद्रीय केंद्रीय पर्यटन एवं रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने भाजपा के आशीर्वाद यात्रा के तहत एक जनसभा में शिरकत की. अजय भट्ट ने दावा किया कि 2022 के चुनाव में भाजपा उत्तराखंड में पूर्ण बहुमत से अपनी सरकार बनाने जा रही है.
  6. आयकर आयुक्त श्वेताभ सुमन आय से अधिक संपत्ति मामला, HC में कल भी होगी सुनवाई
    नैनीताल हाईकोर्ट ने आय से अधिक संपति मामले में आयकर अधिकारी श्वेताभ सुमन और अन्य की अपीलों पर सुनवाई की. मामले में कल भी सुनवाई होगी.
  7. 4 दिनों में AAP की वेबसाइट से जुड़े 25 हजार लोग, शुरू किया सेल्फी विद टेंपल अभियान
    बीते 4 दिनों में डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए 25 हजार से ज्यादा लोग आम आदमी पार्टी से जुड़ चुके हैं. 22976 सुझाव जनता ने हमसे शेयर किए हैं. महत्वपूर्ण सुझावों पर अमल करते हुए आप अब सेल्फी विद टेंपल अभियान की शुरुआत की जा रही है.
  8. 25 साल का हुआ बागेश्वर, जिला बनाने को लेकर गुसाईं सिंह दफौटी गए थे जेल
    बागेश्वर जिला आज अपनी रजत जयंती मना रहा है. बागेश्वर जिले का गठन 15 सितंबर 1997 को हुआ था. जिला गठन में सबसे महत्वपूर्ण योगदान राज्य आंदोलनकारी एडवोकेट गुसाईं सिंह दफौटी का था. जिन्होंने 'बागेश्वर जिला बनाओ' का नारा देकर आंदोलन की शुरुआत की. इसके लिए वे कई बार जेल भी गए.
  9. चलती हुई रोडवेज बस का टायर फटा, बाल-बाल बचे 22 मुसाफिर और SDRF की जीप
    चमोली से श्रीनगर आ रही रोडवेज बस का टायर फट गया. इस घटना में बस सवार 22 लोग बाल-बाल बच गए.
  10. उत्तराखंड: 24 घंटे में नहीं मिला ब्लैक फंगस का नया मरीज, अब तक 580 संक्रमित
    उत्तराखंड में बीते 24 घंटे के भीतर ब्लैक फंगस का एक भी नया मामला सामने नहीं आया है. साथ ही किसी संक्रमित की मौत नहीं हुई है. प्रदेश में ब्लैक फंगस से मरने वालों का आंकड़ा 132 है.

  1. कर्नल की सभा में महिला का कोलाहल, बोली- 8 घंटे में खत्म कर दूंगी पार्टी
    आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार कर्नल अजय कोठियाल की रुद्रपुर की सभा में आज अजीब माहौल हो गया. एक महिला कार्यकर्ता ने जमकर हंगामा किया. दरअसल इस महिला कार्यकर्ता को मंच पर जगह नहीं मिली. इससे वो इतनी आग-बबूला हुई कि कोठियाल के सामने की पार्टी को 8 घंटे में मटियामेट करने की धमकी दे डाली.
  2. हरक सिंह रावत को त्रिवेंद्र ने बताया महान चरित्र वाला, कहा- सब जानते हैं उनका कैरेक्टर
    पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आगामी रणनीति से लेकर संगठन में जिम्मेदारी दिये जाने तक के सवाल को लेकर ईटीवी भारत से खास बातचीत की. त्रिवेंद्र ने अपने धुर विरोधी हरक सिंह रावत को महान चरित्र वाला बताया. टीएसआर ने ये भी कहा कि हरक का निजी चरित्र सब जानते हैं.
  3. उत्तराखंड में मिले 49 नए कोरोना पॉजिटिव, अभी भी 296 एक्टिव मरीज
    उत्तराखंड में बुधवार यानी 15 सितंबर को कोरोना के 49 नए मामले मिले हैं. जबकि, 33 मरीजों ने कोरोना को मात दी है.
  4. 35KM लंबी टनल पर हरीश रावत ने लिए मजे, कहा- धामी ने विश्वकर्मा को भी पीछे छोड़ा
    देहरादून से टिहरी तक 35 किलोमीटर लंबी टनल निर्माण पर हरीश रावत ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि सीएम धामी ने भगवान विश्वकर्मा को भी पीछे छोड़ दिया है. सीएम धामी ने कहा था कि देहरादून से टिहरी झील के बीच जल्द 35 किलोमीटर लंबी डबल टनल तैयार करेंगे.
  5. गुटबाजी छिपाने के लिए कांग्रेस निकाल रही परिवर्तन यात्रा, 2022 में बहुमत से बनाएंगे सरकार: भट्ट
    रुद्रपुर पहुंचे केंद्रीय केंद्रीय पर्यटन एवं रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने भाजपा के आशीर्वाद यात्रा के तहत एक जनसभा में शिरकत की. अजय भट्ट ने दावा किया कि 2022 के चुनाव में भाजपा उत्तराखंड में पूर्ण बहुमत से अपनी सरकार बनाने जा रही है.
  6. आयकर आयुक्त श्वेताभ सुमन आय से अधिक संपत्ति मामला, HC में कल भी होगी सुनवाई
    नैनीताल हाईकोर्ट ने आय से अधिक संपति मामले में आयकर अधिकारी श्वेताभ सुमन और अन्य की अपीलों पर सुनवाई की. मामले में कल भी सुनवाई होगी.
  7. 4 दिनों में AAP की वेबसाइट से जुड़े 25 हजार लोग, शुरू किया सेल्फी विद टेंपल अभियान
    बीते 4 दिनों में डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए 25 हजार से ज्यादा लोग आम आदमी पार्टी से जुड़ चुके हैं. 22976 सुझाव जनता ने हमसे शेयर किए हैं. महत्वपूर्ण सुझावों पर अमल करते हुए आप अब सेल्फी विद टेंपल अभियान की शुरुआत की जा रही है.
  8. 25 साल का हुआ बागेश्वर, जिला बनाने को लेकर गुसाईं सिंह दफौटी गए थे जेल
    बागेश्वर जिला आज अपनी रजत जयंती मना रहा है. बागेश्वर जिले का गठन 15 सितंबर 1997 को हुआ था. जिला गठन में सबसे महत्वपूर्ण योगदान राज्य आंदोलनकारी एडवोकेट गुसाईं सिंह दफौटी का था. जिन्होंने 'बागेश्वर जिला बनाओ' का नारा देकर आंदोलन की शुरुआत की. इसके लिए वे कई बार जेल भी गए.
  9. चलती हुई रोडवेज बस का टायर फटा, बाल-बाल बचे 22 मुसाफिर और SDRF की जीप
    चमोली से श्रीनगर आ रही रोडवेज बस का टायर फट गया. इस घटना में बस सवार 22 लोग बाल-बाल बच गए.
  10. उत्तराखंड: 24 घंटे में नहीं मिला ब्लैक फंगस का नया मरीज, अब तक 580 संक्रमित
    उत्तराखंड में बीते 24 घंटे के भीतर ब्लैक फंगस का एक भी नया मामला सामने नहीं आया है. साथ ही किसी संक्रमित की मौत नहीं हुई है. प्रदेश में ब्लैक फंगस से मरने वालों का आंकड़ा 132 है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.