ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7PM

author img

By

Published : Oct 12, 2020, 7:00 PM IST

भाजपा ने फारुक अब्दुल्ला का 'चीन की मदद' वाले बयान को देशद्रोही बताया. केदारनाथ पैदल मार्ग पर फिसले यात्री को खाई में गुजारनी पड़ी रात. रक्षामंत्री ने बीआरओ द्वारा निर्मित पुलों का किया उद्घाटन, उत्तराखंड के 8 पुल भी शामिल. पढ़िए 7 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

uttarakhand
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7PM

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7PM

  1. फारुक अब्दुल्ला का 'चीन की मदद' वाला बयान देशद्रोही : भाजपा
    भारतीय जनता पार्टी ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुक अब्दुल्ला का बयान देशद्रोह की तरह है. भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि फारुक ने पहली बार ऐसा बयान नहीं दिया है. वह पहले भी इस तरह के बयान देते रहे हैं.
  2. देहरादून में भाजपा के अनुशासन की अनोखी 'तस्वीर', साइन बोर्ड पर ही टांग दिए पोस्टर-बैनर
    राजधानी देहरादून में कई जगहों पर लगे साइन बोर्ड्स के उपर भाजपा के पोस्टर-बैनर टंगे हुए हैं. जबकि शहर में इस तरह के पोस्टर बैनर टांगने के लिए जगह निर्धारित की जाती है.
  3. धीमी गति से हो रहा तहसील का निर्माण कार्य, राज्य मंत्री ने जताई नाराजगी
    राज्यमंत्री करण वोहरा ने कार्यदायी संस्था को तेजी से डोईवाला तहसील का निर्माण कार्य पूरा करने का निर्देश दिया है.
  4. केदारनाथ पैदल मार्ग पर फिसले यात्री को खाई में गुजारनी पड़ी रात, ऐसे हुआ रेस्क्यू
    केदारनाथ पैदल मार्ग पर भैरघाटी के पास एक यात्री खाई में गिर गया. शख्स रातभर खाई में ही लटका रहा. अगली सुबह एसडीआरएफ की टीम ने उस व्यक्ति को खाई से रेस्क्यू किया.
  5. रक्षामंत्री ने बीआरओ द्वारा निर्मित पुलों का किया उद्घाटन, उत्तराखंड के 8 पुल भी शामिल
    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से 7 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) द्वारा बनाए गए 44 पुलों को राष्ट्र को समर्पित किया.
  6. कालाढूंगी में बंशीधर भगत ने नलकूप योजना का किया शिलान्यास
    भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कालाढूंगी में नलकूप योजना के लिए भूमि पूजन किया. इससे यहां के लोगों की पानी की किल्लत दूर होगी.
  7. हेली सेवाओं में टिकटों की कालाबाजारी पर यूकाडा सख्त, स्पेशल सेल गठित
    बीते 9 अक्टूबर से केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवाएं शुरू हो गई हैं. हेली टिकटों में कालाबाजारी रोकने के लिए इस बार 70 फीसदी ऑनलाइन और 30 फीसदी ऑफलाइन टिकट बुक किए जा रहे हैं. साथ ही स्पेशल सेल भी गठित की गई है.
  8. हल्द्वानी में बनेगा 200 बेड का नया हॉस्पिटल, अल्मोड़ा में आयुष कोविड हेल्प डेस्क स्थापित
    हल्द्वानी के बेस अस्पताल में मरीजों के बढ़ते दबाव को देखते हुए सरकार ने ये फैसला लिया है. नए हॉस्पिटल का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू होगा.
  9. ड्रापआउट बच्चियों का दोबारा स्कूलों में होगा एडमिशन, ये लोग उठाएंगे पढ़ाई का खर्च
    महिला एवं बाल विकास विभाग की कोशिश लड़कियों को शिक्षित करने की है. विभाग का उन लड़कियों पर विशेष फोकस कर रहा है जिन्होंने किन्हीं कारणों से अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी, लेकिन अब वे आगे पढ़ना चाहती है.
  10. कांग्रेस ने कल करेगी सचिवालय कूच, फॉरेस्ट गार्ड भर्ती प्रक्रिया को लेकर सरकार को घेरेगी
    यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई 13 अक्टूबर यानी कल फॉरेस्ट गार्ड भर्ती प्रक्रिया, बेरोजगारी समेत कई मुद्दों को लेकर में सचिवालय कूच करेगी. वहीं, आज कांग्रेस मुख्यालय में नवनियुक्त पदाधिकारियों को शपथ दिलाया गया.

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7PM

  1. फारुक अब्दुल्ला का 'चीन की मदद' वाला बयान देशद्रोही : भाजपा
    भारतीय जनता पार्टी ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुक अब्दुल्ला का बयान देशद्रोह की तरह है. भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि फारुक ने पहली बार ऐसा बयान नहीं दिया है. वह पहले भी इस तरह के बयान देते रहे हैं.
  2. देहरादून में भाजपा के अनुशासन की अनोखी 'तस्वीर', साइन बोर्ड पर ही टांग दिए पोस्टर-बैनर
    राजधानी देहरादून में कई जगहों पर लगे साइन बोर्ड्स के उपर भाजपा के पोस्टर-बैनर टंगे हुए हैं. जबकि शहर में इस तरह के पोस्टर बैनर टांगने के लिए जगह निर्धारित की जाती है.
  3. धीमी गति से हो रहा तहसील का निर्माण कार्य, राज्य मंत्री ने जताई नाराजगी
    राज्यमंत्री करण वोहरा ने कार्यदायी संस्था को तेजी से डोईवाला तहसील का निर्माण कार्य पूरा करने का निर्देश दिया है.
  4. केदारनाथ पैदल मार्ग पर फिसले यात्री को खाई में गुजारनी पड़ी रात, ऐसे हुआ रेस्क्यू
    केदारनाथ पैदल मार्ग पर भैरघाटी के पास एक यात्री खाई में गिर गया. शख्स रातभर खाई में ही लटका रहा. अगली सुबह एसडीआरएफ की टीम ने उस व्यक्ति को खाई से रेस्क्यू किया.
  5. रक्षामंत्री ने बीआरओ द्वारा निर्मित पुलों का किया उद्घाटन, उत्तराखंड के 8 पुल भी शामिल
    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से 7 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) द्वारा बनाए गए 44 पुलों को राष्ट्र को समर्पित किया.
  6. कालाढूंगी में बंशीधर भगत ने नलकूप योजना का किया शिलान्यास
    भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कालाढूंगी में नलकूप योजना के लिए भूमि पूजन किया. इससे यहां के लोगों की पानी की किल्लत दूर होगी.
  7. हेली सेवाओं में टिकटों की कालाबाजारी पर यूकाडा सख्त, स्पेशल सेल गठित
    बीते 9 अक्टूबर से केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवाएं शुरू हो गई हैं. हेली टिकटों में कालाबाजारी रोकने के लिए इस बार 70 फीसदी ऑनलाइन और 30 फीसदी ऑफलाइन टिकट बुक किए जा रहे हैं. साथ ही स्पेशल सेल भी गठित की गई है.
  8. हल्द्वानी में बनेगा 200 बेड का नया हॉस्पिटल, अल्मोड़ा में आयुष कोविड हेल्प डेस्क स्थापित
    हल्द्वानी के बेस अस्पताल में मरीजों के बढ़ते दबाव को देखते हुए सरकार ने ये फैसला लिया है. नए हॉस्पिटल का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू होगा.
  9. ड्रापआउट बच्चियों का दोबारा स्कूलों में होगा एडमिशन, ये लोग उठाएंगे पढ़ाई का खर्च
    महिला एवं बाल विकास विभाग की कोशिश लड़कियों को शिक्षित करने की है. विभाग का उन लड़कियों पर विशेष फोकस कर रहा है जिन्होंने किन्हीं कारणों से अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी, लेकिन अब वे आगे पढ़ना चाहती है.
  10. कांग्रेस ने कल करेगी सचिवालय कूच, फॉरेस्ट गार्ड भर्ती प्रक्रिया को लेकर सरकार को घेरेगी
    यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई 13 अक्टूबर यानी कल फॉरेस्ट गार्ड भर्ती प्रक्रिया, बेरोजगारी समेत कई मुद्दों को लेकर में सचिवालय कूच करेगी. वहीं, आज कांग्रेस मुख्यालय में नवनियुक्त पदाधिकारियों को शपथ दिलाया गया.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.