ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7PM - उत्तराखंड लेटेस्ट न्यूज

भारत-चीन विवाद पर सत्तादल और विपक्ष सेना के लिए और सेना के साथ खड़े दिखाई दे रहे हैं. प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 1985 पहुंच गई है. पढ़िए शाम 7 बजे की 10 बड़ी खबरें...

uttarakhand top ten news
uttarakhand top ten news
author img

By

Published : Jun 17, 2020, 7:00 PM IST

1- कोई भ्रम न पाले, उकसावे का हर हाल में देंगे जवाब : पीएम मोदी

वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. भारत अपनी अखंडता से समझौता नहीं करेगा. भारत उकसाने पर यथोचित जवाब देने में सक्षम है. भारत शांति चाहता है, लेकिन उकसाने पर उसे जवाब देना भी आता है.

2- CM त्रिवेंद्र बोले- 1962 को दोहराना चाहती थी चीनी सेना

गलवान घाटी में भारतीय जवानों के साथ हुई हिंसा से लोगों में उबाल है. देशवासी, सत्तादल और विपक्ष सेना के लिए और सेना के साथ खड़े दिखाई दे रहे हैं. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने चीन की इस हरकत को कायरतापूर्ण और विश्वासघात वाला बताया है. सीएम त्रिवेंद्र ने कहा कि सीमा पर चीनी सेना 1962 को दोहराना चाहती थी, लेकिन जैसा जवाब सेना के जवानों ने दिया है, उससे चीन समझ गया है कि ये 1962 वाला भारत नहीं हैं.

3- चीन के खिलाफ गुस्सा, बाजपुर में VHP और बजरंग दल ने किया प्रदर्शन

भारत और चीन के सैनिकों के बीच गलवान घाटी के पास हिंसक झड़प में सोमवार रात को भारतीय सेना के एक अधिकारी समेत 20 जवान शहीद हो गए थे. चीन की इस कायराना हरकत के खिलाफ लोगों में भी गुस्सा देखने को मिल रहा है. बाजपुर में विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने शहीद हुए भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि देते हुए चीन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

4- हॉट स्प्रिंग्स लद्दाख जाएंगे उत्तराखंड पुलिस के जवान, शहीदों को देंगे श्रद्धांजलि

पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर भारत और चीनी सैनिकों के बीच हिंसक झड़प में भारत के 20 सैनिक शहीद हो गए हैं. इसके बाद से ही देश में आक्रोश का माहौल है. धर्मनगरी हरिद्वार के मालवीय घाट पर स्थानीय लोगों ने गंगा में पुष्प अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.

5- प्रदेश में कोरोना को 43 नए मामले, संक्रमितों की संख्या हुई 1985

उत्तराखंड में आज कोरोना के 43 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या 1985 पहुंच गई है, जबकि अब तक कुल 1230 मरीज ठीक भी हो गए हैं. इलाज के दौरान अब तक 25 संक्रमितों की मौत हो गई है. वहीं, स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि इन मरीजों की मौत अन्य बीमारियों की वजह से हुई है.

6- रुद्रप्रयाग में मिले कोरोना के दो नए केस, कुल आंकड़ा 48 पहुंचा

रुद्रप्रयाग जिले में दो नए कोरोना मामलों की पुष्टि हुई है. दोनों सरकारी कर्मचारी हैं. बताया जा रहा है कि दोनों ड्यूटी के दौरान किसी पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आए होंगे. दोनों को आइसोलेशन में रख दिया गया है. एहतियात के तौर पर एक कर्मचारी की पत्नी को भी आइसोलेशन में रखा गया है. स्वास्थ्य विभाग की टीम दोनों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग में जुटा है.

7- राज्य आंदोलनकारी गंगाधर सेमवाल का निधन

उत्तराखंड राज्य आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाने वाले उक्रांद नेता गंगाधर सेमवाल (61) के आकस्मिक निधन से केदारघाटी शोक में डूब गई है. सेमवाल बीते कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे. देहरादून में उनका उपचार चल रहा था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली. बुधवार को हरिद्वार में उनका अन्तिम संस्कार किया गया.

8- हॉट स्प्रिंग्स लद्दाख जाएंगे उत्तराखंड पुलिस के जवान, शहीदों को देंगे श्रद्धांजलि

उत्तराखंड पुलिस के जवान लद्दाख की दुर्गम पहाड़ियों का अनुभव भी लेंगे. इस दौरान पुलिस के जवान दुर्गम पहाड़ियों में सेना और आईटीबीपी के जवान कैसे राष्ट्र सेवा करते हैं, उसका अनुभव लेंगे. शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए हर साल देश के अलग-अलग राज्यों से पुलिस के जवान हॉट स्प्रिंग्स लद्दाख पहुंचते हैं.

9- मलेशिया में फंसे राहुल के लिए उत्तराखंड मूल के गिरीश बने 'बजरंगी भाईजान'

देश-दुनिया में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. दुनिया भर में लॉकडाउन के चलते लोग इधर-उधर फंसे हुए हैं. ईटीवी भारत लॉकडाउन में फंसे लोगों की गुहार सरकार तक पहुंचाता रहा है. वहीं, ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. लॉकडाउन के चलते मलेशिया में फंसे चंपावत जिले के राहुल सिंह की सकुशल घर वापसी हो गई है.

10- ई-लाइब्रेरी से जुड़ेंगे राजकीय महाविद्यालय, 769 पैक्स भी होंगे कंप्यूटरीकृत

राजकीय महाविद्यालयों में ई-लर्निंग प्रणाली सुचारू रूप से संचालित किये जाने और प्रदेश के सभी सरकारी डिग्री काॅलेजों में नेटवर्किंग प्रणाली को मजबूत करने को लेकर राज्य सरकार लगातार कवायद में जुटी हुई है. इसी के तहत प्रदेश के सभी महाविद्यालयों को ई-लाइब्रेरी से जोड़ा जा रहा है, जिसका काम इसी महीने पूरा होने की उम्मीद है.

1- कोई भ्रम न पाले, उकसावे का हर हाल में देंगे जवाब : पीएम मोदी

वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. भारत अपनी अखंडता से समझौता नहीं करेगा. भारत उकसाने पर यथोचित जवाब देने में सक्षम है. भारत शांति चाहता है, लेकिन उकसाने पर उसे जवाब देना भी आता है.

2- CM त्रिवेंद्र बोले- 1962 को दोहराना चाहती थी चीनी सेना

गलवान घाटी में भारतीय जवानों के साथ हुई हिंसा से लोगों में उबाल है. देशवासी, सत्तादल और विपक्ष सेना के लिए और सेना के साथ खड़े दिखाई दे रहे हैं. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने चीन की इस हरकत को कायरतापूर्ण और विश्वासघात वाला बताया है. सीएम त्रिवेंद्र ने कहा कि सीमा पर चीनी सेना 1962 को दोहराना चाहती थी, लेकिन जैसा जवाब सेना के जवानों ने दिया है, उससे चीन समझ गया है कि ये 1962 वाला भारत नहीं हैं.

3- चीन के खिलाफ गुस्सा, बाजपुर में VHP और बजरंग दल ने किया प्रदर्शन

भारत और चीन के सैनिकों के बीच गलवान घाटी के पास हिंसक झड़प में सोमवार रात को भारतीय सेना के एक अधिकारी समेत 20 जवान शहीद हो गए थे. चीन की इस कायराना हरकत के खिलाफ लोगों में भी गुस्सा देखने को मिल रहा है. बाजपुर में विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने शहीद हुए भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि देते हुए चीन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

4- हॉट स्प्रिंग्स लद्दाख जाएंगे उत्तराखंड पुलिस के जवान, शहीदों को देंगे श्रद्धांजलि

पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर भारत और चीनी सैनिकों के बीच हिंसक झड़प में भारत के 20 सैनिक शहीद हो गए हैं. इसके बाद से ही देश में आक्रोश का माहौल है. धर्मनगरी हरिद्वार के मालवीय घाट पर स्थानीय लोगों ने गंगा में पुष्प अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.

5- प्रदेश में कोरोना को 43 नए मामले, संक्रमितों की संख्या हुई 1985

उत्तराखंड में आज कोरोना के 43 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या 1985 पहुंच गई है, जबकि अब तक कुल 1230 मरीज ठीक भी हो गए हैं. इलाज के दौरान अब तक 25 संक्रमितों की मौत हो गई है. वहीं, स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि इन मरीजों की मौत अन्य बीमारियों की वजह से हुई है.

6- रुद्रप्रयाग में मिले कोरोना के दो नए केस, कुल आंकड़ा 48 पहुंचा

रुद्रप्रयाग जिले में दो नए कोरोना मामलों की पुष्टि हुई है. दोनों सरकारी कर्मचारी हैं. बताया जा रहा है कि दोनों ड्यूटी के दौरान किसी पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आए होंगे. दोनों को आइसोलेशन में रख दिया गया है. एहतियात के तौर पर एक कर्मचारी की पत्नी को भी आइसोलेशन में रखा गया है. स्वास्थ्य विभाग की टीम दोनों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग में जुटा है.

7- राज्य आंदोलनकारी गंगाधर सेमवाल का निधन

उत्तराखंड राज्य आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाने वाले उक्रांद नेता गंगाधर सेमवाल (61) के आकस्मिक निधन से केदारघाटी शोक में डूब गई है. सेमवाल बीते कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे. देहरादून में उनका उपचार चल रहा था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली. बुधवार को हरिद्वार में उनका अन्तिम संस्कार किया गया.

8- हॉट स्प्रिंग्स लद्दाख जाएंगे उत्तराखंड पुलिस के जवान, शहीदों को देंगे श्रद्धांजलि

उत्तराखंड पुलिस के जवान लद्दाख की दुर्गम पहाड़ियों का अनुभव भी लेंगे. इस दौरान पुलिस के जवान दुर्गम पहाड़ियों में सेना और आईटीबीपी के जवान कैसे राष्ट्र सेवा करते हैं, उसका अनुभव लेंगे. शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए हर साल देश के अलग-अलग राज्यों से पुलिस के जवान हॉट स्प्रिंग्स लद्दाख पहुंचते हैं.

9- मलेशिया में फंसे राहुल के लिए उत्तराखंड मूल के गिरीश बने 'बजरंगी भाईजान'

देश-दुनिया में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. दुनिया भर में लॉकडाउन के चलते लोग इधर-उधर फंसे हुए हैं. ईटीवी भारत लॉकडाउन में फंसे लोगों की गुहार सरकार तक पहुंचाता रहा है. वहीं, ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. लॉकडाउन के चलते मलेशिया में फंसे चंपावत जिले के राहुल सिंह की सकुशल घर वापसी हो गई है.

10- ई-लाइब्रेरी से जुड़ेंगे राजकीय महाविद्यालय, 769 पैक्स भी होंगे कंप्यूटरीकृत

राजकीय महाविद्यालयों में ई-लर्निंग प्रणाली सुचारू रूप से संचालित किये जाने और प्रदेश के सभी सरकारी डिग्री काॅलेजों में नेटवर्किंग प्रणाली को मजबूत करने को लेकर राज्य सरकार लगातार कवायद में जुटी हुई है. इसी के तहत प्रदेश के सभी महाविद्यालयों को ई-लाइब्रेरी से जोड़ा जा रहा है, जिसका काम इसी महीने पूरा होने की उम्मीद है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.