ETV Bharat / state

शाम 5 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें - Strategy made for establishment of Gorkhaland

उत्तराखंड के पूर्व विधायकों के गठजोड़ ने बढ़ाई थर्ड फ्रंट की आशंका, BJP-कांग्रेस के लिए बना प्रेशर ग्रुप. श्रद्धा हत्याकांड पर साध्वी प्राची बोलीं आरोपी को होनी चाहिए फांसी. उत्तराखंड मदरसों के मॉर्डनाइजेशन पर संतों का समर्थन. किराये का भुगतान न होने से बढ़ी आंगनबाड़ी केंद्रों की मुसीबत, संचालिकाओं ने दी कार्य बहिष्कार की चेतावनी. पढ़िए 5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Nov 27, 2022, 5:01 PM IST

Updated : Nov 27, 2022, 5:17 PM IST

1- उत्तराखंड के पूर्व विधायकों के गठजोड़ ने बढ़ाई थर्ड फ्रंट की संभावना, BJP-कांग्रेस के लिए बना प्रेशर ग्रुप

उत्तराखंड के पूर्व विधायकों ने मिलकर एक संगठन बनाया है. इस संगठन ने प्रदेश में तीसरे राजनीतिक दल की आशंका को जन्म दे दिया है. संगठन ने दावा किया है कि 104 पूर्व विधायकों ने उनसे संपर्क साधा है. संगठन की 35 पूर्व विधायकों की पहली बैठक भी हो चुकी है.

2- श्रद्धा हत्याकांड पर साध्वी प्राची बोलीं- आरोपी को होनी चाहिए फांसी, बाबा रामदेव के बयान का किया बचाव

श्रद्धा हत्याकांड पर साध्वी प्राची (Sadhvi Prachi on Shraddha murder case) ने बयान दिया है. साध्वी प्राची ने कहा श्रद्धा हत्याकांड (delhi shraddha murder case) के आरोपी आफताब को केवल और केवल फांसी होनी चाहिए. साथ ही साध्वी प्राची ने बाबा रामदेव के महिलाओं पर दिये गये बयान (Baba Ramdev statement on women) पर भी टिप्पणी की.

3- उत्तराखंड मदरसों के मॉर्डनाइजेशन पर संतों का समर्थन, बोले- मजहबी नहीं, अफसर बनने की मिले शिक्षा

उत्तराखंड में मदरसों के आधुनिकीकरण को हरिद्वार के संतों ने समर्थन (Saints support the modernization of Madrasas) दिया है. अखाड़ा परिषद का कहना है कि मदरसों में मजहबी, कट्टरवाद की शिक्षा ना दी जाए. बल्कि वहां डॉक्टर अथवा अफसर बनाने की शिक्षा दी जाए जो आगे चलकर मुस्लिम भाइयों के काम आएगी.

4- टिहरी में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने की समीक्षा बैठक, विभागीय अधिकारियों के दिये निर्देश

जिला कार्यालय सभागार टिहरी गढ़वाल में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने आज विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस बैठक में कैबिनेट मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को विकासकार्यों और सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं में तेज लाने के निर्देश दिये. इस बैठक में क्षेत्रीय विधायकों ने भी प्रतिभाग किया.

5- गर्लफ्रेंड वाले बयान पर करन माहरा की सफाई, कहा-महिला पुरुष की मित्रता को यही कहा जाएगा

गर्लफ्रेंड वाले बयान पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने सफाई दी है. करन माहरा ने कहा कि किसी महिला की यदि किसी पुरुष के साथ मित्रता है तो गर्ल को गर्लफ्रेंड ही कहा जाएगा. जबकि भाजपा ने उनके इस बयान को महिला विरोधी मानसिकता बताया है.

6- किराये का भुगतान न होने से बढ़ी आंगनबाड़ी केंद्रों की मुसीबत, संचालिकाओं ने दी कार्य बहिष्कार की चेतावनी

उत्तराखंड में किराए पर संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों का भुगतान नहीं होंने से संचालिकाओं की परेशानी बढ़ गई है. भवन स्वामी किराया नहीं मिलने से आगनबाड़ी केंद्रों को खाली करने को लेकर नोटिस पर नोटिस भेज रहे हैं. जबकि विभागीय मंत्री रेखा आर्य का कहना है कि 2021 तक का सभी केंद्रों के किराए का भुगतान कर दिया गया है. वहीं, केंद्र संचालिकाओं ने किराये का भुगतान नहीं से नाराज होकर 30 नंवबर से कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी है.

7- एम्स ऋषिकेश में आभा QR कोड बेस्ड OPD पंजीकरण सुविधा शुरू, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

एम्स ऋषिकेश में आभा क्यूआर कोड आधारित ओपीडी पंजीकरण सुविधा शुरू की गई है. स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट (आभा) के क्यूआर कोड आधारित काउंटर सुविधा का विधिवत लोकार्पण किया. एम्स प्रशासन ने आभा के क्यूआर कोड बेस रजिस्ट्रेशन का डेमो भी दिया.

8- गोरखा जनमुक्ति मोर्चा की मसूरी में बैठक, गोरखालैंड स्थापना को लेकर बनाई रणनीति

मसूरी में गोरखा जनमुक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिमल गुरुंग ने बैठक में अलग गोरखालैंड राज्य स्थापना की मांग को लेकर रणनीति बनाई. साथ ही 11 और 12 दिसंबर को नई दिल्ली में होने वाले राष्ट्रीय संगोष्ठी में अधिक से अधिक गोरखा और नेपाली समुदाय के लोगों को आने का आह्वान किया.

9- ढोल वादक सोहन लाल को डॉक्टरेट की मानद उपाधि देगा गढ़वाल विश्वविद्यालय

एक दिसंबर को होने वाले गढ़वाल विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह (Convocation of Garhwal University) में ढोलसागर के जानकार सोहन लाल को सम्मानित (Dholsagar expert Sohan Lal) किया जाएगा. दसवें दीक्षांत समारोह के मौके पर ढोलवादक सोहन लाल को गढ़वाल विश्वविद्यालय डॉक्टरेट की मानद उपाधि (Sohan Lal will be honored with honorary doctorate) से सम्मानित करेगा.

10- नौ लाख में पैंगोलिन के अंगों का सौदा करने वाला आरोपी गिरफ्तार

पैंगोलिन के अंगों का सौदा करने वाले आरोपी को गिरफ्तार (Pangolin organ dealer arrested) किया गया है. बताया जा रहा है कि आरोपी ने नौ लाख में पैंगोलिन के अंगों का सौदा (Pangolin organ deal in nine lakhs) किया था.

1- उत्तराखंड के पूर्व विधायकों के गठजोड़ ने बढ़ाई थर्ड फ्रंट की संभावना, BJP-कांग्रेस के लिए बना प्रेशर ग्रुप

उत्तराखंड के पूर्व विधायकों ने मिलकर एक संगठन बनाया है. इस संगठन ने प्रदेश में तीसरे राजनीतिक दल की आशंका को जन्म दे दिया है. संगठन ने दावा किया है कि 104 पूर्व विधायकों ने उनसे संपर्क साधा है. संगठन की 35 पूर्व विधायकों की पहली बैठक भी हो चुकी है.

2- श्रद्धा हत्याकांड पर साध्वी प्राची बोलीं- आरोपी को होनी चाहिए फांसी, बाबा रामदेव के बयान का किया बचाव

श्रद्धा हत्याकांड पर साध्वी प्राची (Sadhvi Prachi on Shraddha murder case) ने बयान दिया है. साध्वी प्राची ने कहा श्रद्धा हत्याकांड (delhi shraddha murder case) के आरोपी आफताब को केवल और केवल फांसी होनी चाहिए. साथ ही साध्वी प्राची ने बाबा रामदेव के महिलाओं पर दिये गये बयान (Baba Ramdev statement on women) पर भी टिप्पणी की.

3- उत्तराखंड मदरसों के मॉर्डनाइजेशन पर संतों का समर्थन, बोले- मजहबी नहीं, अफसर बनने की मिले शिक्षा

उत्तराखंड में मदरसों के आधुनिकीकरण को हरिद्वार के संतों ने समर्थन (Saints support the modernization of Madrasas) दिया है. अखाड़ा परिषद का कहना है कि मदरसों में मजहबी, कट्टरवाद की शिक्षा ना दी जाए. बल्कि वहां डॉक्टर अथवा अफसर बनाने की शिक्षा दी जाए जो आगे चलकर मुस्लिम भाइयों के काम आएगी.

4- टिहरी में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने की समीक्षा बैठक, विभागीय अधिकारियों के दिये निर्देश

जिला कार्यालय सभागार टिहरी गढ़वाल में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने आज विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस बैठक में कैबिनेट मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को विकासकार्यों और सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं में तेज लाने के निर्देश दिये. इस बैठक में क्षेत्रीय विधायकों ने भी प्रतिभाग किया.

5- गर्लफ्रेंड वाले बयान पर करन माहरा की सफाई, कहा-महिला पुरुष की मित्रता को यही कहा जाएगा

गर्लफ्रेंड वाले बयान पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने सफाई दी है. करन माहरा ने कहा कि किसी महिला की यदि किसी पुरुष के साथ मित्रता है तो गर्ल को गर्लफ्रेंड ही कहा जाएगा. जबकि भाजपा ने उनके इस बयान को महिला विरोधी मानसिकता बताया है.

6- किराये का भुगतान न होने से बढ़ी आंगनबाड़ी केंद्रों की मुसीबत, संचालिकाओं ने दी कार्य बहिष्कार की चेतावनी

उत्तराखंड में किराए पर संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों का भुगतान नहीं होंने से संचालिकाओं की परेशानी बढ़ गई है. भवन स्वामी किराया नहीं मिलने से आगनबाड़ी केंद्रों को खाली करने को लेकर नोटिस पर नोटिस भेज रहे हैं. जबकि विभागीय मंत्री रेखा आर्य का कहना है कि 2021 तक का सभी केंद्रों के किराए का भुगतान कर दिया गया है. वहीं, केंद्र संचालिकाओं ने किराये का भुगतान नहीं से नाराज होकर 30 नंवबर से कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी है.

7- एम्स ऋषिकेश में आभा QR कोड बेस्ड OPD पंजीकरण सुविधा शुरू, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

एम्स ऋषिकेश में आभा क्यूआर कोड आधारित ओपीडी पंजीकरण सुविधा शुरू की गई है. स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट (आभा) के क्यूआर कोड आधारित काउंटर सुविधा का विधिवत लोकार्पण किया. एम्स प्रशासन ने आभा के क्यूआर कोड बेस रजिस्ट्रेशन का डेमो भी दिया.

8- गोरखा जनमुक्ति मोर्चा की मसूरी में बैठक, गोरखालैंड स्थापना को लेकर बनाई रणनीति

मसूरी में गोरखा जनमुक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिमल गुरुंग ने बैठक में अलग गोरखालैंड राज्य स्थापना की मांग को लेकर रणनीति बनाई. साथ ही 11 और 12 दिसंबर को नई दिल्ली में होने वाले राष्ट्रीय संगोष्ठी में अधिक से अधिक गोरखा और नेपाली समुदाय के लोगों को आने का आह्वान किया.

9- ढोल वादक सोहन लाल को डॉक्टरेट की मानद उपाधि देगा गढ़वाल विश्वविद्यालय

एक दिसंबर को होने वाले गढ़वाल विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह (Convocation of Garhwal University) में ढोलसागर के जानकार सोहन लाल को सम्मानित (Dholsagar expert Sohan Lal) किया जाएगा. दसवें दीक्षांत समारोह के मौके पर ढोलवादक सोहन लाल को गढ़वाल विश्वविद्यालय डॉक्टरेट की मानद उपाधि (Sohan Lal will be honored with honorary doctorate) से सम्मानित करेगा.

10- नौ लाख में पैंगोलिन के अंगों का सौदा करने वाला आरोपी गिरफ्तार

पैंगोलिन के अंगों का सौदा करने वाले आरोपी को गिरफ्तार (Pangolin organ dealer arrested) किया गया है. बताया जा रहा है कि आरोपी ने नौ लाख में पैंगोलिन के अंगों का सौदा (Pangolin organ deal in nine lakhs) किया था.

Last Updated : Nov 27, 2022, 5:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.