1- उत्तराखंड में खांसी-जुकाम के मरीजों का होगा RTPCR टेस्ट, आदेश जारी
कोरोना के नये वेरिएंट को देखते हुए उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. स्वास्थ्य विभाग ने टेस्टिंग को लेकर निर्देश जारी कर दिये हैं. उत्तराखंड में सर्दी जुकाम के मरीजों का कोविड टेस्ट कराने के निर्देश दिये गये हैं.
2- उत्तराखंड विस से बर्खास्त कर्मचारियों ने स्पीकर को ऐसे कहा Merry Christmas
उत्तराखंड विधानसभा बैकडोर भर्ती मामले में बर्खास्त हुए 228 कर्मचारी लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. आज क्रिसमस के दिन भी इन कर्मचारियों ने विधानसभा अध्यक्ष को अनोखे तरीके से क्रिसमस की बधाई दी है.
3- निसंतान बुआ को चाहिए था बच्चा, इसीलिए मयंक का किया अपहरण, तीन गिरफ्तार
हरिद्वार के मयंक अपहरण केस में पुलिस ने एक महिला समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एक आरोपी के निसंतान बुआ को बच्चा चाहिए था. उसके गोद भराई के लिए उन्होंने मयंक का अपहरण कर लिया. इस मामले में दो बाइक चोर भी पुलिस के हत्थे चढ़ चुके हैं. दरअसल, इन आरोपियों ने चोरी की बाइक का इस्तेमाल किया था.
4- ट्रक से टकराई भाकियू तोमर गुट प्रदेश उपाध्यक्ष की कार, तीन लोग घायल
भाकियू तोमर गुट के प्रदेश उपाध्यक्ष की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. उनकी कार एक ट्रक से टकरा गई. इस घटना में तीन लोग घायल हो गए हैं. जिनमें से दो लोगों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.
5- खटीमा में 20 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, सात महीने से था फरार
नानकमत्ता थाना पुलिस ने बाइक चोरी के आरोप में 7 महीने से फरार चल रहे एक 20 हजार इनामी बदमाश को यूपी के पीलीभीत से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बदमाश अंकुश को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश किया, जिसके बाद बदमाश को जेल भेज दिया है.
6- लंबे रास्ते और जाम के झाम से पौड़ी को मिलेगी 'मुक्ति', PWD बनाएगा 5 किमी लंबी टनल
पौड़ी शहर में 5 किमी की टनल बनने का प्रस्ताव तैयार किया गया है. इससे पौड़ी वासियों को जाम से निजात मिलेगी. साथ ही लोग लंबे रास्ते से सफर करने से भी बचेंगे. इसके लिए डीपीआर बनाने को लेकर डिवीजन द्वारा टैंडर भी जारी किए जा चुके हैं.
7- MBPG कॉलेज में रश्मि लमगड़िया ने रचा इतिहास, डोईवाला में एबीवीपी का दबदबा
कुमाऊं के एमबीपीजी कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव में रश्मि लमगड़िया ने इतिहास रच दिया है. रश्मि लमगड़िया एमबीपीजी कॉलेज की अध्यक्ष बनी हैं. रश्मि लमगड़िया ने एबीवीपी प्रत्याशी को हराया. वहीं,डोईवाला के शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय महाविद्यालय में सभी सीटों पर एबीवीपी ने जीत दर्ज की है.
8- अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा नेपाल, भारतीय मजदूरों पर फिर से की पत्थरबाजी
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के धारचूला में पिछले कई दिनों से भारतीय मजदूरों पर नेपाल की ओर से पत्थरबाजी की जा रही है. शनिवार 24 दिसंबर को एक बार फिर नेपाल की तरफ से भारतीय सीमा में पत्थरबाजी की गई है. इस दौरान एक डंपर क्षतिग्रस्त हो गया और उसका चालक गंभीर रूप से घायल हो गया.
9- लक्सर में गोकशी मामले में फरार इनामी बदमाश गिरफ्तार, हरिद्वार में BA की छात्रा का अपहरण
आखिर गोकशी के मामले में फरार इनामी बदमाश को लक्सर पुलिस ने दबोचा लिया है. पुलिस ने आरोपी को रुड़की रोड़ से गिरफ्तार किया है. आरोपी एक साल से फरार चल रहा था. हरिद्वार में कुछ दबंगों ने एक बुजुर्ग से मारपीट कर दी. इसके अलावा प्राची शर्मा लापता मामले में पुलिस ने गुमशुदगी के मामले को अपहरण में तामिल कर दिया है.
10- जानें कैसा रहेगा आने वाला सप्ताह, भाग्य का मिलेगा साथ या किस्मत मारेगी पलटी?
जानिए इस सप्ताह कैसे रहेंगे आपके सितारे और क्या कह रहे है 12 राशियों की ग्रह चाल. इस सप्ताह कौन सा रंग रहेगा आपके लिए उत्तम, कौन सा अंक होगा लकी, कौन सा दिन शुभ रहेगा.