उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7PM
- केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से सीएम त्रिवेंद्र की मुलाकात, कैम्पा के लिए ₹262 करोड़ 49 लाख रुपए की मांग
दिल्ली में उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने राज्य में वनाग्नि पर प्रभावी रोक लगाने के लिए कैम्पा के 262 करोड़ ₹49 लाख रुपए की मांग रखी. - नाबार्ड ने सहकारिता विभाग को दी सौगात, 750 करोड़ रुपये मिलेगा शॉर्ट टर्म लोन
नाबार्ड से उत्तराखंड के सहकारिता विभाग को और मजबूत बनाने के लिए कुछ मांग भी की. जिसमें कई मांगों को नाबार्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर जी आर चिंतला ने मौके पर ही हरी झंडी दी. - देहरादून में धार्मिक स्थलों से हटाया गया अतिक्रमण, प्रशासन और लोगों के बीच झड़प
देहरादून में धार्मिक स्थलों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाने प्रशासन की टीम पहुंची. वहीं, अतिक्रमण हटाने के क्रम में प्रशासन और लोगों के बीच मामूली झड़प हो गई. - उत्तराखंड में मौसम ने बदली करवट, केदारनाथ धाम में हुई सीजन की पहली बर्फबारी
गुरुवार सुबह करीब 10 बजे अचानक केदारनाथ धाम में मौसम ने करवट बदली और वहां तेज बर्फबारी होने लगी. बर्फबारी के कारण धाम में ठंड बढ़ गई हैं. - आज शाम ऋषिकेश पहुंच सकते हैं NSA अजीत डोभाल, अलर्ट हुआ प्रशासन
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के ऋषिकेश पहुंचने की खबरों के बाद से यहां का स्थानीय प्रशासन अलर्ट हो गया है. - ऋषिकेश में शहीद स्मारक तोड़ने पर भड़की कांग्रेस, कार्रवाई को बताया शहीदों का अपमान
प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के आह्वान पर कांग्रेसियों ने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. कांग्रेसियों का आरोप है कि भाजपा सरकार ने शहीद स्मारक तोड़कर राज्य आंदोलनकारियों व शहीदों का अपमान किया है. - जॉलीग्रांट एयरपोर्ट विस्तारीकरण पर बोले सीएम- हो रही राजनीति, काटे जाने वाले पेड़ों से तीन गुना पेड़ लगेंगे
सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा है कि जॉलीग्रांट एयरपोर्ट विस्तार से पर्यावरण कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा, क्योंकि अगर 10 हजार पेड़ कटेंगे तो सरकार तीन गुना पेड़ लगाने की व्यवस्था कर रही है. - उत्तराखंड में रोजगार के मुद्दे को लेकर भाजपा और कांग्रेस आमने-सामने
उत्तराखंड में कांग्रेस रोजगार के मुद्दे को लेकर लगातार सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन कर रही है. वहीं, भाजपा सरकार ने भी पलटवार करते हुए कांग्रेस से कई सवाल पूछे हैं और जवाब मांगा है. - अफसरों पर नकेल कसने में नाकाम 'सरकार', माननीयों का छलका दर्द
उत्तराखंड में अफसरों पर नकेल कसने के हर प्रयास नकाम ही साबित हुए हैं. मुख्यसचिव से लेकर मुख्यमंत्री तक के निर्देशों को अफसर गंभीरता से नहीं लेते हैं. वैसे विधायकों और मंत्रियों का यह दर्द कोई नया नहीं है. - शिफन कोर्ट की जनता के संघर्ष की जीत, पालिका बोर्ड ने किया पास किया जमीन का प्रस्ताव
शिफन कोर्ट के 84 परिवारों की मेहनत रंग लाई है. लंबे संघर्ष के बाद आखिकार पालिका अध्यक्ष और बोर्ड को जमीन का प्रस्ताव पास कर दिया.