उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7PM
- निर्विरोध राज्यसभा सांसद चुने गए नरेश बंसल, हुआ भव्य स्वागत
बीजेपी नेता निर्विरोध राज्यसभा सांसद चुने गए हैं, जिसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने भव्य रैली के जरिए उनका स्वागत किया. - पीवी सिंधु के 'रिटायरमेंट' ट्वीट पर मचा बवाल, पिता ने संन्यास की खबरों को बताया गलत
ETV Bharat से बात करते हुए उनके पिता ने कहा है कि संन्यास की खबरें गलत है और उन्होंने सिंधु के ट्वीट को पढ़ने की राय दी है. - राज्य मंत्री गैरोला ने विपक्ष पर साधा निशाना, कहा- जन्म से ही भ्रष्टाचार में लिप्त कांग्रेस
उत्तराखंड में करीब 252 मंडलों में बीजेपी ने प्रशिक्षण वर्ग कार्यक्रम चलाया गया था, जिसका सोमवार का अंतिम दिन था. - दून अस्पताल में ओपीडी खुली लेकिन नहीं पहुंचे मरीज, कोविड-19 ओपीडी भी रही खाली
पहले दिन को मरीज अस्पताल में चिकित्सीय परामर्श लेने के लिए नहीं पहुंचे. खास बात यह थी कि मेडिकल कॉलेज की तरफ से केवल 20 मरीजों को ही देखे जाने की बात कही गई थी, लेकिन तमाम विभागों में इतने मरीज भी अस्पताल में नहीं आए. - पूर्व सीएम के OSD पर पत्नी ने लगाया अवैध संबंध का आरोप, थाने पहुंचा हाई-वोल्टेज हंगामा
हरिद्वार में आज हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. हरिद्वार में कांग्रेस नेता की पत्नी ने उनके खिलाफ तहरीर देकर अवैध संबंध और उनसे मारपीट के आरोप लगाये हैं. - सतपाल महाराज ने विकास योजनाओं का किया शिलान्यास, रामायण-महाभारत काल की परंपराएं भी होंगी विकसित
पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने जिले में 435 करोड़ की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया. उन्होंने कहा कि रामायण और महाभारत काल की परंपराओं को भी विकसित किया जा रहा है. - महिलाओं और दलितों पर अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाएगी कांग्रेस, 5 नवंबर को प्रदेशव्यापी प्रदर्शन
देशभर में महिलाओं और दलितों पर हो रहे अत्याचार और बलात्कार की बढ़ रही घटनाओं के खिलाफ कांग्रेस आगामी 5 नवंबर को प्रदेशव्यापी प्रदर्शन करने जा रही है. - श्रीनगर में खुलने जा रही प्रदेश की पहली मॉडल डेयरी, 7 नवंबर को भूमि पूजन
श्रीनगर में प्रदेश की पहली मॉडल डेयरी खुलने जा रही है. 92 लाख रुपये की लागत से बनने जा रही इस डेयरी के लिए दुग्ध विकास विभाग ने 37 लाख रुपये की धन राशि भी अवमुक्त कर दी है. - आंगनबाड़ी वर्कर्स को दिया जाएगा कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान, ऐसी होगी ट्रेनिंग
प्रदेश में एक कार्यक्रम के तहत आंगनबाड़ी वर्कर्स को कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान दिया जा रहा है. महिला एवं बाल विकास विभाग ने इंडिगो और एसआरएफ जैसी निजी संस्थाओं के साथ मिलकर एक अनोखी पहल की है. - पहले दिन स्कूलों में बेहद कम संख्या में पहुंचे छात्र, अभिभावकों से अनुमति पत्र लाना जरूरी
आज से उत्तराखंड में 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं के लिए ही स्कूल खोले गए हैं, लेकिन पहले दिन स्कूल पहुंचने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या लगभग न के बराबर रही.