ETV Bharat / state

शाम 5 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें, एक क्लिक में पढ़िए - ankita bhandari murder case

करन माहरा ने पठान मूवी विवाद और भारत-चीन तनाव को लेकर भाजपा सरकार को जमकर कोसा. अंकिता भंडारी मर्डर केस में 500 पेज की चार्जशीट तैयार, 30 पुख्ता सबूत. सीएम धामी ने की पीएम मोदी पर बिलावल भुट्टो की टिप्पणी की निंदा. सीएम योगी से मिले देवप्रयाग विधानसभा के मेधावी छात्र. पढ़िए 5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Dec 17, 2022, 5:01 PM IST

1- 'पठान' विवाद पर माहरा का तंज, 'BJP ने भगवा ऐसे लोगों को बांटे, जो दारु पीकर पोंछते हैं हाथ'

हरिद्वार में अमरीश जंयती कार्यक्रम में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने अमरीश कुमार को याद किया. वहीं, उन्होंने पठान मूवी पर हो रहे विवाद और भारत-चीन के बीच तनाव को लेकर भाजपा सरकार को जमकर कोसा.

2- अंकिता भंडारी मर्डर केस: 500 पेज की चार्जशीट तैयार, 30 पुख्ता सबूत, सोमवार तक कोर्ट में होगी पेश

अंकिता भंडारी हत्याकांड की जांच कर रही एसआईटी ने चार्जशीट तैयार कर ली है. एडीजी वी मुरुगेशन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया है कि एसआईटी ने 90 दिनों के भीतर 500 पेज की चार्जशीट तैयार कर ली है. इस चार्जशीट को पुलिस संभवतः सोमवार को कोर्ट में पेश कर देगी. चार्जशीट में 30 पुख्ता सबूत होने का दावा है.

3- सीएम धामी ने की पीएम मोदी पर बिलावल भुट्टो की टिप्पणी की निंदा, कहा वो वंशवाद की बुराई

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी (Bilawal Bhutto Zardari) द्वारा भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर की गई अपमानजनक टिप्पणी की निंदा की है. सीएम धामी ने कहा कि बिलावल के बयान से पता चलता है कि वो कैसे परिवेश में पले बढ़े हैं.

4- इन बड़े प्रोजेक्ट से बदल जाएगी धर्मनगरी की तस्वीर, हरिद्वार में दौड़ेगी पॉड कार

धर्मनगरी हरिद्वार की तस्वीर भी अब काशी, उज्जैन और अयोध्या की तरह जल्द ही बदलने वाली है. राज्य सरकार ने इस दिशा में काम शुरू कर दिया है. हरिद्वार में 12 करोड़ की लागत से पॉड कार के प्रोजेक्ट शुरू होने जा रहा है. साथ ही हरिद्वार की रोड कनेक्टिविटी पर भी काम शुरू हो गया है.

5- Police Constable Exam: सख्त पहरे में होगी भर्ती परीक्षा, सेंटर के आसपास लागू रहेगी धारा 144

उत्तराखंड में कल रविवार को पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा होने जा रही है. प्रदेश भर में 413 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. परीक्षा के दौरान सभी केंद्रों पर धारा 144 लागू रहेगी.

6- मांगों को लेकर पानी की टंकी पर चढ़े सुराज सेवादल के नेता, प्रशासन का हाथ पांव फूले

सुराज सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष और जिलाध्यक्ष पानी की टंकी पर चढ़ गये (State president of Suraj Seva Dal on water tank) हैं. ये दोनों नेता अपनी मांगों को लेकर जल संस्थान के डीएम कैंप के बगल वाली पानी की टंकी पर चढ़े हैं. जिला प्रशासन मौके पर पहुंच गया है .सिटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह (City Magistrate Richa Singh) ने कहा दोनों नेताओं से बातचीत की जा रही है.

7- सीएम योगी से मिले देवप्रयाग विधानसभा के मेधावी छात्र, यूपी विधानसभा में भी बिताया समय

भारत दर्शन कार्यक्रम (Bharat Darshan Program) के दौरान देवप्रयाग विधानसभा के स्कूली बच्चे आज लखनऊ (School children Devprayag assembly reached Lucknow) पहुंचे. जहां सभी बच्चों ने उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ मुलाकात (School children of Devprayag met Yogi Adityanath) की. साथ ही बच्चों ने यूपी विधानसभा में भी समय बिताया. 19 दिसम्बर को ये सभी बच्चे आईआईटी कानपुर और अयोध्या जाएंगे.

8- सीएम धामी ने इंटरनेशनल खिलाड़ियों संग किया मॉर्निंग वॉक, जांची फिटनेस

ओएनजीसी अंबेडकर स्टेडियम (ONGC Ambedkar Stadium) के दौरे के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्टेडियम में अभ्यास कर रहे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों के साथ जॉगिंग की और युवाओं को खेल भावना से जोड़ने के लिए सार्थक पहल के साथ कई बिंदुओं पर बात (CM Dhami talked to the players) की. इस दौरान सीएम को अपने बीच देख खिलाड़ी भी काफी खुश नजर आए.

9- धनुष के बाद धामी ने थामा बैडमिंटन, खेल में आजमाए हाथ

परेड ग्राउंड में अंतर्विभागीय बैडमिंटन प्रतियोगिता (Interdepartmental Badminton Competition) आयोजित की जा रही है. प्रतियोगिता में आज सीएम धामी ने भी हिस्सा (CM Dhami in badminton competition) लिया. इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने खुद भी बैडमिंटन (CM Dhami played badminton) खेलकर खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाया.

10- दुर्घटनाओं से बचाव के लिए वाहनों पर लगाए गए रिफ्लेक्टर, लोगों से की ये अपील

तहसील प्रशासन लक्सर (Laksar Tehsil Administration) और शुगर मिल प्रबंधन की ओर से घने कोहरे से होने वाली दुर्घटना व जन हानि के बचाव के लिए वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाए (Reflectors in Laksar Vehicles) गए.

1- 'पठान' विवाद पर माहरा का तंज, 'BJP ने भगवा ऐसे लोगों को बांटे, जो दारु पीकर पोंछते हैं हाथ'

हरिद्वार में अमरीश जंयती कार्यक्रम में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने अमरीश कुमार को याद किया. वहीं, उन्होंने पठान मूवी पर हो रहे विवाद और भारत-चीन के बीच तनाव को लेकर भाजपा सरकार को जमकर कोसा.

2- अंकिता भंडारी मर्डर केस: 500 पेज की चार्जशीट तैयार, 30 पुख्ता सबूत, सोमवार तक कोर्ट में होगी पेश

अंकिता भंडारी हत्याकांड की जांच कर रही एसआईटी ने चार्जशीट तैयार कर ली है. एडीजी वी मुरुगेशन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया है कि एसआईटी ने 90 दिनों के भीतर 500 पेज की चार्जशीट तैयार कर ली है. इस चार्जशीट को पुलिस संभवतः सोमवार को कोर्ट में पेश कर देगी. चार्जशीट में 30 पुख्ता सबूत होने का दावा है.

3- सीएम धामी ने की पीएम मोदी पर बिलावल भुट्टो की टिप्पणी की निंदा, कहा वो वंशवाद की बुराई

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी (Bilawal Bhutto Zardari) द्वारा भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर की गई अपमानजनक टिप्पणी की निंदा की है. सीएम धामी ने कहा कि बिलावल के बयान से पता चलता है कि वो कैसे परिवेश में पले बढ़े हैं.

4- इन बड़े प्रोजेक्ट से बदल जाएगी धर्मनगरी की तस्वीर, हरिद्वार में दौड़ेगी पॉड कार

धर्मनगरी हरिद्वार की तस्वीर भी अब काशी, उज्जैन और अयोध्या की तरह जल्द ही बदलने वाली है. राज्य सरकार ने इस दिशा में काम शुरू कर दिया है. हरिद्वार में 12 करोड़ की लागत से पॉड कार के प्रोजेक्ट शुरू होने जा रहा है. साथ ही हरिद्वार की रोड कनेक्टिविटी पर भी काम शुरू हो गया है.

5- Police Constable Exam: सख्त पहरे में होगी भर्ती परीक्षा, सेंटर के आसपास लागू रहेगी धारा 144

उत्तराखंड में कल रविवार को पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा होने जा रही है. प्रदेश भर में 413 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. परीक्षा के दौरान सभी केंद्रों पर धारा 144 लागू रहेगी.

6- मांगों को लेकर पानी की टंकी पर चढ़े सुराज सेवादल के नेता, प्रशासन का हाथ पांव फूले

सुराज सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष और जिलाध्यक्ष पानी की टंकी पर चढ़ गये (State president of Suraj Seva Dal on water tank) हैं. ये दोनों नेता अपनी मांगों को लेकर जल संस्थान के डीएम कैंप के बगल वाली पानी की टंकी पर चढ़े हैं. जिला प्रशासन मौके पर पहुंच गया है .सिटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह (City Magistrate Richa Singh) ने कहा दोनों नेताओं से बातचीत की जा रही है.

7- सीएम योगी से मिले देवप्रयाग विधानसभा के मेधावी छात्र, यूपी विधानसभा में भी बिताया समय

भारत दर्शन कार्यक्रम (Bharat Darshan Program) के दौरान देवप्रयाग विधानसभा के स्कूली बच्चे आज लखनऊ (School children Devprayag assembly reached Lucknow) पहुंचे. जहां सभी बच्चों ने उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ मुलाकात (School children of Devprayag met Yogi Adityanath) की. साथ ही बच्चों ने यूपी विधानसभा में भी समय बिताया. 19 दिसम्बर को ये सभी बच्चे आईआईटी कानपुर और अयोध्या जाएंगे.

8- सीएम धामी ने इंटरनेशनल खिलाड़ियों संग किया मॉर्निंग वॉक, जांची फिटनेस

ओएनजीसी अंबेडकर स्टेडियम (ONGC Ambedkar Stadium) के दौरे के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्टेडियम में अभ्यास कर रहे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों के साथ जॉगिंग की और युवाओं को खेल भावना से जोड़ने के लिए सार्थक पहल के साथ कई बिंदुओं पर बात (CM Dhami talked to the players) की. इस दौरान सीएम को अपने बीच देख खिलाड़ी भी काफी खुश नजर आए.

9- धनुष के बाद धामी ने थामा बैडमिंटन, खेल में आजमाए हाथ

परेड ग्राउंड में अंतर्विभागीय बैडमिंटन प्रतियोगिता (Interdepartmental Badminton Competition) आयोजित की जा रही है. प्रतियोगिता में आज सीएम धामी ने भी हिस्सा (CM Dhami in badminton competition) लिया. इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने खुद भी बैडमिंटन (CM Dhami played badminton) खेलकर खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाया.

10- दुर्घटनाओं से बचाव के लिए वाहनों पर लगाए गए रिफ्लेक्टर, लोगों से की ये अपील

तहसील प्रशासन लक्सर (Laksar Tehsil Administration) और शुगर मिल प्रबंधन की ओर से घने कोहरे से होने वाली दुर्घटना व जन हानि के बचाव के लिए वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाए (Reflectors in Laksar Vehicles) गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.