ETV Bharat / state

शाम 5 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें - Crime scene recreated in Ankita murder case

राज्य स्तरीय समान नागरिक संहिता विशेषज्ञ समिति के सदस्य चमोली जिले के माणा गांव में पहुंचे. अंकिता हत्याकांड में SIT ने रीक्रिएट किया क्राइम सीन. CM धामी ने लच्छीवाला नेचर पार्क में किया वन्य जीव सप्ताह का शुभारंभ. केदारनाथ की पहाड़ियों पर फिर हुआ हिमस्खलन. पढ़िए 5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Oct 1, 2022, 5:01 PM IST

1- यूनिफॉर्म सिविल कोड: भारत के इस आखिरी गांव पहुंची समिति, लोगों से लिए सुझाव

चमोली जिले के अंतिम गांव माणा में आज राज्य स्तरीय समान नागरिक संहिता विशेषज्ञ समिति के सदस्य पहुंचे. इस दौरान उन्होंने वहां एक बैठक की. जहां क्षेत्र के नागरिकों का समान नागरिक संहिता को लेकर पक्ष सुना और उनके सुझाव मांगे.

2- अंकिता हत्याकांड में SIT ने रीक्रिएट किया क्राइम सीन, साइबर एक्सपर्ट खंगाल रहे फोन कॉल्स

अंकित भंडारी हत्याकांड में सबूत जुटाने के लिए एसआईटी की टीम साइबर एक्सपर्ट के साथ शनिवार को वारदात स्थल पर पहुंची और कई सबूतों को पुख्ता किया. साइबर एक्सपर्ट की टीम ये जानने की कोशिश में लगी हुई है कि जिस समय अंकित भंडारी की हत्या की गई, उस दौरान वारदात स्थल पर चारों के अलावा कोई और तो नहीं था.

3- CM धामी ने लच्छीवाला नेचर पार्क में किया वन्य जीव सप्ताह का शुभारंभ, वन्य जीव संघर्ष राहत राशि 15 लाख हुई

सीएम धामी ने डोईवाला के लच्छीवाला नेचर पार्क में वन्य जीव सप्ताह का शुभारंभ किया. सीएम धामी ने कहा कि जीव हमारे लिए संस्कृति का अंग हैं. इनका संरक्षण और संवर्धन जरूरी है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने वन्यजीवों के हमले में जान गंवाने वाले लोगों के लिए धनराशि 15 लाख रुपए करने की घोषणा की है.

4- Ankita Bhandari Case: चश्मदीद ने बताया पुलकित ने दबाया था अंकिता का मुंह, फिर क्या हुआ सुनिए

ईटीवी भारत आज आपको अंकिता भंडारी केस के मुख्य गवाह से रूबरू कराएगा, जिसने 18 तारीख को देखा कि कैसे पुलकित आर्य ने अंकिता भंडारी को प्रताड़ित किया और मुंह दबाकर अंदर ले गया था. अंकिता भंडारी मर्डर केस में एक बड़ा खुलासा हुआ है.

5- आज भी दून कोर्ट में पेश नहीं हो पाएगा बॉबी कटारिया, जमानत मिलने के बाद भी इस कारण तिहाड़ जेल में है बंद

देहरादून पुलिस का वांटेड 25 हजार का इनामी यूट्यूबर बॉबी कटारिया आज भी देहरादून नहीं आ पाएगा. बॉबी कटारिया इस समय दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है. देहरादून पुलिस ने बॉबी कटारिया को अपनी हिरासत में लेने के लिए बी वारंट जारी किया था, लेकिन दिल्ली पुलिस ने आज बॉबी कटारिया को लाने में असमर्थता जताई है.

6- केदारनाथ की पहाड़ियों पर फिर हुआ हिमस्खलन, मंदिर सुरक्षित

उत्तराखंड के केदारनाथ धाम से बड़ी खबर है. केदारनाथ के ऊपर पहाड़ियों पर फिर हिमस्खलन हुआ है. बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने जानकारी दी है कि हिमस्खलन से कोई नुकसान नहीं हुआ है.

7- 3 अक्टूबर को काशीपुर में PM आवास योजना का शिलान्यास करेंगे CM धामी, 7 हजार से ज्यादा भवन होंगे आवंटित

3 अक्टूबर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी काशीपुर के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान सीएम धामी 9 प्रधानमंत्री आवास योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. इसके साथ ही 7700 परिवारों को मकान आवंटित किए जाएंगे. सीएम धामी के दौरे को लेकर शासन प्रशासन और बीजेपी पदाधिकारी तैयारी को अंतिम रूप से दे रहे हैं.

8- भाबर को जोड़ने वाला सड़क गड्ढों से पटा, ऋतु खंडूड़ी के निर्देश पर भी नहीं जागे अधिकारी

पिछले कई सालों से कोटद्वार लालबत्ती चिल्लरखाल मोटर मार्ग पर डामरीकरण और पैच का कार्य नहीं किया गया. जिसकी वजह से यह रोड गड्ढे में तब्दील हो चुका है. वहीं, 22 सितंबर को विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने कोटद्वार में सड़कों के डामरीकरण, पैच और निर्माण के निर्देश दिए थे, लेकिन अधिकारी अभी तक नींद से नहीं जागे हैं.

9- दीवार में बनाई थी दारू की खुफिया टंकी, पाइप के जरिए करता था सप्लाई, ऐसे चढ़ा हत्थे

ऋषिकेश में कच्ची शराब बेचने के नायाब तरीके का आबकारी विभाग ने भंडाफोड़ किया है. यहां गुमानीवाला में केवल सिंह के घर में दीवारों के बीच चिनाई कर कच्ची शराब की टंकी बनाई गई थी. इस घर में बाकायदा नलों और पाइप के जरिये कच्ची शराब की सप्लाई होती थी.

10- नई स्टेट पॉलिसी का खाका हो रहा तैयार, स्थानीय युवाओं के साथ उद्योगों को भी मिलेगा फायदा

बता दें कि पहले से ही उत्तराखंड में लगने वाले उद्योगों में स्थानीय लोगों को 70 प्रतिशत रोजगार मुहैया कराने का प्रावधान है. वहीं, अब नई स्टेट पॉलिसी में और अधिक रोजगार पर फोकस किया जाएगा. साथ ही उद्योगपतियों को सरकार की तरफ से अलग-अलग मदों में उद्योग लगाने के लिए सहायता प्रदान की जाएगी.

1- यूनिफॉर्म सिविल कोड: भारत के इस आखिरी गांव पहुंची समिति, लोगों से लिए सुझाव

चमोली जिले के अंतिम गांव माणा में आज राज्य स्तरीय समान नागरिक संहिता विशेषज्ञ समिति के सदस्य पहुंचे. इस दौरान उन्होंने वहां एक बैठक की. जहां क्षेत्र के नागरिकों का समान नागरिक संहिता को लेकर पक्ष सुना और उनके सुझाव मांगे.

2- अंकिता हत्याकांड में SIT ने रीक्रिएट किया क्राइम सीन, साइबर एक्सपर्ट खंगाल रहे फोन कॉल्स

अंकित भंडारी हत्याकांड में सबूत जुटाने के लिए एसआईटी की टीम साइबर एक्सपर्ट के साथ शनिवार को वारदात स्थल पर पहुंची और कई सबूतों को पुख्ता किया. साइबर एक्सपर्ट की टीम ये जानने की कोशिश में लगी हुई है कि जिस समय अंकित भंडारी की हत्या की गई, उस दौरान वारदात स्थल पर चारों के अलावा कोई और तो नहीं था.

3- CM धामी ने लच्छीवाला नेचर पार्क में किया वन्य जीव सप्ताह का शुभारंभ, वन्य जीव संघर्ष राहत राशि 15 लाख हुई

सीएम धामी ने डोईवाला के लच्छीवाला नेचर पार्क में वन्य जीव सप्ताह का शुभारंभ किया. सीएम धामी ने कहा कि जीव हमारे लिए संस्कृति का अंग हैं. इनका संरक्षण और संवर्धन जरूरी है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने वन्यजीवों के हमले में जान गंवाने वाले लोगों के लिए धनराशि 15 लाख रुपए करने की घोषणा की है.

4- Ankita Bhandari Case: चश्मदीद ने बताया पुलकित ने दबाया था अंकिता का मुंह, फिर क्या हुआ सुनिए

ईटीवी भारत आज आपको अंकिता भंडारी केस के मुख्य गवाह से रूबरू कराएगा, जिसने 18 तारीख को देखा कि कैसे पुलकित आर्य ने अंकिता भंडारी को प्रताड़ित किया और मुंह दबाकर अंदर ले गया था. अंकिता भंडारी मर्डर केस में एक बड़ा खुलासा हुआ है.

5- आज भी दून कोर्ट में पेश नहीं हो पाएगा बॉबी कटारिया, जमानत मिलने के बाद भी इस कारण तिहाड़ जेल में है बंद

देहरादून पुलिस का वांटेड 25 हजार का इनामी यूट्यूबर बॉबी कटारिया आज भी देहरादून नहीं आ पाएगा. बॉबी कटारिया इस समय दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है. देहरादून पुलिस ने बॉबी कटारिया को अपनी हिरासत में लेने के लिए बी वारंट जारी किया था, लेकिन दिल्ली पुलिस ने आज बॉबी कटारिया को लाने में असमर्थता जताई है.

6- केदारनाथ की पहाड़ियों पर फिर हुआ हिमस्खलन, मंदिर सुरक्षित

उत्तराखंड के केदारनाथ धाम से बड़ी खबर है. केदारनाथ के ऊपर पहाड़ियों पर फिर हिमस्खलन हुआ है. बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने जानकारी दी है कि हिमस्खलन से कोई नुकसान नहीं हुआ है.

7- 3 अक्टूबर को काशीपुर में PM आवास योजना का शिलान्यास करेंगे CM धामी, 7 हजार से ज्यादा भवन होंगे आवंटित

3 अक्टूबर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी काशीपुर के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान सीएम धामी 9 प्रधानमंत्री आवास योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. इसके साथ ही 7700 परिवारों को मकान आवंटित किए जाएंगे. सीएम धामी के दौरे को लेकर शासन प्रशासन और बीजेपी पदाधिकारी तैयारी को अंतिम रूप से दे रहे हैं.

8- भाबर को जोड़ने वाला सड़क गड्ढों से पटा, ऋतु खंडूड़ी के निर्देश पर भी नहीं जागे अधिकारी

पिछले कई सालों से कोटद्वार लालबत्ती चिल्लरखाल मोटर मार्ग पर डामरीकरण और पैच का कार्य नहीं किया गया. जिसकी वजह से यह रोड गड्ढे में तब्दील हो चुका है. वहीं, 22 सितंबर को विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने कोटद्वार में सड़कों के डामरीकरण, पैच और निर्माण के निर्देश दिए थे, लेकिन अधिकारी अभी तक नींद से नहीं जागे हैं.

9- दीवार में बनाई थी दारू की खुफिया टंकी, पाइप के जरिए करता था सप्लाई, ऐसे चढ़ा हत्थे

ऋषिकेश में कच्ची शराब बेचने के नायाब तरीके का आबकारी विभाग ने भंडाफोड़ किया है. यहां गुमानीवाला में केवल सिंह के घर में दीवारों के बीच चिनाई कर कच्ची शराब की टंकी बनाई गई थी. इस घर में बाकायदा नलों और पाइप के जरिये कच्ची शराब की सप्लाई होती थी.

10- नई स्टेट पॉलिसी का खाका हो रहा तैयार, स्थानीय युवाओं के साथ उद्योगों को भी मिलेगा फायदा

बता दें कि पहले से ही उत्तराखंड में लगने वाले उद्योगों में स्थानीय लोगों को 70 प्रतिशत रोजगार मुहैया कराने का प्रावधान है. वहीं, अब नई स्टेट पॉलिसी में और अधिक रोजगार पर फोकस किया जाएगा. साथ ही उद्योगपतियों को सरकार की तरफ से अलग-अलग मदों में उद्योग लगाने के लिए सहायता प्रदान की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.