ETV Bharat / state

शाम 5 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Nov 19, 2022, 5:02 PM IST

शीतकाल के लिए बंद हुए बदरीनाथ के कपाट, कार खाई में गिरने से 5 लोगों की मौत. CM धामी का दो दिवसीय अल्मोड़ा दौरा. हरिद्वार में ऑटो पार्ट्स बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग. पंतनगर सिडकुल की जमीन बेचने का मामला. पढ़े शाम पांच बजे की 10 बड़ी खबरें...

Etv Bharat
Etv Bharat

1- शीतकाल के लिए बंद हुए बदरीनाथ के कपाट, बदरी विशाल के जयकारों से गूंजा धाम
बदरीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए 3 बजकर 35 पर बंद हो गए हैं. इस साल साढ़े 17 लाख से ज्यादा तीर्थयात्री भगवान बदरीनाथ के दर्शन कर चुके हैं. इससे पहले गंगोत्री, यमुनोत्री और केदारनाथ के कपाट बंद हो चुके हैं. इसके साथ ही चारधाम यात्रा संपन्न हो गई.

2- उत्तरकाशी में कार गहरी खाई में गिरी, 5 लोगों की मौत
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में कार दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी सामने आई है. हादसे के वक्त कार में छह लोग सवार बताए जा रहे हैं. हादसे में 5 लोगों की मौत की जानकारी सामने आई है.

3- CM धामी का दो दिवसीय अल्मोड़ा दौरा, आजीविका महोत्सव का किया शुभारंभ
सीएम धामी आज अल्मोड़ा (CM Dhami Almora visit) दौरे पर हैं. आज सीएम धामी ने आजीविका महोत्सव (CM Dhami in aajivika Festival) में प्रतिभाग किया. इस दौरान सीएम धामी ने करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया.

4- हरिद्वार: ऑटो पार्ट्स बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग, मची अफरा-तफरी
हरिद्वार में ऑटो पार्ट्स बनाने वाली फैक्ट्री में आग (fire in auto parts factory in haridwar) लग गई. दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं. आग बुझाने की कोशिशें की जा रही है. इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

5- पंतनगर सिडकुल की जमीन बेचने का मामला, भुवन कापड़ी ने धामी सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
पंतनगर सिडकुल की 18 एकड़ जमीन को भूमाफिया को बेचने पर उपनेता प्रतिपक्ष कापड़ी (Deputy leader of opposition) ने सरकारी की मंशा पर सवाल खड़े किये हैं. उन्होंने आरोप लगाया है कि सिडकुल की 18 एकड़ जमीन को सरकार ने अपने चेहतों को औने पौने दाम पर बेच दिया है.

6- हरिद्वार जिला पंचायत की दूसरी बोर्ड बैठक, 15 मिनट में तैयार हो गया जिले के विकास का खाका
जिपं अध्यक्ष चौधरी किरण सिंह की अध्यक्षता में हरिद्वार जिला पंचायत दूसरी बोर्ड बैठक आयोजित की गई है. लेकिन ये बैठक मात्र 15 मिनट में समाप्त हो गई. 15 मिनट में ही जिले के विकास का खाका तैयार कर लिया गया.

7- बाघिन की मौत के मामले में वन रक्षक पर कार्रवाई से ग्रामीणों में आक्रोश, अधिकारियों को घेरा
कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व (Corbett Tiger Reserve) के अधिकारियों का ग्रामीणों ने घेराव (villagers surrounded the officers) किया. जिसमें ग्रामीणों ने बाघिन मौत के मामले (tigress death in corbett tiger reserve) में वन रक्षक के खिलाफ कार्रवाई का विरोध (Action against forest guard in tigress death case) किया. सभी ग्रामीणों ने कालागढ़ वन प्रभाग डीएफओ नीरज शर्मा को इलाके में वन्य जीवों के आतंक के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी.

8- कार्तिक स्वामी तीर्थ पहुंचना होगा आसान, जल्द सड़क मार्ग से जुड़ेगा मंदिर
रुद्रप्रयाग के क्रौंच पर्वत स्थित कार्तिक स्वामी मंदिर को मोटरमार्ग से जोड़ने के लिए 13.50 लाख की प्रथम चरण की स्वीकृति शासन से मिल चुकी है. ऐसे में केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत ने सीएम धामी और लोनिवि मंत्री महाराज का आभार व्यक्त किया है.

9- उत्तराखंड में धर्मांतरण कानून के तहत दर्ज हुए हैं 5 मामले, शिकायत करना होगा आसान
उत्तराखंड में 16 नवंबर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में धर्मांतरण कानून को और सख्त बनाने का निर्णय लिया गया. सरकार ने उत्तराखंड धर्म स्वतंत्रता विधेयक 2022 पर मुहर लगा दी है. 2018 में अस्तित्व में आए इस कानून के लागू होने के बाद से प्रदेश में 5 मामले दर्ज किए गए हैं, जिनकी जांच चल रही है.

10- जम्मू-कश्मीर के पंचायत प्रतिनिधियों का दल पहुंचा डोईवाला, पंचायती व्यवस्थाओं से हुआ रूबरू
त्तराखंड की पंचायती व्यवस्था के अंतर्गत हो रहे विकास कार्यों को देखने के लिए आज डोईवाला विधानसभा की रानीपोखरी पंचायत में जम्मू-कश्मीर के जनप्रतिनिधियों का 60 सदस्यीय दल पहुंचा है. इस दौरान ये जनप्रतिनिधि उत्तराखंड में पंचायत की गतिविधियों और पंचायत में हो रहे विकास कार्यों से मुखातिब हो रहे हैं.

1- शीतकाल के लिए बंद हुए बदरीनाथ के कपाट, बदरी विशाल के जयकारों से गूंजा धाम
बदरीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए 3 बजकर 35 पर बंद हो गए हैं. इस साल साढ़े 17 लाख से ज्यादा तीर्थयात्री भगवान बदरीनाथ के दर्शन कर चुके हैं. इससे पहले गंगोत्री, यमुनोत्री और केदारनाथ के कपाट बंद हो चुके हैं. इसके साथ ही चारधाम यात्रा संपन्न हो गई.

2- उत्तरकाशी में कार गहरी खाई में गिरी, 5 लोगों की मौत
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में कार दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी सामने आई है. हादसे के वक्त कार में छह लोग सवार बताए जा रहे हैं. हादसे में 5 लोगों की मौत की जानकारी सामने आई है.

3- CM धामी का दो दिवसीय अल्मोड़ा दौरा, आजीविका महोत्सव का किया शुभारंभ
सीएम धामी आज अल्मोड़ा (CM Dhami Almora visit) दौरे पर हैं. आज सीएम धामी ने आजीविका महोत्सव (CM Dhami in aajivika Festival) में प्रतिभाग किया. इस दौरान सीएम धामी ने करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया.

4- हरिद्वार: ऑटो पार्ट्स बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग, मची अफरा-तफरी
हरिद्वार में ऑटो पार्ट्स बनाने वाली फैक्ट्री में आग (fire in auto parts factory in haridwar) लग गई. दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं. आग बुझाने की कोशिशें की जा रही है. इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

5- पंतनगर सिडकुल की जमीन बेचने का मामला, भुवन कापड़ी ने धामी सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
पंतनगर सिडकुल की 18 एकड़ जमीन को भूमाफिया को बेचने पर उपनेता प्रतिपक्ष कापड़ी (Deputy leader of opposition) ने सरकारी की मंशा पर सवाल खड़े किये हैं. उन्होंने आरोप लगाया है कि सिडकुल की 18 एकड़ जमीन को सरकार ने अपने चेहतों को औने पौने दाम पर बेच दिया है.

6- हरिद्वार जिला पंचायत की दूसरी बोर्ड बैठक, 15 मिनट में तैयार हो गया जिले के विकास का खाका
जिपं अध्यक्ष चौधरी किरण सिंह की अध्यक्षता में हरिद्वार जिला पंचायत दूसरी बोर्ड बैठक आयोजित की गई है. लेकिन ये बैठक मात्र 15 मिनट में समाप्त हो गई. 15 मिनट में ही जिले के विकास का खाका तैयार कर लिया गया.

7- बाघिन की मौत के मामले में वन रक्षक पर कार्रवाई से ग्रामीणों में आक्रोश, अधिकारियों को घेरा
कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व (Corbett Tiger Reserve) के अधिकारियों का ग्रामीणों ने घेराव (villagers surrounded the officers) किया. जिसमें ग्रामीणों ने बाघिन मौत के मामले (tigress death in corbett tiger reserve) में वन रक्षक के खिलाफ कार्रवाई का विरोध (Action against forest guard in tigress death case) किया. सभी ग्रामीणों ने कालागढ़ वन प्रभाग डीएफओ नीरज शर्मा को इलाके में वन्य जीवों के आतंक के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी.

8- कार्तिक स्वामी तीर्थ पहुंचना होगा आसान, जल्द सड़क मार्ग से जुड़ेगा मंदिर
रुद्रप्रयाग के क्रौंच पर्वत स्थित कार्तिक स्वामी मंदिर को मोटरमार्ग से जोड़ने के लिए 13.50 लाख की प्रथम चरण की स्वीकृति शासन से मिल चुकी है. ऐसे में केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत ने सीएम धामी और लोनिवि मंत्री महाराज का आभार व्यक्त किया है.

9- उत्तराखंड में धर्मांतरण कानून के तहत दर्ज हुए हैं 5 मामले, शिकायत करना होगा आसान
उत्तराखंड में 16 नवंबर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में धर्मांतरण कानून को और सख्त बनाने का निर्णय लिया गया. सरकार ने उत्तराखंड धर्म स्वतंत्रता विधेयक 2022 पर मुहर लगा दी है. 2018 में अस्तित्व में आए इस कानून के लागू होने के बाद से प्रदेश में 5 मामले दर्ज किए गए हैं, जिनकी जांच चल रही है.

10- जम्मू-कश्मीर के पंचायत प्रतिनिधियों का दल पहुंचा डोईवाला, पंचायती व्यवस्थाओं से हुआ रूबरू
त्तराखंड की पंचायती व्यवस्था के अंतर्गत हो रहे विकास कार्यों को देखने के लिए आज डोईवाला विधानसभा की रानीपोखरी पंचायत में जम्मू-कश्मीर के जनप्रतिनिधियों का 60 सदस्यीय दल पहुंचा है. इस दौरान ये जनप्रतिनिधि उत्तराखंड में पंचायत की गतिविधियों और पंचायत में हो रहे विकास कार्यों से मुखातिब हो रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.