- CM बोले- जहां जाऊंगा, करूंगा औचक निरीक्षण, रुड़की को दी 70 करोड़ की योजनाओं की सौगात
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने रुड़की में 2 ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट समेत कई विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया. साथ ही सिविल अस्पताल को जिला अस्पताल बनाने की घोषणा भी की. सीएम ने रुड़की को कुल 70 करोड़ की योजनाओं का तोहफा दिया. सीएम धामी ने कहा कि जहां जाऊंगा वहां औचक निरीक्षण करूंगा.
- कांग्रेस से निष्कासित नेताओं की घर वापसी पर मंथन, 4 सदस्यीय कमेटी देगी रिपोर्ट
उत्तराखंड कांग्रेस से निष्कासित नेताओं की घर वापसी के लिए गणेश गोदियाल ने 4 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है. कमेटी 15 दिन के भीतर अपनी रिपोर्ट पेश करेगी. इसके अलावा हरीश रावत ने कहा कि 2016 में पार्टी के साथ मजबूती से खड़े लोगों को 2022 चुनाव में मौका दिया जाएगा.
- चुनाव लड़ने के सवाल पर हरीश रावत का गोलमोल जवाब, बोले पार्टी का आदेश मानेंगे
जब हरीश रावत से सवाल किया गया कि क्या वे आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. इस पर उन्होंने गोलमोल जवाब दिया. उन्होंने कहा कि वे पार्टी के कार्यकर्ता हैं. पार्टी जो आदेश करेगी, वो उसका पालन करेंगे.
- कौन सा गाना सुनकर रोने लगे कांग्रेस महासचिव हरीश रावत, देखिए ये VIDEO
सोशल माडिया पर हरीश रावत का भावुक होकर रोने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में हरदा खुद के ऊपर बने गाने को सुनकर भावुक हो रहे हैं. इसके बाद उनकी रुलाई छूट जाती है.
- प्रणव पंड्या मामलाः CJM ने पुलिस की अंतिम रिपोर्ट रद्द की, दोबारा होगी जांच
शांतिकुंज प्रमुख डॉ. प्रणव पंड्या पर लगे युवती से दुष्कर्म के मामले पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने पुलिस की अंतिम रिपोर्ट रद्द कर दी है. कोर्ट ने मामले की सत्यता जांचने के लिए सक्षम अधिकारी से जांच कराकर 3 महीने के अंदर कोर्ट में रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए हैं.
- देहरादून में बरसाती नाले में बही कार, एक की मौत, दूसरे को SDRF ने बचाया
बंजारावाला इलाके में बरसाती नाले में आए उफान में कार सवार दो युवक बह गए. एसडीआरएफ की टीम ने एक युवक को सकुशल बाहर निकाल लिया. जबकि दूसरे की डूबने से मौत हो गई.
- पुलिस जवानों के ट्रांसफर पर लगी रोक हटी, जल्द होंगे दो हजार से ज्यादा तबादले
गढ़वाल डीआईजी नीरू गर्ग ने बताया है कि पुलिस जवानों के ट्रांसफर पर लगी रोक को शासन स्तर से हटा दिया गया है. ऐसे में आदेश मिलते ही पुलिस जवानों को जल्द ही मूल तैनाती के लिए रिलीव किया जाएगा. ऐसे में जल्द दो हजार से ज्यादा तबादले होंगे.
- ब्लैक फंगस: 24 घंटे में नहीं मिला कोई मरीज, 2 हुए स्वस्थ
उत्तराखंड में बीते 24 घंटे के भीतर ब्लैक फंगस का कोई मामला सामने नहीं आया है. वहीं, किसी संक्रमित की मौत भी नहीं हुई है. प्रदेश में अब तक ब्लैक फंगस के 578 मामले सामने आ चुके हैं. जबकि 349 मरीज इस बीमारी को मात दे चुके हैं.
- आवासीय परिसर में बिना लाइसेंस के चल रहा था हॉस्पिटल, प्रशासन ने किया सील
नैनीताल के जिला मुख्यालय हल्द्वानी में प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने शहर में अवैध रूप से चल रहे हॉस्पिटल को सील किया. इस दौरान हॉस्पिटल संचालक ने अधिकारियों के साथ बहस भी की. दोनों के बीच काफी देर तक गहमागमी भी हुई.
- बंगालियों को बहुत भाता है उत्तराखंड, पर्यटन में हर साल 10 फीसदी की है हिस्सेदारी
नैसर्गिक सौंदर्य से परिपूर्ण उत्तराखंड पश्चिम बंगाल के पर्यटकों के लिए सबसे पसंदीदा टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनता जा रहा है. उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों की संख्या के मामले में पश्चिम बंगाल शीर्ष पांच राज्यों में शामिल है. बंगाल के लोगों की उत्तराखंड के पर्यटन में हर साल 10 फीसदी हिस्सेदारी है.
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7PM
सीएम धामी ने रुड़की को दी 70 करोड़ की योजनाओं की सौगात. कांग्रेस से निष्कासित नेताओं की वापसी पर 4 सदस्यीय कमेटी देगी रिपोर्ट. अपने ऊपर बने गीत सुनकर रोने लगे पूर्व सीएम हरीश रावत. देहरादून में बरसाती नाले में बहने से युवक की मौत. पढ़िए शाम 7 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...
top ten news
- CM बोले- जहां जाऊंगा, करूंगा औचक निरीक्षण, रुड़की को दी 70 करोड़ की योजनाओं की सौगात
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने रुड़की में 2 ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट समेत कई विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया. साथ ही सिविल अस्पताल को जिला अस्पताल बनाने की घोषणा भी की. सीएम ने रुड़की को कुल 70 करोड़ की योजनाओं का तोहफा दिया. सीएम धामी ने कहा कि जहां जाऊंगा वहां औचक निरीक्षण करूंगा.
- कांग्रेस से निष्कासित नेताओं की घर वापसी पर मंथन, 4 सदस्यीय कमेटी देगी रिपोर्ट
उत्तराखंड कांग्रेस से निष्कासित नेताओं की घर वापसी के लिए गणेश गोदियाल ने 4 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है. कमेटी 15 दिन के भीतर अपनी रिपोर्ट पेश करेगी. इसके अलावा हरीश रावत ने कहा कि 2016 में पार्टी के साथ मजबूती से खड़े लोगों को 2022 चुनाव में मौका दिया जाएगा.
- चुनाव लड़ने के सवाल पर हरीश रावत का गोलमोल जवाब, बोले पार्टी का आदेश मानेंगे
जब हरीश रावत से सवाल किया गया कि क्या वे आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. इस पर उन्होंने गोलमोल जवाब दिया. उन्होंने कहा कि वे पार्टी के कार्यकर्ता हैं. पार्टी जो आदेश करेगी, वो उसका पालन करेंगे.
- कौन सा गाना सुनकर रोने लगे कांग्रेस महासचिव हरीश रावत, देखिए ये VIDEO
सोशल माडिया पर हरीश रावत का भावुक होकर रोने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में हरदा खुद के ऊपर बने गाने को सुनकर भावुक हो रहे हैं. इसके बाद उनकी रुलाई छूट जाती है.
- प्रणव पंड्या मामलाः CJM ने पुलिस की अंतिम रिपोर्ट रद्द की, दोबारा होगी जांच
शांतिकुंज प्रमुख डॉ. प्रणव पंड्या पर लगे युवती से दुष्कर्म के मामले पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने पुलिस की अंतिम रिपोर्ट रद्द कर दी है. कोर्ट ने मामले की सत्यता जांचने के लिए सक्षम अधिकारी से जांच कराकर 3 महीने के अंदर कोर्ट में रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए हैं.
- देहरादून में बरसाती नाले में बही कार, एक की मौत, दूसरे को SDRF ने बचाया
बंजारावाला इलाके में बरसाती नाले में आए उफान में कार सवार दो युवक बह गए. एसडीआरएफ की टीम ने एक युवक को सकुशल बाहर निकाल लिया. जबकि दूसरे की डूबने से मौत हो गई.
- पुलिस जवानों के ट्रांसफर पर लगी रोक हटी, जल्द होंगे दो हजार से ज्यादा तबादले
गढ़वाल डीआईजी नीरू गर्ग ने बताया है कि पुलिस जवानों के ट्रांसफर पर लगी रोक को शासन स्तर से हटा दिया गया है. ऐसे में आदेश मिलते ही पुलिस जवानों को जल्द ही मूल तैनाती के लिए रिलीव किया जाएगा. ऐसे में जल्द दो हजार से ज्यादा तबादले होंगे.
- ब्लैक फंगस: 24 घंटे में नहीं मिला कोई मरीज, 2 हुए स्वस्थ
उत्तराखंड में बीते 24 घंटे के भीतर ब्लैक फंगस का कोई मामला सामने नहीं आया है. वहीं, किसी संक्रमित की मौत भी नहीं हुई है. प्रदेश में अब तक ब्लैक फंगस के 578 मामले सामने आ चुके हैं. जबकि 349 मरीज इस बीमारी को मात दे चुके हैं.
- आवासीय परिसर में बिना लाइसेंस के चल रहा था हॉस्पिटल, प्रशासन ने किया सील
नैनीताल के जिला मुख्यालय हल्द्वानी में प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने शहर में अवैध रूप से चल रहे हॉस्पिटल को सील किया. इस दौरान हॉस्पिटल संचालक ने अधिकारियों के साथ बहस भी की. दोनों के बीच काफी देर तक गहमागमी भी हुई.
- बंगालियों को बहुत भाता है उत्तराखंड, पर्यटन में हर साल 10 फीसदी की है हिस्सेदारी
नैसर्गिक सौंदर्य से परिपूर्ण उत्तराखंड पश्चिम बंगाल के पर्यटकों के लिए सबसे पसंदीदा टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनता जा रहा है. उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों की संख्या के मामले में पश्चिम बंगाल शीर्ष पांच राज्यों में शामिल है. बंगाल के लोगों की उत्तराखंड के पर्यटन में हर साल 10 फीसदी हिस्सेदारी है.